Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में कैंसर हॉस्पिटल का सीएम डा यादव करेंगे शिलान्यास : विधायक शैलेन्द्र जैन के आमंत्रण पर दी स्वीकृति

सागर में कैंसर हॉस्पिटल का सीएम  डा यादव करेंगे शिलान्यास :  विधायक शैलेन्द्र जैन के आमंत्रण पर दी स्वीकृति




तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025

सागर। सागर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार निरन्तर जारी है इसी क्रम में जल्द ही सागर को अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है 80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शीघ्र ही करेंगे।


यह जानकारी विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद दी।


भेंट वार्ता के दौरान विधायक जैन ने मुख्यमंत्री को सागर की जनता की ओर से कैंसर हॉस्पिटल की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कैंसर अस्पताल के शिलान्यास हेतु मान.मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के आग्रह को स्वीकृती प्रदान करते हुए जल्द ही कैंसर अस्पताल के शिलान्यास हेतु आश्वासित किया है।


साथ ही मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता के दौरान विधायक जैन ने पर्ल्स निवेशकों के मुद्दे पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बड़ी संख्या में निवेशकों की पूँजी लंबे समय से फंसी हुई है। इस पर मुख्यमंत्री को आग्रह किया गया कि कंपनी की जप्तशुदा संपत्तियों का नीलामी कर निवेशकों को भुगतान कराया जाए। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विधायक जैन ने बताया कि अब सागर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी गई तीन प्रमुख सौगातें शिलान्यास हेतु तैयार हैं  रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय,आचार्य विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय, अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल इन तीनों परियोजनाओं के क्रियान्वयन से सागर का सर्वांगीण विकास होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

विधायक जैन ने कहा कि “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सागर विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। यह हॉस्पिटल सागर ही नहीं, बल्कि पूरे बुंदेलखंड के लिए जीवनदायिनी परियोजना सिद्ध होगी।”

Share:

कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की शिकायते : गैरहाजिर CMHO, आरटीओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की शिकायते : गैरहाजिर CMHO,  आरटीओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस


तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025
सागरकलेक्टर संदीप जी. आर. के द्वारा नई पहल करते हुए सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं को अपने समक्ष बुलाकर उनको सुना जाता है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समक्ष में ही निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदिनी शर्मा सहित अधिकारी एवं आवेदक मौजूद थे।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के द्वारा आवेदकों की समय पर शिकायतों का निराकरण हो, इसके लिए उन्होंने नई पहल करते हुए आवेदकों को अपने समक्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने की नई पहल शुरू की है। जिसमें आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की अनुपस्थिति पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसी प्रकार सिविल सर्जन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।



कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आवेदकों की शिकायतों को सुनते हुए कहा कि कोई भी आवेदक अपनी समस्या लेकर आता है तो उसकी समस्या का तत्काल निराकरण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आज मौके पर ही शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्या के निराकरण में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए।
Share:

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से मिले जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी : संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से मिले जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी : संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा


तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मंगलवार को भोपाल पहुँचकर उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले  के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला से भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला को "आत्म निर्भर भारत अभियान" के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी व आगामी कार्यक्रमों संबंध में चर्चा की। साथ ही जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला से अन्य संगठनात्मक विषयों पर पर चर्चा की एवं उन्हें सागर प्रवास हेतु आमंत्रित किया। उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला ने जल्द ही सागर प्रवास हेतु आश्वासत किया हैं। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

Share:

छत्रसाल नगर कॉलोनी का निरीक्षण ,204 आवासों की जांच : 73 अपात्र मिले ▪️ताला तोड़कर आवासों पर कब्जा करने वाले एवं 20 हजार रुपए देकर कब्जा करने वालो पर होगी FIR

छत्रसाल नगर कॉलोनी का निरीक्षण ,204 आवासों की जांच : 73 अपात्र मिले 

▪️ताला तोड़कर आवासों पर कब्जा करने वाले एवं 20 हजार रुपए देकर कब्जा करने वालो पर होगी FIR 

तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2025

सागर:  नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने दूसरे दिन बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गये आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपए जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की निगम के अधिकारियों  के साथ  रहवासियों से चर्चा की तथा उनके आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई दो दिन 204 आवासों की जांच की गई जिसमें 73 अपात्र किरायेदार ,103 पात्र व्यक्ति एवं 28 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले।

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

छत्रसाल नगर में 72 लोगो मिले अपात्र :निरीक्षण जारी


_____________


निगमायुक्त द्वारा की गई जांच के दौरान  किरायेदारों से चर्चा की उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 15 सौ रुपए से 2 हजार रुपए किराया दे रहे हैं  निगमायुक्त ने ऐसे सभी आवासों के  दरवाजे पर लाल स्याही से अपात्र लिखवाकर संबंधित व्यक्ति का आवंटन निरस्त करने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

---------------

यह भी पढ़ेगरीबों को बनी आवासीय कालोनी में निकले निगमकर्मियों के आवास : दो कर्मचारी सस्पेंड ▪️राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर का नगर निगम प्रशासन ने किया निरीक्षण ▪️एक निगमकर्मचारी के निकले 5 मकान : किराए पर मिले सभी आवंटन रद्द करने के निर्देश

------------------------

जांच के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे ,जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपए जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया गया है तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध  जांच उपरांत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ।  जिन व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है, ऐसे आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी । 

 निगमायुक्त ने एनाउंसमेंट कर सभी रहवासियों से अपील करते हुए कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को किराए की राशि न दें, क्योंकि यह नगर निगम की संपत्ति है अगर कोई व्यक्ति किराए की मांग करता है तो उसकी सूचना दें जिससे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले किराएदारों द्वारा राशि जमा करने पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

______________

खबर देखने क्लिक करे

_______________

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एस एस बघेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी,कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित बड़ी संख्या में नगर निगम एवं पुलिस बल उपलब्ध था।

Share:

डिग्री की होड़ नहीं, ज्ञान और रोजगार से समृद्ध शिक्षा के लिए लाई गई नई शिक्षा नीति: विधायक शैलेंद्र जैन

डिग्री की होड़ नहीं, ज्ञान और रोजगार से समृद्ध शिक्षा के लिए लाई गई नई शिक्षा नीति: विधायक शैलेंद्र जैन



तीनबत्ती न्यूज:13 अक्टूबर, 2025

सागर:  उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के क्रियान्वयन में अध्यादेश क्रमांक 14 (1) व (2) के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा के लिए संभागीय मुख्यालय सागर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य आतिथ्य सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति अध्यक्ष  नितिन बंटी शर्मा तथा रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉ. शक्ति जैन की उपस्थिती रही।

उच्च शिक्षा विभाग क्षेत्रीय कार्यालय सागर संभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ. नीरज दुबे के निर्देशन में तथा शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय सागर की प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता के संयोजन में यह कार्यशाला महाविद्यालय के आदिगुरु शंकराचार्य सभागार में संपन्न हुई। कार्यशाला में संभाग के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य व विद्वतजन उपस्थित रहे। कार्यशाला के प्रारंभ में मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार जैन व अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजना चतुर्वेदी ने किया।

ज्ञान और काबिलियत पर मुख्य अतिथि का जोर

कार्यशाला में  विधायक शैलेंद्र जैन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों पर विस्तार से बात की। उन्होंने डिग्री-आधारित शिक्षा की होड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि "आज युवाओं में डिग्री बेस्ड शिक्षा हासिल करने की होड़ लगी हुई है। इस तरह की शिक्षा न तो ज्ञान देती है और न ही सम्मानजनक रोजगार।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए ज्ञान और रोजगार से समृद्ध शिक्षा के लिए नईं शिक्षा नीति 2020 को प्रदेश में लागू किया है। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में शिक्षकों, समाज के अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले समाजसेवियों, विद्यार्थियों और शिक्षाविदों की भूमिका का समावेश करके शिक्षा को वास्तविक अर्थों में आज की आवश्यकता के अनुरूप बनाया गया है।

श्री जैन ने कहा कि आज हर जगह कॉलेजों के 99.9% प्लेसमेंट की बात होती है और उसे ही सर्वश्रेष्ठ कॉलेज माना जाता है, लेकिन अगर हम सिर्फ नंबरों की होड़ में लगे रहेंगे, तो भारतवर्ष के भविष्य के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे ऐसी शिक्षा नीति को साकार करें, जिससे बच्चों में काबिलियत पैदा हो। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आप सब मिलकर इस देश के लिए एक ऐसा मार्ग बनाएंगे जिससे आने वाली पीढ़ी एक सक्षम और सबल भारतवर्ष के निर्माण में योगदान देगी।


विशिष्ट अतिथि शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के परिपालन में यह कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगी और ऐसी मेरी शुभकामनाएं भी हैं।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ नीरज दुबे ने स्वागत उद्बोधन देते हुए नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार तथा उच्च शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप इसमें आए परिवर्तनों को व्यावहारिक और उपयोगी बनाए जाने के संबंध में जानकारी दी।

रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉ शक्ति जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी संबद्ध महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन का प्रयास किया जा रहा है।

शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य तथा कार्यशाला की मेजबान डॉ सरोज गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है की नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने इस महाविद्यालय का चयन किया है। इस मायने में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले संभावित परिवर्तनों के रूप में यह महाविद्यालय नींव की ईट साबित होगा। कार्यशाला में उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ रामकुमार गोस्वामी, पूर्व अतिरिक्त संचालक डॉ सुनील श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्यगण डॉ संजीव दुबे, डॉ एस एम पचौरी, डॉ पवन शर्मा, संभाग के अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, डॉ मधु स्थापक, डॉ रंजना मिश्रा, डॉ गोपा जैन, डॉ इमराना सिद्दीकी, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ जयकुमार सोनी,   डॉ राणा कुंजर सिंह, डॉ रेणु सोलंकी, डॉ संदीप सबलोक, डॉ अंकुर गौतम डॉ संदीप तिवारी समेत संभाग व जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्य, विद्वत जन उपस्थित रहे।

Share:

सीएम हेल्पलाइन में ग्रेडिंग ठीक न करने वाले अधिकारियों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

सीएम हेल्पलाइन में ग्रेडिंग ठीक न करने वाले अधिकारियों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश



तीनबत्ती न्यूज 13 अक्टूबर 2025
सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में ग्रेडिंग ठीक न करने वाले संबंधित विभाग अधिकारियों की दो-दो वेतन विधि रोकी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का व्यक्तिगत समन्वय एवं संपर्क कर उनका निराकरण करें, आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्तियों से दूरभाष पर या व्यक्तिगत संपर्क करें जिससे कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरण का संतुष्टि पूर्ण निराकरण हो सके। 


उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में जो भी प्रकरण आते हैं उनका समय सीमा में निराकरण हो जिससे कि संबंधित विभाग के साथ जिले की ग्रेडिंग ठीक रह सके। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी,  अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत को निर्देश दिए की वह प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करें और संबंधित विभाग प्रमुख एवं शिकायतकर्ता को समक्ष में बुलाकर निराकरण कराएं।
Share:

गरीबों को बनी आवासीय कालोनी में निकले निगमकर्मियों के आवास : दो कर्मचारी सस्पेंड ▪️राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर का नगर निगम प्रशासन ने किया निरीक्षण ▪️एक निगमकर्मचारी के निकले 5 मकान : किराए पर मिले सभी आवंटन रद्द करने के निर्देश

गरीबों को बनी आवासीय कालोनी में निकले निगमकर्मियों के आवास : दो कर्मचारी सस्पेंड 

▪️राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर का नगर निगम प्रशासन ने किया निरीक्षण

▪️एक निगमकर्मचारी के निकले 5 मकान :  किराए पर मिले सभी आवंटन रद्द करने के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 13 अक्टूबर, 2025
सागर: सागर शहर की सबसे बड़ी सरकारी राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने आवासों में अवैध रूप से अनेक किरायेदार रह रहे है। इसमें नगर निगम के कर्मचारियो ने आवास लेकर किराए पर दे दिए। नगर निगम प्रशासन ने आज इनका निरीक्षण किया तो यह खुलासा हुआ। कमिश्नर राजकुमार खत्री ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए है। इस कालोनी में अवैध किरायेदारों को लेकर लंबे समय से जांच पड़ताल चल रही है। कई सम्पन्न लोगों को मकान अलाट है। जिन्हें किराए पर दिए है। 
______________

खबर देखने क्लिक करे

_______________


कालोनी में 1248 आवास

सागर शहर के बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गए 1248 आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, आवासों को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की शिकायते पिछले कई सालों सकी जा रही है। इनकी जांच के लिए कमेटियां भी बनाई गई । सोमवार को नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने नगर निगम के अधिकारियों एवं  पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की । 


कर्मचारियों के निकले आवास

निगम प्रशासन ने सभी ब्लाकों की जांच कर रहवासियों से चर्चा की तथा उनके आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के टैक्स कलेक्टर शिवकुमार प्यासी के ए-3 ब्लाक में 4 एवं बी-3 ब्लॉक में एक आवास कुल 5 आवास एवं सफाई दरोगा गोपाल रैकवार का एच- 23 ब्लाक में एक आवास पाया गया । उक्त आवासों को किराए पर दिये गए हैं। निगमायुक्त द्वारा दोनों कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए । 

भारी संख्या में किरायेदार : आवास किए सील,  लाल रंग से लिखा अपात्र

जांच के दौरान पाया गया कि सभी ब्लाकों में बड़ी संख्या में आवासों को किराए पर दिया गया है।  निगमायुक्त द्वारा ऐसे सभी आवासों को सीलकर  निगम का ताला लगवाकर दरवाजे पर लाल स्याही से अपात्र लिखवाकर उसे निगम के आधिपत्य में लेने की कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति का आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए। 
निरीक्षण के दौरान दौरान निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी बनाई गई थी, जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया है,कई व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है। ऐसे आवासों की जांच  सतत् जारी रहेगी तथा आवंटन निरस्त कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी तथा आवासों में रहने वाले  पात्रता रखने वाले किराएदारों को निर्धारित राशि जमा करने पर आवास आवंटन की कार्रवाई की जाएगी। 

कमिश्नर ने किया अनाउंसमेंट: किराया नहीं दे,यह नगर निगम की संपत्ति

उन्होंने एनाउंसमेंट कर सभी किराएदारों से कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को किराए की राशि न दें, क्योंकि यह नगर निगम की संपत्ति है अगर किसी ने अवैध रूप से कब्जा किया है तो उसकी सूचना भी दें तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले किराएदार द्वारा राशि जमा करने पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि शिविर में सभी रहवासियों द्वारा राशि जमा करने पर विद्युत कनेक्शन देने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग यहां पर निवास कर रहे हैं वे संबंधित पुलिस थाना में भी सूचना दें।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एस एस बघेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपमंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी,कृष्ण कुमार चौरसिया, आयुष शुक्ला, राजू रैकवार सहित बड़ी संख्या में नगर निगम एवं पुलिस बल उपलब्ध था।


Share:

मंत्री गोविंद राजपूत ने किया 20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

मंत्री गोविंद राजपूत ने किया 20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन



तीनबत्ती न्यूज: 12 अक्टूबर,2025

सागर :  किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़के मील का पत्थर होती है जिनके द्वारा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होता है यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम सरखड़ी, बांसा, तेंदुडावर में 20 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में हर कस्बे में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा मिले साथ ही इससे रोजगार के अवसर मिल सके । श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का हर गांव अब पक्की सड़कों से जुड़ रहा है । बांसा सरखड़ी मार्ग बनने से करहद ,ताजपुर ,महुआखेड़ा ,खरमऊ,तोड़ा तरफदार, पड़रियाकला एवं तेंदू डाबर से सेमरा गोपालमन मार्ग बनने से ग्राम मोचल, बडेरा,परगासपूरा , तेंदूडाबर सहित लगभग 15 ग्रामों को इससे फायदा मिलेगा।

विकास की यह इबारत सुरखी की तकदीर बदल रही है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार विकास करने वाली सरकार है जिसने किसानों के लिए भावांतर योजना के माध्यम से खुशियां दी हैं उन्होंने कहा कि भावांतर योजना के माध्यम से हर किसान भाई के घर में खुशियों की दीपावली मनाई जाएगी साथ ही उन्होंने आवाहन किया कि सभी किसान भाई 1 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराए और योजना का लाभ उठाएं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि फसलों का सर्वे शुरू हो चुका है  दल क्षेत्र में पहुंच रहा है सभी लोग अपनी फसलों का सर्वे करवाए।

20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा ग्राम सरखड़ी से बांसा मार्ग, चबूतरा निर्माण, पेवर ब्लॉक कार्य स्कूल परिसर में, शांति धाम में बाउंड्री बाल, हनुमान मंदिर के पास चबूतरा निर्माण कार्य ,बांसा से सरखड़ी मार्ग, ग्राम बांसा में सीसी रोड तथा आरसीसी नाली निर्माण सहित पंचायत भवन गौशाला में मोरम फाइलिंग फर्श शासकीय हाई स्कूल में खेल सामग्री एवं ग्राम तेंदुडाबर से सेमरा गोपालमन में कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू बृजेंद्र सिंह ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, लोकमन लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, योगेश गोलू पड़रई,हेमंत सिंह, सानिल सिंह सरपंच सुरेंद्र सिंह बुंदेला,मनोज कुर्मी, कमल सिंह ,रामचरण कुर्मी, बद्री प्रसाद ,प्रभु दयाल, राजू बड़ोनिया ,शिवदयाल गोस्वामी, पवन साहू दीपक चढ़ार ,गंधर्व सिंह शहर शहर क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive