Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ FIR: किसानों ने की थी शिकायत

SAGAR: गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ FIR: किसानों ने की थी शिकायत



तीनबत्ती न्यूज: 18 नवंबर 2025
सागर
: कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड मकरोनिया जिला सागर के खिलाफ कृषकों की शिकायत पर कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा कंपनी की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक श्री लवलेश सिंह राजपूत, श्री शोभाराम लोधी एवं श्री सलिल दुबे एवं उनके कुछ कर्मचारी श्री आशीष चौबे, श्री राजकुमार सेन द्वारा बिना लाइसेंस के प्रोम एवं जाइम जैसी खाद का क्रय-विक्रय किया जा रहा है।

ग्राम चनौआ एवं ग्राम रतनपुरा गढ़ाकोटा में कई किसानों के फील्ड पर कृषि विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और किसानों के कथन भी लिए गए। जांच में प्रथम दृष्टया कंपनी द्वारा प्रोम एवं जाइम खाद का विक्रय किया जा रहा है, जिसमें कंकर-पत्थर मिक्स पाया गया है। साथ ही जो जाइम लिक्विड फॉर्म में किसानों को बेचा गया है, किसानों द्वारा बताया गया कि इसका भी परिणाम अच्छा नहीं है।

कृषक जिनमें चनौआ से श्री रामजी विश्वकर्मा, श्री चुरामणि कुर्मी, श्री मोहन विश्वकर्मा, ग्राम रतनपुरा गढ़ाकोटा के कृषक श्री घासीराम कुर्मी, श्री अनिल कुर्मी एवं अन्य के द्वारा बताया गया कि लाखों रुपये का खाद खरीदने के बाद भी परिणाम अच्छा नहीं है, जिसकी वजह से हम सभी किसान शिकायत कर रहे हैं।

कृषि विभाग की टीम द्वारा कृषकों के पास उपलब्ध खाद के नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेज दिए गए हैं। साथ ही गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वैधानिक दस्तावेज जैसे लाइसेंस इत्यादि न होने की वजह से फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985 की धारा 7 एवं एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट की धारा 3/7 के तहत पुलिस प्राथमिकी एफआईआर दर्ज कराई गई।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: एसआईआर कार्य में लापरवाही पर पटवारी सस्पेंड

Sagarएसआईआर कार्य में लापरवाही पर पटवारी सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज:  18 नवंबर 2025
सागर
: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार जैसीनगर अनुविभागीय अधिकारी श्री रोहित वर्मा ने एसआईआर कार्य में लापरवाही करने पर पटवारी श्रीमती माधुरी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। एसआईआर कार्य के दौरान जनपद पंचायत जैसीनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम तालचिरी, पटवारी हल्का नंबर 47, तहसील जैसीनगर में पदस्थ पटवारी श्रीमती माधुरी दुबे मौके पर अनुपस्थित पाई गईं। साथ ही बताया गया कि एसआईआर कार्य में बीएलओ को सहयोग प्रदान करने के पूर्व निर्देशों के बावजूद श्रीमती दुबे द्वारा न तो ग्राम में उपस्थित रहकर कार्य किया जा रहा था और न ही बीएलओ के साथ ई-एफ फार्म का डिजिटाइजेशन/कलेक्शन कराने में कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा था।

प्रतिवेदन के अनुसार श्रीमती दुबे का उक्त पदीय दायित्वों का दुरुपयोग माना गया है। शासकीय सेवक होने के बावजूद उनका यह व्यवहार सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन किया गया। उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती माधुरी दुबे, पटवारी को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने में हम अवश्य सफल होंगे : कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर ▪️गौर उत्सव 2025 मनेगा 19 से 26 नवंबर तक

डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने में हम अवश्य सफल होंगे : कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर

▪️गौर उत्सव 2025 मनेगा 19 से 26 नवंबर तक


तीनबत्ती न्यूज: 18 नवंबर ,2025

सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 156वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 19 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2025 का आयोजन किया जा रहा है ।

विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है । सागर शहर और विश्वविद्यालय परिवार अपने पितृ पुरुष की जयन्ती को मिल जुलकर उत्साहपूर्वक एक उत्सव के रूप में मनायेगा । उन्होंने कहा कि डॉ. गौर के संकल्प और सपनों को साकार करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं । विश्वविद्यालय में पूरे सप्ताह कई अकादमिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं ।

भारत रत्न दिलाने प्रयास जारी

कुलपति ने कहा कि डॉ. गौर को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने के लिए विश्वविद्यालय का प्रयास जारी है । उन्होंने कहा कि डॉ. गौर को भारत रत्न मिले, इसके लिए विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है । डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने संबंधी प्रयासों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग इसके लिए पूर्ण प्रयासरत हैं । सांस्थानिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रयासों से हम डॉ. गौर को देश का सर्वोच्च सम्मान दिलाने में हम जरूर सफल हो सकते हैं । भारत रत्न दिलाने में राजनीतिकों कि भूमिका अहम है। उन्होंने पत्रकारों से भी अपील की कि उनके योगदान और कार्यों को लगातार प्रचारित करें ताकि हम एक मुहिम चला सकें और उन्हें भारत रत्न दिला सकें । उन्होंने विश्वविद्यालय के आयोजनों में शहरवासियों और समस्त पत्रकार गणों से उत्साहपूर्वक सम्मिलित होने की अपील की । 

गौर उत्सव आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. आशीष वर्मा ने सात दिवसीय आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और दिनांक 19 से 26 नवम्बर तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परम्परानुसार शोभायात्रा निकाली जायेगी और गौर जयंती मुख्य समारोह विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में आयोजित होगा । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के माननीय न्यायमूर्ति श्री सतीश चन्द्र शर्मा होंगे । गौर अतिथि के रूप में सागर लोकसभा की सांसद डॉ. लता वानखेड़े, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश शासन के  कैबिनेट मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, पूर्व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. गोपाल भार्गव, सागर शहर के विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नई दिल्ली के माननीय कुलपति प्रो. जी.एस. वाजपेयी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कन्हैयालाल बेरवाल करेंगे तथा सारस्वत उद्बोधन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर का होगा ।

डा गौर जयंती के आमंत्रण कार्ड पर :महापौर और तीन विधायक के नाम नहीं

डा हरिसिंह गौर की जयंती को लेकर विश्विद्यालय का आमंत्रण कार्ड चर्चा में आ गया है। इसमें सागर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का नाम नहीं है। इसके साथ ही सागर जिले के तीन विधायको बृज बिहारी पटेरिया, वीरेंद्र सिंह लोधी और निर्मला सप्रे के नाम भी नहीं है। आज विवि ने पत्रकार वार्ता आयोजित की । जिसमें यह विषय सामने आया। विवि प्रशासन का कहना है कि महापौर को आमंत्रित किया गया है।

सिंगल गर्ल चाइल्ड और दिव्यांग श्रेणी के एक-एक मेधावी विद्यार्थी को मिलेगी 25000 की राशि, रक्तदान शिविर का भी आयोजन

प्रो. वर्मा ने बताया कि गौर जयन्ती के दिन विश्व के सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल विश्वविद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा । इस वर्ष से गौर पीठ के तहत प्राप्त दान राशि से सिंगल गर्ल चाइल्ड और दिव्यांग श्रेणी में स्नातक प्रथम वर्ष के एक-एक मेधावी विद्यार्थियों को अध्ययन जारी रखने हेतु आर्थिक सहायता के रूप में पचीस हजार रूपये एक मुश्त राशि प्रदान की जायेगी । इस वर्ष से गौर जयन्ती के उपलक्ष्य में दिनांक 21 नवम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय परिवार के साथ-साथ शहरवासी भी भाग ले सकते हैं ।

समन्वयक प्रो. उमेश कुमार पाटिल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि गौर उत्सव केवल विश्वविद्यालय का ही आयोजन नहीं बल्कि पूरे सागर शहर का आयोजन है । उन्होंने कहा कि गौर उत्सव के विविध आयोजनों में शहर और विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक नागरिक का स्वागत और अभिनन्दन है और पत्रकार बंधुओं से अपेक्षा है कि मीडिया के माध्यम से डॉ. गौर जयन्ती के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, उनके विचारों, कार्यों और सपनों को जन-जन तक पहुचाएं , यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर समन्वयक प्रो. उमेश कुमार पाटिल, कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाध्याय, डॉ. पंकज तिवारी, प्रो. राजेंद्र यादव, डॉ. राकेश सोनी, प्रवीण राठौर, समर्थ दीक्षित तथा सागर शहर के सम्माननीय पत्रकार गण मौजूद रहे ।  

विस्तृत कार्यक्रम विवरण 19-26 नवम्बर 2025 

19 नवम्बर को अपरान्ह 4.00 से विश्वविद्यालय शिक्षक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सांस्कृतिक स्वरांजलि कार्यक्रम  अभिमंच सभागार  में आयोजित होगा ।

19  से 23 नवम्बर  को प्रातः09.00 बजे से T-20 मैत्री क्रिकेट मैच प्रतियोगिता अब्दुल गनी खान स्टेडियम में होगी ।

20 नवम्बर को प्रातः11:00 बजे से विद्यार्थियों हेतु भारतीय खेल अब्दुल गनी खान स्टेडियम /गौर समाधि प्रांगण में होंगे ।

20 नवम्बर को प्रातः10.00 बजे से विद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार होंगे ।

20 से 21 नवम्बर को प्रातः11:00 बजे से विश्वविद्यालय शिक्षक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता अब्दुल गनी खान स्टेडियम में होगी ।

21 नवम्बर को प्रातः11.00 बजे से विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर्ण जयंती सभागार में होंगे एवं साथ ही प्रातः10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे से तक विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन अभिमंच सभागार होगा ।

22 से 23 नवम्बर को अपरान्ह 02.30 बजे से छात्राओं एवं महिलाओं हेतु मनोरंजक खेल-कूद प्रतियोगिता अब्दुल गनी खान स्टेडियम में होगी । 

24 नवम्बर  को प्रातः 11:00 बजे से छात्राओं का मैत्री क्रिकेट मैच अब्दुल गनी खान स्टेडियम में होगा ।

25 नवम्बर  को अपरान्ह 4.00 बजे से विश्वविद्यालय परिवार का काव्यांजलि कार्यक्रम अभिमंच सभागार में होगा ।

25 नवम्बर को सायं 06:00 बजे से गौर मूर्ति पर विश्वविद्यालय परिवार एवं सागर शहर के नागरिकों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया जायेगा तथा  सायं 06:30 बजे डॉ. गौर की जीवनी रेडियो वार्ता का प्रसारण, माननीय कुलपति प्रो.वाय. एस. ठाकुर द्वारा किया जायेगा ।

26 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे गौर मूर्ति तीनबत्ती पर माननीय कुलपति जी द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन होगा 

प्रातः 8.30 बजे से गौर शोभा यात्रा, गौर मूर्ति तीनबत्ती से विश्वविद्यालय प्रांगण तक निकाली जायेगी 

प्रातः 10:30 बजे से गौर समाधि प्रांगण में गौर जयंती मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा 

सायं 6:00 बजे गौर समाधि प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी ।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

बीना कॉलेज की प्राचार्य रेखा बरोठियाके खिलाफ गंभीर आरोप: जांच की मांग, अभाविप ने दी आंदोलन की चेतावनी

बीना कॉलेज की प्राचार्य रेखा बरोठियाके खिलाफ गंभीर आरोप: जांच की मांग, अभाविप ने दी आंदोलन की चेतावनी


तीनबत्ती न्यूज: 18 नवंबर, 2025

सागर। अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला पदाधिकारियों ने शा. स्नात्तकोतर महाविद्यालय बीना की प्राचार्य डॉ. रेखा बरेठिया पर नियमों का उल्लंघन करने, भाई भतीजा वाद को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राचार्य के कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। शासकीय पीजी कॉलेज बीना की प्राचार्य के कार्यकाल में वित्तीय और आर्थिक अनियमितताओं के साथ नियम विरुद्ध तरीके से की गई नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक दीनदयाल सिंह ठाकुर ने की है.

सिविल लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री ठाकुर और नगर मंत्री आदित्य घोषी एवं सहमंंत्री निकिता तिवारी ने प्राचार्य के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं को लेकर जमकर आरोप लगाए गए. 

उन्होने बताया कि प्राचार्य डॉ रेखा बरेठिया ने अपनी बहू जया पंथी को बायोटेक विभाग में अतिथि विद्वान बनाया गया है जो कि नियम विरुद्ध है तो वहीं वीरेंद्र पंथी को विदिशा, गंजबसौदा से बीना में साथ में रखा गया है. जनभागीदारी समिति अध्यक्ष की नियुक्ति न होने के कारण बैठक नहीं हो रही है और समिति की राशि का दुरुपयोग हो रहा है. जिला सयोजक दीनदयाल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में संभाग कमिश्नर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की गई है उसके बाद भी प्राचार्य पर कार्रवाई न होना गंभीर बात है। उन्होंने डॉ. बरेठिया के पूरे कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। 

यह भी पढ़ेंSagar: SIR सर्वे: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : तीन एसडीएम, 15 तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस, तीन बूथ लेवल अधिकारी निलंबित

ठाकुर ने बताया कि डॉ. वरेठिया ने अपनी बहू सहित अपने परिचितों को बिना विज्ञापन निकाले नियुक्ति दी है जिसकी जांच होना चाहिए। उन्होंने एक भृत्य को भी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता न होने के बावजूद नियुक्ति दी है। प्राचार्य ने जनभागीदारी समिति के मद का दुरूपयोग किया है कॉलेज की वेवसाईट बनाने के नाम पर भी आर्थिक अनिमितताएं की गई है। कॉलेज में खेल विभाग में सामग्री खरीदने के नाम पर गड़बड़ी की गई है। ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य के खिलाफ पांच शिक्षिकों ने अलग-अलग लिखित शिकायतें की है किन्तु उन्हें डरा धमकाकर उन शिकायतकर्ताओं के बयान बदले गये। एसडीएम के सामने ही कॉलेज के कर्मचारियों को धमकाकर उन पर एसीएसटी एक्ट लगवाने की धमकी दी जाती है। 

यह भी पढ़ेंसांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ लता वानखेड़े के नेतृत्व में खुरई में यूनिटी मार्च निकाला गया ▪️50 लाख की लागत से सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित होगी: भूपेंद्र सिंह

इन सभी मामलों में उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीना में लंबा आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में करोड़ रुपए की लागत से महिला छात्रावास का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इस छात्रावास की सामग्री भी नियम विरूद्ध तरीके से प्राचार्य के घर में उपयोग हो रही है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

शांतिनाथ धाम में पंचकल्याणक महोत्सव में आध्यात्म और संस्कृति की दिव्य छटा से आलोकित रहा दूसरा दिन ▪️राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी और विधायक शैलेन्द्र जैन पहुंचे आयोजन में

शांतिनाथ धाम में पंचकल्याणक महोत्सव में आध्यात्म और संस्कृति की दिव्य छटा से आलोकित रहा दूसरा दिन

▪️राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी और विधायक शैलेन्द्र जैन पहुंचे आयोजन में


तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर ,2025

सागर: सिरोंजा स्थित बीटीआईआरटी कैंपस के शांतिनाथ धाम में आयोजित भव्य पंचकल्याणक महोत्सव में आज का दिन आध्यात्म और संस्कृति की दिव्य छटा से आलोकित रहा। कार्यक्रम में आध्यात्म योगी 108 आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज, विशाल दिगंबर साधु-संघ के साथ साथ आर्यिका संघ का भी पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ, जिसने आयोजन को और अधिक पवित्र एवं प्रभावशाली बना दिया।

यह भी पढ़ें: Sagar: SIR सर्वे: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : तीन एसडीएम, 15 तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस, तीन बूथ लेवल अधिकारी निलंबित



पंचकल्याणक के मुख्य यजमान बीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री संतोष कुमार जैन ‘घड़ी’ तथा सौधर्मेन्द्र पद अलंकृत (बीटी ग्रुप) सचिव डॉ. सत्येन्द्र जैन हैं। दिनभर कई महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक विधान संपन्न हुए।सुबह मंगल प्रभात गीत, शांति मंत्र, जप और दैनिक अभिषेक से दिन का शुभारंभ हुआ। इसके बाद गर्भकल्याणक पूजा एवं हवन ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से शुद्ध किया।



दोपहर में माता ऐरा देवी का राजमहल से आचार्य विशुद्धसागर मंडपम में शुभागमन हुआ। तत्पश्चात सीमंती क्रिया (गोद भराई), तीर्थ मंडल पूजा तथा श्री शांतिनाथ जिनालय देवी की शुद्धि एवं संस्कार विधि सम्पन्न हुई। आर्यिका संघ की गरिमामयी उपस्थिति ने इन सभी विधानों को आध्यात्मिक गहराई प्रदान की।संध्याकालीन आरती, भक्ति, प्रवचन तथा रात्रि में माता ऐरा देवी के जागरण श्रृंगार, कुमारियों के छपन संकल्प और भव्य सांस्कृतिक श्रृंखला ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

यह भी पढ़ेंSagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&

कई स्थानों से आए श्रद्धालु

विभिन्न प्रदेशों से पधारे गणमान्य अतिथियों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ ही महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रचारक  श्री बृजकांत चतुर्वेदी जी तथा सागर जिले के जिला प्रचारक आस्तिक अग्निहोत्री जी ने पंचकल्याणक महोत्सव आयोजन में सम्मिलित होकर मुख्य यजमान एवं BT समूह के चेयरमैन श्री संतोष जैन 'घड़ी' जी को अनुमोदना देते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की। उन्होंने शांतिनाथ धाम, बीटीआईआरटी सिरोंजा परिसर में विराजमान आध्यात्म योगी 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के चरणों में पहुँचकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।




इसी क्रम में सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर आयोजनकर्ता श्री संतोष जैन ‘घड़ी’ सहित परिवारजनों एवं पूरे आयोजन मंडल को शुभकामनाएं देते हुए पुण्यार्जन किया। विधायक श्री जैन ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त नगर एवं समाज के कल्याण की मंगल भावना व्यक्त की।




पढ़ने क्लिक करे श्री शांतिनाथ धाम, BTIRT परिसर सिरोंजा में पंचकल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारंभ ▪️आध्यात्म योगी 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का ससंघ नवनिर्मित शांतिनाथ धाम में दिव्य आगमन

माता की सेवा, महाराज विश्वसेन का राजदरबार, प्रश्नोत्तर, राज्यव्यवस्था, माता ऐरा देवी के आगमन और स्वप्न फल प्रकट होने की प्रक्रियाओं ने श्रद्धालुओं के हृदय में गहन धर्मानुभूति जगाई। बीटीआईआरटी कैंपस में उमड़ी विशाल श्रद्धालु भीड़ ने आज के इस ऐतिहासिक और दिव्य आयोजन को जीवनभर स्मरणीय बताया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive