
सागर में पुलिस कर्मी को निकला कोरोना पाजिटिव, मरीजो की संख्या हुई 48सागर । सागर में रोजाना कोरोना मरीज निकल रहे है। सदर और सिंधी केंप दोनो क्षेत्रो में आंकड़ा बढ़ने लगा है।आज चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है।इनमे कोरोना पॉजिटिव मिले डॉक्टर के परिवार के दो सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं । इसके अलावा भोपाल में दो महीने से ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कर्मी जब सागर आया और जांच कराई तो पाजिटिव निकला। उधर जबलपुर से आई एक युवती भी...