
सागर : कोरोना विस्फोट 51 पॉजिटिव निकले, 8 पॉजिटिव मरीज घर पर ही आईसोलेट, तीन की मौतसागर । सागर जिले में कोरोना संक्रमण ने आज रिकार्ड तोड़ दिया। अभी तक एक दिन में सर्वाधिक आज 51 मरीज पॉजिटिव निकले । इनमे सेना के ज्यादा जवान है। जिले में कोरोना पॉजिटिव गाईड लाईन के मूताबिक कोविड नियमो का पालन करते हुए घर पर भी आईशोलेशन में रह सकते है। ऐसे 8 पॉजिटिव मरीज आईशोलेट किये गए। वही सात मरीज डिस्चार्ज हुए।...