
लोक अदालत योजना का लाभ लें, जिला न्यायाधीश ने प्रचार-प्रसार वाहन को दिखाई हरी झण्डी★ नेशनल लोक अदालत से होने वाले लाभों के बारे में आमजन को करेगा जागरूकसागर । आमजन को जागरूक करने तथा लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में बताने के लिए जिला सत्र न्यायाधीष श्री बी.आर. पाटिल ने बुधवार को प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त प्रचार वाहन 02 दिन लगातार शहर के विभिन्न रिहायषी इलाकों में म्यूजिक सिस्टम के द्वारा बुन्देली भाषा में...