Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रदेश के बजट में खुरई विधानसभा क्षेत्र को मिली 135 करोड़ की सौगातें

प्रदेश के बजट में खुरई विधानसभा क्षेत्र को मिली 135 करोड़ की सौगातेंसाग़र। मंगलवार 2 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत वार्षिक बजट में खुरई विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 7 नल-जल योजनाएं, लोक निर्माण विभाग से 7 सड़कें तथा 3 रेल्वे ओवहर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त योजनाओं की कुल अनुमानित लागत 135 करोड़ रूपए है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र को लगातार दी जी रही सौगातों में 135 करोड़ रूपए...
Share:

किसानों के पैदल घर जाने का मामला, उद्यानिकी उपसंचालक को नोटिस, दो अधिकारियों को किया निलंबित, सागर कलेक्टर की कार्यवाई

किसानों के पैदल घर जाने का मामला, उद्यानिकी उपसंचालक को नोटिस, दो अधिकारियों को किया निलंबित, सागर कलेक्टर की कार्यवाई सागर । उद्यानिकी विभाग सागर से प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजे गए किसानों की वापसी पर कुछ किसानो का  पैदल और ट्रेक्टर पर किसी भी तरह से जुगाड़ करते हुए अपने गांव जाने  का मामला गम्भीर हो गया है ।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने उपसंचालक उद्यानिकी, सागर श्री एसके रेजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसका जबाब श्री रेजा को...
Share:

बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी, पांच दल घूमेंगे सागर में

बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी, पांच दल घूमेंगे सागर में साग़र । नगर संभाग सागर में कल बुधवार को बिजली विभाग की टीमो ने पूरे शहर में बकायदारो के कनेक्शन पुरे दल बल के साथ काटने की तैयारी शुरू कर दी है। सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि मास्स डिस्कोननेक्शन अधीक्षण अभियंता वाय के सिंघई  के नेतृत्व में 5 टीम बना कर जिसमे प्रत्येक टीम में 25 से 30 लोग रहेंगे जिनके साथ मअधिकारीगण भी टीम की कमान सँभालते हुए सभी बकायदारों के कनेक्शन...
Share:

स्व: भुवन भूषण देवलिया प्रसंग- 2021 में ' पत्रकारिता का लोक दायित्व' विषय पर व्याख्यान 7 मार्च को

स्व: भुवन भूषण देवलिया प्रसंग- 2021 में ' पत्रकारिता का लोक दायित्व'  विषय पर व्याख्यान 7 मार्च को          भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार एवं सर हरि सिंह गौर विवि सागर के  पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष रहे भुवनभूषण देवलिया की स्मृति में इस वर्ष ' पत्रकारिता का लोक दायित्व ' विषय पर विमर्श होगा। सात मार्च को हो रहा यह विमर्श कोरोनाकाल के ऐहितयात के मद्देनजर आनलाइन माध्यम से होगा। प्रमुख वक्ता होंगे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय...
Share:

टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की है अहम भूमिका : सांसद राज बहादुर सिंह ★ कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ

टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की है अहम भूमिका : सांसद  राज बहादुर सिंह★ कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ★ 45 से 59 वर्ग आयु के बीमार व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को लगाया जा रहा कोरोना का टीकासागर ।  सांसद राज बहादुर सिंह ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वहाँ पहुँचे 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा 45  से 59 आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अंतर्गत चिन्हित बीमारियों...
Share:

बीओआरएल जन हितेषी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाए : कलेक्टर

बीओआरएल जन हितेषी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाए : कलेक्टरसागर : भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड सारस्वत जन हितेषी योजनाओं को मैं अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड निरीक्षण के दौरान दिए ।बी ओ आर एल की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए यूआरएल द्वारा जन हितेषी योजनाओं में कार्य किया जा रहा है किंतु इस कार्य को और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत...
Share:

जैसीनगर के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी निलंबित

जैसीनगर के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी निलंबितसागर। उप संचालक उद्यान के अनुसार वर्ष 2020-21 में राज्य के अदर कृषक प्रशिक्षण हेतु कृषकों को भ्रमण एवं प्रशिक्षण में विकास खण्ड सागर, जैसीनगर , राहतगढ , बीना एव खुरई के कुल 52 कृषकों को लेकर भोपाल स्थित कृषि अभियांत्रिकी संस्थान फल अनुसंधान केन्द्र इंटखेड़ी में 25 से 27 फरवरी तक ले जाने हेतु श्री आर 0 एस 0 परिहार , ग्रा0 उ0  वि 0 अ0 वि 0 ख0 जैसीनगर की ड्यूटी लगाई गई थी , परंतु 28 फरवरी को रात्रि...
Share:

सांसद ट्राफी में पहुँचे प्रदेशअध्यक्ष बी.डी.शर्मा, खिलाडियों का बढाया उत्साह

सांसद ट्राफी में पहुँचे प्रदेशअध्यक्ष बी.डी.शर्मा, खिलाडियों का बढाया उत्साहसाग़र। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के अध्यक्ष बी.डी.शर्मा सागर प्रवास के दौरान नगर निगम स्टेडियम पहुँचे। उनके साथ प्रदेश सह संगठन मंत्री  हितानंद जी, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया  खिलाडियों के मध्य पहुँचे। उन्होंने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाडियों को एक ऐसा प्लेटफार्म मिलता है जिससे वह अपने अंदर के प्रतिभा...
Share:

www.Teenbattinews.com