
डॉ. गौर विवि एवं जूलोजिकल
सर्वे ऑफ इंडिया के बीच हुआ अकादमिक समझौता
सागर. 25 मई. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
एवं जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया,
कोलकाता के बीच बुधवार को महत्त्वपूर्ण अकादमिक समझौता हुआ। जूलोजिकल सर्वे ऑफ
इंडिया, कोलकाता की ओर से निदेशक डॉ धृति बनर्जी एवं
विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने इस अकादमिक समझौते पर हस्ताक्षर
किए। इस अवसर पर डॉ बनर्जी ने कहा कि इस एम ओ यू से इस क्षेत्र की जैव विविधता के
अध्ययन...