
SAGAR। विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा★ देखे पूरी सूचीसागर। पंचायत चुनाव के सरपँच और जनपद सदसयो के निर्वाचन की आज अधिकृत घोषणा की गई। इसके साथ ही उनको प्रमाण पत्र वितरित किये गए।सागर जिले में तीन चरणों में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के बाद आज सागर, राहतगढ़, जैसीनगर, बीना, खुरई, मालथौन, रहली, देवरी, केसली, बण्डा, शाहगढ़ विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों की मतगणना का सारणीकरण और...