
रहली दूसरा औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है जिले का : मंत्री गोपाल भार्गव◾ 23 करोड़ से निर्मित होगा औद्योगिक क्षेत्र
सागर, 29 सितंबर 2022।नौकरी लेने वाले नही बल्कि देने वाले बने। शासन सबको नौकरी नही दे सकता है। एक लाख पदों पर एक वर्ष में भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराए जायगे। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यान विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ग्राम पटना, ककरी, रहली अधोसंरचना विकास कार्य एवं रोजगार दिवस...