Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर ने सांईं वाटिका में 28 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का किया भूमिपूजन ▪️तिली रोड वार्ड में सीसी रोड का किया लोकार्पण

महापौर ने सांईं वाटिका में 28 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का किया भूमिपूजन

▪️तिली रोड वार्ड में सीसी रोड का किया लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज: 21 दिसंबर, 2025

सागर: महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने राजीव नगर वार्ड स्थित साईं वाटिका कॉलोनी में 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली बहुप्रतीक्षित सीसी रोड के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, वार्ड पार्षद श्री प्रहलाद पटेल, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रिशांक तिवारी सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित थे। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि सांई वाटिका कॉलोनी में पक्की सड़क नहीं होने के कारण यहां के नागरिकों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।  यहां के निवासियों द्वारा चक्काजाम किए जाने के दौरान मैंने उन्हें शीघ्र सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था और आज उस आश्वासन को पूरा किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि कॉलोनीवासी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने एवं आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम को बेहतर रैंक दिलाने में सहयोग करने की अपील भी की। इसके साथ ही महापौर ने साईंवाटिका के नागरिकों की मांग पर कालोनी में पार्क निर्माण कराने की घोषणा की ।



वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए साईं वाटिका कॉलोनी के नागरिकों को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा है, और यह कार्य क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही सड़क का प्राक्कलन तैयार करवा दिया था मगर कुछ तकनीकी समस्या थी उसे कालोनाइजर श्री अजय दुबे से चर्चा कर दूर करवाई। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष के बिना कुछ नहीं मिलता और इस सड़क का निर्माण आपके संघर्ष के कारण ही हो रहा है इसलिए आज सभी के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बनें ।

कार्यक्रम को संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष  रिशांक तिवारी ने भी संबोधित कर सभी सांई वाटिका के निवासियों को सड़क निर्माण एवं  महापौर जी द्वारा पार्क निर्माण की स्वीकृति देने पर बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र दुबे ने किया। कार्यक्रम में कालोनीवासियों ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी एवं संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

ये रहे शामिल 

इस अवसर पर शुभम यादव, रितेश जैन, पीडी दुबे, द्वारका वैद्य, शुभम घोसी, रामदास अग्निहोत्री मृत्युंजय तिवारी जितेंद्र अग्निहोत्री, राजेंद्र मलैया, प्रमोद हजारी, पुष्पेन्द्र यादव,सतीष दरे,संतोष ठाकुर, दीपक भारद्वाज, अंकित पुरोहित, अभिषेक जैन, आशुतोष दुबे, आयुष शर्मा, ज्योति मलैया, यशराज मलैया, विनीता यादव, सावित्री राय, प्रीति शुक्ला, अंजू तिवारी, रश्मि कोरी, ममता सोनी सुनीता सोनी,किरण कोरी, स्वप्निल पाठक,शुभम नामदेव, प्रज्ज्वल भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कालोनी निवासी उपस्थित थे।


महापौर ने तिली वार्ड स्थित महाकाली देवी मंदिर के पास बनाई गई सी सी रोड का लोकार्पण किया

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम द्वारा तिली वार्ड में अनुकंपा हास्पिटल के पीछे महाकाली देवी मंदिर के पास नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया और नाली निर्माण कराने की घोषणा की।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि बहुत लंबे समय से महाकाली देवी मंदिर मार्ग के निर्माण की मांग यहां के निवासियों द्वारा की जा रही थी, कच्चा मार्ग होने के कारण यहां के लोगों को बारिश के समय बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता था लेकिन अब सी सी रोड के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ किया गया है । सभी रहवासियों की मांग अनुसार शीघ्र ही नाली का निर्माण किया जाएगा। महापौर ने कहा कि भाजपा शासित निगम परिषद में पहली बार ऐसी सड़कों का निर्माण किया गया है जो आजादी के बाद कभी बनाई नहीं गई थी। नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सौंदर्यीकरण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें और दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जगदीश यादव, अशोक खरे, बी बी त्रिपाठी, घनश्याम प्रसाद दुबे, संतोष खरे, नवनीत जैन, अरविंद चौबे ,ए.एस. खान आर. के. भारद्वाज ,मोहन खरे, मनोज तिवारी, भावना तिवारी, बिलैया जी सतीश सैनी, आशीष तिवारी, शालिनी तिवारी राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive