Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: रेत के अवैध कारोबार से जुड़ी महिला शिक्षिका प्रतिभा राय सस्पेंड

Sagar: रेत के अवैध कारोबार से जुड़ी महिला शिक्षिका प्रतिभा राय सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज: 20 दिसंबर, 2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी. आर. के आदेशानुसार भास्कर एप पर वायरल हुए वीडियो के मामले में शासकीय माध्यमिक शाला किरोंद, विकासखंड बीना की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती प्रतिभा राय के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। दिनांक 11-12-2025 को भास्कर एप पर वीडियों वायरल के अनुसार श्रीमती प्रतिभा राय माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला किरोंद विकासखंड बीना जिला सागर द्वारा डंफर के ड्राइवर बनकार भास्कर रिर्पोटर से खुलासा किया गया। 
जिसमें श्रीमती प्रतिभा राय द्वारा कहा जा रहा है कि वह 23 जिलों में रेत का कारोबार चला रहीं है, श्रीमती राय वीडियों में कह रहीं है कि सागर पूरे जिले में रेत के अवैध कारोबार को कंट्रोल करती हैं, संबंधित रेत का खनन करने वाली निजि कंपनी से जुड़ा हुआ बतला रहीं हैं। उक्त आडियो वीडियो की जांच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सागर के माध्यम से सहायक संचालक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीना को अधिकृत किया गया। प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार आडियो वीडियो रिकार्डिंग की प्रारंभिक रूप से पुष्टि होना पाया गया। दैनिक भास्कर एप की खबर के अनुसार प्रतिभा राय अवैध रेत के कारोबार से जुड़ी थी।

श्रीमती प्रतिभा राय का उक्त कृत्य शासकीय लोकसेवक के विरूद्ध एवं गंभीर कदाचरण के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उप नियम का उलंघन होने के साथ ही म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 का उलंघन है।
म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीमती प्रतिभा राय माध्यमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive