Sagar News: शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के छात्रों ने रचा इतिहास : 14 NCC कैडेट्स का भारतीय सेना में एकसाथ चयन
![]() |
तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025
सागर। स्थानीय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रों ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। महाविद्यालय के 14 जाँबाज़ राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) 11 एमपी ब्वॉयज़ बटालियन के कैडेट्स का एक साथ भारतीय सेना की 'अग्निवीर' योजना एवं पैरा मिलिट्री फोर्सेस में चयन हुआ है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सरोज गुप्ता एवं 11 एमपी ब्वॉयज़ बटालियन NCC के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. जयनारायण यादव के मार्गदर्शन में इन कैडेट्स ने कड़े प्रशिक्षण और अनुशासन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। चयनित कैडेट्स में भानु लोधी, शैलेश गौड, आकाश पटेल, रिंकू अहिरवार, अनुभव लोधी, सचिन सेन, गणेश पटेल, रामेश्वर अहिरवार, संजय साहू, राहुल प्रजापति, मोहित यादव, दीपक कुशवाहा एवं राकेश लोधी शामिल हैं।
महाविद्यालय में हुआ भव्य सम्मान
कैडेट्स की इस सफलता पर महाविद्यालय परिसर में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर सरोज गुप्ता ने चयनित कैडेट्स को फूल-मालाएं पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है और हमारे कैडेट्स ने राष्ट्र सेवा के प्रति अपने समर्पण को साबित कर दिया है।
इस अवसर पर NCC अधिकारी डॉ. जयनारायण यादव ने कैडेट्स के कठोर परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में डॉ. संदीप सबलोक, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ अंकुर गौतम डॉ संदीप तिवारी डॉ रविन्द्र सिंह डॉ वरुण राज यादव सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे, जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सेना के इन भावी जवानों का उत्साहवर्धन किया।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें