Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लैंगिक अपराधों में फांसी की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, पिछले साल 32 को फांसी,11 सौ को आजीवन कारावास:गृहमन्त्री

लैंगिक अपराधों में फांसी की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, पिछले साल 32 को फांसी,11 सौ को आजीवन कारावास:गृहमन्त्री#जिला लोक अभियोजन अधिकारियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला प्रारंभइंदौर ।प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा कि मध्यप्रदेश को पूरी तरह से माफिया मुक्त किया जायेगा। प्रदेश में किसी भी क्षेत्र का माफिया हो, उसे छोड़ा नहीं जायेगा। हर दोषियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य...
Share:

होम्योपैथिक चिकित्सकों को मार्डन मेडीसन प्रशिक्षण की उठी मांग ,जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन पर सेमीनार

होम्योपैथिक चिकित्सकों को मार्डन मेडीसन प्रशिक्षण की उठी मांग, जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन पर  सेमीनार # पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी और जिलापंचायत प्रतिनिधि राजीव हजारी को दिया ज्ञापनसागर। होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़े विभिन्न डॉक्टरों द्वारा  जैव चिकित्सा अवशिष्ठ प्रबंधन पर एक कार्यशाला के साथ-साथ संभागभर के होम्योपैथिक डॉक्टरों की लंबित मांगों को लेकर एक सेमीनार आयोजित किया गया।इस मौके पर  मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन...
Share:

परिचय सम्मेलन में जैन युवक-युवतियों ने मंच पर दिया परिचय , संजोग समिति का आयोजन

परिचय सम्मेलन में जैन युवक-युवतियों ने मंच पर दिया परिचय , संजोग समिति का आयोजनसागर। संजोग समिति द्वारा आयोजित जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का समापन हो गया दूसरे दिन 100 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर के अपना परिचय दिया 16 वर्षों से चल रहे इस परिचय सम्मेलन में  मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश गुजरात आदि स्थानों से युवक युवतियों के साथ उनके अभिभावक साथ आए थे। संजोग समिति के सदस्यों ने मंच पर उपस्थित हुए युवक...
Share:

कर्म ही था तीर्थदास हसरेजा जी का धर्म - रघु ठाकुर

कर्म ही था तीर्थदास हसरेजा जी का धर्म - रघु ठाकुरसागर। स्मृति शेष तीरथदास हसरेजा जैसे लोग कभी मृत नहीं होते हैं। वे आज भी हमारे बीच जीवित हैं।उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्य उन्हें जीवन पर्यंत जीवित बनाए रखेंगे। उनके द्वारा स्थापित श्रीराम सेवा समिति द्वारा अपने जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से उनकी स्मृति को स्थायित्व देने के लिए समस्तकार्यकर्ता और सेवाधारी पूरी निष्ठा तथा समर्पण भाव से कार्यरत हैं और रहेंगे।श्री तीरथदास किसी धर्म विशेष के...
Share:

कर्म ही था तीर्थदास हसरेजा जी का धर्म - रघु ठाकुर

कर्म ही था तीर्थदास हसरेजा जी का धर्म - रघु ठाकुरसागर। स्मृति शेष तीरथदास हसरेजा जैसे लोग कभी मृत नहीं होते हैं। वे आज भी हमारे बीच जीवित हैं।उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्य उन्हें जीवन पर्यंत जीवित बनाए रखेंगे। उनके द्वारा स्थापित श्रीराम सेवा समिति द्वारा अपने जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से उनकी स्मृति को स्थायित्व देने के लिए समस्तकार्यकर्ता और सेवाधारी पूरी निष्ठा तथा समर्पण भाव से कार्यरत हैं और रहेंगे।श्री तीरथदास किसी धर्म विशेष के व्यक्ति नहीं थे।उनका धर्म यदि कोई था तो वह था समाज सेवा का कर्म। यह बात सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक...
Share:

ई-गवर्नेंस से बेहतर हुई यातायात एवं परिवहन व्यवस्था, आठ फीसदी बढ़ा राजस्व

ई-गवर्नेंस से बेहतर हुई यातायात एवं परिवहन व्यवस्था, आठ फीसदी बढ़ा राजस्वभोपाल ।प्रदेश में यातायात और पविहन व्यवस्था को सुदृढ़ और जनोपयोगी बनाने के लिये राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में ई-गवर्नेंस सिस्टम लागू किया। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी, अवैध परिवहन पर नियन्त्रण और परिवहन विभाग की कार्य-प्रणाली में बड़े पैमाने पर बदलाव नजर आने लगा है इस नवाचार के लिये प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर 'स्कॉच' अवार्ड से सम्मानित किया गया।परिवहन राजस्व में 8 प्रतिशत की वृद्धि पिछले...
Share:

मूर्तियाभजन की लड़ाई में क्या मिलेगा.. ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

मूर्तियाभजन की लड़ाई में क्या मिलेगा..ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट भोपाल के बाहर बैरागढ से जब इंदौर रोड पर जाते हैं तो थोडी दूर पर ही आता है आकाश मेरिज गार्डन। आमतौर पर यहां पर शादियों की धूमधाम होती हैं मगर इन दिनों यहां पर जो हो रहा है उसकी गूंज शादियों के मौके पर बजने वाले जबलपुर के मशहूर श्याम बैंड से भी ज्यादा है और आवाज भोपाल से सात सौ किलोमीटर दूर दिल्ली तक जा रही है। पहेलियां बुझाना छोड कर अब आपको बताता हूं कि यहंा पर...
Share:

कांग्रेस ने बांटी कैलाश विजयवर्गीय छाप माचिस

कांग्रेस ने बांटी कैलाश विजयवर्गीय छाप माचिसइंदौर। कभी बल्ले बाज को लेकर इंदौर चर्चा में रहा। अब माचिस से आग लगाने वाले बयान को लेकर चर्चा में है इसका विरोध काँग्रेस ने अनोखे अंदाज में दिया है ।वो है कैलाश छाप माचिस बाटकर किया है।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगाने वाले बयान पर राजनीति गरमाई हुई है| कांग्रेस ने विजयवर्गीय की चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी है| एक तरफ कांग्रेस नेताओं ने बयानों से कैलाश पर हमला बोला है वहीं...
Share:

www.Teenbattinews.com