Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर #COVID19_SAGAR

सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले  वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह  ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर#COVID19_SAGARसागर।  कलेक्टर  प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएम सागर, उपायुक्त नगर निगम डा. प्रणय कमल खरे के साथ कंटनमेंट एरिया कृष्णगंज क्षेत्र का भ्रमण...
Share:

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण कार्यक्रम जारी

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण कार्यक्रम जारी सागर। लॉक डाऊन में निर्धनों को मदद करने में सेवादल कांग्रेस लगातार सक्रिय है। सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे के अनुसार लॉक डाऊन बढ़ने पर भी यह सिलसिला जारी रहेगा। आज  द्ररिदनारायण की सेवा का प्रण लिये सेवादल ने गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को राशन वितरित किया.।पढ़े : सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगासंक्रमित क्षेत्र में रियायत नही https://www.teenbattinews.com/2020/04/16.htmlसेवादल...
Share:

भोपाल से तीन दिन में सागर पहुचे तीन युवक, रेल पटरियों के किनारे मिले, स्क्रीनिग हुई

भोपाल से तीन दिन में सागर पहुचे तीन युवक, रेल पटरियों के किनारे मिले, स्क्रीनिग हुईसागर।भोपाल में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लोगो वहाँ से सुरक्षित किसी भी तरह  निकलने का सिलसिला जारी है। ऐसे ही तीन युवक किसी तरह कभी पैदल तो कभी कोई वाहन मिला नही तो रेल पटरियों के सहारे सागर तक आ गए। तीनो युवकों के तीन दिन सागर आने में लगे।  सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल प्रशासन और  मेडिकल टीम को सूचना...
Share:

सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा,संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही

सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा,संक्रमित क्षेत्र में रियायत नहीसागर। सागर जिले में अब टोटल लॉक डाउन की अवधि 16 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। रविवार को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हालांकि दूध डेयरी और मिल्क बूथ को खोलने की अनुमति से आम जनों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। गौरतलब है कि जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में गत 10 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 13 अप्रैल सुबह 6 बजे...
Share:

अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में होंगी, बुन्देलखण्ड अंचल की पहली लेब

अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में होंगी, बुन्देलखण्ड अंचल की  पहली  लेब#COVID19_SAGARसागर ।सागर सम्भाग  के लिए आज एक अच्छी खबर मिली है । अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में  भी होंगी। कल सोमवार से यह शुरू होंगी । कोरोना जांच के लिए अब रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा। पढ़े : मैं बांध कर निकला रक्षा का ये सेहरा....सागर के आरक्षक प्रशांत ढेकले ने  गाया,कोरोना आपदा में पुलिस ड्यूटी से जुड़ा...
Share:

मैं बांध कर निकला रक्षा का ये सेहरा.... सागर के आरक्षक प्रशांत ढेकले ने गाया,कोरोना आपदा में पुलिस ड्यूटी से जुड़ा गाना

मैं बांध कर निकला रक्षा का ये सेहरा....सागर के आरक्षक प्रशांत ढेकले ने  गाया,कोरोना आपदा में पुलिस ड्यूटी से जुड़ा गाना★ फ़िल्म हम है आपके कौन के हिट गाने तुमसे जुड़ा होकर हमे दूर जानाहै... साथी आ की थीम पर गाया एक पुलिस कर्मी ने गानासागर। सागर के पुलिस कंट्रोल रूम मे पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रशाँत ढ़ेकले द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिऐ आम जन को सुरक्षित अपने घर मे रहते हुऐ स्वास्थय मंत्रालय की जारी एडवाजरी का पालन करते हुऐ सुरक्षित रहने...
Share:

सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया

सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया#COVID19_SAGARसतना। लॉक डाऊन के 19 दिन हो चुके है। जिलों की सीमाएं भी सील होने के दावे किए जा रहे है । लेकिन  फंसे मजदूर किसी भी तरह से अपने घर वापिस पहुचने में लगे गई। सागर जिले के खुरई -बीना क्षेत्र में फसल कटाई के लिए आये  मजदुर किसी तरह से ट्रक नम्बर MP15 G 4470  में सवार होकर सतना पहुच गए। पढ़े : महामारी तुम महाठगनी हम जानी....ब्रजेश राजपूत/...
Share:

महामारी तुम महाठगनी हम जानी.... ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

महामारी तुम महाठगनी हम जानी.... ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट हमें  खुद से सवाल पूछना होगा, केवल यही सवाल नहीं कि हम इस संकट से कैसे उबरेंगे, बल्कि यह सवाल भी कि इस तूफान के गुजर  जाने के बाद हम कैसी दुनिया में रहेंगे. तूफान गुजर जायेगा, जरूर गुजर जायेगा, हममें से ज्यादातर जिंदा बचेंगे लेकिन हम एक बदली हुयी दुनिया में रह रहे होंगे... ये महत्वपूर्ण बात कहने वाले शख्स हैं प्रो. युवाल नोहा हरारी,प्रोफेसर हरारी इस्त्रायली...
Share:

www.Teenbattinews.com