
SAGAR: होली धुलेंडी के त्योहार पर चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद तनाव की स्थितिसागर। साग़र में आज रंगों के त्योहार होली धुलेंडी के दिन होलिका दहन के दौरान उपजे विवाद के चलते बाल्मीकि समाज के एक युवक की कुछ लोगो ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के दौरान पथराव भी हुआ । मौके पर asp विक्रम सिंह और मोतीनगर और कोतवाली आदि थानों का पुलिसबल पहुचा और स्थिति को सम्भाला। इस वारदात के चलते उपजे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर रात में...