Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: होली धुलेंडी के त्योहार पर चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद तनाव की स्थिति

SAGAR: होली धुलेंडी के त्योहार पर  चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद तनाव की स्थितिसागर। साग़र में आज रंगों के त्योहार होली धुलेंडी के दिन होलिका दहन के दौरान उपजे विवाद के चलते बाल्मीकि समाज के एक युवक की कुछ लोगो ने  चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के दौरान पथराव भी हुआ । मौके पर asp विक्रम सिंह और मोतीनगर और कोतवाली आदि थानों का पुलिसबल पहुचा और स्थिति को सम्भाला।  इस वारदात के चलते उपजे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर रात में...
Share:

साग़र :होली - धुलेंडी के बीच कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आये,18 डिस्चार्ज

साग़र :होली धुलेंडी के बीच कोरोना संक्रमण के  34 नए केस सामने आये,18 डिस्चार्जसागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। होली धुलेंडी के बीच आज सोमवार को 34 नए केस सामने आए। वही 18 मरोज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6,156 के पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5605 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं। उधर...
Share:

SAGAR: पत्थर क्रेशर, ग्रेनाईट सहित फ्लेगस्टोन की 27 खदानों के पट्टा लायसेंस निरस्त किए कलेक्टर ने

SAGAR: पत्थर क्रेशर, ग्रेनाईट सहित फ्लेगस्टोन की 27 खदानों के पट्टा लायसेंस निरस्त किए कलेक्टर ने सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिले की पत्थर के्रशर, ग्रेनाईट, फ्लेगस्टोन सहित मिट्टी ईट निर्माण की 27 खदानों के भाटक शुल्क जमा न करने पर उत्खन्न पट्टा लायसेंस निरस्त किए गए है।उनमें पत्थर के्रशर हेतु सागर तहसील के अंतर्गत ग्राम बन्नाद निवासी श्रीमती सुनीता पति श्री शिवशंकर मिश्रा, ग्राम रतौना निवासी श्री रंजीत सिंह पिता श्री भीकम सिंह...
Share:

ब्रह्मलीन दद्दा जी एवं गुरु माँँ की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा ,देेेश का पहला मंदिर ★ समारोह में मन्त्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह ,गोविंद राजपूत सहित देशभर के श्रद्धालु हुए शामिल

ब्रह्मलीन दद्दा जी एवं गुरु माँँ की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा  ,देेेश का पहला मंदिर★ समारोह में  मन्त्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह ,गोविंद राजपूत  सहित देशभर के श्रद्धालु हुए शामिल सागर ।  देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का कीर्तिमान स्थापित कर  चुके ब्रह्मलीन  गृहस्थ संत पं. देवप्रभाकर शास्त्री एवं गुरुमां की स्मृति में देश में सागर .घनश्याम धाम .कूड़ा एवं कटनी में मंदिर निर्माण चल...
Share:

साग़र : शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

साग़र : शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ सम्पन्नसाग़र। अखिलभारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई  के विशेष निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष सेवादल ठा.रजनीश सिंह एवं प्रदेश प्रभारी सेवादल चंदप्रकाश वाजपेयी की मंशानुरूप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होने वाला ध्वजवंदन कार्यक्रम आज शहर के हद्दय स्थल भीतर बाजार जवाहरगंज में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान दिया गया। राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को मास्क...
Share:

श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के नए पदाधिकारियों ने पद सँभाला

श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के नए पदाधिकारियों ने पद सँभालासाग़र। श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज सागर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण कर लिया । इस मौके पर समाज के वरिष्ठ लोगो ने नए पदाधिकारियों को समाज हित मे एक जुट होकर कार्यकरने का आशीर्वाद दिया। श्री देव राधारमण मंदिर, सिलाकारी फर्श पर आयोजित समारोह में अध्यक्ष कमलेश सोनी, कोषाध्यक्ष सन्तोष सोनी और मन्त्री अशोक सोनी बरेला पदभार ग्रहण किया। उनको समाज की ओर प्रमाणपत्र दिया गया। ...
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 29 मार्च से 4 अप्रैल 2021 ★ पं. अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल : 29 मार्च से 4 अप्रैल 2021★ पं. अनिल पांडेयशक संवत 1943 विक्रम संवत 2077  चैत्र कृष्ण पक्ष की  परिवा से चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।आज सबसे पहले मैं आपको इस...
Share:

कोरोना रिटर्न....पहले से ज्यादा दमदारी से.. ★ ब्रजेश राजपूत / ग्राउंड रिपोर्ट

कोरोना रिटर्न....पहले से ज्यादा दमदारी से.. ★ ब्रजेश राजपूत / ग्राउंड रिपोर्ट कहते हैं इतिहास और परिस्थितियां अपने को दोहरातीं हैं और वो दोहराव हम देख रहे हैं बेहद करीब से। ऐसा लग रहा है कोई फिल्म फिर से देख रहे हैं इस बार स्लो मोशन में, ठीक वैसा ही नजारा सामने आ रहा है जैसा पिछले साल मार्च अप्रेल में था। वही कोरोना के बढते मरीज, वही डर, वही नाइट कफर्यू, सड़कों पर खडी वही पुलिस, वही संडे लाकडाउन, वैसा ही लंबा लाकडाउन लगने की हर वक्त बनती...
Share:

www.Teenbattinews.com