Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अजय धगट को मिला ईमा का प्रतिष्ठित लीजेण्ड्री लीडर ऑफ ट्रांसफार्मर इण्डस्ट्री अवार्ड

अजय धगट को मिला ईमा का प्रतिष्ठित लीजेण्ड्री लीडर ऑफ ट्रांसफार्मर इण्डस्ट्री अवार्ड

तीनबत्ती न्यूज : 25 नवंबर ,2023
दिल्ली :  दिल्ली के सुब्रतो पार्क के मॉनेक शॉ हॉल में, दमोह की पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकले, सागर विश्वविद्यालय से होकर निकले और जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्नातक अजय धगट को ईमा (आईईईएमए-इण्डियन इलेक्ट्रिकल्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफ्रेक्चर्स एसोसिएशन),दिल्ली के प्रतिष्ठित लीजेण्ड्री लीडर ऑफ ट्रांसफार्मर इण्डस्ट्री अवार्ड से नवाज़ा गया । 

दमोह से स्कूली शिक्षा पूर्ण कर, सन् 1961 में सागर विश्वविद्यालय के ओल्ड मकरोनिया कैम्पस से प्री प्रोफेशनल ( इसे इन्टर भी कहा जाता था )  में पढ़ाई के दौरान अजय धगट को भारत सरकार की एटॉमिक इनर्जी स्कॉलरशिप मिली । 125 रुपया प्रतिमाह की यह स्कॉलरशिप उनके जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से वैद्युत इंजीनियरिंग की गोल्ड मेडल में डिग्री हासिल करने तक चलती रही । श्री धगट ने जीईसी/एल्स्थॉम के एमडी पद तक सेवायें दीं । फ्रांस में इसी प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिकल कंपनी के लिए एशिया पेसिफिक  और चाइना के रीज़नल हेड रहे ।

 एल्स्थॉम कम्पनी के  ग्लोबल ऑयल एण्ड गैस इण्डस्ट्रीज़ के मेनेजर की एकाउण्ट्स हुए । एल्स्थॉम की सेवाओं के बाद श्री धगट दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी बी.आर.पी.एल. के सीईओ और एमडी का कार्यभार सम्हाला । 1996 में श्री धगट स्वयं ईमा के अध्यक्ष चुने गए । इलेक्ट्रिकल्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की लगभग 500 इण्डस्ट्रीज के लिए 1948 में स्थापित एसोसिएशन भारत सरकार को  ऊर्जा क्षेत्र के काम काज में सलाहकार की भूमिका भी निभाता है । भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय के अधीन 23-25 नवम्बर 2023 को भारत में ऊर्जा क्षेत्र के भविष्य को लेकर आयोजित कार्यक्रम में श्री अजय धगट को सीमेन्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेण्ट श्री विक्रम गंडोत्रा ने उक्त प्रतिष्ठित अवार्ड सौंपा । 

वर्तमान में जबलपुर में निवासरत  श्री अजय धगट अपने सागर  में अध्ययन काल का स्मरण करते हुए,डॉ.हरीसिंह गौर को उनकी जयंती पर श्रद्धा के साथ स्मरण करते हुए , विश्वविद्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं । सागर विश्वविद्यालय के अनुशासित वातावरण के साथ यहॉं पढ़ाए जाने वाले विषयों के विरल और विश्वस्तरीय  होने का स्मरण करते हैं ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

श्री नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्री रामकथा का आयोजन 15 जनवरी से

श्री नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्री रामकथा का आयोजन 15 जनवरी से

तीनबत्ती न्यूज: 24 नवंबर,2023
सागर :  श्री नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्री रामकथा का भव्य और दिव्य आयोजन 15 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक होने जा रहा है यह महामहोत्सव श्री अयोध्या धाम के भव्य और दिव्य भवन में हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम के विराजमान होने के उपलक्ष में किया जा रहा है । इस आयोजन में देश के संत महात्माओ का समागम होगा इस आयोजन से श्री राम के भगतो का सीधा जुड़ाव नजर आएगा। इस आयोजन को लेकर को २७ नवंबर दिन सोमबार को महोत्सव का ध्वजा रोहण एवं भूमि पूजन समारोह आयोजित होगा। इस पुनीत पवन कार्य में देश के विभिन्न प्रांतो से कृपा पूर्वक पधारे संत महात्माओ के साथ भजन यात्रा श्री वृंद्रावन बाग मठ से प्रांरभ होगी ।यह जानकारी महंत श्री नरहरि दास जी ने दी। 
उन्होंने बताया कि यह महोत्सव 500 वर्षों की तपस्या त्याग और बलिदान के सनातन धर्म को यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। महंत श्री ने कहा की सागर और जिले के श्री राम भक्त नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्री राम कथा में सहभागी होते हुए अपने जन्म और जीवन को सार्थक करेंगे। उन्होंने बताया की हम सब सनातन धर्मी सौभाग्यशाली है की जब हमारे प्रभु भव्य भवन में विराजमान होंगे तब हम सब उनकी आराधना कर रहे होंगे। इस महामहोत्सव की राम भक्तो को जानकारी पूर्व से है परन्तु 100 से अधिक संतो की उपस्थिति में होने जा रहे इस विशाल शोभा यात्रा का महत्व उस समय बाद जाता है जब इतनी बड़ी संख्या में संतो की उपस्थिति आयोजन को अपना आशीर्वाद प्रदान करे। 27 नवंबर दोपहर 11 बजे बड़ी संख्या में संतो की भजन यात्रा श्री वृंद्रावन बाग मठ से प्रारम्भ होकर महायज्ञ आयोजन स्थल पर अनुष्ठान के साथ ध्वज स्थापना एवं यज्ञ भूमि का पूजन सम्पन होगा आप सभी राम भक्तो को सदर आमंत्रित करते है। यह आयोजन सनातन धर्म का ऐसा महोत्सव होगा जो कई वर्षो तक भक्तो के स्मरण रहेगा।


Share:

कूडो नेशनल में सागर के 'अमात्य' ने 'सिल्वर मेडल' पर जमाया कब्जा

कूडो नेशनल में सागर के 'अमात्य' ने 'सिल्वर मेडल' पर जमाया कब्जा

तीनबत्ती न्यूज : 24 नवंबर,2023
सागर : 14वें कूडो नेशनल टूर्नामेंट 2023-24 में सागर के 'अमात्य जैन' ने महज 9 साल की उम्र में करीब 20 राज्यों के प्रतिभागियों को पटखनी देते सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। बता दें कि गुजराज के सूरत में कूडो नेशनल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें अंडर 10 में अमात्य जैन मप्र टीम प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया द्वारा गुजरात के सूरत में 22 से 25 नवंबर तक 14वें कूडो नेशनल टूर्नामेंट 2023—14 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के अलग—अलग राज्यों से विभिन्न आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। गुरूवार को अंडर 10 आयुवर्ग में सागर के सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र अमात्य जैन ने कूडो खेल में प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए 'सिल्वर मेडल' पर कब्जा जमा कर सागर और मप्र का नाम रोशन किया है। 

बीएमसी में पहला नेशनल मेडल आया है 

बता दें कि अमात्य जैन के पिता डॉ. मनीष जैन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं व मां डॉ. रोशी जैन आप्थेलमोलॉजी विभाग में बतौर आई स्पेशलिस्ट पदस्थ हैं। बीएमसी परिवार व कैम्पस में यह पहला नेशनल मेडल अमात्य लेकर आ रहे हैं। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: एटीएम कार्ड बदलकर निकाले एक लाख 80 हजार

SAGAR: एटीएम कार्ड बदलकर निकाले एक लाख 80 हजार

तीनबत्ती न्यूज : 24 नवंबर,2023
सागर : सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में बिलासपुर से आए बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर 1.80 लाख रुपए निकाले जाने की घटना सामने आई है।धोखाधड़ी की वारदात सामने आते ही बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है। शिकायतकर्ता ऋषभ जैन उम्र 75 साल निवासी एमआईजी नेहरु नगर बिलासपुर ने बताया कि वे 23 नवंबर को अपने भाई शरद जैन के घर भाग्योदय के पीछे सागर आए थे। गुरुवार को ही वे शाम करीब 6.30 बजे भाग्योदय के पास लगी एसबीआई की एटीएम मशीन से रुपए निकालने के लिए गए थे।
एटीएम में वे बार-बार अपना एटीएम कार्ड लगा रहे थे। उम्र ज्यादा होने के कारण उन्हें पैसे निकालने में दिक्कत हो रही थी। 
इसी दौरान एटीएम के पास खड़ा युवक यह सब देख रहा था। रुपए निकालने के बाद ऋषभ जैन घर जाने लगे। तभी उनका एटीएम जमीन पर गिर गया। वह एटीएम कार्ड उठाने लगे तो पास में खड़े युवक ने कार्ड उठाया और दे दिया। इसी दौरान युवक ने उनका एटीएम बदल लिया।
सुबह पता चला रुपए निकल गए

शुक्रवार सुबह ऋषभ जैन के मोबाइल
पर बैंक खाते से रुपए निकाले जाने
का मैसेज आया। उन्होंने परिवार वालों
से पूछा कि किसी ने पैसे निकाले हैं
तो उन्होंने मना कर दिया। संदेह होने
पर तत्काल बैंक में संपर्क किया और स्टेटमेंट निकलवाया।  जहां पता चला कि एटीएम से रुपए निकाले गए हैं। मामले में बदमाश ने एटीएम बदलकर फरियादी के खाते से करीब 1.80 लाख रुपए निकालकर धोखाधड़ी की है। शिकायत मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस खंगाल रही है।

Share:

UPSC : सहायक खनन भूविज्ञानी पद पर गौर विवि के भूगर्भशास्त्र के 5 छात्रों का चयन

UPSC : सहायक खनन भूविज्ञानी पद पर गौर विवि के भूगर्भशास्त्र के 5 छात्रों का चयन


तीनबत्ती न्यूज : 24 नवंबर,2023
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भूविज्ञान विभाग के छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत भारतीय खनन ब्यूरो, मंत्रालय की सहायक खनन भूविज्ञानी की परीक्षा में सफलता पाई है। कुल 19 सफल उम्मीदवारों में 5 छात्र विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के छात्र हैं। सफल छात्रों में अभिषेक तिवारी, संदीप कुमार बर्मन, अखिलेश अग्रवाल, गरिमा सिंह सहित रितु पटेल हैं। 

विभागाध्यक्ष प्रो हेरेल थॉमस ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि जारी परिणाम में 26% से अधिक सीटों पर विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। यह विभाग एवं विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। छात्रों की सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Share:

SAGAR: पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, दो भाइयों सहित तीनों की मौत

SAGAR: पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, दो भाइयों सहित तीनों की मौत


तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर,2023
सागर : सागर जिले के बीना में तीन बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूब गए। डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई है और एक उनका दोस्त है। तीनों की उम्र 6 और 7 साल है। तीनो बच्चे नहाने गए थे।

 जानकारी के अनुसार बीना में आगासौद थाना क्षेत्र के देहरी गांव की हाईस्कूल के पीछे एक पानी से भरा गड्डा है। परिजनों ने बताया कि एकादशी होने के चलते गुरुवार को तीनों बच्चे यहां नहाने आए थे।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पानी में डूबने से दीपक पिता राजेश आदिवासी (7), संजय पिता राजेश आदिवासी (6), मानवी पिता महेंद्र आदिवासी (7) की मौत हुई। घटना की जानकारी तब लगी जब गांव की एक बुजुर्ग महिला गड्ढे में कपड़े धोने के लिए गई थी। बुजुर्ग महिला ने देखा कि बच्चों के कपड़े रखे हुए हैं और शव पानी में उतरा रहे हैं।
महिला ने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही आगासौद पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शव निकाले और पीएम के लिए भेजा।

Share:

MP: हेड कॉन्स्टेबल ने की अपने कॉन्स्टेबल बेटे की हत्या : घटना में दूसरा बेटा शामिल

MP: हेड कॉन्स्टेबल ने की अपने कॉन्स्टेबल बेटे की हत्या : घटना में दूसरा बेटा शामिल 

तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर,2023
ग्वालियर : ग्वालियर में SAF (विशेष सशस्त्र बल) में हेड कॉन्स्टेबल ने SAF में ही पदस्थ कॉन्स्टेबल बेटे की हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपी का साथ छोटे बेटे ने भी दिया। बाद में पिता ने छोटे बेटे और उसके दोस्त के साथ मिलकर शव फिंकवा दिया। घटना बुधवार देर रात की है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली है।  पुलिस ने पिता पुत्र की हिरासत में ले लिया है। वारदात की वजह  बेटे की नशे की आदत और अक्सर घर में झगड़ा होना प्रथम दृष्टया सामने आया है। 

ग्वालियर में 13 बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुखवीर सिंह राजावत के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम अनुराग सिंह है और छोटे बेटे का नाम गोविंद सिंह है. अनुराग सिंह भोपाल में SAF   में आरक्षक के रूप में पदस्थ था, लेकिन उसे नशे की लत थी. नशे की लत की वजह से अक्सर घर में झगड़ा हुआ करता था. तीन दिन पहले अनुराग भोपाल से ग्वालियर अपने पिता के घर पहुंचा था. 

झाड़ियों में मिला शव  
भोपाल में पदस्थ पुलिस कॉन्स्टेबल अनुराग राजावत  का शव ग्वालियर में 13 बटालियन के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला है. हत्या के शक में पुलिस ने अनुराग के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है. बताया गया है कि अनुराग का बीते रोज अपने पिता के घर में पिता और भाई से विवाद हुआ था. अनुराग के पिता और भाई ने अनुराग के शव को बाइक पर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया, लेकिन पुलिस को इस बात की खबर मिल गई और पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. घटना ग्वालियर में गिरवाई थाना इलाके के 13 बटालियन की है.  परिवार अनुराग की नशे की आदत से परेशान था। अनुराग अपनी शादी को लेकर  परिवार में झगड़ा किया था।  इस झगड़े के दौरान जमकर मारपीट हुई. इसके बाद सुखबीर ने अपने छोटे बेटे गोविंद के साथ मिलकर अनुराग की जमकर पिटाई कर दी. अनुराग के शव पर चोट के निशान मिले हैं. हाथ बंधे होने के निशान भी हैं.

एएसपी अमृत मीणा  के मुताबिक पुलिस ने  रात में गश्त के दौरान  बाइक पर 3 लोग देखे.उनको रोका तो गाड़ी आगे बढ़ा दी। इनके वापिस लौटने पर दो लोग ही बाइक पर थे। पुलिस ने शक के बाद जांच शुरू की । इस दौरान पुलिस को झाड़ियों में शव मिला. मृतक अनुराग सिंह है जो भोपाल पुलिस में पदस्थ है. . मृतक के पिता शुखवीर राजावत और छोटे भाई  गोविंद और उसके दोस्त को  हिरासत में ले लिया है. पूछताछ जारी है.


Share:

UPSC : सागर के मयंक ने ऑल इंडिया में 74 वीं रैंक हासिल की


UPSC : सागर के मयंक ने ऑल इंडिया में  74 वीं रैंक हासिल की


तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर,2023
सागर
: मयंक राय  ने सागर को गौरवान्वित किया है। श्री मयंक राय “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती“ इस कविता का जीता जागता उदाहरण है। सागर जिले के मयंक राय  ने यूपीएससी के आईईएस परीक्षा में 74वीं स्थान प्राप्त किया है। वे दो बार आईईएस मेन्स में असफल होने के बावजूद भी निराश नहीं हुए। आखिरकार उन्होंने तीसरी कोशिश में यह सफलता हासिल कर ही ली।

उन्होंने ये उपलब्धि अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए सेल्फ स्टडी करते हुए प्राप्त की हैं। वर्तमान में मयंक बीएसएनएल जीटीओ पद पर कार्यरत हैं। वे पिछले 8 सालों से बीएसएनएल में कार्यरत हैं। श्री मयंक राय सागर जिले के देवरी विकासखंड में पी एच ई विभाग में पदस्थ रही एसडीओ श्रीमति प्राजंलि राय के भाई है। उनकी इस सफलता पर उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive