
अन्वेषण थियेटर ग्रुप का तीन दिवसीय नाट्य समारोह प्रारंभ : ▪️पहले दिन हुई 'बड़े भाई साहब' की प्रतुति , 9 सितम्बर को दमोह का नाटक 'शादी का प्रस्ताव' का मंचनतीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर, 2024सागर : स्थानीय रवीन्द्र भवन में 8 सितंबर को शाम 7 बजे से अन्वेषण थिएटर ग्रुप के त्रिदिवसीय नाट्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन आयोजक संस्था अन्वेषण द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक बड़े भाई साहब का मंचन किया गया। नाट्य महोत्सव के उद्घाटन...