Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी मंडल के बूथ कमेटियों के गठन को लेकर मंत्री गोविंद राजपूत ने ली बैठक

सुरखी मंडल के बूथ कमेटियों के गठन को लेकर मंत्री गोविंद राजपूत ने ली बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024

सागर :भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है ।बूथ कमेटी के गठन में हम सभी को यह सतर्कता सजगता रखनी है कि बूथ समिति में सभी वर्ग के व्यक्तियों सहित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के महिला पुरुष शामिल हो ।यह बात सुरखी मंडल की बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही ।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बूथ समिति पार्टी के निर्देश अनुसार अध्यक्ष महामंत्री , बी एल ए ,हितग्राही प्रभारी ,मन की बात प्रभारी सोशल मीडिया प्रभारी सक्रिय तीन महिलाओं को  आवश्यक रूप से सदस्य बनाएं ।


इस अवसर पर जिला सह चुनाव प्रभारी डॉवीरेंद्र पाठक ,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सुखदेव मिश्र, मंडल चुनाव सहयोगी देवेंद्र फुसकेले, आकाश सिंह राजपूत सहित 37 बूथों के त्रिदेव , शक्ति केंद्र सहयोगी उपस्थित रहे

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे

कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे 


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024

सागर : मध्यप्रदेश में कक्षा-6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो, इसके लिये बैगलेस-डे (
No Bag Day) के दिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है। इस दिन बच्चों के बीच पढ़ाई के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं व्यावहारिक गतिविधियाँ की जायेंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षाधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किये हैं। 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में यह प्रावधान रखा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे 21वीं सदी के कौशल से परिचित हो सकें, इसके लिये कक्षा-6 से 8 तक के स्कूल के बच्चों के लिये प्रत्येक माह में न्यूनतम एक शनिवार को बस्ते-विहीन दिवस का आयोजन हो। इन दिवसों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी जाये।

बैगलेस-डे के लिये शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को चर्चा कर गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार करने के लिये भी कहा गया है। बैगलेस-डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को सफल, नवाचारी और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इसी के साथ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, साक्ष्य आधारित सोच और रचनात्मकता का विकास करना है। विद्यार्थियों में संवाद, विचार अभिव्यक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण, खेल सहयोग की भावना एवं नेतृत्व गुण के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा और पर्यावरणीय चेतना का विकास करना प्रमुख है।

बैगलेस-डे में होने वाली गतिविधियाँ

राज्य शिक्षा केन्द्र ने बैगलेस-डे में होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। ऑर्ट और क्रॉफ्ट में बच्चों के बीच में ड्राइंग, पेंटिंग, मिट्टी के खिलौनों का निर्माण, मुखौटे, डॉल-मेकिंग और अनुपयोगी सामग्री से वस्तुओं का निर्माण प्रमुख है। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों के बीच लोकगीत-नृत्य, लघु नाटिका, कविता पाठ, कहानी लेखन गतिविधियाँ की जायें। बच्चों को खेती की आधुनिक पद्धतियों की जानकारी हो सके, इसके लिये पॉली फार्मिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग, औषधीय पौधों की जानकारियां और खेती में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी जाये। साथ ही स्थल भ्रमण भी कराया जाये। बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों, लघु उद्योग व्यवसाय, जिनमें मधुमक्खी-पालन, मुर्गी एवं मछली-पालन इत्यादि की जानकारी दी जाये। बच्चों को स्थानीय बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल और अनाज मंडी का भ्रमण कराया जाये। बच्चों को हथकरघा, खिलौने निर्माण जैसी इकाइयों का भ्रमण कराया जाये। इसी के साथ बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण की जानकारी देने के साथ खेल गतिविधियां भी करायी जायें।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

खुले में फैला कचरा : सेन्ट्रल बैंक, रेमकी कंपनी,नगर निगम के जोन प्रभारीआदि पर 13 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही

खुले में फैला कचरा : सेन्ट्रल बैंक, रेमकी कंपनी,नगर निगम के जोन प्रभारीआदि पर 13 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024
सागर
 : नगर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खुले में कचरा फेंकने, सड़क किनारे लगे कचरे के ढेरो को समय पर ना उठवाने, और कचरा गाड़ी द्वारा समय पर कचरे का डोर टू डोर संग्रह न करने की स्थति देख नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने सेंट्रल बैंक कटरा पर ₹5000, रेमकी कंपनी पर ₹5000, जोन प्रभारी पर 2000 हजार और वार्ड दरोगा पर ₹1000 की चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार की सुबह नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने साइकिल पर कटरा बाजार और नमक मंडी क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगे कचरे के ढोरों के समय पर ना उठने के कारण संबंधित जोन प्रभारी को निर्देश दिए कि सफाई के साथ-साथ निकलने वाले कचरे के ढेरो को भी तत्काल साफ कराया जाए ताकि गंदगी ना फैले ।
भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने आम नागरिकों से भी संवाद किया जहां एक महिला द्वारा बताया गया कि कचरा कलेक्शन गाड़ी समय पर नहीं पहुचने के कारण मजबूरी में कचरे को खुले में फेकना पड़ता है। उक्त महिला के कहे अनुसार निगमायुक्त ने कचरागाड़ी के निर्धारित समय की जानकारी ली और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में अनियमितता पाये जाने पर उन्होंने रेमकी कंपनी के अधिकारी को फटकार लगाते हुए ₹5000 का चालान कराया और कहा कि गाड़ियां समय पर गीले और सूखे कचरे का संग्रहण अलग-अलग करें और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इसी प्रकार कटरा बाजार में सेंट्रल बैंक के सामने एटीएम मशीन के पास कचरे का ढेर पाए जाने पर बैंक पर ₹5000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

नागरिकों से संवाद और सुझाव

 निगमायुक्त श्री खत्री ने भ्रमण के दौरान नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए नगर निगम के साथ-साथ नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए नागरिक अपने घरों और दुकानों के आसपास सफाई रखें और कचरे का उचित निष्पादन सुनिश्चित करने में सहयोगी बने।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सागर में तीन कवियों पर गहरा संवाद प्रशंसनीय है : ध्रुव शुक्ल ▪️कवि शिवकुमार श्रीवास्तव,राजा दुबे एवं माधव शुक्ल 'मनोज' के साहित्यिक अवदान पर चर्चा

सागर में तीन कवियों पर गहरा संवाद प्रशंसनीय है : ध्रुव शुक्ल

▪️कवि शिवकुमार श्रीवास्तव,राजा दुबे एवं माधव शुक्ल 'मनोज' के साहित्यिक अवदान पर चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 10 नवंबर , 2024

सागर:  रजा फाउण्डेशन नयी दिल्ली तथा श्यामलम् सागर द्वारा सागर के अग्रज कवियों पर आयोजनों की श्रंखला का पहला आयोजन 'साहित्य सागर:एक'  वरदान सभागार में किया गया। जिसमें सागर के तीन महत्वपूर्ण साहित्यिक प्रतिभा संपन्न कवियों शिवकुमार श्रीवास्तव,राजा दुबे एवं माधव शुक्ल 'मनोज' के साहित्यिक अवदान पर तीन सत्रों में वक्ताओं द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए । प्रथम सत्र में शिवकुमार श्रीवास्तव की कविता पर नीरज खरे भोपाल ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि "उनकी कविता संघर्षशील लोगों के पक्ष में आज भी मजबूती से खड़ी हुई है। जिसमें ग्रामीण जीवन के सभी पहलू समाहित हैं।" 


इसी सत्र के द्वितीय वक्ता एवं डॉ हरी सिंह गौर वि.वि. में हिंदी के सहा.प्रा.आशुतोष मिश्र ने  कहा कि शिवकुमार श्रीवास्तव बैचैनी और बदलाव के कवि हैं,एवं उनकी कविता शोषण के विरूद्ध शोषकों को लामबंद करने को प्रेरित करती है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सागर के प्रतिष्ठित कवि राजा दुबे के अनछुए साहित्यिक पहलुओं पर चर्चा की गई जिसमें सत्र के वक्ता ईश्वर सिंह दोस्त भोपाल ने राजा दुबे के साहित्यिक अवदान को रेखांकित करते हुए कहा कि "राजा दुबे बारीक किस्म के कवि हैं,उनकी कविता में सागर शहर की रागात्मकता,रोमांटिकता,दिखती है।  वे आधुनिकता और परंपरा के द्वंद में उच्च आधुनिकता के कवि हैं।" कार्यक्रम के तीसरे सत्र में माधव शुक्ल 'मनोज' के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पर सुबोध पाण्डेय भोपाल एवं रानी अवंतीबाई वि.वि.सागर के सहा.प्रा.मिथलेश शरण चौबे ने वक्तव्य प्रस्तुत किया।



 प्रथम वक्ता सुबोध पाण्डेय ने कहा कि "गांव का हर पहलू उनके काव्य में दृश्यित होता है,जिसमें किसान,मजदूर, त्रासदी,भूख,पीड़ा विद्यमान है। उन्होंने मनोज की कविता का अंश "सूनी राह कटीला जंगल,चलते-चलते कभी मन,एक फूल से दुःख जाता है" प्रस्तुत किया। "द्वितीय वक्ता मिथलेश शरण चौेबे ने वक्तव्य का प्रारंभ हम कविता क्यों पढ़ते हैं,से किया जिसमें उन्होंने कहा कि "कवि अपने रचनात्मक संसार के द्वारा रोजमर्रा के औसतपन के ऊपर औदात्य की झलक दिखाता है।" उनकी कविता से अंश प्रस्तुत करते हुए कहा कि "हुई नुकीली दुनिया ऐसी,दिल को छेद रही" हमें समाज की वास्तविक स्थिति से रूबरू कराती है।  इसी श्रृंखला में चौथे सत्र का आरंभ उदयन वाजपेयी,ध्रुव शुक्ल एवं सह आयोजक संस्था श्यामलम् के अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र की उपस्थिति में किया गया जिसमें सर्वप्रथम कवि ध्रुव शुक्ल ने तीनों कवियों पर समीक्षात्मक उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए  कहा कि "सागर में इन तीनों कवियों पर इतना गंभीर और इतना गहरा कवियों की प्रवृत्ति गिनाने वाला संवाद प्रशंसनीय है।"  इसके साथ ही उन्होंने सागर शहर एवं साहित्य जगत से संबंधित संस्मरण श्रोताओं के मध्य अनूठी शैली में रखे। उदयन वाजपेयी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि "गांव अतीत और भविष्य की चकरी चलता है,उसके लिए न अतीत मरता है और न ही भविष्य आतंकित होता है।" 


इस दौरान शहर के वरिष्ठ साहित्यकारों लेखकों, कवियों सहित गणमान्य नागरिक,शोधार्थी,विद्यार्थी एवं साहित्यिक रसिक जन भारी संख्या में उपस्थित रहे जिनमें डॉ चंचला दवे,मदनकुमारी दुबे,डॉ. सुश्री शरद सिंह,डॉ विजय लक्ष्मी दुबे,दीपा भट्ट नाईक, संध्या सरवटे, एल एन चौरसिया,शिवरतन यादव, डॉ गजाधर सागर, डॉ एस एम सीरोठिया,अंबिका प्रसाद यादव,आर के तिवारी,टी आर त्रिपाठी, हरीसिंह ठाकुर, के एल तिवारी,वीरेंद्र प्रधान, प्रदीप पांडेय, डॉ आशीष द्विवेदी, अरुण दुबे, कपिल बैसाखिया, हरी शुक्ला, कुंदन पाराशर, संतोष पाठक, रमाकांत शास्त्री, मुकेश तिवारी, डॉ राकेश सोनी,ऋषभ‌ समैया, डॉ विनोद तिवारी, प्रभात कटारे,असरार अहमद, मुन्ना रावत, डॉ.जी एल दुबे, डॉ ऋषभ भारद्वाज,पी एन मिश्रा, अभिनंदन दीक्षित, पैट्रिस फुस्केले, डॉ नरेंद्र प्यासी, श्रवण ‌श्रीवास्तव, शिव नारायण सैनी, डॉ कल्पना शर्मा, प्राची खत्री, रचना राय,पवन रजक ,अमीश साक्षी के नाम उल्लेखनीय हैं।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सागर जिले में 12 नवम्बर को छुट्टी ; कलेक्टर ने घोषित किया जिले का तीसरा स्थानीय अवकाश

सागर जिले में 12 नवम्बर को छुट्टी ; कलेक्टर ने घोषित किया जिले का तीसरा स्थानीय अवकाश




तीनबत्ती न्यूज :  10 नवंबर 2024

सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने  तीसरा स्थानीय अवकाश सागर जिले के लिए घोषित किया।
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल की अधिसूचना कमांक एम-3/2/1999/1/4 दिनांक 30 मार्च 1999 एवं मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल की अधिसूचना कमांक एम-3-8/2023/1/4 भोपाल, दिनांक 28.10.2024 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर संदीप जीआर, ने कैलेण्डर वर्ष 2024 में जिला सागर के लिए निम्नलिखित तिथि को पूरे दिवस के लिए तीसरा स्थानीय अवकाश  12 नवंबर दिन मंगलवार का देव उठनी ग्यारस का घोषित किया है। 



उपरोक्त स्थानीय अवकाश कोषालय /उपकोषालय तथा बैंकों पर प्रभावशील नहीं होगा। इसके अतिरिक्त उक्त अवकाश लोक सेवा गारंटी केन्द्रों के लिए भी लागू होंगे।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive