Editor: Vinod Arya | 94244 37885

घड़ी साबुन फैक्ट्री में हादसा : एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायलः काम करते समय मिक्सर मशीन की चपेट में आए मजदूर

घड़ी साबुन फैक्ट्री में हादसा : एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायलः काम करते समय मिक्सर मशीन की चपेट में आए मजदूर

तीनबत्ती न्यूज : 12 नवंबर ,2024

सागर ; सागर में  बहेरिया थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया सिद्गुवां में स्थित घड़ी साबुन फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर काम करते समय दो मजदूर मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। घटना में दोनों मजदूर गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें मकरोनिया स्थित बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।घ टना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया हॉस्पिटल पहुंचे और जानकारी ली तथा जांच के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

काम करते वक्त हुआ हादसा

सिद्‌गुवां औद्योगिक क्षेत्र में घड़ी साबुन फैक्ट्री में मंगलवार को काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूर मिक्सर मशीन के पास पहुंचे। जहां काम करते समय दो मजदूर मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। घटना में मजदूर मुलायम आठ्या निवासी सिद्‌गुवां और रफीक खान निवासी गिरवर घायल हुए हैं। उन्हें सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।घटना देख आसपास मौजूद मजदूरों ने प्रबंधन को सूचना दी। जिसके बाद दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मुलायम आठ्या की मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।

विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे हॉस्पिटल

घायलों की हालत जानने पहुंचे विधायक घटनाक्रम की सूचना मिलते ही नरयावली विधायक प्रदीप लारिया बसंल हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल मजदूरों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस से मामले की जांच करने की बात कही। विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि घड़ी फैक्ट्री में काम करते समय दो मजदूर घायल हुए हैं। एक मजदूर की हालत गंभीर है। घटना क्यों और कैसे हुई, इसके लिए कौन दोषी है, पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी। लापरवाही करने वाला कोई भी हो जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। इस संबंध में कलेक्टर से भी चर्चा की।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पहुंचे जिला अस्पताल


पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतक मजदूर मुलायम आठया के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुये सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी ली तथा घायल रफीक खान के परिजनों से भी घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेकर मौके से ही जिला कलेक्टर सन्दीप जी आर से साबुन फैक्ट्री में घटित हुई घटना पर जांच कमेटी का गठन कर घटना की सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही तथा घटना में जान गंवाने वाले मृतक मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता तथा घायल मजदूर का समुचित व उचित इलाज व आर्थिक सहायता मुहैया कराने की बात कही जिस पर कलेक्टर सन्दीप जी आर ने न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ


तीनबत्ती न्यूज : 12 नवंबर ,2024

सागर : प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के साग में बंसल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने बहुत ही कम समय में किडनी ट्रांसप्लांट कर प्रत्यारोपण के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है। जिसके साथ ही बंसल अस्पताल सागर, बुंदेलखंड अंचल यानिसागर संभाग  का पहला किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला अस्पताल बन गया है। बंसल अस्पताल में अभी तक महज तीन माह में चार सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके है. चौथा किडनी ट्रांसप्लांट दो दिन पूर्व ही किया गया है, मरीज पूर्णताः स्वास्थ है। ये चार ट्रांसप्लांट आयुष्मान भारत योजना के तहत किए गए है। 
बंसल हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. संकेत गीतमोहन लहरी ,नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉक्टर विकास गुप्ता, किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के मुख्य सर्जन एवं यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर रोहित नामदेव सहित टीम ने आज मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी।

सागर में थी जरूरत
किडनी फेलियर के मरीजों में एक लंबी और बेहतर जिंदगी के लिए गुर्दा प्रत्यारोपण ही मुख्य विकल्प होता है, लंबे समय से उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए यहां के मरीजों का प्रदेश से बाहर इलाज करवाना आम बात होती थी, लेकिन इतने कम समय में किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला उच्च स्तरीय संस्थान बंसल अस्पताल का सागर शहर में होना सागर संभाग के लिए गौरव की बात है
बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि किडनी फेलियर के मरीजों को हफ्ते में दो से तीन बार डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना होता है, खाने-पीने के परहेज अधिक होते हैं और जिंदगी बहुत लंबी नहीं होती, खर्चे के हिसाब से भी देखें तो लंबे समय में डायलिसिस का खर्चा किडनी ट्रांसप्लांट की तुलना में बहुत अधिक होता है, ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट इन मरीजों के लिए एक नई जिंदगी देने जैसा है.

बंसल अस्पताल के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के मुख्य सर्जन एवं यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर रोहित नामदेव ने बताया की इन ट्रांसप्लांट की खास बात यह है कि इनमें वो सभी जटिल ट्रांसप्लांट जैसे की स्वैप ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट, मल्टीवेसल डोनर ट्रांसप्लांट शामिल हैं. बहुत जल्द हम कैडेबर की भी सुविधा शुरू करने बाले है, सभी पेशेंट्स में डोनर किडनी लेप्रोस्कोपिक मेथड से निकाली गई है यह सारी सुविधाएं देश के किसी भी ट्रांसप्लांट सेंटर के समकक्ष है. नेफ्रोलॉजिस्ट एवं ट्रांसप्लांट फिजीशियन डॉक्टर विकास गुप्ता बताते हैं कि बंसल अस्पताल के ट्रांसप्लांट का सक्सेस देश के प्रमुख महानगरों के बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समतुल्य है.

बंसल अस्पताल के सी.ई.ओ डॉ. संकेत गीतमोहन लहरी ने इस उपलब्धि पर चिकित्सकों के साथ-साथ सभी टेक्निकल टीम, ट्रांसप्लांट नर्सेज को बधाई देते हुए कहा है कि भविष्य में हम बंसल अस्पताल को किडनी, हृदय और लीवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में देश के प्रमुख सेंटर में स्थापित करने के लिए प्रयास करेंगे ताकि सागर के मरीज़ों को इलाज के लिए कही बाहर न जाना पड़े।

आयुष्मान योजना में हुआ फ्री इलाज

बंसल हॉस्पिटल सागर में आयुष्मान भारत योजना से निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा का लाभ मरीजो को दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना से भी निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट किये जा रहे है. अभी तक चार किडनी ट्रांसप्लांट आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क किये गये है। 

अभी तक चार ट्रांसप्लांट : इनमें दो युवा लड़के

डॉक्टर्स ने बताया कि बंसल को यह उपलब्धि है।  पिछले तीन माह में चार ट्रांसप्लांट हुए है। दो दिन पहले रविवार को एक सफल ट्रांसप्लांट हुआ। इनमें दो छत्तरपर और  सागर व भोपाल के 1– 1का मरीज है। इनमें दो युवा करीब 25 साल की उम्र के दो मरीज 45 साल की उम्र के है। इनमें मां और पत्नी ने अपनी किडनी परिजनों को डोनेट की है। 

पूरी प्रक्रिया है ट्रांसप्लांट की

उन्होंने बताया कि इसकी डेढ़ से दो महीने की प्रक्रिया है। मरीज और डोनर की मेडिकल जांच रिपोर्ट जिला हॉस्पिटल में जाती है ।उल्यहा एक लीगल कमेटी होती है। जहां डोनर और उसके परिवार की काउंसिलिंग होती है। इसके बाद दिल्ली स्थित केंद्र सरकार की कमेटी इसको मंजूरी देती है। इसमें यह ध्यान भी रखा जाता है कि कही पेसो का लेनदेन तो नहीं हो रहा है। इसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है। इसके डाक्टरों की पूरी टीम मेहनत और लगन के साथ काम करती है।अभी तक सभी प्रत्यारोपण सफल हुए है। आयुष्मान के कारण मरीजों को बढ़ा आर्थिक राहत मिल रही है। 


किडनी रोग के बढ़ रहे है मरीज : शुगर और टेंशन बड़े कारण

डॉक्टर्स ने बताया कि भारत में किडनी रोग के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। हर साल एक लाख ट्रांसप्लांट की जरूरत है लेकिन यह आंकड़ा करीब 5 हजार मरीजों का है। देश में करीब 500 सेंटर सुविधाओं से लैस है जहां पर इनका इलाज हो रहा है। 
उन्होंने बताया कि किडनी शरीर का  एक तरह का फिल्टर प्लाट है। लोगो में बढ़ते शुगर और हाइपरटेंशन से कारण किडनी पर  गहरा असर पड़ता है। इसके साथ ही लोगो में दर्द निवारक गोली ज्यादा खाने और बिगड़ते खानपान, नशा आदि भी किडनी के लिए घातक है। मोजूदा समय में इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। 

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Dohela Mahotsav 2025 : खुरई के डोहेला महोत्सव में कुमार विश्वास ,प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर और सुखविंदर की प्रस्तुतियां होंगी ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय होगा

Dohela Mahotsav 2025 खुरई के डोहेला महोत्सव में कुमार विश्वास ,प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर और सुखविंदर की प्रस्तुतियां होंगी


▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय  होगा आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर, 2024

सागर
। बॉलीवुड सितारों और सेलिब्रिटी आर्टिस्ट की रंगारंग लाइव प्रस्तुतियों के लिए विख्यात खुरई का आगामी डोहेला महोत्सव-2025 (
Dohela Mahotsav 2025 ) तीन दिवसीय होगा। पूर्व गृहमंत्री(Ex Home Minister) खुरई (Khuari) विधायक (Mla) भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh ) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 14 जनवरी को डोहेला महोत्सव में प्रस्तुतियों की शुरुआत बालीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ( Monali Thakur) के गीतों से सजे आर्केस्ट्रा से होगी। 15 जनवरी को विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) खुरई में डोहेला महोत्सव की ऑडियंस के बीच अपने विचार रखेंगे और समापन दिवस 16 जनवरी को बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह
(Sukhwinder:Singh)अपनी प्रस्तुति देंगे।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई किले के भव्य मैदान में 2015 मे आरंभ किए गए डोहेला महोत्सव में विगत वर्षों में बॉलीवुड की अनेक हस्तियों ने अपनी परफॉर्मेंस दी है जिसके लिए यह महोत्सव प्रदेश व देश में विख्यात हो चुका है। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि खुरई का डोहेला महोत्सव इस वर्ष भी अपनी ख्याति के अनुरूप संपन्न होगा जिसके लिए उक्त कलाकारों को प्रस्तुतियों के लिए फाइनल कर दिया गया है।

है

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के 108 छात्रों ने पास की नेट परीक्षा, 22 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिली

डा गौर विश्वविद्यालय के 108 छात्रों ने पास की नेट परीक्षा, 22 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिली

 


तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर, 2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के विभिन्न विभागों के 108 विद्यार्थियों ने सीएसआईआर और  यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनमें से 22 छात्र-छात्राओं को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी पात्रता मिली है. ये सभी विद्यार्थी 2024 की अद्यतन आयोजित हुई परीक्षा  में सफल हुए हैं.  गौरतलब है कि नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सहायक प्रोफ़ेसर पद की पात्रता मिलती है. जेआरएफ में सफल विद्यार्थियों को पीएचडी शोध के दौरान पांच वर्ष तक फेलोशिप प्रदान की जाती है. विश्वविद्यालय के एप्लाइड जियोलॉजी में चार छात्रों को नेट के साथ-साथ जेआरएफ में सफलता मिली है तथा 01 छात्र ने नेट उत्तीर्ण किया है. वहीं गणित में 02, रसायनशास्त्र में 02, बायोटेक्नोलॉजी में 02, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन 05 छात्र को लेक्चरशिप की पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं. विश्वविद्यालय के न्यायिक विज्ञान एवं अपराधशास्त्र 14, इतिहास 5, प्राचीन इतिहास में 02, एप्लाइड जियोग्राफी में 4, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में 8, हिंदी में 9, संस्कृत में 5, अंग्रेजी में 10, वाणिज्य में 11, अर्थशास्त्र में 01, राजनीतिशास्त्र में 4, संचार एवं पत्रकारिता में 01, समाजशास्त्र में 3, शिक्षाशास्त्र में 13, संगीत में 01, योग विज्ञान में  01 सहित 92 विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है जिनमें से 18 छात्रों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप मिली है. 

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी सफल विद्यार्थियों को आमंत्रित कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसी तरह आप अपने जीवन के हर परीक्षा में सफल हों और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. आप सभी की सफलता से विश्वविद्यालय के अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे. आने वाले दिनों में और अधिक संख्या में विद्यार्थी यूजीसी नेट/जेआरएफ, यूपीएससी और अन्य परीक्षाओं में सफल होंगे. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे. 

नेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर इस वर्ष से होगा पीएचडी में प्रवेश

यूजीसी द्वारा जारी नए नियमावली के अनुसार जो विद्यार्थी नेट की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं उनमें प्राप्त स्कोर के आधार पर वे विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अब किसी प्रवेश परीक्षा में नहीं भाग लेना होगा.  

भूगर्भ शास्त्र के 36 विद्यार्थियों को मिली यूपीएससी की परीक्षा में सफलता

विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र के 28 विद्यार्थियों को इस वर्ष यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है. 28 छात्रों ने ग्रुप ए तथा 8 छात्रों ने ग्रुप बी की परीक्षाओं में सफलता दर्ज की है

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

दशहरा चल समारोह की झांकी, अखाड़े और कला का प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार बांटे शिवसेना ने

दशहरा चल समारोह की झांकी, अखाड़े और कला का प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार बांटे शिवसेना ने


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024

सागरः शिवसेना संगठन के तत्वाधान में दशहरा पर हुई मार्शल आर्ट कला अखाड़ा श्री नवदुर्गा झांकी प्रतियोगिता के पुरुस्कारो का वितरण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें 30 काली कमेटी, 11 अखाडा मंडल सहित उत्कृष्ट कार्य के लिए 65 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि गौ पीठाधीश्वर महंत पंडित विपिन बिहारी महाराज, महंत केशवगिरी महाराज, संभाग धर्माधिकारी प. बृजेश जी महाराज, धर्माधिकारी प. भगवत कृष्ण शास्त्री, पुजारी पुरोहित संघ के संभाग अध्यक्ष पं. राजेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष पं. शिव प्रसाद तिवारी ने वैदिक मंत्रोचारण विधि से स्वस्तिवाचन कराया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर संगीता सुशील तिवारी, पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव,युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प. भरत तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, सी.एस.पी. यश बिजोरिया, डी.एस.पी.ट्रैफिक मयंक चौहान, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,पार्षद नरेश यादव थे। समारोह के दौरान अखाड़ा के कलाकारों ने शस्त्र कला में हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया। वही मलखम्ब के नौनिहाल बालको के प्रदर्शन को सभी ने सराहा  पुरुस्कृत किये गये ।

इनको मिला पुरस्कार

अखाड़़ो में श्री राम अखाडा बड़कुआं उस्ताद महेंद्र ठाकुर, श्री सत्यगुरु व्यायाम शाला उस्ताद राजकुमार प्रजापति राजीव नगर वार्ड, श्री हरदौल अखाडा पांडा जी राजीव नगर वार्ड, श्री हरदोल अखाड़ा मुहाल नं. 14 सदर उस्ताद आनंद अहीर, श्री बम शंकर लेझम अखाड़ा दयानंद वार्ड उस्ताद गुड्डा सैनी शामिल थे। पुरुस्कृत  काली कमेटी में कांधे वाली काली पुरव्याऊ, भैयाजी वेद काली कमिटी मोहन नगर वार्ड, श्री नवदुर्गा जाग्रति काली कमेटी राहतगढ बस स्टैंड, श्री जय दुर्गे नवयुवक काली कमेटी माता मड़िया, श्री नीलकमल काली कमेटी ऱाधा तिराहा, श्री शुभ सफेद कमल काली कमेटी बाहुबली कॉलोनी,माँ वैष्णो देवी काली कमेटी कछियाना, सराफा काली कमिटी बड़ा बाजार, माँ काली भगवती कमिटी नगर सुंदरी राजीव नगर वार्ड, श्री महाकाली महोत्सव समिति मुहाल न.13 सदर, नव युवक बाल्मीकि श्री दुर्गा समिति मढिया बिट्ठल नगर, नव दुर्गा काली कमेटी रविशंकर वार्ड, श्री हरदौल काली कमेटी मुहाल नंबर 14 , श्वेत कमल काली कमेटी गुजरती बाजार, स्वर्ण कमल काली सिंधी कॉलोनी, श्री श्याम पाल मलखम्ब खेल विभाग, श्री करन शहनाई बादल धमाल पार्टी भाग्योदय रोड, नौशाद ब्रास बैंड धमाल पार्टी वल्लभ नगर, नंदनी धमाल पार्टी राहतगढ़ बस स्टेण्ड, न्यू स्टार धमाल पार्टी मकरोनिया आदि शामिल थे। पुलिस विभाग की दशहरा चल समारोह पर दी गई सेवाओं के लिए ऐ.एस.पी. लोकेश सिन्हा, सी.एस.पी. यश बिजोरिया, डी.एस.पी. मयंक चौहान, मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन, थाना प्रभारी मनीष सिंघल, सूबेदार विनायक सोनी, सूबेदार हेमंत पटेल, केंद्रीय जेल सब इंस्पेक्टर श्रीराम कुड़ेरिया, सब इंस्पेक्टर नीरज जैन, सुब इंस्पेक्टर कमल किशोर मौर्य, सब इंस्पेक्टर टेकराम धुर्वे, सब इंस्पेक्टर लखन डाबर, सब इंस्पेक्टर ललित बेदी, प्रधान आरक्षक जानकी मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुनील, प्रधान आरक्षक नरेश, प्रधान आरक्षक आशाराम, आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक लखन गन्धर्व, आरक्षक लखन प्रजापति, आरक्षक विनय कुमार, आरक्षक अरविन्द, आरक्षक नीलेश, बी.एम्.सी. में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ड़ॉ. उमेश पटेल, डॉ राजेश जैन , डॉ. राग्वेंद्र चौबे, डॉ. सुरेशचन्द्र रावत, डॉ. सुमित रावत, समाजसेवी सुरेश मोहनानी, सुनील मनवानी, चम्पक भाई, शास्कीय अधिवक्ता दीपक पौराणिक, लकी सराफ (सिंहस्थ गरबा),जस्सी सरदार, राहुल चौबे युवक कांग्रेस, कमल जैन होजरी, शुभम राय, कमलेश तिवारी, प्रमोद जैन, मुन्ना राठौरिया, गौरक्षा दल,शिखर कोठिया, दयाराम सिकरवार, गीतकार यश गोदरे, कवि आदर्श दुबे, फिल्म डायरेक्ट राजेश मनवानी ,विश्व हिन्दू परिषद् संगठन मंत्री अनुज परिहार, संदीप नगाइच, डॉ.रामचंद्र शर्मा, देव व्रत शुक्ल, रमन तिवारी, रामसेवक तिवारी ,अजीम डी.डी.एस. सहित 65 लोगों को उल्लेखनीय कार्य के लिए अतिथियों ने सम्मानित किया। अपने संबोधन में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने अखाड़ों को बुंदेलखंड की संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि पप्पु तिवारी जी का यह आयोजन अखाड़ों के नव जवानों को प्रोत्साहित करता है,

इस समारोह में सम्मानित हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा व सुरक्षा में लगी रहती है और इस सेवा का  सम्मान कम ही जगह देखने को मिलता है पप्पु तिवारी जी के द्वारा किया गया पुलिस का सम्मान अनुकरणी है। ऐसे सम्मान से पुलिसकर्मियों को सेवा करने का जज्बा बढ़ता है कार्यक्रम के आयोजक शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड की अखाड़ा प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने संगठन गत 24 वर्षो से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी चिकित्सक, गौ सेवक, रक्तदाता व समाज सेवी प्रतिभाओं का भी संगठन ने इस वर्ष सम्मान किया है प्रदेश सरकार को मार्शल आर्ट अखाडा कला को राज्य खेल का दर्जा देना चाहिए इसके लिए हम प्रयासरत होकर सरकार से मांग करते आ रहे है । 

 संचालन हेमराज आलू, विवेक पटेल ने किया । आभार शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी, विकास यादव, सचिन जैन आदि ने माना । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश मनवानी शिवशंकर दुबे, विमल जैन, विकास बेलापुरकर,रमन तिवारी, देव व्रत शुक्ला, यश साहू, सुमित भार्गव, आदि जैन, महेश साहू, आशुतोष तिवारी, अजय बुंदेला, राम ठाकुर, अजित जैन, आदिश जैन, राधे राय, गजेंद्र तिवारी, लालचंद मेठवानी,मयंक रजक,राहुल बिट्ठल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                     

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive