Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर उत्सव 2024 : ‘काव्यांजलि’ में शिक्षकों और छात्रों ने दी रचनात्मक अभिव्यक्ति

गौर उत्सव 2024 : ‘काव्यांजलि’ में शिक्षकों और छात्रों ने दी रचनात्मक अभिव्यक्ति 


तीनबत्ती न्यूज 24 नवंबर,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर के 155वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 24 नवंबर 2024 को काव्यांजलि का आयोजन अभिमंच सभागार में संपन्न हुआ। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ. इस आयोजन में छात्रों, शिक्षकों, और साहित्यप्रेमियों ने अपनी रचनात्मक अभिव्यक्तियों से विश्वविद्यालय परिसर को साहित्यिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्थापक की सोच और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. गौर ने सीमित संसाधनों में जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी, वह आज देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुका है. हमें उनके बताए गए मूल्यों और संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। विश्वविद्यालय को डॉ. गौर के सपनों के अनुरूप विकसित करने के लिए शिक्षकों और छात्रों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। डॉ. गौर ने हमें संघर्ष और परिश्रम की जो शिक्षा दी उससे मार्गदर्शन लेते हुए हमें उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेश कुमार शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सागर, ने अपने वक्तव्य में डॉ. हरीसिंह गौर की अद्वितीय विधि एवं साहित्यिक उपलब्धियों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि गौर साहब का जीवन परोपकार, शिक्षा, और संघर्ष की मिसाल है। उन्होंने युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और कठिन परिश्रम द्वारा अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया। न्यायिक प्रक्रिया और साहित्य के आपसी संबंधों पर चर्चा की और कविताओं के माध्यम से न्यायालय में मानवीय संवेदनाओं की आवश्यकता पर बल दिया.

काव्यांजलि’ में विश्वविद्यालय शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने कविताएं और ग़ज़लें प्रस्तुत कीं। बुंदेलखंड के रसखान के नाम से प्रसिद्ध मायूस सागरी (शेख अब्दुल रज्जाक) ने अपनी मधुर ग़ज़लों से समां बांध दिया। विश्वविद्यालय परिवार के कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को प्रभावित किया। मंच से डॉ. हरीसिंह गौर के जीवन, संघर्ष, और योगदान को रेखांकित करती कविताएं भी प्रस्तुत की गईं। छात्रों द्वारा तैयार की गई विशेष फिल्म और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को श्रोताओं ने सराहा। दुर्गेश कुमार (हिंदी शोधार्थी) ने "तुम्हारी उपेक्षा पर शिकायत नहीं करूंगा शीर्षक से कविता पढ़ी. प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने "मिट्टी का दिया, खेत-खलिहान के बिना बचपन", सिद्धांत शर्मा (हिंदी शोधार्थी) ने "हर सुबह अखबार झूठ बोलता है’, दिव्या राय ने "पिता और बेटी के रिश्ते की तरह", डॉ. हेमंत पाटीदार ने ‘जानता हूं सागर गहरा बहुत है’, डॉ. शशि कुमार सिंह ने ‘सागर और सागर के लोग शीर्षक से संस्कृत में कविता  पाठ किया. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. हिमांशु कुमार थे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो. ए. डी. शर्मा, प्रो. अनिल कुमार जैन, प्रो. नवीन कांगगो, प्रो. राजेंद्र यादव, डॉ. रितु यादव, कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय, वित्ताधिकारी डॉ. कुलदीपक शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेन्द्र गाढेवार, सहित समस्त विभागों के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी शोधार्थी एवं छात्र उपस्थित रहे. 



25 नंवबर को आयोजित कार्यक्रम

25 एवं 27  नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से गौर जयंती मेले का आयोजन आचार्य शंकर भवन में होगा.   25  से 26  नवम्बर को  प्रातः 11:00 बजे से शाम 05 बजे तक गौर साहित्य प्रदर्शनी का आयोजन जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय में होगा. 

सायं : 06:00 बजे से गौर मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन, कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता एवं विश्वविद्यालय परिवार द्वारा  सायं ; 06 :30 बजे डॉ गौर की जीवनी - रेडियो वार्ता का प्रसारण, माननीया कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता द्वारा

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

जो व्यक्ति अपनी सभ्यता, संस्कृति और इतिहास को भूलता है प्रकृति उनको माफ नहीं करती: विधायक शैलेंद्र जैन

जो व्यक्ति अपनी सभ्यता, संस्कृति और इतिहास को भूलता है प्रकृति उनको माफ नहीं करती: विधायक शैलेंद्र जैन 


तीनबत्ती न्यूज : 24 नवंबर, 2024

सागर:  जो व्यक्ति अपनी सभ्यता संस्कृति और इतिहास को भूल जाता है प्रकृति उनको माफ नहीं करती और उनका शीघ्रता से विनाश होता है इसलिए हमें अपनी संस्कृति सभ्यता और इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए।उक्त विचार सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शरुपेश उपाध्याय  समाजसेवी सुकदेव प्रसाद तिवारी , ए एस आई से शिवाकांत वाजपेई डिप्टी कलेक्टर नवीन सिंह ठाकुर अपर  तहसीलदार सुश्री रितु राय , मोहन लाल चढ़ार , अनिरुद्ध पिंपलापुरे ,श्रीमती नीलिमा पिंपलापुरे  रजनीश जैन सुश्री खुशबू पटेल श्री मुकेश पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी जन्म प्रतिनिधि मौजूद थे।इस दौरान उन्होंने सागर जिले के पुरातत्व और ऐतिहासिक महत्व की चीजों के उपर  स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी को देखा, सांस्कृतिक चीजों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 

एरण बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल

विधायक शैलेंद्र जैन ने कि सागर जिले की बीना में एरण अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है शीघ्र एरण वर्ल्ड हेरिटेज बनेगा। उन्होंने कहा कि सागर के इतिहास को लिपिबद्ध कर एक पुस्तक का स्वरूप देना होगा जिससे कि आने वाली पीढ़ी सागर के इतिहास को जान सके पढ़ सके। उन्होंने कहा कि हमें अपनी तिहासिक संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना होगा और इतिहास को खत्म करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना होगी, डॉक्टर हरि सिंह गौर ने बुंदेलखंड के अंधकार को शिक्षा का मंदिर बनाकर दूर करने का कार्य किया है उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने महिलाओं की वकालत करने की पैरवी की।

वरिष्ठ समाजसेवी पंडित सुकदेव प्रसाद तिवारी ने नजर बाग की स्मृतियां पर व्याख्यान देते हुए कहा कि सागर की पहचान नजर बाग रही है और इससे लगी लाखा बंजारा तालाब के पानी से पहले दाल बनाई जाती थी और बस स्टैंड से लेकर चकरा घाट तक सागरवासी तैरा करते थे,उन्होंने कहा की नजर बाग़ की कलाकृतियां अपने आप में मन मोह लिया करती थी,नजर बाग वह स्थान है जहां महात्मा गांधी आकर रुके थे।



इस अवसर पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि पुरातत्व पर्यटन संस्कृति को हमें हमेशा याद रखना चाहिए और यह सब हमें आगे बढ़ने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि  जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर के द्वारा आज प्रथम सत्र में चित्रकला प्रदर्शनी एवं नजर बाग की स्मृतियों के संबंध में व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हमारा सागर हमारा गौरव सागर जिले के पर्यटन स्थल पर चित्रों की प्रदर्शनी एवं नजर भाग से जुड़ी स्मृतियों को सहेज कर प्रदर्शन किया जा रहा है। 

विभिन्न लोगों का हुआ सम्मान


कार्यक्रम जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर रंग के साथी ग्रुप सागर इंटेक सागर चैप्टर विरासत मध्य प्रदेश न्यास, सत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय सागर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। समारोह में जिला पर्यटन, पुरातत्व, संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर  रूपेश कुमार उपाध्याय ने इतिहास,पुरातत्व, संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाले चतुर्भुज सिंह राजपूत,गोविंद सरवैया, रजनीश जैन अहित गणमान्य नागरिकों, विद्वानों व अधिकारी ,कर्मचारियों का सम्मान किया गया। संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :25 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :25 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 24 नवंबर,2024

सही समय पर उठाया गया एक कदम आपको जिंदगी में बहुत आगे ले जा सकता है । इसी प्रकार एक गलत कदम भी आपको जिंदगी में बहुत पीछे छोड़ सकता है ।  इससे यह स्पष्ट है की आपको समय के बारे में जानकारी होना चाहिए  ।  मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक के सप्ताह के अच्छे और बुरे समय के बारे में आपको बताऊंगा । परंतु यह बताने के पहले मैं आपको इस सप्ताह जन्म लेने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में बताना चाहता हूं ।
इस सप्ताह के प्रारंभ से 25 तारीख के 6:51 ए एम तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि सिंह होगी और यह बच्चे भविष्य में उच्च अधिकारी बन सकते हैं ।
25 नवंबर के 6:51 a.m से 27 नवंबर को 6:31 पीएम तक के बच्चों का राशि कन्या होगी । यह बच्चे बड़े पराक्रमी होंगे । 
27 को 6:31 म से 30 नवंबर को 6:00 a.m तक जन्म लेने वाले बच्चे तुला राशि के होंगे इन बच्चों के पास धन अच्छी मात्रा में आएगा ।
30 नवंबर के 6:00 a.m से लेकर 1 दिसंबर के पूरे समय तक जन्म लेने वाले बालक वृश्चिक राशि के होंगे और उनके पास भारी मात्रा में वाहन जमीन आदि वस्तुएं होगी ।
आइए अब हम आपसे राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।
मेष लग्न राशि
इस सप्ताह आपका आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में मामूली परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने बच्चों से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।   इसके अलावा सप्ताह के सभी दिनों में आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 
वृषभ लग्न राशि
इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माता जी को गरदन या कमर में दर्द हो सकता है ।  आपको थोड़ा सा मानसिक क्लेश हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध खराब रहेंगे ।  आपकी  संतान आपका सहयोग करेगी  ।  इस बार आपको पूरे सप्ताह सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
मिथुन  लग्न राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  भाग्य से आपको लाभ हो सकता है ।  धन लाभ की उम्मीद कम है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह शत्रुओं से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है ।   30 और 1 तारीख को आपको छोटे-मोटे रोगों से मुक्ति मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कर्क लग्न राशि
इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सुख प्राप्त होगा ।  संतान की उन्नति हो सकती है  ।   धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको रक्त संबंधी रोगों से सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
 सिंह लग्न राशि
 इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का , माताजी का और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   पिताजी को पेट की समस्या में लाभ होगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग कम मिलेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए सप्ताह के सभी दिन सामान्य है । 30 नवंबर तथा 1 दिसंबर को आपको अपनी प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 
 कन्या लग्न राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक हो सकता है ।  धन आने के मार्ग में कई बाधाएं आएंगी । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  30 नवंबर तथा 1 दिसंबर को आपको अपने भाई बहनों से कुछ लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
 तुला लग्न राशि
 इस सप्ताह आपका, आपके माता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  धन अच्छी मात्रा में आ सकता है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए हितप्रद है । 25  , 26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  30 नवंबर तथा 1 दिसंबर को आपके पास धन आएगा ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
 वृश्चिक लग्न राशि
 इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से आपको पूर्ण मदद प्राप्त होगी ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस पूरे सप्ताह आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  25 , 26 और 27 तारीख को आपको थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
 धनु लग्न राशि
 इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  अगर आप पेट के रोगी हैं तो आपको स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है ।  आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   30 नवंबर और 1 दिसंबर को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
 मकर लग्न राशिफल
 इस सप्ताह  आपका , आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में रक्त संबंधी दोष की समस्या हो सकती है  ।  अगर आप अथक प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह आपके पास धन अच्छी मात्रा में आ सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है  ।  30 नवंबर और 1 दिसंबर को आपके पास धन लाभ की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव महिमा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
 कुंभ लग्न राशि
 इस सप्ताह आपका आपके जीवन साथी का , माता और पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को कमर या गरदन में दर्द हो सकता है । अगर आप अथक प्रयास करेंगे तो आपके पास इस सप्ताह  धन आ सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  इस पूरे सप्ताह आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । 30 नवंबर तथा 1 दिसंबर को आपको कार्यालय के कार्यों में सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पति शुक्रवार है ।
 मीन लग्न राशि
 इस सप्ताह भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा । व्यापार में वृद्धि होगी ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  संतान से आपको अच्छा सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 नवंबर लाभदायक है  ।  28 और 29 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  30 नवंबर तथा 1 दिसंबर को आपको भाग्य से विशेष मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गायत्री मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
Share:

फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र निरस्त : पुलिस कार्रवाई के लिए नगर निगम सागर ने पुलिस को भेजा पत्र

फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र निरस्त : पुलिस कार्रवाई के लिए नगर निगम सागर ने पुलिस को भेजा पत्र


तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर, 2024

सागर:  फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाए जाने के मामले में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम जन्म मृत्यु शाखा में कपटपूर्ण तरीके से बनवाए गए कपिल कुमार चढार का  मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने के बाद जांच उपरांत उसे निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही गलत तरीके से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जांच कर एफ आई आर दर्ज करने पुलिस थाना गोपालगंज को पत्र भेजा गया है।

जन्म मृत्यु शाखा प्रभारी श्री राजेश सिंह राजपूत ने बताया कि  जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 एवं म.प्र. जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम 1999 की धारा-8(2),(3),(4) अनुसार किसी भी घर में हुए, जन्म या मृत्यु यथास्थिति घर या गृहस्थी का मुखिया या उसकी अनुपस्थिति में घर में मौजूद घर के मुखिया का निकटतम नातेदार रजिस्ट्रार से जन्म या मृत्यु के उद्धरण रजिस्ट्रार को फार्म क्रमांक-1 एवं फार्म क्रमांक-8 में 30 दिन के भीतर देगा। तदोपरांत रजिस्ट्रार फार्म नं-6 (मृत्यु प्रमाण पत्र) जारी कर देगा। 
म.प्र. जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1999 की धारा 11 (1) यदि रजिस्ट्रार को रिपोर्ट की जाती है कि रजिस्टर में कोई लिपिकीय अथवा औपचारिक त्रुटि की गई है तो रजिस्ट्रार मामले की जॉच करेंगा तथा यदि उसका इस बात से समाधान हो जाए कि ऐसी त्रृटि की गई है तो वह धारा-15 में उपबंधित किए गए नियमानुसार प्रविष्टि को रद्द करेगा। अतः उक्त नियमों के आधार पर कपिल कुमार चढ़ार निवासी- शुक्रवारी वार्ड सागर का मृत्यु प्रमाण पत्र निरस्त किया गया एवं जिन लोगों के द्वारा कपटपूर्ण तरीके से प्रमाण पत्र बनवाया गया उनके विरूद्ध थाना प्रभारी गोपालगंज को कार्यवाही हेतु पत्र जारी किया गया है।
Share:

गौर उत्सव 2024: टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच के फाइनल में स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने जीता खिताब ▪️महिला खेल में हुआ पिट्ठू खेल

गौर उत्सव 2024: टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच के फाइनल में स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने जीता खिताब

▪️महिला खेल में हुआ पिट्ठू खेल


तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर, 2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में 155वें गौर उत्सव के अवसर पर टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला अब्दुल गनी स्टेडियम में संपन्न हुआ. आयोजित फाइनल मैच में स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने पत्रकार एकादश को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया.

टॉस जीतकर स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पत्रकार एकादश ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य दिया. उनकी पारी का मुख्य आकर्षण दर्पण की 94 रनों की शानदार पारी रही, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. स्कूल शिक्षा विभाग एकादश के विपिन कन्नौजिया की घातक गेंदबाजी ने पत्रकार एकादश को अधिक स्कोर बनाने से रोक दिया. विपिन ने 4 विकेट झटके और मैच में निर्णायक भूमिका निभाई।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कि. टीम के बल्लेबाज अभिषेक ने 53 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच विपिन कन्नौजिया रहे. जिन्होंने 4 विकेट लिए. टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच के मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब अभिषेक परदेशी को मिला. विजेता टीम स्कूल शिक्षा विभाग एकादश के कप्तान ओजस मिश्रा ने अपने टीम के साथ ट्रॉफी और स्वर्ण पदक प्राप्त किए. उपविजेता टीम पत्रकार एकादश को भी प्रशंसा के साथ-साथ ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया. 

इस समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए गौर उत्सव के अवसर पर आयोजित टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन की सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गौर उत्सव केवल खेल या सांस्कृतिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे छात्रों और संकाय सदस्यों के सामूहिक प्रयास और ऊर्जा का प्रतीक है. हर साल इस आयोजन को नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश की जा रही है, इस बार भी उत्साह और जोश ने इसे यादगार बना दिया है. इस तरह के आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में योगदान करते हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन जैसे मूल्यों को भी बढ़ावा देते है. 

महिला खेल में पिट्ठू का आयोजन


महिला खेल में दूसरे दिन पिट्ठू खेल का आयोजन किया गया जिसमें विजेता टीम में ओमिका, ऋतु यादव, पूनम मिश्रा, देवांशी एवं एकता थे. दूसरी टीम ने भी बराबर की टक्कर से खेला जिसकी कप्तानी दीपाली ने की.  विजयश्री, वेणुका, अनुराधा और शिवानी इस टीम की साथी सदस्य रहीं. दो दिन चले महिला खेलों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके दैनिक जीवन से समय निकाल कर उन्हें मनोरंजन प्रदान करना था. खेलों के माध्यम से महिलाओं की प्रतिभा और शारीरिक क्षमता भी विकसित होती है. महिला क्लब की खेल कूद की गतिविधियों से अन्य महिलाएं भी खेलों में अपनी रुचि दिखाती है. उम्र की सीमा को न देखते हुए सभी खेलो में महिलाएं अपनी प्रतिभागिता प्रदर्शित करती हैं. महिला खेलो के बाद समापन सत्र का आयोजन माननीया कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के उपस्थिति में हुआ. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं विजेता टीम को पुरस्कृत किया. उन्होंने सभी आयोजकों और सहभागियों को सफल खेलो के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें प्रो. डी.के. नेमा, प्रो. एन.पी. सिंह, प्रो. सुबोध जैन, डॉ. राजू टंडन, डॉ. कालीनाथ झा, डॉ. रितु यादव, डॉ. विवेक साठे, और डॉ सुरेन्द्र गादेवार, डॉ सुमन पटेल, महेंद्र बाथम ने अहम भूमिका निभाई.       

24 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम

अपरान्ह 04 बजे से अभिमंच सभागार में विश्वविद्यालय परिवार द्वारा  काव्यात्मक प्रस्तुतियों  का होगा आयोजन.

Share:

केंट बोर्ड सागर सीमा से सिविल एरिया के नगर निगम सागर में विलय को लेकर के बैठक : हटेगा अतिक्रमण▪️सांसद और नरयावली विधायक मिले कलेक्टर से

केंट बोर्ड सागर सीमा से सिविल एरिया के नगर निगम सागर में विलय को लेकर  बैठक : हटेगा अतिक्रमण

▪️सांसद और नरयावली विधायक मिले कलेक्टर से


तीनबत्ती न्यूज :   23 नवंबर 2024

सागर : छावनी परिषद सागर सीमा से सिविल एरिया( नागरिक क्षेत्र) के नगर निगम में विलय को लेकर गतिविधियां तेज हुई। सांसद लता वानखेड़े और नरयवली विधायक
प्रदीप लारिया ने कलेक्टर के साथ बैठक की।
दूसरी तरफ के निगमायुक्त राजकुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में श्री प्रभु दयाल पटेल नमित सदस्य सागर छावनी परिषद, श्रीमती मनीषा जाट मुख्य अधिशासी अधिकारी सागर छावनी परिषद, कर्नल सुरिन्द्र सिंह राणा, स्टेशन हेडक्वार्टर सागर, श्री प्रवीण पाटीदार तहसीलदार सागर सहित अन्य अधिकारियों से विस्तार से चर्चा  हुई। निगमायुक्त  ने कहा की शहर विस्तार और नागरिक हित को ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा कैंट के सिविल एरिया का विलय नगर निगम और नगर पालिकाओं में करने का निर्णय लिया गया है। 

विलय से मिलेगा सुविधाओं का लाभ
सागर कैंट सिविल एरिया का नगर निगम में विलय होने से छावनी क्षेत्र के नागरिकों को भी नगर निगम की बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बेहतर पर्याप्त रौशनी वाली स्ट्रीट लाईट सहित सड़क कनेक्टिविटी, पानी सप्लाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, स्वच्छता व्यवस्था आदि नगर निगम की नागरिक सेवाओं सहित शासन की निगम सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पाने के लिए वे पात्र बनेंगे। कैंट के एक बड़े भू-भाग पर अवैध अतिक्रमण कर रहवास और अन्य गतिविधियां संचालित हैं। 
नगर निगम की सतत् निगरानी में अवैध अतिक्रमण को हटाकर सुंदर कायाकल्प किया जा सकेगा इससे शहर की स्वच्छता और सुंदरता सुनिश्चित होगी। उक्त बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लेते हुये कहा गया की कैंट के ऐसे क्षेत्र जहाँ अवैध अतिक्रमण और अन्य गतिविधियां संचालित हैं जिनसे सागर की स्वच्छता और सुंदरता प्रभावित होती है उन्हें जिला प्रशासन, नगर निगम, छावनी परिषद और भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा सयुक्त निरीक्षण कर चिन्हित किया जायेगा और अतिक्रमण आदि हटाने की कार्यवाही की जाकर उक्त भूमि को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जायेगा।

छावनी परिषद सागर को नगरीय निकाय में शामिल करने के संबंध जिला कलेक्टर के साथ बैठक हुई सम्पन्न

शनिवार को सांसद डा लता वानखेड़े और नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने  सागर कलेक्टर संदीप जीआर से सौजन्य भेंट कर मकरोनिया विकास के विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर एवं छावनी परिषद, सागर को नगरीय निकाय में शामिल करने के संबंध में विशेष चर्चा की।
विधायक लारिया ने मकरोनिया की ट्रैफिक व्यवस्था, क्षेत्र की सीएम राईज स्कूल के लिए भूमि आरक्षित करने, मकरोनिया की पेयजल व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। विधायक लारिया ने जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये छावनी परिषद के संपूर्ण क्षेत्र को नगरीय निकाय में शामिल करने जिला प्रशासन द्वारा पक्ष रखने की अपेक्षा की। 
इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ. लता वानखेड़ेे एवं भाजपा प्रदेश मंत्री एवं छावनी परिषद के नामित सदस्य प्रभुदयाल कुशवाहा (पटेल) ने छावनी परिषद को नवीन निकाय में शामिल करने के संबंध में अपने सुझाव जिला कलेक्टर को साझा किये। 
सभी ने छावनी परिषद के संपूर्ण क्षेत्र को नगरीय निकाय में शामिल करने एवं पूर्व में रक्षा मंत्रालय को राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को ही अक्षरसः सहमति देने पर अपना मत व्यक्त किया एवं विलय के संबंध में प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से अति शीघ्र भेंट करने के संबंध में भी चर्चा की गई। जिससे इस विलय प्रक्रिया को जनहित में अतिशीघ्र पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर सुधांशु श्रीवास्तव, दिलीप मलैया, जसपिंदर दुग्गल,मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, विधानसभा प्रभारी श्याम सुदर मिश्रा, शुभम सैनी शामिल रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

‘गौर उत्सव’ 2024: संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता, इसके अभाव में महानतम कार्य रुक जाते हैं: मंत्री प्रहलाद पटेल

‘गौर उत्सव’ 2024: संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता, इसके अभाव में महानतम कार्य रुक जाते हैं: मंत्री प्रहलाद पटेल 


तीनबत्ती न्यूज : 21 नवंबर,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है. 21 नवंबर को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्वर्ण जयन्ती सभागार में किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. 

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं विशेष अतिथि रानी अवंतीबाई राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार मिश्रा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, युवा नेता गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, डीसीडीसी प्रो एन पी सिंह, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस पी उपाध्याय, डॉ. आशीष पटेरिया, डॉ. सुशील गुप्ता एवं डॉ. राजू टंडन मंचासीन थे. स्वागत भाषण डॉ. सुशील गुप्ता ने दिया. संचालन डॉ अवनीश मिश्रा ने किया. 

इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि डॉ. गौर द्वारा स्थापित शिक्षा के इस मंदिर से मेरा बहुत पुराना नाता है. उन्होंने अपने पुरुषार्थ से कमाए हुए सर्वस्व धन को दान कर इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. वे देश के अनमोल रत्न हैं, उनके जैसा उदाहरण पूरे देश में कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि नव स्थापित राज्य विश्वविद्यालय डॉ. गौर के शिक्षा में अद्वितीय योगदान के उनके भाव को ताकत देगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यश पाना चाहता है लेकिन किस तरह का यश उसे प्राप्त करना है उसे खुद तय करना होता है. अगर आप पीढ़ियों तक यश प्राप्त करना चाहते हैं तो शिक्षा के केंद्र स्थापित की जिए जैसा डॉ. गौर ने किया. यही कारण है कि वे न केवल कई पीढ़ियों तक याद किये जायेंगे बल्कि वे अमर हैं. एक महान अधिवक्ता, समाज सुधारक, लेखक के रूप में उनका व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणादायी है. हमें उनके संस्थान में पढ़ने, पढ़ाने और किसी भी रूप में जुड़े रहने पर गर्व होना चाहिए. डॉ. गौर संकल्प के साथ कार्य करते थे. संकल्प व्यक्तिगत होता है और संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता. संकल्प न होने से महानतम कार्य रुक जाते हैं. 



विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से डॉ. गौर की जयन्ती पर साप्ताहिक आयोजन करते हुए हम उत्सव की तरह मनाते हैं जिसमें पूरे शहर के लोग सम्मिलित होते हैं. इस वर्ष युवा महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है, इसलिए पूरे 11 दिनों तक यह आयोजन चलेगा. खेल समग्र व्यक्तित्व का विकास करता है और खेल गतिविधि के माध्यम से इस युवा उत्सव की शुरुआत हुई है. इसी श्रृंखला में आज यह सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा आयोजित किया गया है. डॉ. गौर की प्रेरणा के साथ हम नित नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. हम सब अपने कर्तव्य पथ पर इसी तरह अग्रसर रहकर कार्य करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. हमारे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं पूरी दुनिया में डॉ. गौर का नाम रोशन कर रहे हैं. डॉ. गौर की प्रेरणा, संकल्प और उनके महान अवदान का प्रतिफल ही है कि आज हर क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी उच्च पदों पर पहुंचे हैं. 


रानी अवंतीबाई राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद मिश्रा ने कहा कि यह प्रथम अवसर है जब वे डॉ. गौर द्वारा स्थापित शिक्षा के इस मंदिर में आये हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर द्वारा शिक्षा के लिए दान करना उनकी शिक्षा के प्रतिबद्धता और संकल्प को दर्शाता है. वे एक महान व्यक्तित्व थे जिनके अवदान के कारण लाखों विद्यार्थी आज शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अपने भविष्य को संवार रहे हैं. उन्होंने राज्य विश्वविद्यालय की प्रगति भी साझा की. इस अवसर पर विभिन्न सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, प्रतिनिधि, विद्यार्थी, विवि के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. 


सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई. बी.टी. इन्स्टीटयूट ऑफ एक्सीलेन्स विद्यार्थियों ने गणेश वंदना व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं ने कठपुतली नृत्य, समूह नृत्य व एकल नृत्य, मूक अभिनय, राजस्थान का प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य, मराठी समूह नृत्य, एकल गायन भजन, , एकल नृत्य शास्त्रीय आदि की प्बीरस्तुति दी. जिसमें बी टी. इन्स्टीटयूट ऑफ एक्सीलेन्स, राजीव लोचनाचार्य महाविद्यालय खुरई, बी.के.पी. महाविद्यालय मालथौन , सुन्दरलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय, ओम श्री महाविद्यालय, टाइम्स कालेज दमोह, एरिसेंट महाविद्यालय एवं अन्य सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम समापन के अवसर पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए.



सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा गौर समाधि पर दी गई पुष्पांजलि 

मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ,गौरव सिरोठिया आदि ने गौर प्रांगण स्थित गौर समाधि पहुंचकर डॉ. हरीसिंह गौर को श्रद्धांजलि दी.

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive