Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रुद्राक्ष धाम में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव करेंगे ▪️29 नवंबर को होंगी दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुतियां

रुद्राक्ष धाम में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ पूर्व मंत्री पं गोपाल भार्गव करेंगे

▪️29 नवंबर को होंगी दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुतियां



तीनबत्ती न्यूज : 27 नवंबर ,2024

सागर
। शुक्रवार 29 नवम्बर को रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ शाम 4 बजे पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायक पं गोपाल भार्गव दीप प्रज्ज्वलित करके करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए सभी से भजन संध्या में शामिल होने का आग्रह किया है। इस आयोजन का न्योता पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अविराज सिंह प्रमुख लोगो के घर घर जाकर दे रहे है। यह आयोजन चर्चा का विषय भी बना हुआ है
 

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि शाम 4 बजे पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता पं श्री गोपाल भार्गव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हो रहे भजन संध्या के इस धार्मिक कार्यक्रम में राजस्थान से आए प्रसिद्ध भजन गायक श्री विजय राजपूत व सुनील शर्मा की प्रस्तुति 4 बजे से 6 बजे तक होगी। शाम 6 बजे से 9 बजे तक दिग्गज गायिका अभिलिप्सा पांडा की प्रस्तुति होगी। इसके साथ भव्य आकर्षक आतिशबाजी के संयोजन से आकाश में रंगों की छटा बिखरेगी। भजन संध्या के आयोजन के लिए रुद्राक्ष धाम मंदिर व पूरे प्रांगण को शानदार लाइटिंग से सजाया गया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

मकरोनिया में व्यवसायिक भवनों में सही पार्किंग की व्यवस्था नहीं : 15 दुकानदारों को नोटिस

मकरोनिया में व्यवसायिक भवनों में सही पार्किंग की व्यवस्था नहीं : 15 दुकानदारों को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 26 नवंबर ,2024

सागरकलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश अनुसार शहर में परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु  मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ  पवन शर्मा ने  रतनदीप साडी शोरूम झांसी रोड सहित 15 दुकानदारों को नोटिस जारी किया। मकरोनिया में ज्यादातर बड़े शोरूम और शॉपिंग मॉल आदि में पार्किंग व्यवस्था नहीं है। नियमों के मुताबिक ओपन स्पेस भी नहीं छोड़ा गया है। 

इनको मिले नोटिस

नगर पालिका परिषद मकरोनिया कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार रतनदीप साडी शोरूम झांसी रोड सहित 15 दुकान जिनमें बीबा शोरूम, पैंटालून, फैशन क्लब, ICICI बैंक, तनिष्क, टाइटन,लैस कार्ट, AXIS बैंक , मुथूट फायनेंस, पडोसी साडी एम्पोरियम, बलेजा शोपिंग, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, हीरो सर्विस सेंटर शामिल हैं के व्यावसायिक भवन में उचित पार्किंग व्यवस्था न होने के संबंध में नोटिस दिया गया।

नोट्स में बताया गया कि उक्त व्यावसायिक संस्थानों द्वारा भवन में व्यावसायिक गतिविधि संचालित की जा रही है। जिसमें म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 के अनुसार पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई। म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 के अनुसार निर्माण करते समय निर्धारित (MOS) न्यूनतम सीमांत खुला क्षेत्र अनुसार जगह छोडकर भवन निर्माण किया जाना चाहिये। किंतु उक्त के द्वारा निर्धारित (MOS) न्यूनतम सीमांत खुला क्षेत्र भवन निर्माण के समय नहीं छोड़ा गया है। जिससे पार्किंग व्यवस्था स्पष्ट नहीं है।

 उक्त व्यावसायिक संस्थानों के ऊपर म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए एवं  सूचित किया गया कि व्यावसायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था की जानकारी स्पष्ट करे जाने हेतु भवन निर्माण अनुज्ञा आगामी 03 दिवस में  कार्यालय में प्रशस्त करे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

गौर जयंती : गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए बीटी ग्रुप ने : बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली रैली

गौर जयंती : गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए बीटी ग्रुप ने : बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली रैली


तीनबत्ती न्यूज : 26 नवंबर, 2024

सागर। मध्य प्रदेश के सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक, दानवीर, विधिवेत्ता डॉक्टर सर हरि सिंह गौर की 155 वी जन्म जयंती के अवसर पर बाबूलाल ताराबाई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संतोष जैन घड़ी और सचिव डॉ सत्येंद्र जैन ने एवं  महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों  द्वारा माल्यार्पण किया श्रृद्धासुमन अर्पित किए। 

जिला पंचायत कार्यालय के समीप स्थित गौर प्रतिमा के समक्ष उनके शैक्षणिक योगदान के लिए डाक्टर गौर को भारत रत्न दिलाने की दिशा में किसी भी रूप से तत्पर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉक्टर वीरेश फुसकेले, डॉक्टर अशोक जैन, डॉक्टर राजू टंडन, डॉक्टर तरूण सिंह,इंजीनियर हेमंत जैन, मनीष जैन, शेख आदि उपस्थित हुए।

बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली रैली

बड़ा बाजार छात्र संघ की विशाल वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह  राजपूत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सेरोठिया , कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष माननीय आनंद अहिरवार , पूर्व विधायक सुनील जैन  यश अग्रवाल श्याम तिवारी वृंदावन अहिरवार ने रैली को रवाना किया।


 रैली में प्रमुख रूप से बड़ा बजार छात्र संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे सहसंयोजक अंकित बोहरे अध्यक्ष आनंद मोहन घोषी पूर्व अध्यक्ष लालचंद घोषी जगन्नाथ गुरैया रितेश मिश्रा अमन अग्रवाल अर्पित मिश्रा शुभम घोषी शंभू खटीक प्रदीप राजोरिया सलाहकार समिति के सदस्य रामकुमार पचौरी प्रभात मिश्रा  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  सचिन घोषी संदीप घोषी आदित्य घोषी आदित्य पटेरिया राजेंद्र घोषी प्रेम घोषी कौशल घोषी जय विश्वकर्मा अक्षय सुहाने नमन ईटोरिया मोहित वैद्य अनमोल राजक कार्तिक साहू मार्तंड घोषी निक्की घोषी आयुष ठाकुर प्रशांत रजक अनमोल सोनी कृष्णा सोनी हर्षित विश्वकर्मा गौरंग पटेल श्रेयांश ताम्रकार आदित्य अनसोलिया गौतम खटीक के अलावा सैकड़ो लोग रैली में उपस्थित रहे।

Share:

डॉ. हरिसिंह गौर की भारत के संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका : उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️डॉ. गौर प्रतिमा का हुआ अनावरण

डॉ. हरिसिंह गौर की भारत के संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका : उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

▪️डॉ. गौर प्रतिमा का हुआ अनावरण


तीनबत्ती न्यूज :   26 नवम्बर 2024

सागर: उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सदर छात्र संघ एवं छात्र संगठन की 37 वर्ष पुरानी मांग , डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा का अनावरण करते वक्त कहा कि डॉ हरिसिंह गौर की भारत के संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका थी। वे ज्ञान, कर्म और भक्ति के धनी थे। 
इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, डॉ अनिल तिवारी, छावनी परिषद की सीईओ श्रीमती मनीषा जाट, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जुही गर्ग, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।


 उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर ने भारत का संविधान बनाने में महती भूमिका अदा की थी। आज जब पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है इस समय डॉ. गौर की इतनी भव्य प्रतिमा का अनावरण करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ , यह मेरे लिए बहुत ही हर्षुल की बात है। श्री शुक्ल ने कहा कि, अपने लिए तो सब जीते हैं दूसरों के लिए जो जीता है वही महापुरुष होता है। डॉ. गौर का जीवन बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने अपनी पूरी कमाई विश्वविद्यालय बनाने में लगा दी जिसका लाभ आज पूरे बुंदेलखंड के साथ देश को प्राप्त हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि सागर में भगवान के बाद यदि किसी की पूजा होती है तो वह डॉ. हरि सिंह गौर की। समाज को शिक्षा के नाम से रोशनी देने का काम उन्होंने किया है, हमें उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उनके संघर्ष और कल्पना की परिणिति है, डॉ. गौर की मूर्ति की स्थापना। इस मूर्ति की स्थापना के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। यद्यपि संघर्ष लंबा था परन्तु उसकी परिणिति शुभ है।


उन्होंने कहा कि डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय पहले पूरे भारत में चौथे नंबर पर था और अपने आप में ख्याति प्राप्त था और आज भी अपनी ख्याति को बरकरार रखे हुए है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सागर आगमन के दौरान भारत रत्न दिलाने मांग रखी गई थी, आशा है कि शीघ्र ही भारत रत्न मिलेगा।

इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि लंबे संघर्ष की जीत है डॉ. गौर की यह प्रतिमा। डॉ. हरि सिंह गौर ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है उससे पूरे विश्व के छात्र छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार को डॉ. गौर के नाम से पुरस्कार देने की शुरुआत करनी चाहिए। सागर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। 
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज 37 वर्ष बाद डॉ. गौर की 10 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हो रहा है।


राजपूत परिवार ने बुंदेली व्यंजनों से किया उप-मुख्यमंत्री का स्वागत


सागर जिले के प्रभारी उप-मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल डॉं.सर हरि सिंह गौर की जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में सामिल हुए तत्पश्चात खाघ नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेष्वरी पहुंचे जहां उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं जिले भर से आये जनप्रतिनिधियों ने आत्मीयता एवं गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। श्री राजपूत के यहां स्नेह भोज में बुदेंली व्यंजनों परोसे गये।

इस अवसर पर जिले भर से आये जन-प्रतिनिधियों ने उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से डॉं. सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने को लेकर बिंदुबार चर्चा की। चर्चा में डॉक्टर सर हरि सिंह गौर के त्याग परिश्रम, बुंदेलखंड के लिए दिये गये विश्वविद्यालय आदि की जानकारी दी गई। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि बुंदेलखंड सहित पूरे भारत के लिए उस समय खोला गया जब सागर में कलम दवाद भी नहीं मिलती थी। यह विश्वविद्यालय वरदान से कम नही हैं। जिसके लिए गौर साहब ने अपनी जीवन की सारी पूंजी दान कर दी थी। गौर साहब से सभी की भावनांए जुड़ी हैं इसलिए गौर साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया जावे। उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सभी जनप्रतिनिधियों को आष्वासन देते हुए कहा कि आप सभी इस बात के लिए आगे तक पहुंचायेंगे। हम सभी गौर साहब के लिए भारत रत्न दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। 



इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने उप-मुख्यमंत्री का निज-निवास पर पधारने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया, सांसद श्रीमति लंता बानखेड़े, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बण्डा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लंबरदार, पूर्व विधायक सुधा जैन, पूर्व विधायक धरमू राय, पूर्व विधायक सिलारपुर, पूर्व विधायक भानू राणा, पूर्व विधायक श्रीमति पारूल साहू, पूर्व मंत्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी, म0प्र0 खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह मोकलपुर, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व महापौर श्रीमति अनिता अहिरवार, डॉं. सुखदेव मिश्रा, डॉं. वीरेन्द्र पाठक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एड़ देवेन्द्र ठाकुर, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक, एस.वी.एन.वि.वि. के कुलपति अनिल तिवारी, ज्ञानवीर विश्वविद्यालय के कुलपति आदित्य सिंह राजपूत, देवेन्द्र कटारे, देवेन्द्र फुसकेले, कैलाष चौरसिया, शैलेष केसरवानी, भगत सिंह लोधी, अरविंद सिंह टिंकू राजा, अनिल पीपरा, सिद्धार्थ पचौरी, सहित जिले भर के प्रमुख जन उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

डा गौर विश्वविद्यालय: मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का हुआ उद्घाटन : शहर में निकली सांस्कृतिक यात्रा का जोरदार हुआ स्वागत

डा गौर विश्वविद्यालय: मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का हुआ उद्घाटन : शहर में निकली सांस्कृतिक यात्रा का जोरदार हुआ स्वागत


तीनबत्ती न्यूज : 26 नवंबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 ‘गौर-गौरव उत्सव’ 26 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है. 

युवा उत्सव का उद्घाटन समारोह 26 नवम्बर को गौर प्रांगण में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, सागर महापौर संगीता तिवारी, प्रख्यात सिने अभिनेता मुकेश तिवारी, एआईयू की सह-सचिव डॉ. ममता आर अग्रवाल, युवा नेता गौरव सिरोठिया,  शैलेश केसरवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की संरक्षिका कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता रहीं। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल ने की। इस दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो अम्बिकादत्त शर्मा, प्रभारी कुलसचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय मौजूद थे। स्वागत भाषण डॉ राकेश सोनी ने दिया।

 ए आई यू की अतिरिक्त सचिव ममता अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालय से आये छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी तरह की अभिव्यक्तियां कला हैं। उन्होंने व्यापक स्वरूप में किये गए इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए म प्र के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत सुपर इकोनॉमिक पावर बनने जा रहा है। यह विश्वविद्यालय एक महापुरुष द्वारा स्थापित है। संविधान निर्माण में उनका योगदान बहुत बड़ा है। वे एक प्रेरणा पुंज हैं। उनके जीवन गाथा से प्रेरणा और विचारों को आत्मसात करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने युवा उत्सव में आये सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। 

कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैं इस विश्वविद्यालय का छात्र रहा हूँ। यहां का वातावरण अध्ययन के लिए बहुत अच्छा है। यहां से बहुत से छात्रों ने पढ़कर देश विदेश में नाम कमाया है। यहां के अनुभवों से सीखिए। जीवन में उनको अपनाइए। यह डॉ गौर की धरती है। यहां के अनुभव और शिक्षा को अपने जीवन में अपनाकर  अपना भविष्य और देश के भविष्य को संवारिये।प्रख्यात सिने अभिनेता मुकेश तिवारी ने कहा कि यह बुंदेलखंड की धरती है। मैं यहीं पैदा हुआ, यहीं बड़ा हुआ। यहां की माटी बहुत पवित्र है। यहां स सीखकर जाइये और अपने जीवन में अच्छा कार्य करिए। उन्होंने प्रतिभागियों को जीत और हर के मायने समझाए औऱ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया।

कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के स्वागत करते हुए अगले पांच दिनो तक चलने वाले युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय को पहली बार मध्य क्षेत्र युवा उत्सव की मेजबानी मिली है. इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक रैली, संगीत, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, स्किट, वाद-विवाद, चित्रकारी, क्विज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डिबेट, समूह नृत्य, समूह गायन, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, लोक वाद्य, लोक नृत्य सहित 28 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी.

___________

उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति 





________

 तीनबत्ती से निकली सांस्कृतिक रैली

इस अवसर पर युवा उत्सव की शोभायात्रा तीनबत्ती से प्रारंभ होकर, कोतवाली, चकराघाट, नवीन कोरिडोर, गोपालगंज होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न प्रतिभागी विश्वविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वृंदावन बाग के पास सभी सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुति दी. शहर के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने रैली का स्वागत किया एवं जलपान की व्यवस्था की।

विकास मंच ने पच भेंट किया

गोपालगंज स्थित बुंदेलखंड विकास मंच ने डॉ गौर के जन्मदिन पर पच भेंट किया जिसमें डॉ गौर के कपड़े, झूला, मिठाई, गुड़ के लड्डू और एक हजार किताबें भी पुस्तकालय के लिए दान में दीं।

महापौर ने  पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

सांस्कृतिक यात्रा का  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, पार्षद श्रीमती संगीता शैलेष जैन, शैलेंद्र ठाकुर,रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन एवं स्वागत किया। 
 इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज का दिन सागर के लिए बहुत बड़ा दिन है हमें गर्व है कि पूरा शहर डॉक्टर हरिसिंह गौर की जयंती मना रहा है। डॉक्टर गौर महान शिक्षाविद, कानूनवेत्ता होने के साथ ही महादानी थी जिन्होंने अपने पूरे जीवन की कमाई लगाकर सागर में शिक्षा का प्रकाश फैलाया और विश्वविद्यालय की स्थापना की । महापौर ने कहा कि डॉक्टर हरि सिंह गौर को भारत रत्न मिलना चाहिए। इस अवसर पर 
बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।डा गौर जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक यात्रा का कांग्रेस सेवादल परिवार ने किया भव्य स्वागत
सेवादल कांग्रेस ने किया स्वागत

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय गौर युवा उत्सव की सांस्कृतिक यात्रा का जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में टीम लीडर का फूल माला से स्वागत तथा कलाकारों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। इस दौरान सेवादल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ संदीप सबलोक समेत कांग्रेस तथा सेवादल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।


गौर युवा उत्सव सांस्कृतिक यात्रा के तीन बत्ती से प्रारंभ होने पर कांग्रेस सेवा दल द्वारा यहां बनाए गए स्वागत मंच से विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी तथा देशभर के सभी राज्यों से भाग लेने वाली विश्वविद्यालय की विभिन्न टीमों की टीम लीडर का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया तथा सांस्कृतिक यात्रा में पैदल चल रहे छात्र-छात्राओं का फूल बरसा का स्वागत किया गया।
स्वागतकर्ताओं में नितिन पचौरी,अंकुर यादव,निक्की यादव,ओमपाल भाऊ,अन्नू घोसी,पकंज सोनी,रवि जैन,तरूण सैनी,जयेश अग्रवाल,कीर्ति ठाकुर,लकी दुबे,बाबू सेन,लल्ला यादव आदि उपस्थित रहे।

एनएसयूआई ने सांस्कृतिक कला यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया 

 देशभर के विश्वविद्यालयों की सांस्कृतिक कला यात्रा का गोपालगंज में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अक्षत कोठारी द्वारा डॉ संदीप सबलोक की विशेष उपस्थिति में भव्य मंच लगाकर स्वागत किया।इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं ने कला यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं पर फूल बरसाए और पेयजल से उनका स्वागत किया। 
इस अवसर पर डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि देशभर के विश्वविद्यालयों की युवा उत्सव प्रतियोगिताओं का सागर में आयोजन होना गौरव की बात है। अब सरकार डॉ गौर के सम्मान में उन्हें भारत रत्न देने की भी घोषणा करे। अक्षत कोठारी ने कहा कि यह आयोजन डॉ गौर के प्रति कृतज्ञता के रूप में है। देश भर से आए सभी छात्र छात्राएं हमारे मेहमान हैं।
 इस दौरान शाहरुख खान, अंशुल शर्मा आलोक सोनी देव पाठक हर्ष रावत शंकर पाल आदित्य राय आयुष जैन प्रद्युम्न गुप्ता जतिन समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive