Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया में व्यावसायिक भवन में उचित पार्किंग व्यवस्था न होने पर 4 और दुकानदारों को नोटिस : अभी तक 19 दुकानदारों को मिला नोटिस

मकरोनिया में व्यावसायिक भवन में उचित पार्किंग व्यवस्था न होने पर 4 और दुकानदारों को नोटिस : अभी तक 19 दुकानदारों को मिला नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 27 नवंबर ,2024

सागर :  सागर के उपनगर मकरोनिया में शॉपिंग कांप्लेक्स , शॉपिंग मॉल और बड़े संस्थान तेजी से बढ़ रहे है। इनमें पार्किंग और फायर सेफ्टी के नियमों की जमकर अवहेलना हो रही है। कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश अनुसार शहर में बेहतर परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ  पवन शर्मा ने 4 और दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। कल 15 बड़े संस्थानों को नोटिस जारी किए थे।

इनको मिले नोटिस

नगर पालिका परिषद मकरोनिया कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार  झांसी रोड एवं सिविल लाइन स्थित 4 दुकान जिनमें
हीरो सर्विस सेंटर, शांति नर्सिंग होम (डॉ. राकेश शर्मा) , डॉ. जिनेश जैन नारायण हॉस्पिटल,  डॉ. जी.एस. चौबे शामिल हैं। इनके व्यावसायिक भवन में उचित पार्किंग व्यवस्था न होने के संबंध में नोटिस दिया गया है।
यह भी पढ़े : मकरोनिया में व्यवसायिक भवनों में सही पार्किंग की व्यवस्था नहीं : 15 दुकानदारों को नोटिस

नोटिस में उल्लेख है कि उक्त व्यावसायिक संस्थानों द्वारा भवन में व्यावसायिक गतिविधि संचालित की जा रही है। जिसमें म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 के अनुसार पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई। म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 के अनुसार निर्माण करते समय निर्धारित (MOS) न्यूनतम सीमांत खुला क्षेत्र अनुसार जगह छोडकर भवन निर्माण किया जाना चाहिये। किंतु उक्त के द्वारा निर्धारित (MOS) न्यूनतम सीमांत खुला क्षेत्र भवन निर्माण के समय नहीं छोड़ा गया है। जिससे पार्किंग व्यवस्था स्पष्ट नहीं है।

 उक्त व्यावसायिक संस्थानों के ऊपर म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं एवं  सूचित किया गया है कि व्यावसायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था की जानकारी स्पष्ट करे जाने हेतु भवन निर्माण अनुज्ञा आगामी 03 दिवस में  कार्यालय में प्रशस्त करे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

मध्यप्रदेश कुटुंब के तत्वाधान में दिल्ली में मनाई गई डॉ गौर जयंती

मध्यप्रदेश कुटुंब के तत्वाधान में दिल्ली में मनाई गई डॉ गौर जयंती


तीनबत्ती न्यूज : 27 नवंबर, 2024

नई दिल्ली :महान दानवीर, विधिवेत्ता एवं डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक सर डॉ हरीसिंह गौर की 155वीं जयन्ती के अवसर पर नईदिल्ली में मध्यप्रदेश कुटुंब ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन किया।

यह भी पढ़ेडॉ. हरिसिंह गौर की भारत के संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका : उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️डॉ. गौर प्रतिमा का हुआ अनावरण

दिल्ली/एन.सी. आर. में रहने वाले मध्यप्रदेश निवासियों को एक साझा मंच प्रदान करने हेतु "मध्यप्रदेश कुटुंब" स्थापना हुई थी। इसी तारतम्म में हर वर्ष २६ नवम्बर को डॉ हरिसिंह गौर की जयंती के अवसर पर दिल्ली और एन. सी. आर. यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में रहने वाले मध्य प्रदेश कुटुंब के सदस्यों के द्वारा गौर जयंती मनाई गई। 



यह भी पढ़ेडॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने का सामूहिक प्रयास अवश्य सफल होगा- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️गौर जयंती पर हुए अनेक आयोजन : तीनबत्ती से निकली शोभायात्रा

इस वर्ष का कार्यक्रम मध्यांचल भवन बसंत कुञ्ज, दिल्ली में आयोजित किया गया एवं इस अवसर पर डॉ हरिसिंह गौर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्मलन, सरस्वती वंदना एवं नन्हें कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं एवं मध्यप्रदेश कुटुंब के दस वर्षों की उपलब्धियों की झलकियाँ भी प्रस्तुत की गईं।

मध्यप्रदेश कुटुम्ब के प्रतिनिधि अखिलेश नेमा द्वारा बताया गया कि दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी लोग जो सागर में गौर जयंती समारोह में शामिल नहीं हो सके वो इस समारोह में शामिल हुए। 


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

रुद्राक्ष धाम में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव करेंगे ▪️29 नवंबर को होंगी दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुतियां

रुद्राक्ष धाम में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ पूर्व मंत्री पं गोपाल भार्गव करेंगे

▪️29 नवंबर को होंगी दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुतियां



तीनबत्ती न्यूज : 27 नवंबर ,2024

सागर
। शुक्रवार 29 नवम्बर को रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ शाम 4 बजे पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायक पं गोपाल भार्गव दीप प्रज्ज्वलित करके करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए सभी से भजन संध्या में शामिल होने का आग्रह किया है। इस आयोजन का न्योता पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अविराज सिंह प्रमुख लोगो के घर घर जाकर दे रहे है। यह आयोजन चर्चा का विषय भी बना हुआ है
 

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि शाम 4 बजे पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता पं श्री गोपाल भार्गव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हो रहे भजन संध्या के इस धार्मिक कार्यक्रम में राजस्थान से आए प्रसिद्ध भजन गायक श्री विजय राजपूत व सुनील शर्मा की प्रस्तुति 4 बजे से 6 बजे तक होगी। शाम 6 बजे से 9 बजे तक दिग्गज गायिका अभिलिप्सा पांडा की प्रस्तुति होगी। इसके साथ भव्य आकर्षक आतिशबाजी के संयोजन से आकाश में रंगों की छटा बिखरेगी। भजन संध्या के आयोजन के लिए रुद्राक्ष धाम मंदिर व पूरे प्रांगण को शानदार लाइटिंग से सजाया गया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

मकरोनिया में व्यवसायिक भवनों में सही पार्किंग की व्यवस्था नहीं : 15 दुकानदारों को नोटिस

मकरोनिया में व्यवसायिक भवनों में सही पार्किंग की व्यवस्था नहीं : 15 दुकानदारों को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 26 नवंबर ,2024

सागरकलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश अनुसार शहर में परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु  मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ  पवन शर्मा ने  रतनदीप साडी शोरूम झांसी रोड सहित 15 दुकानदारों को नोटिस जारी किया। मकरोनिया में ज्यादातर बड़े शोरूम और शॉपिंग मॉल आदि में पार्किंग व्यवस्था नहीं है। नियमों के मुताबिक ओपन स्पेस भी नहीं छोड़ा गया है। 

इनको मिले नोटिस

नगर पालिका परिषद मकरोनिया कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार रतनदीप साडी शोरूम झांसी रोड सहित 15 दुकान जिनमें बीबा शोरूम, पैंटालून, फैशन क्लब, ICICI बैंक, तनिष्क, टाइटन,लैस कार्ट, AXIS बैंक , मुथूट फायनेंस, पडोसी साडी एम्पोरियम, बलेजा शोपिंग, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, हीरो सर्विस सेंटर शामिल हैं के व्यावसायिक भवन में उचित पार्किंग व्यवस्था न होने के संबंध में नोटिस दिया गया।

नोट्स में बताया गया कि उक्त व्यावसायिक संस्थानों द्वारा भवन में व्यावसायिक गतिविधि संचालित की जा रही है। जिसमें म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 के अनुसार पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई। म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 के अनुसार निर्माण करते समय निर्धारित (MOS) न्यूनतम सीमांत खुला क्षेत्र अनुसार जगह छोडकर भवन निर्माण किया जाना चाहिये। किंतु उक्त के द्वारा निर्धारित (MOS) न्यूनतम सीमांत खुला क्षेत्र भवन निर्माण के समय नहीं छोड़ा गया है। जिससे पार्किंग व्यवस्था स्पष्ट नहीं है।

 उक्त व्यावसायिक संस्थानों के ऊपर म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए एवं  सूचित किया गया कि व्यावसायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था की जानकारी स्पष्ट करे जाने हेतु भवन निर्माण अनुज्ञा आगामी 03 दिवस में  कार्यालय में प्रशस्त करे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

गौर जयंती : गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए बीटी ग्रुप ने : बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली रैली

गौर जयंती : गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए बीटी ग्रुप ने : बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली रैली


तीनबत्ती न्यूज : 26 नवंबर, 2024

सागर। मध्य प्रदेश के सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक, दानवीर, विधिवेत्ता डॉक्टर सर हरि सिंह गौर की 155 वी जन्म जयंती के अवसर पर बाबूलाल ताराबाई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संतोष जैन घड़ी और सचिव डॉ सत्येंद्र जैन ने एवं  महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों  द्वारा माल्यार्पण किया श्रृद्धासुमन अर्पित किए। 

जिला पंचायत कार्यालय के समीप स्थित गौर प्रतिमा के समक्ष उनके शैक्षणिक योगदान के लिए डाक्टर गौर को भारत रत्न दिलाने की दिशा में किसी भी रूप से तत्पर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉक्टर वीरेश फुसकेले, डॉक्टर अशोक जैन, डॉक्टर राजू टंडन, डॉक्टर तरूण सिंह,इंजीनियर हेमंत जैन, मनीष जैन, शेख आदि उपस्थित हुए।

बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली रैली

बड़ा बाजार छात्र संघ की विशाल वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह  राजपूत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सेरोठिया , कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष माननीय आनंद अहिरवार , पूर्व विधायक सुनील जैन  यश अग्रवाल श्याम तिवारी वृंदावन अहिरवार ने रैली को रवाना किया।


 रैली में प्रमुख रूप से बड़ा बजार छात्र संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे सहसंयोजक अंकित बोहरे अध्यक्ष आनंद मोहन घोषी पूर्व अध्यक्ष लालचंद घोषी जगन्नाथ गुरैया रितेश मिश्रा अमन अग्रवाल अर्पित मिश्रा शुभम घोषी शंभू खटीक प्रदीप राजोरिया सलाहकार समिति के सदस्य रामकुमार पचौरी प्रभात मिश्रा  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  सचिन घोषी संदीप घोषी आदित्य घोषी आदित्य पटेरिया राजेंद्र घोषी प्रेम घोषी कौशल घोषी जय विश्वकर्मा अक्षय सुहाने नमन ईटोरिया मोहित वैद्य अनमोल राजक कार्तिक साहू मार्तंड घोषी निक्की घोषी आयुष ठाकुर प्रशांत रजक अनमोल सोनी कृष्णा सोनी हर्षित विश्वकर्मा गौरंग पटेल श्रेयांश ताम्रकार आदित्य अनसोलिया गौतम खटीक के अलावा सैकड़ो लोग रैली में उपस्थित रहे।

Share:

डॉ. हरिसिंह गौर की भारत के संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका : उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️डॉ. गौर प्रतिमा का हुआ अनावरण

डॉ. हरिसिंह गौर की भारत के संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका : उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

▪️डॉ. गौर प्रतिमा का हुआ अनावरण


तीनबत्ती न्यूज :   26 नवम्बर 2024

सागर: उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सदर छात्र संघ एवं छात्र संगठन की 37 वर्ष पुरानी मांग , डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा का अनावरण करते वक्त कहा कि डॉ हरिसिंह गौर की भारत के संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका थी। वे ज्ञान, कर्म और भक्ति के धनी थे। 
इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, डॉ अनिल तिवारी, छावनी परिषद की सीईओ श्रीमती मनीषा जाट, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जुही गर्ग, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।


 उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर ने भारत का संविधान बनाने में महती भूमिका अदा की थी। आज जब पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है इस समय डॉ. गौर की इतनी भव्य प्रतिमा का अनावरण करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ , यह मेरे लिए बहुत ही हर्षुल की बात है। श्री शुक्ल ने कहा कि, अपने लिए तो सब जीते हैं दूसरों के लिए जो जीता है वही महापुरुष होता है। डॉ. गौर का जीवन बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने अपनी पूरी कमाई विश्वविद्यालय बनाने में लगा दी जिसका लाभ आज पूरे बुंदेलखंड के साथ देश को प्राप्त हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि सागर में भगवान के बाद यदि किसी की पूजा होती है तो वह डॉ. हरि सिंह गौर की। समाज को शिक्षा के नाम से रोशनी देने का काम उन्होंने किया है, हमें उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उनके संघर्ष और कल्पना की परिणिति है, डॉ. गौर की मूर्ति की स्थापना। इस मूर्ति की स्थापना के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। यद्यपि संघर्ष लंबा था परन्तु उसकी परिणिति शुभ है।


उन्होंने कहा कि डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय पहले पूरे भारत में चौथे नंबर पर था और अपने आप में ख्याति प्राप्त था और आज भी अपनी ख्याति को बरकरार रखे हुए है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सागर आगमन के दौरान भारत रत्न दिलाने मांग रखी गई थी, आशा है कि शीघ्र ही भारत रत्न मिलेगा।

इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि लंबे संघर्ष की जीत है डॉ. गौर की यह प्रतिमा। डॉ. हरि सिंह गौर ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है उससे पूरे विश्व के छात्र छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार को डॉ. गौर के नाम से पुरस्कार देने की शुरुआत करनी चाहिए। सागर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। 
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज 37 वर्ष बाद डॉ. गौर की 10 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हो रहा है।


राजपूत परिवार ने बुंदेली व्यंजनों से किया उप-मुख्यमंत्री का स्वागत


सागर जिले के प्रभारी उप-मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल डॉं.सर हरि सिंह गौर की जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में सामिल हुए तत्पश्चात खाघ नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेष्वरी पहुंचे जहां उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं जिले भर से आये जनप्रतिनिधियों ने आत्मीयता एवं गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। श्री राजपूत के यहां स्नेह भोज में बुदेंली व्यंजनों परोसे गये।

इस अवसर पर जिले भर से आये जन-प्रतिनिधियों ने उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से डॉं. सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने को लेकर बिंदुबार चर्चा की। चर्चा में डॉक्टर सर हरि सिंह गौर के त्याग परिश्रम, बुंदेलखंड के लिए दिये गये विश्वविद्यालय आदि की जानकारी दी गई। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि बुंदेलखंड सहित पूरे भारत के लिए उस समय खोला गया जब सागर में कलम दवाद भी नहीं मिलती थी। यह विश्वविद्यालय वरदान से कम नही हैं। जिसके लिए गौर साहब ने अपनी जीवन की सारी पूंजी दान कर दी थी। गौर साहब से सभी की भावनांए जुड़ी हैं इसलिए गौर साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया जावे। उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सभी जनप्रतिनिधियों को आष्वासन देते हुए कहा कि आप सभी इस बात के लिए आगे तक पहुंचायेंगे। हम सभी गौर साहब के लिए भारत रत्न दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। 



इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने उप-मुख्यमंत्री का निज-निवास पर पधारने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया, सांसद श्रीमति लंता बानखेड़े, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बण्डा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लंबरदार, पूर्व विधायक सुधा जैन, पूर्व विधायक धरमू राय, पूर्व विधायक सिलारपुर, पूर्व विधायक भानू राणा, पूर्व विधायक श्रीमति पारूल साहू, पूर्व मंत्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी, म0प्र0 खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह मोकलपुर, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व महापौर श्रीमति अनिता अहिरवार, डॉं. सुखदेव मिश्रा, डॉं. वीरेन्द्र पाठक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एड़ देवेन्द्र ठाकुर, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक, एस.वी.एन.वि.वि. के कुलपति अनिल तिवारी, ज्ञानवीर विश्वविद्यालय के कुलपति आदित्य सिंह राजपूत, देवेन्द्र कटारे, देवेन्द्र फुसकेले, कैलाष चौरसिया, शैलेष केसरवानी, भगत सिंह लोधी, अरविंद सिंह टिंकू राजा, अनिल पीपरा, सिद्धार्थ पचौरी, सहित जिले भर के प्रमुख जन उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive