Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मृत्यु भोज नहीं कर कन्या विवाह के निमित्त क्षत्रिय महासभा को 51 हजार देने का निर्णय लिया

मृत्यु भोज नहीं कर कन्या विवाह के निमित्त क्षत्रिय महासभा को 51 हजार देने का निर्णय लियातीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर, 2024बंडा। यहां के ग्राम बेरखेड़ी (ब्यालई) के एक क्षत्रिय समाज के परिवार ने अपनी दिवंगत मां के निधन पर मृत्युभोज नहीं करते हुए 51 हजार की राशि समाज की कन्या के विवाह हेतु सौंपने का निर्णय लिया है। स्व श्री शेर सिंह की दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती सुहागरानी के परिजनों ने श्रद्धांजलि हेतु ग्राम पहुंचे क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह व...
Share:

पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : एक लाख 11 हजार की मांगी थी रिश्वत

पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : एक लाख 11 हजार की मांगी थी रिश्वततीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर,2024टीकमगढ़ : लोकायुक्त पुलिस सागर संभाग  ने टीकमगढ़ जिले मोहनगढ़ तहसील के मझगंवा हल्का के पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन का फौती नामांतरण कराने के एवज में पटवारी द्वारा एक लाख 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई...
Share:

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन आयोजित ▪️आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें लोकतंत्र की सजग प्रहरी : शैलेंद्र जैन ▪️लीला शर्मा बनी संघ की जिलाध्यक्ष

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का सम्मेलन आयोजित▪️आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनें लोकतंत्र की सजग प्रहरी : शैलेंद्र जैन▪️लीला शर्मा बनी संघ की जिलाध्यक्षतीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर ,2024सागर। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा गैंडा जी धर्मशाला सागर में सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं विशिष्ट...
Share:

बेटी के विवाह के अवसर पर दान की यह परंपरा बहुत दूर तक जाएगी : रघु ठाकुर

बेटी के विवाह के अवसर पर दान की यह परंपरा बहुत दूर तक जाएगी : रघु ठाकुर तीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर, 2024सागर : जिला चिकित्सालय तिली सागर में दो सो चादर सागर के पूर्व महापौर अभय दरें ने अपनी बेटी के विवाह की पूर्व बेला में मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय मैं आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों को भेट किए ।कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी , डॉक्टर हरिसिंह गौर, डॉक्टर गोस्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर  की गई।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित...
Share:

परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का काम करते हैं : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️ सौ से अधिक युवक युवतियों ने मंच पर आकर दिया परिचय

परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का काम करते हैं :  विधायक शैलेंद्र जैन▪️ सौ से अधिक जैन युवक युवतियों ने मंच पर आकर दिया परिचयतीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर ,2024सागर : संजोग समिति सागर द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन मे 100 से अधिक युवक युवतियो ने मंच पर आकर अपना और परिवार का परिचय दिया और जीवन साथी कैसा हो इस पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का काम कर रहे है । सागर में 21 वर्षों से...
Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक▪️पंडित अनिल पांडेयAstrology   | HoroscopeAstrology Forecast Horoscope Weeklyतीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर,2024जय श्री रामसमय की गणना में ग्रेगॅरियन कैलेंडर जिसे की बोलचाल की भाषा में  अंग्रेजी कैलेंडर कहते हैं का 1 और वर्ष इस साप्ताहिक राशिफल के साथ-साथ समाप्त हो जाएगा और नया वर्ष 2025 का आगमन हो जाएगा । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज...
Share:

www.Teenbattinews.com