
मृत्यु भोज नहीं कर कन्या विवाह के निमित्त क्षत्रिय महासभा को 51 हजार देने का निर्णय लियातीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर, 2024बंडा। यहां के ग्राम बेरखेड़ी (ब्यालई) के एक क्षत्रिय समाज के परिवार ने अपनी दिवंगत मां के निधन पर मृत्युभोज नहीं करते हुए 51 हजार की राशि समाज की कन्या के विवाह हेतु सौंपने का निर्णय लिया है। स्व श्री शेर सिंह की दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती सुहागरानी के परिजनों ने श्रद्धांजलि हेतु ग्राम पहुंचे क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह व...