
तीन दिवसीय डोहेला खुरई महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, मोनाली के गीतों पर झूमे लोग▪️युवा पीढ़ी धर्म संस्कृति से जुड़ेः पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंहतीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025खुरई। मकर संक्रांति पर किला डोहेला में आयोजित तीन दिवसीय खुरई महोत्सव-2025 के प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर की प्रस्तुतियों ने खुरई वासियों की शाम रंगीन कर दी। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह और युवा भाजपा नेता श्री अविराज...