Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: सरकारी जमीन बेचने वाले कोटवार के खिलाफ FIR : अन्य कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश : सिदगुवां क्षेत्र में बेची छह लोगों को जमीन

Sagar: सरकारी जमीन बेचने वाले कोटवार के खिलाफ FIR : अन्य कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश : सिदगुवां क्षेत्र में बेची छह लोगों को जमीन


तीनबत्ती न्यूज :  20 फरवरी 2025 
सागर : संभागीय आयुक्त सागर संभाग सागर, डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में कराई गई जांच पश्चात न्यायालय कलेक्टर सागर संदीप जी आर. के राजस्व प्रकरण क्रमांक 0098/अ-6 (अ)/ वर्ष 2024-25 में पारित आदेश दिनांक 19.02.2025 के अनुसार ग्राम सिद्गुवां, पटवारी हल्का नं. 79 स्थित भूमि खसरा नम्बर 367 रकबा 0.33हे0 भूमि जो शासकीय बाह्य नजूल (छोटा घास) भूमि है, में से वर्तमान ग्राम कोटवार मुन्नालाल पिता पूरनलाल आठ्य निवासी सिदगुंवा द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जगदीश प्रसाद आठ्य, अंकित आठ्या, श्रीमति रेखा जैन, अभिनव जैन, ब्रजेश यादव, बलराम यादव कुल 6 व्यक्तियों को भू-खण्डों के रूप में विक्रय कर देने के कारण थाना बहेरिया में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।
एफ.आई.आर. कमाक 0051/2025 बहेरिया थाना दिनांक 19.02.2025 हल्का पटवारी पुरुषोत्तमलाल यादव के द्वारा मुन्नालाल आठ्या ग्राम चौकीदार के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत दर्ज कराई गई। मुन्नालाल पिता पूरनलाल आठ्या को ग्राम कोटवार के पद से पृथक किया गया। अभिलेख में मुन्नालाल पिता पूरनलाल आठ्या ग्राम सिदगुंवा के नाम से दर्ज उक्त भूमि को बाह्य नजूल छोटा घास म०प्र० शासन के नाम पर दर्ज की गयी।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने उक्त मामले में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये है।
Share:

14 इंटरसिटी बसे चलेगी :बनेंगे चार्जिंग स्टेशन : सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की हुई बैठक

14 इंटरसिटी बसे चलेगी :बनेंगे चार्जिंग स्टेशन : सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की हुई बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 20 फ़रवरी 2025

सागर : कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड श्री संदीप जी. आर. की अध्यक्षता में सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की 8वी बैठक सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में माननीया महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त सह मैनेजिंग डायरेक्ट श्री राजकुमार खत्री, सयुक्त कलेक्टर सह सीईओ श्रीमती आरती यादव, आरटीओ श्री सुनील कुमार शुक्ला, डीएसपी ट्रैफ़िक श्री मयंक सिंह चौहान, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री विजय दुबे आदि डायरेक्टर्स उपस्थित रहे। बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस की पिछली बोर्ड बैठक के बाद की गई कार्यवाही की समीक्षा पश्चात वर्तमान बोर्ड बैठक में प्रस्तुत एजेंडा पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। सागर के नागरिकों को बेहतर प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत योजना अंतर्गत शहरी लोक परिवहन में 14 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अंतर शहरी बस सेवा के रूप में शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने दिये। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय के पश्चात उक्त बसों के संचालन हेतु चयनित एजेंसी योलो बस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को कार्यादेश जारी किये जाने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने शहर में विभिन्न आवश्यक स्थलों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की शहर में प्रदूषण मुक्त परिवहन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी अपनाएं यह आवश्यक है, इसके लिए आधारभूत संरचना इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कराएं। सिटी बसों का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें और नागरिकों की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा एवं समय सूचक साइनबोर्ड, डिजिटल साइनबोर्ड लगाएं। ताकि नागरिकों को अपने गन्तंव्य तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन की समुचित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो और जरूरतमंद यात्रियों की यात्रा सुगम बने। 

सिटी बसों के लिए भेजा प्रस्ताव

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बैठक के दौरान कहा की नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रारम्भ की गई सिटी बसों में से कुछ बसें संचालित नहीं हो पा रही हैं। सिटी बसों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाये। आवश्यक रुट को बढ़ाने की कार्यवाही करें ताकि आस-पास के रहवासियों को भी बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिले। बैठक में बताया गया की शहर में 4 रूट पर सिटी बसों को 25 किलोमीटर दूरी तक संचालित करने हेतु आरटीओ से सूत्रीकरण किया गया है। सिटी बसों के उक्त 25 किलोमीटर के रुट को शहरी मार्गो में घोषित/अधिसूचित करने के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। 

3 अंतर शहरी रूट पर चलने वाली ऐसी होंगी 14 इलेक्ट्रिकल बसें

अमृत योजना अंतर्गत शहरी लोक परिवहन में संचालित होने वाली 14 इलेक्ट्रिक बसें सागर शहर से 3 रुट पर संचालित की जाएंगी। सागर से भोपाल 4 बसें, सागर से जबलपुर 6 बसें, सागर से उज्जैन 4 बसें संचालित की जाएंगी। दो बाय दो सीट व्यवस्था वाली कुल 12 मीटर लम्बी बसें पूरीतरह वातानुकूलित ऐसी बसें होंगी। सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था हेतु बसों में लगे जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों को सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर सें इंटीग्रेट कर ऑनलाइन मॉनिटरिंग किया जायेगा। यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उक्त बसों की जानकारी ऑनलाइन ऐप व वेबसाइट के माध्यम से यात्री प्राप्त कर सकेंगे। यात्री बसों की ऑनलाइन रियल टाइम लोकेशन प्राप्त कर सकेंगे। बसों में वाईफाई व्यवस्था होगी। व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस, इमरजेंसी पैनिक बटन आदि अत्याधुनिक सुविधाओं सहित बेहतर बैठक व्यवस्था से नागरिकों की यात्रा आरामदायक बनेगी।
Share:

Sagar: कलेक्टर ने किया नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण : जनता से जुड़े विभागों को दो दिन में नए भवन में शिफ्ट करे

कलेक्टर ने किया नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण : जनता से जुड़े विभागों को दो दिन में नए भवन में शिफ्ट करे


तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी ,2025

सागर : सागर नगर निगम अंतर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित हितग्राही को समय पर सुगमता से मिले यह सुनिश्चित किया जाए साथ ही नगर निगम परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज नगर निगम कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, नगर निगम उपायुक्त श्री एसएस बघेल सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर संदीप जी आर ने आज नगर निगम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सुगमता से एवं समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की किसी भी हितग्राही को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले हितग्राहियों को प्रमाणपत्र बनने हेतु लगने वाला उचित समय प्रदान किया जावे एवं प्रदान किए गए समय पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जो भी चाहा गया है उसको प्रदान करें।

यह भी पढ़ेSAGAR:स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से

उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा को तत्काल नगर निगम के नवनिर्मित भवन में भूतल पर स्थानांतरित पर किया जाए जिससे कि यहां आने वाले हितग्राही किसी प्रकार से परेशान न हो और उनको बैठने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के संपूर्ण परिसर को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखने के लिए विशेष तीन दिवसीय अभियान चलाएं सभी शाखों में उपलब्ध रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जावे उन्होंने कहा कि जो भी अनुपयोगी सामग्री है उसको विनष्टीकरण किया जाए।




कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जन्म-मृत्यु शाखा, राजस्व विभाग, पेंशन विभाग,  एनआरएलयूएम विभाग, फायर ब्रिगेड विभाग, अतिक्रमण शाखा, जलप्रदाय शाखा, नगर निगम परिसर में सुलभ कॉमप्लेक्स सहित अन्य विभागों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेSAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड ▪️तीन जन शिक्षक और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड

कलेक्टर  संदीप जी आर ने भवन भूमि शाखा में नामांतरण एवं पुराना रिकॉर्ड निकलवाने आये नागरिकों से भी चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारीयों को दिये। उन्होंने निर्देश दिए की जन सामान्य से जुड़े सभी विभागों को दो दिवस के अंदर स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित करें जिससे कि यहां आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिले और उन्हें कोई भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Share:

SAGAR:स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से

स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से


तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी ,2025
सागर :  सागर शहर के घने इलाके में आज एक प्ले स्कूल के परिसर के पास एक निर्माणाधीन दीवाल का हिस्सा गिर गया। इससे स्कूल और इलाके में अफरातफरी फैल गई । खबर लगते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और दीवाल को पूरी तरह से गिराया और प्रशाशन ने बच्चों से स्कूल खाली कराया।

_______________

देखे :  निर्माणाधीन दीवाल गिरी


फेसबुक परvदेखने क्लिक करे

_______________

खाली प्लाट पर गिरी दीवाल

सागर शहर के लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित सन प्री प्ले स्कूल के परिसर के पास एक निर्माणाधीन दीवाल गिर गई। काफी लम्बी दीवाल डा आनंद बाखले द्वारा बनवाई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक प्लाट किसी संजय जैन को बेचा गया है। डा बाखले द्वारा अपने हिस्से की तरफ दीवाल उठाई जा रही थी।  बन रही दीवाल का एक हिस्सा अचानक गिर गया। जिस हिस्से की देवाल गिरी उसी तरफ  सन प्री स्कूल का पिछला हिस्सा है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।





घटना की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ,एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ,तहसीलदार , नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप और  जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, डीपीसी गिरीश मिश्रा, निगम अधिकारी बघेल सहित कोतवाली पुलिस और अन्य अधिकारी  मौके पर पहुंच गए। 
प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन और बच्चों से चर्चा की और स्कूली बच्चों को घर रवाना कराया। प्रशासन ने जेसीबी मशीन से पूरी दीवाल को गिराया और डा बाखले को  बाकी कच्ची दीवाल गिराने की बात कही। 


सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने बताया कि एक दीवाल गिरी ।जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने निर्माणाधीन दीवाल को गिरा दिया है। इसके साथ ही कच्चे मकान को लेकर नोटिस दिया जा रहा है। सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए है। 
उधर स्कूल प्रबंधन के अनुसार सभी बच्चे स्कूल में थे। जहां पर दीवाल गिरी है वह वह स्कूल के पीछे तरफ है और स्कूल से दस पंद्रह फुट दूर है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्कूल के पीछे का हिस्से की खुली जगह का उपयोग कम होता है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल परिसर की बाउंड्री बनाई जा रही है। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

SAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड ▪️तीन जन शिक्षक और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड

SAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड

▪️तीन जन शिक्षक  और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड 


तीनबत्ती न्यूज :  18 फरवरी 2025
सागर
: संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने भाडे के शिक्षक से संस्था में बच्चों को पढाये जाने के संबंध में संलिप्त शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी,  विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई श्री आरएस शर्मा को पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह एवं नियमित मानीटरिंग नहीं किए जाने एवं उक्त प्रकरण में संलिप्तता परिलक्षित होने के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

यह भी पढ़े : क्या था मामलासागर में स्कूल में किराए पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन ▪️डीईओ ,डीपीसी, बीईओ, संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस ▪️तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित ▪️अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामला

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन के उपरांत पाया गया कि जिले के दैनिक समाचार पत्रों में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी जगह किसी अन्य छद्म व्यक्ति को लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने के उद्‌भूत प्रकरणों से यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई श्री आरएस शर्मा अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह है, इनके द्वारा नियमित मानीटरिंग नहीं किए जाने के फलस्वरूप उक्त स्थिति निर्मित हुई है। उक्त को संबंधित प्रकरण में लघुशास्ति हेतु आरोप ज्ञापन जारी किया जाकर समयावधि में उत्तर चाहा गया, आज दिनांक18-02-2025 को, उक्त को संभागायुक्त के समक्ष सुना गया जिसमें उनके द्वारा उन्ही तथ्यों का उल्लेख किया जो उनके गया जबाव में उल्लेखित है।

यह भी पढ़े : सागर में भाड़े पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको पर FIR दर्ज : 3 जनशिक्षक सहित 5 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का हुआ मामला दर्ज

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर से प्राप्त प्रस्ताव, व संबंधितों द्वारा प्रस्तुत जबाव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्ट्या उक्त प्रकरण भाडे के शिक्षक से संस्था में बच्चों को पढाये जाने के संबंध में  शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी,  विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई श्री आरएस शर्मा की संलिप्तता परिलक्षित हो रही है। इनके द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघंन है।

संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

विद्यार्थियों की मांग पर कलेक्टर ने दिए निर्देश, सातों दिन खुलेगा जिला ग्रंथालय : पुनःस्थापित होगा प्लेनेटोरियम ▪️कलेक्टर ने किया उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण

 

विद्यार्थियों की मांग पर कलेक्टर ने दिए निर्देश, सातों दिन खुलेगा जिला ग्रंथालय
: पुनःस्थापित होगा प्लेनेटोरियम


▪️कलेक्टर ने किया उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज :  18 फरवरी 2025
सागर ,: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज उत्कृष्ट विद्यालय सागर सहित जिला ग्रंथालय का निरीक्षण किया वे विद्यार्थियों से मिले और उनकी मांग पर ग्रंथालय को सातों दिन खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यहां कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी से संबंधित किताबें भी रखी जाएं। उन्होंने विद्यालय परिसर में प्लैनेटेरियम (तारामंडल) कक्ष का निरीक्षण किया और उसे पुनः स्थापित करने के संबंध में प्रपोजल बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विद्यालय परिसर के मुख्य द्वारों, हॉस्टल गेट पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण विद्यालय परिसर में बेहतर स्वच्छता रखने के लिए कहा।


कलेक्टर ने दिव्यांग विद्यार्थियों और अन्य दिव्यांग साथियों की सुविधा के लिए विद्यालय को दिव्यांगों हेतु सुगम्य बनाने के लिए विद्यालय के समस्त द्वारों एवं मुख्य द्वार पर रैंप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनावश्यक एवं अनुपयोगी सामग्री को राइट ऑफ करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने व्यवस्थित पार्किंग, पुराने अनावश्यक निर्माण को डिस्मेंटल करने एवं कक्षाओं में व्यवस्थित फर्नीचर रखने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी,  सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी,  सहायक संचालक श्रीमती ऊषा जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय: म्यूज़ियोलॉजी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू होंगे

डॉ गौर विश्वविद्यालय: म्यूज़ियोलॉजी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू होंगे


तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी ,2025

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा रंगनाथन भवन में म्यूज़ियोलॉजी कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिष्ठित अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया और संग्रहालय विज्ञान के विविध पहलुओं पर चर्चा की.

इस कार्यशाला में वाह्य विशेषज्ञ राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय (एनएमएनएच), नई दिल्ली की निदेशक डॉ. नाज़ रिज़वी, डॉ. शक्ति कुमार सिंह (एनएमएनएच, नई दिल्ली) और डॉ. बीनिश रफ़त (क्षेत्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, भोपाल) ने भाग लिया जिसमें विभिन्न सत्रों में इतिहास, संस्कृति, फोरेंसिक विज्ञान और पर्यावरणीय स्थिरता में संग्रहालयों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया.

कार्यशाला के दौरान प्रो. सुबोध जैन, डॉ. पंकज सिंह, प्रो. अथोक्पम कृष्णकांता सिंह और प्रो. देवाशीष बोस ने महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए. उन्होंने विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक विकास, भूवैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण, और संग्रहालयों में फोरेंसिक तकनीकों के उपयोग पर चर्चा की. विशेष रूप से, डॉ. शक्ति कुमार सिंह ने ‘लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट- एलआईएफई’ पहल पर व्याख्यान दिया, जिसमें पर्यावरणीय स्थिरता और ईको-फ्रेंडली जीवनशैली को बढ़ावा देने पर बल दिया गया.

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की बैठक : हैड-फौरम के गठन पर बनी सहमति

समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. उन्होंने विश्वविद्यालय के संग्रहालयों को राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई और इन्हें विश्वविद्यालय की ‘पांच अनमोल धरोहरें’ बताया. उन्होंने एनएमएनएच और ईएमआरसी के सहयोग से विश्वविद्यालय संग्रहालयों पर एक दस्तावेज़ी फिल्म (डॉक्यूमेंट्री) बनाने का सुझाव दिया और म्यूज़ियोलॉजी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की, जिससे छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोज़गार के अवसर मिल सकें. इस अवसर पर डॉ. नाज़ रिज़वी ने संग्रहालयों की शैक्षिक भूमिका पर प्रकाश डाला और संग्रहालयों में प्रदर्शनी प्रबंधन के लिए ‘80/20 नियम’ की व्याख्या की. धन्यवाद ज्ञापन और अतिथियों के सम्मान के साथ कार्यशाला का समापन हुआ.

यह कार्यशाला वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में संग्रहालयों की भूमिका को रेखांकित  करने के साथ-साथ अंतरविषयक (इंटरडिसिप्लिनरी) सहयोग और शैक्षणिक संवाद को भी प्रोत्साहित करने में सफल रही. इस दौरान एनएमएनएच के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) स्थापित करने की योजना पर भी चर्चा की गई, जिससे संग्रहालय विज्ञान में दीर्घकालिक अकादमिक और शोध सहयोग को मजबूती मिलेगी.

Share:

लोकायुक्त पुलिस ने बीआरसी और एक अन्य कर्मचारी को 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा : स्कूल के नवीनीकरण के एवज में ली रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस ने बीआरसी और एक अन्य कर्मचारी को 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा : स्कूल के नवीनीकरण के एवज में ली रिश्वत


LokayuktaRaid   BribeNews

तीनबत्ती न्यूज : 17 फरवरी ,2025

झाबुआ : इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने झाबुआ जिले के थांदला में एक बीआरसी और उसके चपरासी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक निजी स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण कराने के एवज में 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने खंड स्त्रोत समन्वयक संजय सिकरवार एवं चपरासी श्यामलाल  को 11000 ग्यारह हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है। 


स्कूल की मान्यता का मामला

लोकायुक्त इंदौर एस पी राजेश सहाय ने बताया कि  झाबुआ जिले के थांदला के ग्राम बेडावा स्थित ज्ञान गंगा एकेडमी जो 2018 से संचालित है । जिसकी मान्यता 2024 मे समाप्त हो गई थी । उसके नवीनीकरण हेतु संचालक रुस्माल भूरिया से बीआरसी थांदला संजय सिकरवार ने 18000 रुपयों कि मांग कि थी परन्तु मामला 11000 रूपए मे तय हुआ। शिकायत कि पुस्टि के बाद केमिकल युक्त रूपए लेकर लोकायुक्त टीम ने शिकायत कर्ता को भेजा। जैसे ही रूसमल ने प्यून श्यामलाल के माध्यम से बीआरसी संजय सिकरवार को रुपए दिए वैसे ही टीम ने दोनों को धर दबोचा और हाथ धुलवाए। लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की।

ये रहे ट्रैप दल में शामिल

लोकायुक्त के ट्रेप दल में निरीक्षक राहुल गजभिये, कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक मनीष माथुर एवं आरक्षक कृष्णा थे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive