Sagar: सरकारी जमीन बेचने वाले कोटवार के खिलाफ FIR : अन्य कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश : सिदगुवां क्षेत्र में बेची छह लोगों को जमीन
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
Sagar: सरकारी जमीन बेचने वाले कोटवार के खिलाफ FIR : अन्य कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश : सिदगुवां क्षेत्र में बेची छह लोगों को जमीन
14 इंटरसिटी बसे चलेगी :बनेंगे चार्जिंग स्टेशन : सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की हुई बैठक
14 इंटरसिटी बसे चलेगी :बनेंगे चार्जिंग स्टेशन : सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की हुई बैठक
Sagar: कलेक्टर ने किया नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण : जनता से जुड़े विभागों को दो दिन में नए भवन में शिफ्ट करे
कलेक्टर ने किया नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण : जनता से जुड़े विभागों को दो दिन में नए भवन में शिफ्ट करे
तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी ,2025
कलेक्टर संदीप जी आर ने आज नगर निगम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सुगमता से एवं समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की किसी भी हितग्राही को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले हितग्राहियों को प्रमाणपत्र बनने हेतु लगने वाला उचित समय प्रदान किया जावे एवं प्रदान किए गए समय पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जो भी चाहा गया है उसको प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा को तत्काल नगर निगम के नवनिर्मित भवन में भूतल पर स्थानांतरित पर किया जाए जिससे कि यहां आने वाले हितग्राही किसी प्रकार से परेशान न हो और उनको बैठने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के संपूर्ण परिसर को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखने के लिए विशेष तीन दिवसीय अभियान चलाएं सभी शाखों में उपलब्ध रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जावे उन्होंने कहा कि जो भी अनुपयोगी सामग्री है उसको विनष्टीकरण किया जाए।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जन्म-मृत्यु शाखा, राजस्व विभाग, पेंशन विभाग, एनआरएलयूएम विभाग, फायर ब्रिगेड विभाग, अतिक्रमण शाखा, जलप्रदाय शाखा, नगर निगम परिसर में सुलभ कॉमप्लेक्स सहित अन्य विभागों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर संदीप जी आर ने भवन भूमि शाखा में नामांतरण एवं पुराना रिकॉर्ड निकलवाने आये नागरिकों से भी चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारीयों को दिये। उन्होंने निर्देश दिए की जन सामान्य से जुड़े सभी विभागों को दो दिवस के अंदर स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित करें जिससे कि यहां आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिले और उन्हें कोई भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
SAGAR:स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से
स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से
फेसबुक परvदेखने क्लिक करे
_______________
SAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड ▪️तीन जन शिक्षक और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड
SAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड
▪️तीन जन शिक्षक और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड
सागर : संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने भाडे के शिक्षक से संस्था में बच्चों को पढाये जाने के संबंध में संलिप्त शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई श्री आरएस शर्मा को पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह एवं नियमित मानीटरिंग नहीं किए जाने एवं उक्त प्रकरण में संलिप्तता परिलक्षित होने के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन के उपरांत पाया गया कि जिले के दैनिक समाचार पत्रों में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी जगह किसी अन्य छद्म व्यक्ति को लगाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने के उद्भूत प्रकरणों से यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई श्री आरएस शर्मा अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाह है, इनके द्वारा नियमित मानीटरिंग नहीं किए जाने के फलस्वरूप उक्त स्थिति निर्मित हुई है। उक्त को संबंधित प्रकरण में लघुशास्ति हेतु आरोप ज्ञापन जारी किया जाकर समयावधि में उत्तर चाहा गया, आज दिनांक18-02-2025 को, उक्त को संभागायुक्त के समक्ष सुना गया जिसमें उनके द्वारा उन्ही तथ्यों का उल्लेख किया जो उनके गया जबाव में उल्लेखित है।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर से प्राप्त प्रस्ताव, व संबंधितों द्वारा प्रस्तुत जबाव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्ट्या उक्त प्रकरण भाडे के शिक्षक से संस्था में बच्चों को पढाये जाने के संबंध में शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई श्री आरएस शर्मा की संलिप्तता परिलक्षित हो रही है। इनके द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघंन है।
संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
_______________
विद्यार्थियों की मांग पर कलेक्टर ने दिए निर्देश, सातों दिन खुलेगा जिला ग्रंथालय : पुनःस्थापित होगा प्लेनेटोरियम ▪️कलेक्टर ने किया उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण
विद्यार्थियों की मांग पर कलेक्टर ने दिए निर्देश, सातों दिन खुलेगा जिला ग्रंथालय
: पुनःस्थापित होगा प्लेनेटोरियम
▪️कलेक्टर ने किया उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण
तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी 2025
सागर ,: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज उत्कृष्ट विद्यालय सागर सहित जिला ग्रंथालय का निरीक्षण किया वे विद्यार्थियों से मिले और उनकी मांग पर ग्रंथालय को सातों दिन खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यहां कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी से संबंधित किताबें भी रखी जाएं। उन्होंने विद्यालय परिसर में प्लैनेटेरियम (तारामंडल) कक्ष का निरीक्षण किया और उसे पुनः स्थापित करने के संबंध में प्रपोजल बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विद्यालय परिसर के मुख्य द्वारों, हॉस्टल गेट पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण विद्यालय परिसर में बेहतर स्वच्छता रखने के लिए कहा।
कलेक्टर ने दिव्यांग विद्यार्थियों और अन्य दिव्यांग साथियों की सुविधा के लिए विद्यालय को दिव्यांगों हेतु सुगम्य बनाने के लिए विद्यालय के समस्त द्वारों एवं मुख्य द्वार पर रैंप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनावश्यक एवं अनुपयोगी सामग्री को राइट ऑफ करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने व्यवस्थित पार्किंग, पुराने अनावश्यक निर्माण को डिस्मेंटल करने एवं कक्षाओं में व्यवस्थित फर्नीचर रखने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी, सहायक संचालक श्रीमती ऊषा जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डॉ गौर विश्वविद्यालय: म्यूज़ियोलॉजी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू होंगे
डॉ गौर विश्वविद्यालय: म्यूज़ियोलॉजी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू होंगे
तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी ,2025
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा रंगनाथन भवन में म्यूज़ियोलॉजी कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिष्ठित अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया और संग्रहालय विज्ञान के विविध पहलुओं पर चर्चा की.
इस कार्यशाला में वाह्य विशेषज्ञ राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय (एनएमएनएच), नई दिल्ली की निदेशक डॉ. नाज़ रिज़वी, डॉ. शक्ति कुमार सिंह (एनएमएनएच, नई दिल्ली) और डॉ. बीनिश रफ़त (क्षेत्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, भोपाल) ने भाग लिया जिसमें विभिन्न सत्रों में इतिहास, संस्कृति, फोरेंसिक विज्ञान और पर्यावरणीय स्थिरता में संग्रहालयों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया.
कार्यशाला के दौरान प्रो. सुबोध जैन, डॉ. पंकज सिंह, प्रो. अथोक्पम कृष्णकांता सिंह और प्रो. देवाशीष बोस ने महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए. उन्होंने विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक विकास, भूवैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण, और संग्रहालयों में फोरेंसिक तकनीकों के उपयोग पर चर्चा की. विशेष रूप से, डॉ. शक्ति कुमार सिंह ने ‘लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट- एलआईएफई’ पहल पर व्याख्यान दिया, जिसमें पर्यावरणीय स्थिरता और ईको-फ्रेंडली जीवनशैली को बढ़ावा देने पर बल दिया गया.
यह भी पढ़े : डा गौर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की बैठक : हैड-फौरम के गठन पर बनी सहमति
समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. उन्होंने विश्वविद्यालय के संग्रहालयों को राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई और इन्हें विश्वविद्यालय की ‘पांच अनमोल धरोहरें’ बताया. उन्होंने एनएमएनएच और ईएमआरसी के सहयोग से विश्वविद्यालय संग्रहालयों पर एक दस्तावेज़ी फिल्म (डॉक्यूमेंट्री) बनाने का सुझाव दिया और म्यूज़ियोलॉजी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की, जिससे छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोज़गार के अवसर मिल सकें. इस अवसर पर डॉ. नाज़ रिज़वी ने संग्रहालयों की शैक्षिक भूमिका पर प्रकाश डाला और संग्रहालयों में प्रदर्शनी प्रबंधन के लिए ‘80/20 नियम’ की व्याख्या की. धन्यवाद ज्ञापन और अतिथियों के सम्मान के साथ कार्यशाला का समापन हुआ.
यह कार्यशाला वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में संग्रहालयों की भूमिका को रेखांकित करने के साथ-साथ अंतरविषयक (इंटरडिसिप्लिनरी) सहयोग और शैक्षणिक संवाद को भी प्रोत्साहित करने में सफल रही. इस दौरान एनएमएनएच के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) स्थापित करने की योजना पर भी चर्चा की गई, जिससे संग्रहालय विज्ञान में दीर्घकालिक अकादमिक और शोध सहयोग को मजबूती मिलेगी.
लोकायुक्त पुलिस ने बीआरसी और एक अन्य कर्मचारी को 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा : स्कूल के नवीनीकरण के एवज में ली रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस ने बीआरसी और एक अन्य कर्मचारी को 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा : स्कूल के नवीनीकरण के एवज में ली रिश्वत
तीनबत्ती न्यूज : 17 फरवरी ,2025
झाबुआ : इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने झाबुआ जिले के थांदला में एक बीआरसी और उसके चपरासी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक निजी स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण कराने के एवज में 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने खंड स्त्रोत समन्वयक संजय सिकरवार एवं चपरासी श्यामलाल को 11000 ग्यारह हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूल की मान्यता का मामला
लोकायुक्त इंदौर एस पी राजेश सहाय ने बताया कि झाबुआ जिले के थांदला के ग्राम बेडावा स्थित ज्ञान गंगा एकेडमी जो 2018 से संचालित है । जिसकी मान्यता 2024 मे समाप्त हो गई थी । उसके नवीनीकरण हेतु संचालक रुस्माल भूरिया से बीआरसी थांदला संजय सिकरवार ने 18000 रुपयों कि मांग कि थी परन्तु मामला 11000 रूपए मे तय हुआ। शिकायत कि पुस्टि के बाद केमिकल युक्त रूपए लेकर लोकायुक्त टीम ने शिकायत कर्ता को भेजा। जैसे ही रूसमल ने प्यून श्यामलाल के माध्यम से बीआरसी संजय सिकरवार को रुपए दिए वैसे ही टीम ने दोनों को धर दबोचा और हाथ धुलवाए। लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की।
ये रहे ट्रैप दल में शामिल
लोकायुक्त के ट्रेप दल में निरीक्षक राहुल गजभिये, कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक मनीष माथुर एवं आरक्षक कृष्णा थे।






















