Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल

सागर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना  में फेरबदल :  



तीनबत्ती न्यूज:  21 फरवरी 2025 
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर के आदेश अनुसार प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है जिनमे संयुक्त कलेक्टर श्री रवीश श्रीवास्तव को अनुविभागीय अधिकारी खुरई से अनुविभागीय अधिकारी बंडा, संयुक्त कलेक्टर श्री गगन बिसेन को अनुविभागीय अधिकारी बंडा से अनुविभागीय अधिकारी केसली, संयुक्त कलेक्टर मनोज चौरसिया को स्थानांतरण उपरांत उपस्थित से अनुविभागीय अधिकारी खुरई, संयुक्त कलेक्टर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह को अनुविभागीय अधिकारी बीना से जिला कार्यालय सागर एवं डिप्टी कलेक्टर श्री विजय कुमार डेहरिया को जिला कार्यालय सागर से अनुविभागीय अधिकारी बीना के लिए पदस्थ किया गया है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों ने किया कार्यभार ग्रहण 

राज्य प्रशासनिक सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने सागर में कलेक्टर कार्यालय में अपनी पदस्थापना ग्रहण की।
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि सागर में  संयुक्त कलेक्टर अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर  मनोज चौरसिया ने सागर संयुक्त कलेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया, श्री मनोज चौरसिया पूर्व में खुरई एसडीएम रह चुके हैं। जबकि रजत सोनी डिप्टी कलेक्टर ने सागर में कार्यभार ग्रहण किया ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी का सेवादल ने किया स्वागत

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी का सेवादल ने किया स्वागत



तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी ,2025

भोपाल : आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी  हरीश चौधरी के प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय,इंदिरा गांधी भवन में प्रथम आगमन पर और पदभार ग्रहण समारोह में सेवादल परिवार द्वारा नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी का अभिनंदन किया।प्रदेश प्रभारी  के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,सेवादल प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव,राष्ट्रीय महासचिव लालजी मिश्रा, प्रदेश सचिव विजय जौहरी, मुकेश ठाकुर उपस्थित रहे।

सागर के नेताओं ने किया स्वागत

सागर से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,जिला सेवादल से शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,आनंद हेला,प्रीतम यादव,अरविंद ठाकुर,जय रैकवार,शाहरूख खान,भैयालाल अहिरवार,दीपू कोरी आदि जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



Share:

क्षत्रिय महासभा सागर की महिला कार्यकारिणी का गठन

क्षत्रिय महासभा सागर की महिला कार्यकारिणी का गठन

तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी ,2025

सागर। गुरूवार को क्षत्रिय महिला महासभा सागर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। क्षत्रिय महिला महासभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत ने महासभा के वरिष्ठ संरक्षकों के मार्गदर्शन और क्षत्रिय महासभा जिला सागर अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा की सहमति से महिला कार्यकारिणी का गठन किया है। 

15 सदस्यीय महिला कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री शामिल किए गए हैं। कार्यकारिणी में श्रीमती अंशु सिंह, श्रीमती ऋचा राजपूत खुरई, श्रीमती रानी बुंदेला मालथौन, श्रीमती संगीता सिंह को उपाध्यक्ष, श्रीमती अंकिता गौर, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती अनीता राजपूत महामंत्री होंगी। श्रीमती नेहा सोलंकी, ⁠श्रीमती श्रद्धा ठाकुर, श्रीमती विनीता राजपूत, श्रीमती ऋतु राहुल राजपूत, श्रीमती बेबी ठाकुर, श्रीमती ⁠अनुपमा राजपूत, ⁠श्रीमती ज्योति चौहान, ⁠श्रीमती साक्षी सिंह तथा कुमारी वैष्णवी सिंह बामोरा को मंत्री नियुक्त किया गया है। 

श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत ने विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की भी सूची जारी की है जिसमें श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह, डॉ. ज्योति चौहान, श्रीमती लीला सिंह, श्रीमती रत्न ठाकुर बण्डा, डॉ लक्ष्मी ठाकुर, एडव्होकेट मीनाक्षी ठाकुर, श्रीमती विमला राजपूत सुरखी, श्रीमती पुष्पा अजीत सिंह भैंसा, सरपंच श्रीमती कमलेश रानी, श्रीमती माधुरी राजपूत, श्रीमती प्रमिला सिंह महुआखेड़ा, श्रीमती सुमन राजपूत एवं श्रीमती वंदना सिंह केसली को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा व क्षत्रिय महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत ने महिला कार्यकारिणी की सदस्यों को बधाई देते हुए कहा है कि कार्यकारिणी कीं सदस्य महासभा के कल्याण और समाज के महिला वर्ग के उत्थान के लिए सभी को संगठित करेंगी व समाज कल्याण हेतु प्रोत्साहित करेंगे।



Share:

राजघाट टाटा पाईप लाईन से गंदा पानी सप्लाई : पार्षद ने लिखित में की शिकायत

राजघाट टाटा पाईप लाईन से गंदा पानी सप्लाई : पार्षद ने लिखित में की शिकायत


तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी ,2025

सागर : सागर शहर के  मधुकर शाह वार्ड स्थित मनोरमा कॉलोनी जैन मंदिर के पास राजघाट वाला पानी टाटा लाईन से गंदा पानी आने पर स्थानीय रहवासियों ने पार्षद ऋचा सिंह से शिकायत की।


इस मामले में पार्षद श्रीमती सिंह ने समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर पालिक निगम सागर आयुक्त राजकुमार खत्री से लिखित शिकायत की। सिंह ने कहा कि कई दिनों से मनोरमा कॉलोनी में टाटा लाइन से गंदा पानी आ रहा है जिससे स्थानीय रहवासियों को दूषित पानी से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है इसे तत्काल ही सुधारने का कार्य किया जाए एवं जिम्मेदार पर कार्यवाही करने की मांग की

Share:

Sagar: सरकारी जमीन बेचने वाले कोटवार के खिलाफ FIR : अन्य कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश : सिदगुवां क्षेत्र में बेची छह लोगों को जमीन

Sagar: सरकारी जमीन बेचने वाले कोटवार के खिलाफ FIR : अन्य कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश : सिदगुवां क्षेत्र में बेची छह लोगों को जमीन


तीनबत्ती न्यूज :  20 फरवरी 2025 
सागर : संभागीय आयुक्त सागर संभाग सागर, डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में कराई गई जांच पश्चात न्यायालय कलेक्टर सागर संदीप जी आर. के राजस्व प्रकरण क्रमांक 0098/अ-6 (अ)/ वर्ष 2024-25 में पारित आदेश दिनांक 19.02.2025 के अनुसार ग्राम सिद्गुवां, पटवारी हल्का नं. 79 स्थित भूमि खसरा नम्बर 367 रकबा 0.33हे0 भूमि जो शासकीय बाह्य नजूल (छोटा घास) भूमि है, में से वर्तमान ग्राम कोटवार मुन्नालाल पिता पूरनलाल आठ्य निवासी सिदगुंवा द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जगदीश प्रसाद आठ्य, अंकित आठ्या, श्रीमति रेखा जैन, अभिनव जैन, ब्रजेश यादव, बलराम यादव कुल 6 व्यक्तियों को भू-खण्डों के रूप में विक्रय कर देने के कारण थाना बहेरिया में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।
एफ.आई.आर. कमाक 0051/2025 बहेरिया थाना दिनांक 19.02.2025 हल्का पटवारी पुरुषोत्तमलाल यादव के द्वारा मुन्नालाल आठ्या ग्राम चौकीदार के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत दर्ज कराई गई। मुन्नालाल पिता पूरनलाल आठ्या को ग्राम कोटवार के पद से पृथक किया गया। अभिलेख में मुन्नालाल पिता पूरनलाल आठ्या ग्राम सिदगुंवा के नाम से दर्ज उक्त भूमि को बाह्य नजूल छोटा घास म०प्र० शासन के नाम पर दर्ज की गयी।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने उक्त मामले में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये है।
Share:

14 इंटरसिटी बसे चलेगी :बनेंगे चार्जिंग स्टेशन : सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की हुई बैठक

14 इंटरसिटी बसे चलेगी :बनेंगे चार्जिंग स्टेशन : सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की हुई बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 20 फ़रवरी 2025

सागर : कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड श्री संदीप जी. आर. की अध्यक्षता में सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की 8वी बैठक सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में माननीया महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त सह मैनेजिंग डायरेक्ट श्री राजकुमार खत्री, सयुक्त कलेक्टर सह सीईओ श्रीमती आरती यादव, आरटीओ श्री सुनील कुमार शुक्ला, डीएसपी ट्रैफ़िक श्री मयंक सिंह चौहान, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री विजय दुबे आदि डायरेक्टर्स उपस्थित रहे। बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस की पिछली बोर्ड बैठक के बाद की गई कार्यवाही की समीक्षा पश्चात वर्तमान बोर्ड बैठक में प्रस्तुत एजेंडा पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। सागर के नागरिकों को बेहतर प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत योजना अंतर्गत शहरी लोक परिवहन में 14 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अंतर शहरी बस सेवा के रूप में शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने दिये। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय के पश्चात उक्त बसों के संचालन हेतु चयनित एजेंसी योलो बस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को कार्यादेश जारी किये जाने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने शहर में विभिन्न आवश्यक स्थलों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की शहर में प्रदूषण मुक्त परिवहन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी अपनाएं यह आवश्यक है, इसके लिए आधारभूत संरचना इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कराएं। सिटी बसों का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें और नागरिकों की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा एवं समय सूचक साइनबोर्ड, डिजिटल साइनबोर्ड लगाएं। ताकि नागरिकों को अपने गन्तंव्य तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन की समुचित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो और जरूरतमंद यात्रियों की यात्रा सुगम बने। 

सिटी बसों के लिए भेजा प्रस्ताव

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बैठक के दौरान कहा की नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रारम्भ की गई सिटी बसों में से कुछ बसें संचालित नहीं हो पा रही हैं। सिटी बसों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाये। आवश्यक रुट को बढ़ाने की कार्यवाही करें ताकि आस-पास के रहवासियों को भी बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिले। बैठक में बताया गया की शहर में 4 रूट पर सिटी बसों को 25 किलोमीटर दूरी तक संचालित करने हेतु आरटीओ से सूत्रीकरण किया गया है। सिटी बसों के उक्त 25 किलोमीटर के रुट को शहरी मार्गो में घोषित/अधिसूचित करने के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। 

3 अंतर शहरी रूट पर चलने वाली ऐसी होंगी 14 इलेक्ट्रिकल बसें

अमृत योजना अंतर्गत शहरी लोक परिवहन में संचालित होने वाली 14 इलेक्ट्रिक बसें सागर शहर से 3 रुट पर संचालित की जाएंगी। सागर से भोपाल 4 बसें, सागर से जबलपुर 6 बसें, सागर से उज्जैन 4 बसें संचालित की जाएंगी। दो बाय दो सीट व्यवस्था वाली कुल 12 मीटर लम्बी बसें पूरीतरह वातानुकूलित ऐसी बसें होंगी। सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था हेतु बसों में लगे जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों को सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर सें इंटीग्रेट कर ऑनलाइन मॉनिटरिंग किया जायेगा। यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उक्त बसों की जानकारी ऑनलाइन ऐप व वेबसाइट के माध्यम से यात्री प्राप्त कर सकेंगे। यात्री बसों की ऑनलाइन रियल टाइम लोकेशन प्राप्त कर सकेंगे। बसों में वाईफाई व्यवस्था होगी। व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस, इमरजेंसी पैनिक बटन आदि अत्याधुनिक सुविधाओं सहित बेहतर बैठक व्यवस्था से नागरिकों की यात्रा आरामदायक बनेगी।
Share:

Sagar: कलेक्टर ने किया नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण : जनता से जुड़े विभागों को दो दिन में नए भवन में शिफ्ट करे

कलेक्टर ने किया नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण : जनता से जुड़े विभागों को दो दिन में नए भवन में शिफ्ट करे


तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी ,2025

सागर : सागर नगर निगम अंतर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित हितग्राही को समय पर सुगमता से मिले यह सुनिश्चित किया जाए साथ ही नगर निगम परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज नगर निगम कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, नगर निगम उपायुक्त श्री एसएस बघेल सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर संदीप जी आर ने आज नगर निगम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सुगमता से एवं समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की किसी भी हितग्राही को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले हितग्राहियों को प्रमाणपत्र बनने हेतु लगने वाला उचित समय प्रदान किया जावे एवं प्रदान किए गए समय पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जो भी चाहा गया है उसको प्रदान करें।

यह भी पढ़ेSAGAR:स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से

उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा को तत्काल नगर निगम के नवनिर्मित भवन में भूतल पर स्थानांतरित पर किया जाए जिससे कि यहां आने वाले हितग्राही किसी प्रकार से परेशान न हो और उनको बैठने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के संपूर्ण परिसर को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखने के लिए विशेष तीन दिवसीय अभियान चलाएं सभी शाखों में उपलब्ध रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जावे उन्होंने कहा कि जो भी अनुपयोगी सामग्री है उसको विनष्टीकरण किया जाए।




कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जन्म-मृत्यु शाखा, राजस्व विभाग, पेंशन विभाग,  एनआरएलयूएम विभाग, फायर ब्रिगेड विभाग, अतिक्रमण शाखा, जलप्रदाय शाखा, नगर निगम परिसर में सुलभ कॉमप्लेक्स सहित अन्य विभागों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेSAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड ▪️तीन जन शिक्षक और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड

कलेक्टर  संदीप जी आर ने भवन भूमि शाखा में नामांतरण एवं पुराना रिकॉर्ड निकलवाने आये नागरिकों से भी चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारीयों को दिये। उन्होंने निर्देश दिए की जन सामान्य से जुड़े सभी विभागों को दो दिवस के अंदर स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित करें जिससे कि यहां आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिले और उन्हें कोई भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Share:

SAGAR:स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से

स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से


तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी ,2025
सागर :  सागर शहर के घने इलाके में आज एक प्ले स्कूल के परिसर के पास एक निर्माणाधीन दीवाल का हिस्सा गिर गया। इससे स्कूल और इलाके में अफरातफरी फैल गई । खबर लगते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और दीवाल को पूरी तरह से गिराया और प्रशाशन ने बच्चों से स्कूल खाली कराया।

_______________

देखे :  निर्माणाधीन दीवाल गिरी


फेसबुक परvदेखने क्लिक करे

_______________

खाली प्लाट पर गिरी दीवाल

सागर शहर के लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित सन प्री प्ले स्कूल के परिसर के पास एक निर्माणाधीन दीवाल गिर गई। काफी लम्बी दीवाल डा आनंद बाखले द्वारा बनवाई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक प्लाट किसी संजय जैन को बेचा गया है। डा बाखले द्वारा अपने हिस्से की तरफ दीवाल उठाई जा रही थी।  बन रही दीवाल का एक हिस्सा अचानक गिर गया। जिस हिस्से की देवाल गिरी उसी तरफ  सन प्री स्कूल का पिछला हिस्सा है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।





घटना की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ,एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ,तहसीलदार , नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप और  जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, डीपीसी गिरीश मिश्रा, निगम अधिकारी बघेल सहित कोतवाली पुलिस और अन्य अधिकारी  मौके पर पहुंच गए। 
प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन और बच्चों से चर्चा की और स्कूली बच्चों को घर रवाना कराया। प्रशासन ने जेसीबी मशीन से पूरी दीवाल को गिराया और डा बाखले को  बाकी कच्ची दीवाल गिराने की बात कही। 


सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने बताया कि एक दीवाल गिरी ।जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने निर्माणाधीन दीवाल को गिरा दिया है। इसके साथ ही कच्चे मकान को लेकर नोटिस दिया जा रहा है। सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए है। 
उधर स्कूल प्रबंधन के अनुसार सभी बच्चे स्कूल में थे। जहां पर दीवाल गिरी है वह वह स्कूल के पीछे तरफ है और स्कूल से दस पंद्रह फुट दूर है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्कूल के पीछे का हिस्से की खुली जगह का उपयोग कम होता है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल परिसर की बाउंड्री बनाई जा रही है। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive