सागर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल :
_______________
सागर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल :
_______________
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी का सेवादल ने किया स्वागत
तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी ,2025
भोपाल : आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी के प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय,इंदिरा गांधी भवन में प्रथम आगमन पर और पदभार ग्रहण समारोह में सेवादल परिवार द्वारा नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी का अभिनंदन किया।प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,सेवादल प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव,राष्ट्रीय महासचिव लालजी मिश्रा, प्रदेश सचिव विजय जौहरी, मुकेश ठाकुर उपस्थित रहे।
सागर के नेताओं ने किया स्वागत
क्षत्रिय महासभा सागर की महिला कार्यकारिणी का गठन
तीनबत्ती न्यूज : 20 फरवरी ,2025
सागर। गुरूवार को क्षत्रिय महिला महासभा सागर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। क्षत्रिय महिला महासभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत ने महासभा के वरिष्ठ संरक्षकों के मार्गदर्शन और क्षत्रिय महासभा जिला सागर अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा की सहमति से महिला कार्यकारिणी का गठन किया है।
15 सदस्यीय महिला कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री शामिल किए गए हैं। कार्यकारिणी में श्रीमती अंशु सिंह, श्रीमती ऋचा राजपूत खुरई, श्रीमती रानी बुंदेला मालथौन, श्रीमती संगीता सिंह को उपाध्यक्ष, श्रीमती अंकिता गौर, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती अनीता राजपूत महामंत्री होंगी। श्रीमती नेहा सोलंकी, श्रीमती श्रद्धा ठाकुर, श्रीमती विनीता राजपूत, श्रीमती ऋतु राहुल राजपूत, श्रीमती बेबी ठाकुर, श्रीमती अनुपमा राजपूत, श्रीमती ज्योति चौहान, श्रीमती साक्षी सिंह तथा कुमारी वैष्णवी सिंह बामोरा को मंत्री नियुक्त किया गया है।
श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत ने विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की भी सूची जारी की है जिसमें श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह, डॉ. ज्योति चौहान, श्रीमती लीला सिंह, श्रीमती रत्न ठाकुर बण्डा, डॉ लक्ष्मी ठाकुर, एडव्होकेट मीनाक्षी ठाकुर, श्रीमती विमला राजपूत सुरखी, श्रीमती पुष्पा अजीत सिंह भैंसा, सरपंच श्रीमती कमलेश रानी, श्रीमती माधुरी राजपूत, श्रीमती प्रमिला सिंह महुआखेड़ा, श्रीमती सुमन राजपूत एवं श्रीमती वंदना सिंह केसली को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा व क्षत्रिय महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत ने महिला कार्यकारिणी की सदस्यों को बधाई देते हुए कहा है कि कार्यकारिणी कीं सदस्य महासभा के कल्याण और समाज के महिला वर्ग के उत्थान के लिए सभी को संगठित करेंगी व समाज कल्याण हेतु प्रोत्साहित करेंगे।
राजघाट टाटा पाईप लाईन से गंदा पानी सप्लाई : पार्षद ने लिखित में की शिकायत
सागर : सागर शहर के मधुकर शाह वार्ड स्थित मनोरमा कॉलोनी जैन मंदिर के पास राजघाट वाला पानी टाटा लाईन से गंदा पानी आने पर स्थानीय रहवासियों ने पार्षद ऋचा सिंह से शिकायत की।
इस मामले में पार्षद श्रीमती सिंह ने समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर पालिक निगम सागर आयुक्त राजकुमार खत्री से लिखित शिकायत की। सिंह ने कहा कि कई दिनों से मनोरमा कॉलोनी में टाटा लाइन से गंदा पानी आ रहा है जिससे स्थानीय रहवासियों को दूषित पानी से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है इसे तत्काल ही सुधारने का कार्य किया जाए एवं जिम्मेदार पर कार्यवाही करने की मांग की
Sagar: सरकारी जमीन बेचने वाले कोटवार के खिलाफ FIR : अन्य कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ जांच के निर्देश : सिदगुवां क्षेत्र में बेची छह लोगों को जमीन
14 इंटरसिटी बसे चलेगी :बनेंगे चार्जिंग स्टेशन : सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की हुई बैठक
कलेक्टर ने किया नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण : जनता से जुड़े विभागों को दो दिन में नए भवन में शिफ्ट करे
तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी ,2025
स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से
_______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...