सागर ट्रेल रन 2025: शाहबाज़ डिवीजन के 60 गौरवशाली वर्षों का उत्सव
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
सागर ट्रेल रन 2025: शाहबाज़ डिवीजन के 60 गौरवशाली वर्षों का उत्सव
डॉ गौर विवि के वैदिक अध्ययन विभाग के जीतेन्द्र ने पहले प्रयास में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की : पिछले साल हुआ था नया विभाग शुरू
डॉ गौर विवि के वैदिक अध्ययन विभाग के जीतेन्द्र ने पहले प्रयास में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की : पिछले साल हुआ था नया विभाग शुरू
तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी ,2025
सागर : डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की दूरदर्शी कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु कुछ नवीन विभागों का प्रारम्भ पिछले अकादमिक सत्र में प्रारम्भ किया था।उन विभागों ने एक ही वर्ष में फल देना प्रारंभ कर दिया। वैदिक अध्ययन विभाग के अन्तर्गत भारतीय ज्ञान परम्परा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चल रहा है, जिसका अभी केवल एक ही सेमेस्टर समाप्त हुआ। प्रथम सेमेस्टर के छात्र जीतेन्द्र सिंह दांगी ने पहले ही प्रयास में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय में अध्यापन हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता प्राप्त कर ली है।
विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर शुक्ला ने जीतेन्द्र को बधाई देते हुए बताया कि इस विभाग की स्थापना के बाद से ही विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया इस नवीन विभाग के प्रति आशान्वित थीं। विभाग के शिक्षकों डॉ. आयुष गुप्ता एवं डॉ. शिवानी खरे ने भी जीतेन्द्र को उनकी इस उपलब्धि हेतु बधाइयां दीं।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 फरवरी से 02 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
जीतेन्द्र ने कहा कि अध्यापकों की लगन और माता पिता के आशीर्वाद से उन्होंने यह सफलता अर्जित की। उन्होंने बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा को पढ़ना अपने आप में एक गौरव का विषय है। संस्कृत और भारतीय दर्शन हमारी धरोहर है। अध्यापकों ने वेदों ,प्राचीन शास्त्रों, दर्शन में निहित विज्ञान, अर्थव्यवस्था, गणित भारतीय ज्ञान प्रणाली को इतने स्पष्ट रूप से समझाया कि यह विश्वास हुआ कि हमारे प्राचीन भारतीय ऋषियों ने इतने अद्भुत ज्ञान का सृजन किया। हम केवल पाश्चात्य अंधानुकरण के कारण अपने ऋषियों के योगदान को देख नहीं सके। भारतीय ज्ञान परम्परा में स्नातकोत्तर करने का निर्णय मेरे जीवन का एक उत्तम निर्णय है।
_______________
कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न
कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न
सागर : कजली वन मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.राजीव गांधी जी की स्मृति में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के बीच आज फरवरी माह के इस अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ।फुटबॉल टूर्नामेंट पिछले 25 वर्षों से आयोजित कराने वाले सुनील तोमर के करकमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सेवादल के प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा,जिला सेवादल प्रभारी शिव कुमार नीखरा रहे। इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक सुनील तोमर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है सेवादल ने देशप्रेम की भावना से भरे ऐसे कार्यक्रम के लिये मुझे चुना।
प्रदेश सेवादल प्रभारी मिश्रा ने कहा कि सेवादल कांग्रेस की अनुशासनात्मक इकाई है,जो महाकुंभ में भी अपना पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर जनसेवा का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में प्रवक्ता संदीप सबलोक और अवधेश तोमर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात् प्रदेश महामंत्री विजय साहू की अस्वस्थता के चलते उनकी कुशल-क्षेम जानने प्रभारी गण उनके निवास पर गये। पश्चात् प्रदेश सेवादल प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने राजीव गांधी भवन,जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सेवादल की बैठक ली जिसमें संगठनात्मक सुधार और विस्तार पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में पप्पू गुप्ता,शैलेन्द्र तोमर दीनदयाल तिवारी, हरिश्चंद्र सोनवार,मनोज पंवार , मुस्तान खान,नितिन पचौरी,अरविंद ठाकुर,कल्लू पटेल,आनंद हेला,प्रीतम यादव, मीना पटेल,अंकित यादव,अंकुर यादव,अजय राजपूत,संतोष जाटव,वीरेंद्र महावते,यूनुस मास्टर,सन्ना भाईजान,दिनेश महावते,पवन पटेल,लल्ला यादव,अन्नू घोषी, ललित वाजपेयी, अर्पित अहिरवार,शुभम् जाटव, आकाश जाटव आदि सम्मिलित हुये।
_______________
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 फरवरी से 02 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 फरवरी से 02 मार्च 2025 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
समय की सबसे छोटी इकाई जैसे क्षण सेकंड निमिष आदि भी आपको बदलने की योग्यता रखते हैं । एक सेकंड के अंतर से आप दुर्घटना से बच सकते हैं , ट्रेन पर चढ़ सकते हैं और कई अन्य कार्य संपन्न कर सकते हैं । परंतु यही एक सेकंड की देरी आपको दुर्घटनाग्रस्त कर सकती है , ट्रेन छूट सकती है और आपके कई कार्य लंबित हो सकते हैं । इस सप्ताह में आपका क्या-क्या बन सकता है या बिगाड़ सकता है यही बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके सामने 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हूं ।
इस सप्ताह 24 तारीख को की 8:57 PM से मंगल ग्रह मार्गी हो जाएगा , 27 तारीख को 10:53 AM से बुध मीन राशि में प्रवेश करेगा तथा 2 मार्च को शुक्र ग्रह 3:16 ए एम से वक्री हो जाएगा। इस सप्ताह सूर्य कुंभ राशि में, गुरु वृष राशि में, शुक्र मीन राशि में, शनि कुंभ राशि में और बक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
मेष राशि:-
इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का ,आपके माताजी और पिताजी सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपकी संतान को कुछ समस्याएं हो सकती हैं । आपको अपनी संतान का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे और बुरे रहेंगे । धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 फरवरी कार्यों को करने हेतु अनुकूल है । एक और दो फरवरी को आपको सावधान होकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
वृष राशि:-
सामान्य तौर पर इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । परंतु पेट की समस्या हो सकती है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का योग है । कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए । हो सकता है इस सप्ताह आपको कई प्रकार के कार्य करने के लिए मिलें । इस सप्ताह आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । 24 फरवरी को आपके द्वारा किए गए कार्य असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के में पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
मिथुन राशि:-
इस सप्ताह आपके कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है । कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें । आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 24 फरवरी और एक तथा 2 मार्च लाभदायक है । 25 और 26 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कर्क राशि:-
इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का , माता जी का और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । इस सप्ताह आपके पास धन की थोड़ी कमी हो सकती है । कचहरी के कार्य में सावधानी बरतें । इस सप्ताह भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा । इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 फरवरी अनुकूल है । 24 ,27 और 28 फरवरी को आपको सावधान होकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
सिंह राशि:-
यह सप्ताह सामान्य तौर पर आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा यथावत रहेगी ।दुर्घटनाओं से आप बचेंगे धन आने के मार्ग में बाधा है । माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । समाज में आपकी प्रतिष्ठा ठीक-ठाक रहेगी । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है ।सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
कन्या राशि:-
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा । विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । आपके जीवनसाथी के लिए सप्ताह उत्तम है । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है । आपको कार्यालय के कार्यों में सावधान रहना चाहिए । आपके स्वास्थ्य में भी थोड़ी खराब भी हो सकती है । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 24 फरवरी तथा एक और दो मार्च कार्यों को करने के लिए लाभदायक हैं । 27 और 28 फरवरी को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
तुला राशि:-
इस सप्ताह आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा । यह समय कचहरी के कार्यों में रिस्क लेने का नहीं है । पेट की बीमारियों से बचने का प्रयास करें । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । छात्रों की पढ़ाई ठीक-तक चलेगी । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 फरवरी कार्यों को करने के लिए फलदायक है । एक और दो मार्च को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है
।
वृश्चिक राशि:-
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके संतान की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा । थोड़ा बहुत धन आ सकता है । माता जी को परेशानी हो सकती है । आप अपनी प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें अन्यथा प्रतिष्ठा में हानि संभव है । छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी परिणाम दायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
धनु राशि:-
इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा खराब हो सकते हैं । आपको पेट में तकलीफ हो सकती है । धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 24 फरवरी तथा एक और दो मार्च कार्यों को करने के लिए उत्साहवर्धक हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
मकर राशि:-
इस सप्ताह आपके परिवार में लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके माता-पिता जी का तथा संतान का सभी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है । भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध बन सकते हैं । धन आने की उम्मीद है । आपके प्रयासों से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 फरवरी शुभ है । 24 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
कुंभ राशि:-
इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है। भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । कचहरी के कार्यों में आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको कठोर प्रयास करने पड़ेंगे ।आपके स्वास्थ्य में बाधा पड़ सकती है । आपका मानसिक स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 फरवरी अच्छे हैं । 25 और 26 फरवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आप को चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
मीन राशि:-
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । प्रेम संबंधों में आपको फायदा होगा । कचहरी के कार्यों में सावधान रहें । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 24 फरवरी तथा एक और दो मार्च कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । 27 और 28 फरवरी को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीब लोगों के बीच में कंबल का दान करें तथा बच्चों के बीच में पुस्तकों का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण से ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ▪️डा गौर विवि की योजनाओं की समीक्षा की
आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण से ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार
▪️डा गौर विवि की योजनाओं की समीक्षा की
तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी ,2025
सागर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर म.प्र. में संचालित योजनाओं की समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में आयोजित किया गया. इस समीक्षा बैठक में डॉ. वीरेन्द्र कुमार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं अध्यक्ष, डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान, नई दिल्ली उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े एवं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की उपस्थिति रही.
समीक्षा बैठक में डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र की समन्वयक प्रो. चंदा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए केंद्र की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी साझा की. प्रो. राजेश गौतम ने डॉ. अम्बेडकर चेयर द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं उल्लेखनीय कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इसी क्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. डी.के. नेमा ने नशा मुक्त भारत अभियान का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी.
सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की योजनाओं एवं विभिन्न गतिविधियों के संचालन में आगे बढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है. उन्होंने कहा कि नशा जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए बहुत व्यापक स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस कुरीति को दूर करके ही हम विकसित भारत के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं.
इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि माननीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र सिंह जी का बुंदेलखंड और इस विश्वविद्यालय से विशेष लगाव है जिसके कारण हमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से लगातार सहयोग मिल रहा है. मंत्रालय के सहयोग से ही हमने डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र, डॉ. अम्बेडकर चेयर जैसे दो केन्द्रों को शुरू किया तथा छात्रावासों के निर्माण कार्य को पूरा किया. विश्वविद्यालय ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना एवं अन्य कई योजनाओं के तहत विभिन्न प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे हैं जिनमें पूरा सहयोग हमें प्राप्त होगा. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विशेष आग्रह करते हुए कहा कि मंत्रालय द्वारा यूजीसी नेट हेतु कोचिंग की स्कीम को फिर से शुरू की जाए ताकि इस अंचल के विद्यार्थियों को नेट परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा सफलता मिल सके और साथ ही शोध पाठ्यक्रमों में उनका अधिक संख्या में प्रवेश हो सके क्योंकि अब पी-एचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश नेट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रारम्भ हो गया है.
विश्वविद्यालय समाज के सभी वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहा है. नशा मुक्त भारत और विकसित भारत की दिशा में ठोस ढंग से कार्य कर रहा है और हम मंत्रालय और सांसद महोदया के सहयोग से और आगे बढ़कर विकसित भारत की दिशा में योगदान कर पायेंगे.
कद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे सागर शहर और इस विश्वविद्यालय में आना सबसे ज्यादा सुकून देता है. यहाँ आने पर अतीत की स्मृतियाँ ताजा हो जाती हैं. अपनी माटी से ही अपनी पहचान है. आत्मीयता की अनुभूति सबसे अधिक अपनी मिट्टी और अपनी धरती पर ही होती है. उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके भीतर बहुत ऊर्जा और क्षमता है. अपनी प्रतिभा को निखारिये और देश के काम में स्वयं को संलग्न कीजिये. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए ऐसे गावों और क्षेत्रों को चिन्हित कीजिये जहां जागरूकता और विकास की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. उन्होंने सागर सांसद रहते हुए अपने कई कार्यक्षेत्रों और जैसे राजघाट परियोजना, लाखा बंजारा झील को राष्ट्रीय संवर्धन योजना में शामिल कराना, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में सागर को शामिल करना, सागर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड करने जैसे कई महत्त्वपूर्ण कार्यों में संलग्नता को स्मरण किया. उन्होंने कहा कि सागर में एक समय पानी की बहुत कमी थी. पानी के मूल्य को समझना हम सबका कर्तव्य है. इससे वर्तमान एवं भविष्य दोनों जुड़ा है. उन्होंने विश्वविद्यालय में स्थापित डॉ. गौर संग्रहालय को विकसित करने हेतु सुझाव देते हुए कहा कि संग्रहालय अतीत से भविष्य को जोड़ता है इसलिए इसे भव्य रूप में बनाएं और विकसित करें. उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की कई योजनाओं की चर्चा की और कहा कि मंत्रालय की विभिन्न योजनायें कई आयामों पर कार्य करती हैं. सभी को इससे परिचित और जागरूक होना चाहिए. आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण से ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत निर्माण की संकल्पना को साकार करने में युवाओं की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि जब तक योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक नहीं होगा तक तक समाज सशक्त नहीं हो सकता.
पुरा छात्र केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं सांसद लता वानखेड़े का शिक्षकों ने किया स्वागत
इस अवसर पर पुरा छात्र केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं सांसद डॉ. लता वानखेड़े का विश्वविद्यालय के प्रो.वाय. एस. ठाकुर, प्रो. डी. के. नेमा, प्रो अजीत जायसवाल, डॉ पंकज तिवारी, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. अशोक अहिरवार, प्रो. राजेन्द्र यादव, प्रो. कालीनाथ झा, प्रो. यू. के. पाटिल, प्रो. उत्सव आनंद, प्रो. कासव, डॉ. टेकाम, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. रानी दुबे, डॉ.रश्मि जैन, डॉ. विवेक जायसवाल आदि विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, शोधार्थी एवं कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ एवं मालाओं से भव्य स्वागत किया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शालिनी चोइथरानी ने किया और आभार ज्ञापन कुलसचिव डॉ. सत्यप्रकाश उपाध्याय ने किया.
एनसीसी कैडेट्स ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर, गौर समाधि पर अतिथियों ने दी पुष्पांजलि
विश्वविद्यालय में डॉ. वीरेंद्र कुमार, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं अतिथियों के आगमन पर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया. सभी अतिथियों ने गौर समाधि स्थल पहुँचकर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. गौर को पुष्प अर्पित कर नमन किया. वश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा नशा मुक्त भारत पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी.
गौर संग्रहालय का किया अवलोकन
कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं अन्य अतिथियों ने गौर संग्रहालय का अवलोकन किया. प्रो. श्वेता यादव, प्रो. नवीन कानगो एवं डॉ. गौतम प्रसाद ने संग्रहालय के विभिन्न प्रभागों के बारे में जानकारी दी.
मेला एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि, समाज का होता है... इसे महाकुंभ बनाएं : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ▪️ मुख्यमंत्री डॉ यादव 28 फरवरी को गढ़ाकोटा रहस मेले में होंगे शामिल
मेला एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि, समाज का होता है... इसे महाकुंभ बनाएं : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव
बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया टैक्स स्लैब में परिवर्तन का लाभ सभी को मिलेगा:-दुर्गादास उइके , केंद्रीय राज्य मंत्री
बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया टैक्स स्लैब में परिवर्तन का लाभ सभी को मिलेगा:-दुर्गादास उइके , केंद्रीय राज्य मंत्री
तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी, 2025
सागर: 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र में सरकार बनी थी। उस समय केंद्र सरकार का बजट करीब 16 लाख करोड़ का था। इस साल का बजट करीब 50 लाख करोड़ का है, जो 2013-14 की तुलना में तीन गुना से अधिक है। जिस तेजी के साथ हमारे बजट का आकार बढ़ा है, वो ये दिखाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बीते एक दशक में कितनी तेजी से आगे बढ़ी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अक्सर चार जातियों गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के कल्याण की बात करते हैं और बजट इसी पर केंद्रित है। केंद्र सरकार का बजट इन चारों जातियों का सशक्तीकरण करने वाला है। इन वर्गों के कल्याण के लिए बनाई गई पुरानी योजनाओं को जहां चालू रखा गया है, वहीं कुछ नई योजनाएं भी शुरू की गई हैं। इसके अलावा मध्यम वर्ग, उद्योगपति, देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले व्यापारी वर्ग समेत अन्य वर्गों का ध्यान भी बजट में रखा गया है यह बात केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने सागर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
कर्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने दिया वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भी बजट पर विचार रखें।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,वरिष्ठ विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,बुद्धि जीवि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी,प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,जिला महामंत्री अमित कछवाहा,कार्यक्रम प्रभारी निकेश गुप्ता सह प्रभारी बंटी राठौर,पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह मंचासीन रहें।प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सागर जिले के व्यावसायिक संगठनों के सदस्य,डॉक्टर,इंजीनियर,अधिवक्ता व्यावसायी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं कितनी प्रभावी रही हैं, इसका अंदाज इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि बीते सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। दुनिया के अन्य देश इन योजनाओं का अध्ययन कर रहे हैं। मोदी सरकार के नए बजट में भी गरीबों के सशक्तीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है। कोविड में शुरू की गई 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन उपलब्ध कराने की योजना को चालू रखा गया है। आयुष्मान भारत योजना में मुफ्त उपचार के अलावा 200 जिला अस्पतालों में डे केयर सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से हितलाभ दिये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ नए घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए बजट में 78 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। पीएम विश्वकर्मा योजना में छोटे कारीगरों के लिए 5100 करोड़ का बजट रखा गया है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए किस तरह से प्रयास कर रही है, यह इस बजट से समझा जा सकता है। उनमें शोध के प्रति रुचि जागृत करने देश के 50 हजार स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनाए जा रहे हैं। भारत नेट के अंतर्गत 2.5 लाख पंचायतों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल एजुकेशन में फिलहाल 10 हजार सीटें हैं और आगे चलकर 75 हजार सीटें बढ़ाने का लक्ष्य है। युवाओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए पीएम रिसर्च फैलोशिप योजना शुरू की गई है। आईआईटी के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जा रहा है। सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर एआई के लिए 500 करोड़ का बजट रखा गया है। कौशल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से युवाओं को स्किल्ड बनाया जा रहा है, जिससे बेरोजगारी की दर घटी है, वहीं कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ी है। स्टार्टअप के लिए लोन की सीमा 10 करोड़ तक बढ़ाई गई है और ब्याज रहित लोन के लिए 1 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। युवाओं, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की मोदी सरकार की योजनाओं के चलते विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मिलने वाले पदकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नए बजट में भी खेलो इंडिया के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत 23 हजार, 80 एथलीटों को सहायता दी गई है।
केन्द्रीय केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि अन्नदाता के जीवन को बेहतर बनाने तथा कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। नए बजट में पीएम धन धान्य योजना शुरू की गई है, जिसका लाभ देश के 100 जिलों के 1.70 करोड़ लोगों को मिलेगा। यूरिया की उपलब्धता के लिए असम में तीन प्लांट लगाए जा रहे हैं। दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए योजना शुरू की जा रही है, वहीं बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है। किसान क्रेडिट कॉर्ड पर लोन की लिमिट को पांच लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है। मछली पालन और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। वहीं, किसानों के लिए डिजिटल एग्री मिशन शुरू किया जा रहा है, जिसमें किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जाएगी। इससे उन्हें अपनी उपज कहीं भी बेचने में आसानी होगी तथा बड़ी संख्या में युवाओं को रेजगार भी मिलेगा। पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए गोकुल मिशन शुरू किया जा रहा है तथा एग्री इन्फ्रा फंड का प्रावधान भी किया जा रहा है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने बीते सालों में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो कदम उठाए हैं, उनके चलते महिलाएं लगातार सशक्त और सक्षम बन रही हैं। महिलाओं के रोजगार, स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित योजनाओं के लिए 12.5 हजार करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। उज्जवला योजना में 10.33 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं और इस योजना के सब्सिडी के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। देश में 91 लाख स्वसहायता समूह हैं, जिनसे जुड़कर 10 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। स्व सहायता समूह, ड्रोन दीदी और लखपति दीदी जैसी योजनाएं महिला सशक्तीकरण में बड़ी भूमिका निभाएंगी।
केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है। इन्कम टैक्स की लिमिट 12 लाख रुपये करके जहां मध्यम वर्ग को राहत दी है, नए टैक्स स्लैब में परिवर्तन का लाभ सभी को मिलेगा। टीडीएस अब 1 लाख के ऊपर काटा जाएगा। वहीं, इन्कम टैक्स एक्ट का सरलीकरण भी किया जा रहा है, जिससे हर वर्ग के लोगों को आसानी होगी। विवाद से विश्वास योजना में करों से संबंधित विवादों के निपटान की अवधि कम करके 10 दिन कर दी गई है। मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों की क्षमता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अधोसंरचना के विकास के लिए 11 लाख, 21000 करोड़ का बजट रखा गया है। हाउसिंग के लिए 1 लाख करोड़ का प्रावधान है। उड़ान योजना में गरीबों के लिए 540 करोड़ का प्रावधान है। ऊर्जा क्षेत्र के लिए 21900 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट, हैलिपेड, वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट, ई-व्हीकल को प्रोत्साहन, मेट्रो ट्रेन आदि के लिए भी बजट में प्रावधान किये गए हैं।
पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन उपरांत निजी होटल में केंद्रीय बजट के संबंध में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह,वरिष्ठ विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी उपस्थित रहें।

























