Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले विधायक शैलेंद्र जैन : BSNL की सेवाओं पर की चर्चा


केंद्रीय संचार  मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले विधायक शैलेंद्र जैन : BSNL ki सेवाओं पर की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी, 2025

सागर।वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन ने दिल्ली में केंद्रीय संचार  मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और संचार विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की ।उन्होने मंत्री सिंधिया से सागर में बी एस एन एल 4 जी नेटवर्क की बेहतर सेवाओं के लिए टावर की संख्या बढ़ाने की मांग की और वर्तमान में जिन स्थानों पर 4g सेवाएं चालू हुई हैं उनमें वॉयस कॉलिंग नेटवर्क की समस्या आ रही है उसको दुरुस्त करने।इसके अलावा सागर शहर के आसपास के क्षेत्रों में प्रस्तावित ओद्योगिक इकाइयों को बेहतर दूरसंचार सेवाएं देने हेतु अधिक से अधिक 4g व 5g टावर व अन्य आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाए जिससे बी एस एन एल का राजस्व बढ़े । 

उन्होंने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल का दुरुस्तीकरण करने जिससे एक कस्बे से दूसरे कस्बे में बेहतर कनेक्टिविटी हो सके, यात्रियों को सफर में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ट्रैक क्षेत्र एवं हाइवेज पर नेटवर्क बढ़ाने के उद्देश्य से पुराने टावरों को क्रियान्वित करने की बात कही,

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 28 फ़रवरी को सागर जिले के कर्रापुर ग्राम में आएंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 28 फ़रवरी को सागर जिले के कर्रापुर ग्राम में आएंगे


 तीनबत्ती न्यूज: 27 फरवरी ,2025

सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीतू पटवारी के सागर जिले के कर्रापुर ग्राम में संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए 28 फरवरी को आगमन हो रहा है। उनके सागर में आगमन को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी भवन में कांग्रेस जनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संबोधित करते हुए अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी का बुंदेली रीति रिवाज से मोतीनगर चौराहे के पास सहित मार्ग में अनेक जगह युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, सेवादल आदि द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।इस दौरान उनके रूट चार्ट एवं अन्य चर्चाएं भी बैठक में की गई। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप पप्पू गुप्ता, प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे महेश जाटव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, पार्षद चमन अंसारी,रिचा सिंह लीलाधर सूर्यवंशी,जमुना प्रसाद सोनी, दीनदयाल तिवारी, प्रदीप पांडे, रेखा सोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, रूपनारायण यादव,भैयन पटेल, पवन जाटव,महेश अहिरवार,बंटी कोरी, गोपाल प्रजापति, बाबू मछंदर,श्री दास रैकवार, संजय रैकवार, निलेश अहिरवार, कुंजी लड़िया,धीरज वाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि, प्रशांत सोनी, आदिल राइन,सिकंदर राइन,अंशुल शर्मा, दीपू कोरी,देव पाठक आदि उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

रहस मेला, प्राचीन संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने का माध्यम : केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ▪️सागर में बनेगा दिव्यांग पार्क ▪️जनता से सरोकार रखने वाले ही हमेशा उन्नति के शिखर पर जाते हैं -विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भार्गव ▪️सीएम डा यादव आयेंगे 28 फरवरी को

रहस मेला, प्राचीन संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने का माध्यम : केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार

▪️सागर में बनेगा दिव्यांग पार्क

▪️जनता से सरोकार रखने वाले ही हमेशा उन्नति के शिखर पर जाते हैं -विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भार्गव
▪️सीएम डा यादव आयेंगे 28 फरवरी को



तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी ,2025
सागर : 
दिव्यांग सशक्त होगा तो परिवार, समाज, देश सशक्त होगा, दिव्य कला मेला के माध्यम से दिव्यांगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा एवं रहस मेला प्राचीन संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित संरक्षित करने का माध्यम, साथ ही स्वच्छता कर्मियों की काम के दौरान मृत्यु को शून्य बनाने के लिए नमस्ते योजना चालू की गई है। उक्त विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सागर जिले के गढ़ाकोटा में तीन दिवसीय रहस मेला का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सहित अन्य जन प्रतिनिधि, दिव्यांगजन,  एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद थे।


केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं इसी कड़ी में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए दिव्या कला मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तक 24 मेला लगाए जा चुके हैं जिसमें 1500 दिव्यांगों ने 19 करोड रुपए का व्यवसाय किया व समृद्ध बने। इसी प्रकार इन मेलों को पूरे देश में लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमारे स्वच्छता कर्मियों को काम के दौरान दुर्घटना होने पर मृत्यु होने को शून्य बनाने के लिए नमस्ते योजना प्रारंभ की गई है जिसके माध्यम से हमारे स्वच्छता कर्मियों को सभी उपकरण संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को विदेश में पीएचडी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है जिसमें उनको आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सागर में बनेगा दिव्यांग पार्क

मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सागर में शीघ्र ही एक दिव्यांग पार्क स्थापित होगा जिसमें हमारे दिव्यांग भाई बहन उसका उपयोग कर सकेंगे उन्होंने कहा कि इस पार्क में सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चे जो की सुन-बोल नहीं सकतें उनकी सर्जरी के लिए सरकार कार्य कर रही है और इस सर्जरी में लाखों रुपए का खर्च आता है अभी तक सरकार ने 6500 बच्चों का सफल ऑपरेशन करा दिया है। उन्होंने अपील की कि जिले में इस प्रकार के जो भी दिव्यांग बच्चे हैं उनको चिन्हित किया जाए और सूचीबद्ध कर सूचित करें।


मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि श्री गोपाल भार्गव एक योद्धा है जो कई वर्षों से लगातार आपका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित श्री गोपाल भार्गव का दिल रहली के लिए धड़कता है। उन्होंने कहा कि यह रहस मेला पीढ़ियों पुराना है और इसको आगे बढ़ने का कार्य विधायक श्री गोपाल भार्गव के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें एक छत के नीचे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को प्रदान की जाने वाली मोट्रेट ट्राईसाइकिल को और अपडेट किया जाएगा जो की 80 दिव्यांगजन को प्रदान की जाएगी।

विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जनता से सीधा सरोकार रखने वाली हमेशा उन्नति कर नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि रहस मेला में लोक हितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ मेला में आने वाली सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबके स्वास्थ्य को अच्छा रखना हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए मेले में राय अस्पताल के संचालक डॉक्टर संतोष राय के द्वारा सभी प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है। पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि एक छत के नीचे सभी व्यवस्थाएं कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने से मन को शांति मिलती है। इसी प्रकार दिव्यांगजनों की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है इसलिए आज दिव्यांग मेला में सभी दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया उनके लिए आवश्यकता अनुसार उपकरणों का वितरण भी केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया हैं।
श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोक हितकारी योजनाओं के माध्यम से व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रहस मेला में 28 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन हो रहा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर श्रीमती रानी कुशवाहा, विवेक चतुर्वेदी,  मनोज तिवारी,  सुरेश कपासिया, श महेश कोरी,  हरिनारायण पटेल, एसडीएम  गोविंद दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष  अभिषेक भार्गव ने भी मेला के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ संतोष राय ने स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया एवं आभार श्री अभिषेक भार्गव ने 
  

मुख्यमंत्री का आज सागर आगमन  प्रस्तावित : प्रशाशन ने किया स्थल निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 फरवरी को सागर आगमन प्रस्तावित है। वे यहां बुंदेलखंड स्तरीय किसान सम्मेलन के तहत गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही उनका सागर के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय का निरीक्षण भी प्रस्तावित है।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिनांक 28 फरवरी को संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल ने गढ़ाकोटा हेलीपैड, रहस मेला कार्यक्रम स्थल,  बडतूआ में स्थित संत रविदास मंदिर और हेलीपैड एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर श्सदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग, पानी के टैंकर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉक्टर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने इन व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को पूरी गंभीरता से दायित्व निभाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी एवं संपूर्ण कार्यक्रम के लिए ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर भी कैमरे लगाए जाएं एवं पुलिस बल तैनात रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     







Share:

डॉ गौर विवि : स्पेनिश भाषा में शुरू होगा आरंभिक पाठ्यक्रम ▪️स्पेन के जेन विश्वविद्यालय से हुई चर्चा, अप्रैल से पाठ्यक्रम आरंभ करने की तैयारी

डॉ गौर विवि : स्पेनिश भाषा में शुरू होगा आरंभिक पाठ्यक्रम

▪️स्पेन के जेन विश्वविद्यालय से हुई चर्चा, अप्रैल से पाठ्यक्रम आरंभ करने की तैयारी    


तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी ,2025

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में शीघ्र ही स्पेनिश भाषा (Spanish Language ) की पढ़ाई प्रारम्भ होगी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में स्पेन स्थित जेन विश्वविद्यालय से हुई ऑनलाइन बैठक में स्पेनिश भाषा के ऑनलाइन प्रारंभिक पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर सार्थक चर्चा हुई. इसमें दो तरह के पाठ्यक्रम होंगे जिन्हें विद्यार्थी अपनी आवश्यकता और सुविधानुसार चुन सकते हैं. शुरुआती तौर पर 30 घंटे और 60 घंटे शिक्षण अवधि वाले पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर सहमती बनी है जिसे विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ और अंग्रेजी एवं अन्य यूरोपियन भाषा विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जाएगा. पाठ्यक्रम में विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही प्रवेश ले सकेंगे. 30 घंटे शिक्षण अवधि वाले पाठ्यक्रम की फीस लगभग 20000 रुपये एवं 60 घंटे अवधि के पाठ्यक्रम का शुल्क लगभग 40000 रुपये होगा. शीघ्र ही पाठ्यक्रम चयन को लेकर एक अभिरुचि फॉर्म विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाएगा जिसके आधार पर पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. सभी विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराये जायेंगे. बैठक में दोनों विश्वविद्यालयों का परिचय भी साझा किया गया. 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में विश्वविद्यालय आगे बढ़े इसके लिए दुनिया की अनेक भाषाओं को सीखना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के साथ कई देशों के विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक साझेदारी पहले से है. कई अन्य देशों की संस्थाओं के साथ अकादमिक एवं शोध साझेदारी के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि विदेशी विद्यार्थियों को भी हम अपने विश्वविद्यालय में अध्ययन के प्रति आकर्षित कर सकें. 

बैठक में इंटरनेशनल सेल के प्रभारी डॉ. वी. रेड्डी, प्रो. बी. आई. गुरु, प्रो. यू. के. पाटिल, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. श्वेता यादव, प्रो. वंदना सोनी, मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Sagar : बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर : पिता–पुत्री सहित तीन की मौत

Sagar : बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर : पिता–पुत्री सहित तीन की मौत

तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी, 2025

सागर :  सागर जिले की कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार की देर रात की है।

_____________

श्री प्रेमानंद जी महाराज से भेंट की अभिनेता आशुतोष #राणा ने : राणा ने सुनाया शिव तांडव स्त्रोत : ब्रह्मलीन संत दद्दाजी के पार्थिव शिवलिंग निर्माण के बारे में की चर्चा।

वीडियो देखने क्लिक करे : 

https://www.facebook.com/share/v/17uUYiyZX9/

________

भगवान शंकर के दर्शन करके लौट रहे थे  बाइक से

पुलिस के अनुसार  हेतराम पटेल (45) बुधवार को बेटी प्रीति पटेल (18) और गांव के अंकित लोधी (19) के साथ अपने गांव से बाइक पर सागर आए थे। सागर में उन्होंने बेटी के पेट दर्द का इलाज कराया। इसके बाद वे बहेरिया तिगड्‌डा के पास बड़े शंकर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। यहां भगवान के दर्शन किए।दर्शन के बाद तीनों घर लौट रहे थे। बाइक अंकित लोधी चला रहा था। घर जाते समय बंडा रोड पर स्थित ग्राम तिंसुआ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो (एमपी 20 जेडएफ 6349) ने बाइक क्रमांक एमपी 15 एनएच 4501 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पिता-पुत्री समेत अंकित उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में अंकित लोधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिता-पुत्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दो भाइयों में इकलौती थी प्रीति 

परिजनों ने बताया कि प्रीति अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। उसके दो बड़े भाई हैं। प्रीति कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। इस समय उसकी परीक्षा चल रही थी। वहीं पिता हेतराम गांव में किराना दुकान चलाते थे। इसके साथ ही अंकित गांव में रहकर खेती व मजदूरी करता था। उसका एक बड़ा भाई है।

मृतक के परिजन शिरीष प्रसाद पटेल ने बताया कि भाई हेतराम बुधवार को भतीजी प्रीति और गांव के अंकित लोधी के साथ बहेरिया में स्थित शंकरजी के दर्शन करने आए थे। वापस लौटते समय तिंसुआ के पास बोलेरो ने रॉन्ग साइड आकर गाड़ी को टक्कर मारी।कर्रापुर चौकी प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है। बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Sagar : परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला शिक्षक सस्पेंड

Sagar : परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला शिक्षक सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  25 फरवरी 2025 
सागर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन ने परीक्षा की गोपनीयता भंग करने पर शास.प्रा. शाला बेरसला, विकास खण्ड सागर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटैल को किया निलंबित किया। 

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र सागर द्वारा  प्रतिवेदित किया गया कि शास.प्रा. शाला बेरसला, विकास खण्ड सागर में पदस्थ  पुरुषोत्तम पटैल प्राथमिक शिक्षक द्वारा दिनांक 25.02.2025 को दोपहर में वार्षिक परीक्षा 2024-25 कक्षा 5 एवं 8वीं के प्रश्नपत्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करते हुए परीक्षा की गोपनीयता भंग की गई।


श्री पुरूषोत्तम पटैल प्राथमिक शिक्षक, का उक्त कृत्त्य परीक्षा अधिनियमों का उल्लघन, गंभीर कदाचरण, शासकीय लोक सेवक के प्रतिकूल होने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लघन के परिणाम स्वरूप म.प्र. सिविल (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है।

पुरुषोत्तम पटैल प्राथमिक शिक्षक को म.प्र. सिविल (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। 

Share:

राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट : ट्राई ब्रेकर में सागर फ्लावर 6 - 5 से फाइनल में जीता

राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट : ट्राई ब्रेकर में सागर फ्लावर 6 - 5 से फाइनल में जीता


तीनबत्ती न्यूज : 25 फरवरी ,2025

सागर : कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में 25 वा भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सागर फ्लावर विरुद्ध  न्यू स्टार क्लब के बीच में हुआ । जिसे सागर फ्लावर ने जीता।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार पचौरी कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक देवरी विशेष अतिथि डॉ अन्नी दुबे ,अवधेश तोमर राहुल चौबे , सिंटू कटारे , गुरमीत सिंह ईल्ले ,रवि तोमर ,नीलेश अहिरवार ,शाहरुख खान लल्लू  यादव थे। शुरुआत में अतिथियों  वा टूर्नामेंट के पदाधिकारी नें भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्या अर्पण किया  ।


उसके बाद मुख्य अतिथि  राजकुमार पचौरी  कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील जैन नें दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया महेश जाटव  जिला अध्यक्ष ग्रामीण सेवालाल अध्यक्ष टूर्नामेंट में स्वागत भाषण में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सहयोगियों कैंट प्रशासन जिला प्रशासन समस्त पत्रकार बंधुओ का स्वागत करते हुए कहा भविष्य में भी हम ऐसे सहयोग की आशा करते हैं ।
ट्राई बेकर में निकला नतीजा


पहले हाफ में सागर फ्लावर नें छोटे-छोटे पास से खेलते हुए न्यू स्टार क्लब पर हमला किया। सागर फ्लावर के सेंटर फारवर्ड खिलाड़ी को गोल करने का मौका मिला लेकिन न्यू स्टार के गोलकीपर गोटा लगाकर शानदार बचाव किया ।उसके बाद न्यू स्टार क्लब के खिलाड़ी नें वहीं छोड़ से आक्रमण किया लेकिन सागर फ्लावर की  रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे खेल के 15 मिनट में सागर फ्लावर के सचिन ने पहला गोल किया उसके बाद में न्यू स्टार के सलमान ने गोल करके  मैच बराबर कर दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबर रहें दूसरे हाफ में सागर फ्लावर ने लगातार दो गोल करके अपनी टीम को 3 - 1 से बढ़त दिला दी ऐसा लग रहा था कि मैच एक तरफ हो गया है लेकिन न्यू स्टार क्लब ने  गजब का पलटवार करते हुए लगातार 2 गोल किए मैच तीन-तीन से बराबर हो गया। ट्राई ब्रेकर में  सागर फ्लावर  6 - 5 से फाइनल मैच जीता।


मुख्य अतिथि पचौरी ने कहा हारने वाली टीम को निरास नहीं होना चाहिए आज से तैयारी करें कि अगला मैच हम जीतेंगे हार से सबक लेना चाहिए अगले टूर्नामेंट में अच्छा खेल का प्रदर्शन करें।  सुनील जैन ने कहा कि विगत 24 सालों से राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता रहा इसके लिए टूर्नामेंट कमेटी  बधाई के पात्र है  । 25 वा भारत रत्न स्वर्ग की श्री राजीव गांधी टूर्नामेंट जिला कांग्रेस सेवादल नें किया । उनके सभी कार्यकर्ताओ को इस आयोजन के लिए साधुवाद देते हैं । फुटबॉल का खेल शारीरिक मानसिक विकास करता है ऐसे आयोजनों से प्रतिभा भान खिलाड़ी को आगे जाने का मौका मिलता है
 मख्य अतिथि राजकुमार पचौरी  एवं सुनील जैन कार्यक्रम के अध्यक्ष नें विजेता टीम को दस हजार नगद राशि एवं ट्रॉफी दी ,उपविजेता टीम को ₹5000 नगद राशि दी एवं ट्रॉफी दी निर्णायक एवं कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कार दिए गए ।मुख्य निर्णायक  दविंदर भाटिया  सहायक निर्णायक शेख कयूम हेमंत गंगा पारी थे ।कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र तोमर सचिव एवं मोहम्मद गुफरान ने किया एवं आभार व्यक्त मीडिया प्रभारी आनंद हैला ने किया।
मैच में शैलेंद्र तोमर सचिव आनंद हैला मीडिया प्रभारी दिनेश महावते ,सुरेंद्र कछवाहा, सन्ना भाईजान ,वीरेंद्र महावते  मोहम्मद गुफरान ,मोहम्मद , ईम्मू सहित भारी संख्या में खेल प्रेमि बंधु उपस्थित रहे।

 
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive