Sagar : जिला अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली महिला को 05 वर्ष की सजा
तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी, 2025
Sagar : जिला अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली महिला को 05 वर्ष की सजा
तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी, 2025
Sagar : रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर सील : नहीं थी पार्किंग सुविधा
![]() |
_______________
सागर।वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन ने दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और संचार विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की ।उन्होने मंत्री सिंधिया से सागर में बी एस एन एल 4 जी नेटवर्क की बेहतर सेवाओं के लिए टावर की संख्या बढ़ाने की मांग की और वर्तमान में जिन स्थानों पर 4g सेवाएं चालू हुई हैं उनमें वॉयस कॉलिंग नेटवर्क की समस्या आ रही है उसको दुरुस्त करने।इसके अलावा सागर शहर के आसपास के क्षेत्रों में प्रस्तावित ओद्योगिक इकाइयों को बेहतर दूरसंचार सेवाएं देने हेतु अधिक से अधिक 4g व 5g टावर व अन्य आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाए जिससे बी एस एन एल का राजस्व बढ़े ।
उन्होंने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल का दुरुस्तीकरण करने जिससे एक कस्बे से दूसरे कस्बे में बेहतर कनेक्टिविटी हो सके, यात्रियों को सफर में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ट्रैक क्षेत्र एवं हाइवेज पर नेटवर्क बढ़ाने के उद्देश्य से पुराने टावरों को क्रियान्वित करने की बात कही,
_______________
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 28 फ़रवरी को सागर जिले के कर्रापुर ग्राम में आएंगे
तीनबत्ती न्यूज: 27 फरवरी ,2025
सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के सागर जिले के कर्रापुर ग्राम में संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए 28 फरवरी को आगमन हो रहा है। उनके सागर में आगमन को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी भवन में कांग्रेस जनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संबोधित करते हुए अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी का बुंदेली रीति रिवाज से मोतीनगर चौराहे के पास सहित मार्ग में अनेक जगह युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, सेवादल आदि द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।इस दौरान उनके रूट चार्ट एवं अन्य चर्चाएं भी बैठक में की गई। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप पप्पू गुप्ता, प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे महेश जाटव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, पार्षद चमन अंसारी,रिचा सिंह लीलाधर सूर्यवंशी,जमुना प्रसाद सोनी, दीनदयाल तिवारी, प्रदीप पांडे, रेखा सोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, रूपनारायण यादव,भैयन पटेल, पवन जाटव,महेश अहिरवार,बंटी कोरी, गोपाल प्रजापति, बाबू मछंदर,श्री दास रैकवार, संजय रैकवार, निलेश अहिरवार, कुंजी लड़िया,धीरज वाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि, प्रशांत सोनी, आदिल राइन,सिकंदर राइन,अंशुल शर्मा, दीपू कोरी,देव पाठक आदि उपस्थित थे।
_______________
रहस मेला, प्राचीन संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने का माध्यम : केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार
▪️सागर में बनेगा दिव्यांग पार्क
मुख्यमंत्री का आज सागर आगमन प्रस्तावित : प्रशाशन ने किया स्थल निरीक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 फरवरी को सागर आगमन प्रस्तावित है। वे यहां बुंदेलखंड स्तरीय किसान सम्मेलन के तहत गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही उनका सागर के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय का निरीक्षण भी प्रस्तावित है।_______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...