Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाए अविलंब शुरू की जाए ▪️विधानसभा में बोले विधायक शैलेंद्र जैन : निजी स्कूलों द्वारा किताबों को खरीदने के दबाव का मुद्दा भी उठाया

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में  सुपर स्पेशलिटी सेवाए अविलंब शुरू की जाए

▪️विधानसभा में बोले विधायक शैलेंद्र जैन : निजी स्कूलों द्वारा किताबों को खरीदने के दबाव का मुद्दा भी उठाया


तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च ,2025

सागर।मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज 30- 35 सालों के अंतराल के बाद  स्वीकृत हुआ,इसके निर्माण से हम सभी बुंदेलखंड वासियों के मन में एक भाव आया कि अब हमें उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा लेकिन 15 वर्षों बाद भी हमारा मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी सेवाओं से अछूता है,कैंसर,हृदय रोग और न्यूरो जैसी बीमारियों के लिए हमे शहर से बाहर महानगर की ओर जाना पड़ता है ,आज जितने भी संभागीय मुख्यालय हैं उनमें स्थित मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाए शुरू हो चुकी है,सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अभी तक ट्रॉमा सेंटर और ब्लड बैंक भी शुरू नहीं हो पाया है,इसी सदन में हमारे तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने  ध्यानाकर्षण के जवाब में सागर में कैथ लैब शुरू करने की घोषणा की थी जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है, बीएमसी में कैथ लैब शुरू की जाए जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके,उन्होंने कहा कि बीएमसी में प्रतिदिन लगभग 20 डिलीवरी हो रही है जिसमें 50% डिलीवरी सीजर से हो रही है और उसमें स्थित एस एन सी यू, पी आई सी यू अभी 10 बिस्तर क्षमता के। है सीट बढाने की आवश्यकता है,इसमें इनकी क्षमता बढ़ाने हेतु आग्रह है । उन्होंने कहा कि गायनेकोलॉजी विभाग अभी 150 बिस्तर की क्षमता का है इस क्षमता को बढ़ाकर 300 बिस्तर किया जाए,बीएमसी में 10 नए ऑपरेशन थिएटर बनाए जाने है इसके हाउसिंग बोर्ड से अविलंब टेंडर लगाने हेतु आग्रह है,उन्होंने बीएमसी और जिला चिकित्सालय के मर्जर की प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया।


प्राइवेट स्कूलों द्वारा किसी प्रकाशक/दुकान विशेष से पुस्तके क्रय करने के लिए दबाव डालने का मुद्दा उठाया

 विधानसभा में शून्यकाल के दौरान वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन ने अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा छात्र छात्राओं को पुस्तके किसी विशेष प्रकाशक/दुकान विशेष से क्रय करने हेतु बाध्य किए जाने का मामला उठाया,उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अशासकीय मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आई इस एस सी से संबद्ध विद्यालयों द्वारा छात्र छात्राओं के उपयोग में आने वाली पुस्तके,पेन,कॉपी,कवर इत्यादि वस्तुए शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के बाद गोपनीयता के आधार अभिभावकों को किसी प्रकाशक या दुकान विशेष से क्रय करने हेतु बाध्य किया जाता है। जिससे अभिभावकों से विक्रेताओं द्वारा मनमाफिक शुल्क वसूला जाता है एवं अभिभावकों को विद्यालय की फीस के अतिरिक्त तीन चार गुना ज्यादा राशि देकर बच्चों की प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तके खरीदना पड़ती हैं।,जिससे अभिभावकों को अतिरिक्त आर्थिक भार भी उठाना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ अभिभावक बाध्य हो जाते हैं एवं  उनके बच्चों को बीच सत्र में ही पढ़ाई छोड़कर जाना पड़ रहा है जिस कारण अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासनिक स्तर पर निजी शिक्षण संस्थाओं में एन सी ई आर टी,माध्यमिक शिक्षा मंडल की पुस्तकों द्वारा अध्यापन कार्य कराए जाने का नियम लागू कर दिया जाए तो अभिभावकों को अतिरिक्त आर्थिक भार से मुक्ति मिल सकेगी एवं अध्यापन कार्य में एकरूपता आ सकेगी।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    



Share:

Sagar: क्रिकेट खेलते वक्त गेंद लगने से हुआ झगड़ा : चार आरोपियों को सजा

Sagar: क्रिकेट खेलते वक्त गेंद लगने से हुआ झगड़ा : चार आरोपियों को सजा 


तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च ,2025

सागर :  सप्तम जिला न्यायाधीश श्रीमती किरण कोल के न्यायालय ने सजा सुनाते हुए अपराधी जाविद कुरेशी,वसीम कुरेशी, नईम कुरेशी हलीम कुरेशी को तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास तथा पांच पांच हजार का अर्थ दंड की सजा सुनाई है। 

प्रकरण में मध्यप्रदेश शासन की ओर से पैरवी कर रहे हैं अपर लोग अभियोजक दीपक पौराणिक ने बताया कि राहतगढ़ में  01 मार्च 2024 को करीब 6:00 बजे फरियादी सलीम मजदूरी करके आया  उसके साथ अनस भी था। वे दोनों बिरयानी खाने जा रहे थे। जहां फरियादी का छोटा भाई अनस और फैजान क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलने के दौरान अनस ने एक शॉट मारा जो गेंद मोहल्ले के जाविद को लगी जिसे फरियादीगण का पुराना विवाद भी था।आरोपी जाविद और उसके पास खड़े वसीम ने फरियादी सलीम और अनस को गालियां दी गंदी-गंदी गालियां दी फरियादी सलीमऔर अनस ने समझाया भी फरियादी और अनस ने गाली देने से मना भी किया । इतने में आरोपी नहीम और हलीम अपने हाथ में छुरा लेकर आए और फरियादी  सलीम व अनस के साथ से मारपीट की अनस को सर में के सर के पीछे की ओर छुरा लगा और उसके आंख के नीचे भी लगा जिससे उसे खून निकलने लगा। बीच बचाव कर रहे इमरान अनस से कुल्हक को आरोपी जावेद ने डंडे से मारा उन्हें भी चोट आई तथा आरोपी नहीम ने छुरे से इमरान के हाथ में मारा। इस मामले की राहतगढ़ थाने द्वारा देहाती नालिश  के बाद एफ आई आर धारा 294,323/34 324,326/34 का मामला बना ।

न्यायालय में आरोप तय होने के उपरांत विचारण प्रारंभ हुआ शासन की ओर से पक्ष रखते हुए दीपक पौराणिक ने सभी के कथन,नक्शा,डॉक्टर की रिपोर्ट,एक्स-रे रिपोर्ट,क्वेरी रिपोर्ट,जप्ती,मेमोरेंडम कथन,अन्य दस्तावेज प्रदर्शित कराए न्यायालय में आए सक्ष्या के आधार पर माननीय न्यायालय ने पाया कि अपराध हुआ है तथा दंड देते हुए न्यायालय द्वारा सभी आरोपी गण को धारा 326/34 तीन-तीन वर्ष का कारावास तथा ₹2000 जुर्माना  में तथा धारा 323/34 में छह छह माह का तीन काउंट में दंड और तीनों  एक एक हजार रुपए जुर्माना,,सभी अपराधी को कुल 5000 रुपए आर्थिक दंड तथा तीन वर्ष का कारावास दिया गया। सभी दंड एक साथ भुगतने के आदेश के चलते अपराधियों को 3 वर्ष का सश्रम कारावास प्राप्त हुआ है। शासन  की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने की।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    



Share:

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही : तीन जनपद पंचायत सीईओ की वेतन वृद्धि रोकी सागर कमिश्नर ने

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही : तीन  जनपद पंचायत  सीईओ की वेतन वृद्धि रोकी सागर कमिश्नर ने 


तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च 2025
सागर
: संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का अपूर्ण निराकरण एवं शिकायतें लंबित रहने पर पन्ना कलेक्टर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के उपरांत पन्ना जिले की तीन जनपद पंचायत  गुन्नौर, पवई और शाहनगर के सीईओ एवं प्रभारी सीईओ की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी।

इनकी रोकी गई वेतन वृद्धि

श्री अखलेश कुमार उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई
श्री धीरज चौधरी, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुन्नौर
श्री रोहित मालवीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर शामिल है । 

26 शिकायतें लंबित
संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार श्री अखलेश कुमार उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई की एल 1 अधिकारी स्तर पर कुल शिकायतें 232 लंबित है जिनमें 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतें (पंचायतीराज, श्रम, सामाजिक न्याय, सूचना प्रौद्योगिकी समग्र) विभाग अंतर्गत विषय की 26 है तथा माह दिसम्बर 2024 में प्राप्त लंबित शिकायतें 282 है। संबंधित के द्वारा शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं किया गया है। जिससे माह दिसम्बर 2024 में इनका ग्रेडिंग वेटेज स्कोर 76.76 प्रतिशत के साथ रेटिंग बी है।

श्री धीरज चौधरी, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुन्नौर की एल 1 अधिकारी स्तर पर कुल शिकायतें 223 लंबित है जिनमें 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतें (पंचायतीराज, श्रम, सामाजिक न्याय, सूचना प्रौद्योगिकी समग्र) विभाग अंतर्गत विषय का 31 है तथा माह दिसम्बर 2024 में प्राप्त लंबित शिकायतें 253 है। संबंधित के द्वारा शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं किया गया है। जिससे माह दिसम्बर 2024 में इनका ग्रेडिंग वेटेज स्कोर 77.22 प्रतिशत के साथ रेटिंग बी है।
_________________

___________________

श्री रोहित मालवीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर की एल 1 अधिकारी स्तर पर कुल शिकायतें 271 लंबित है जिनमें 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतें (पंचायतीराज, श्रम, सामाजिक न्याय, सूचना प्रौद्‌योगिकी-समग्र) विभाग अंतर्गत विषय की 32 है तथा माह दिसम्बर 2024 में प्राप्त लंबित शिकायतें 270 है। संबंधित के द्वारा शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं किया गया है। जिससे गाह दिसम्बर 2024 में इनका ग्रेडिंग वेटेज स्कोर 00.00 प्रतिशत के साथ रेटिंग सी है।

उक्त से संबंध में  तीनों  अधिकारियों से जवाब तलब किया गया उनसे प्राप्त जबाव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत पाया गया है कि जिला स्तर से प्रत्येक सप्ताह समय सीमा बैठकों तथा दूरभाष एवं पत्रों के माध्यम से सी.एम. हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों के निराकरण के निर्देश जारी किये जाने के उपरांत भी तीनों अधिकारियों के द्वारा एल 1 अधिकारी स्तर पर अधिक मात्रा में शिकायतें लंबित रखी गई एवं 100 दिवस से अधिक दिनों से की लंबित शिकायतो की संख्या भी अधिक है साथ ही उक्त अधिकारियों द्वारा माह दिसम्बर 2024 में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं किया गया, जिससे माह दिसम्बर 2024 में उनकी रेटिंग में गिरावट आई है।

उक्त संबंध में श्री अखलेश कुमार उपाध्याय, श्री धीरज चौधरी एवं श्री रोहित मालवीय द्वारा प्रस्तुत जबाव समाधानकारक नहीं पाया गया है। इसके आधार पर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने शासन की अतिमहत्तवपूर्ण योजना सी०एम० हेल्पलाईन के कियान्वयन में लापरवाही बरतने पर तीनों अधिकारियों की आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी।

Share:

धर्म के अनुकूल आचरण से ही देश आगे बढ़ेगा : अविराज सिंह ▪️धूमधाम से मनाया युवा होली मिलन समारोह

धर्म के अनुकूल आचरण से ही देश आगे बढ़ेगा : अविराज सिंह

 ▪️धूमधाम से मनाया युवा होली मिलन समारोह

तीनबत्ती न्यूज : 19 मार्च ,2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अविराज सिंह ने कहा  है कि हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि हमारे देश की संस्कृति आगे बढ़े। देश का प्रत्येक नागरिक धर्म के अनुकूल आचरण करेंगा, तभी देश आगे बढ़ेगा।

होटल दीपाली प्रांगण में आयोजित युवा होली मिलन समारोह में स्वागत भाषण देते हुए अविराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मान्यवर मोहन भागवत जी ने कहा है कि सभी हिन्दुत्व की सस्कृति को अपनायें, क्योंकि यही हिन्दुस्तान की रीढ़ हैं। जब सस्कृति और हिन्दू धर्म आगे बढ़ेगा, तभी भारत विश्व गुरू बनेगा। अविराज सिह ने आरएसएस के पांच संकल्पों का उल्लेख करते हुए कहा कि कलयुग में संगठन ही सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने डॉ. हेगडेवार के विचारों का भी उल्लेख किया।


युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि हम ने अभी 13 मार्च को होलिका दहन किया है । हमने होलिका दहन की अग्नि में काम, क्रोध, मद, लोभ को भी समर्पित किया है। भगवान नरसिंह की कथा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस कथा से यह संदेश जाता है कि हिरण्यकश्यप को अहंकार हो गया था। जिस कारण उसका अंत हुआ । संस्कार से सब कुछ मिलता है और अहंकार में सब चला जाता है।युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि होली के त्यौहार से राष्ट्रीय एकता बढ़ती है और सद्भावना स्थापित होती है। यह एकता और सदभावना साल के 365 दिन स्थापित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी महान बनता है, जब देश के सभी नागरिक महान होते है उन्होंने युवा होली मिलन समारोह में पधारे आरएसएस के पदाधिकारियों सहित उपस्थित सभी जनों के स्वागत करते हुए होली मिलन पर अपनी शुभकामनाएं दी।

__________________

यह भी पढ़ेभारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति व महान धर्म हैं: भूपेन्द्र सिंह ▪️होली मिलन समारोह में जमकर नाचे गाए पूर्व मंत्री और भाजपा कार्यकर्ता

_________________&

युवा होली मिलन समारोह में पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दी।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा नेता अविराज सिंह का जो विजन है, उससे युवाओं के बीच भी अच्छा संदेश जाता है। अलग ढंग से युवा होली मिलन समारोह आयोजित कर उन्होंने देश की संस्कृति का परिचय दिया है। महापौर प्रतिनिधि


           (पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं )

डॉ. सुशीलतिवारी ने कहा कि बच्चों को अविराज सिंह से इस बात की प्रेरणा लेना चाहिए कि संस्कार क्या होते हैं। वे निश्चित ही राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ सदे कदमों से आगे बढ़ रहें हैं। आज का यह आयोजन भी भारतीय संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


युवा होली मिलन समारोह में भोपाल की आर्केस्ट्रा पार्टी के गीत संगीत और स्थानीय कलाकारों के नृत्य व लोकगीतों के बीच भारी संख्या में पधारे नागरिकों पर जाकर पुष्प वर्षा और गुलाल की फुहारें चलती रही। होली खेले रघुवीरा जगत में, जय-जय शिवशंकर, आज ब्रज में, होली  रे रसिया और हैफाग में रंग बरसाने आये हैं, नंद के ब्रजकिशोर जैस मधुर गीत संगीत पर थिरकते हुए उपस्थित जनों ने होली मिलन का जमकर लुफ्त उठाया।

------------------

देखने के लिए क्लिक करे ,: होली मिलन समारोह में जमकर नाचे पूर्व मंत्री गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

https://www.facebook.com/share/v/1J6U4oLTFi/

_____________



ये हुए शामिल

युवा होली मिलन समारोह  में क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बमौरा, महापौर संगीता सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, एड. वीरेंद्र सिंह, रिशांक तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, राजू तिवारी, नवीन भट्ट, श्याम जी दुबे, अजय तिवारी, उमेश यादव, लक्षमण सिंह लोधी, राहुल चौरहा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, सिरनाम सिंह तोमर, मनीष मिश्रा, विनोद गुरु, गोलू राय, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, अंशुल परिहार, राजकुमार अहिरवार, सूरज घोषी, शैलेन्द्र ठाकुर, यशवंत करोसिया, वसन्त घोषी, पप्पू गुप्ता, विनोद प्रजापति, अरविंद खटीक, शिवसेना  अध्यक्ष पप्पू तिवारी, बलवंत राठौर, महेश साहू, अनिल पाराशर, रावराजा राजपूत, राघवेन्द्र सिंह यादव, बलवीर सिंह राजपूत, प्रदीप यादव, आनंद चौहान, नीलेश राय, विजय पटेल, अशोक श्रीवास्तव, रामसेंगर तिवारी,देवेंद्र भट्ट, कृपाशंकर चौबे, महेंद्र सिंह ठाकुर, किशन राठौर, पूर्व महापौर अनीता अहिरवार, रामकुमार साहू, द्वारका भट्ट, अजय छांवडा, पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह, डॉ संतोष राय, लल्लू घीलानी, लखन श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र अहिरवार, पार्षद निक्की शर्मा, संतोष रोहित, शैलेन्द्र ठाकुर, वीरसिंह यादव, रघुवीर सिंह सागौनी, अनिल अवस्थी, राहुल जैन , नीतीराज पटेल, पार्षद सोमेश जड़िया, अपूर्व सिंघई, श्याम नेमा, धर्मेंद्र सोनी,रम्मू तिवारी, पार्षद विनोद तिवारी, पार्षद गुड्डा खटीक, राजकुमार प्यासी, पार्षद नरेश यादव, अभिषेक गौर, बलराम सिंह, संदीप कुशवाहा, सतीश जोशी, बुंदेल सिंह ठाकुर, जितेंद्र सिंह ठाकुर, अमन चौरसिया, प्रवीण जैन गाड़ोला,राजेश सैनी, शैलेन्द्र साहू, किशन अग्रवाल, संध्या भार्गव ,मीरा चौबे, डॉ अनिल तिवारी, अर्पित पाण्डेय, सहित सागर और खुरई विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों और पत्रकार साथियों  ने प्रेमपूर्वक एक दूसरे के गुलाल लगाकर कार्यक्रम को चार चांद लगाये

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


Share:

पार्षद मनोज राय के समर्थन में दिया ज्ञापन

 पार्षद  मनोज राय के समर्थन में दिया ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च ,2025

सागर :  खुरई नगर पालिका के पार्षद मनोज राय के खिलाफ दर्ज  अपराधिक मामला दर्ज किए जाने के विरोध में समाज के लोगों ने एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मामले की बारीकी से जांच कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि दुर्भावना के चलते झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है। 

लोगो ने पूर्व गृहमंत्री एवं, विधायक भूपेन्द्र सिंहएसपी विकास सहवाल  को मनोज राय एन, एस .जी. कमांडो  पार्षद नगर पालिका खुरई के पक्ष में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सोपने वालो में नीरज मुखाख्या इजी, विक्रम राय (बीना), सुनील कुमार चौकसे, राजेश राय लविन राय, प्रतीक-चौकसे, योगेश यादव, डा० प्रशान्त चौकसे सोनू कबीर पंथी, विनय राजपूत, विकाश शर्मा विवकी राजपूत पलकेश राय हर्षित शर्मा, अमित कन्नौजिया आरिफ खान इमरान खान इत्यादि शामिल है। 

Share:

Sagar : पत्रकार के साथ अभद्रता : प्रशासन के विरोध में सागर बंद : मीडियाकर्मी और अनेक संगठन उतरे मैदान में

Sagar : पत्रकार के साथ अभद्रता : प्रशासन के विरोध में सागर बंद : मीडियाकर्मी और अनेक संगठन उतरे मैदान में

तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च ,2025

सागर : सागर में पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज होने और खनिज अधिकारी द्वारा अभद्रता किए जाने के बाद मामला दर्ज नहीं किए जाने के मामले में मीडियाकर्मियों में आक्रोश बना हुआ है। पिछले दस दिन में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक प्रदीप लारिया,शैलेंद्र जैन और वीरेंद्र सिंह लोधी सहित बीजेपी के अनेक नेताओं ने घटना की निंदा की और अपना समर्थन दिया। इसके साथ ही कांग्रेस,आप शिवसेना सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने आंदोलन का समर्थन किया। खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत से भी पत्रकारों ने मुलाकात की । मंत्री ने मामला निपटाने का भरोसा भी दिलाया। लेकिन अभी तक कोई हाल नहीं निकला।  

यह भी पढ़े : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री निलंबित : अमृत सरोवर योजना में लापरवाही के चलते सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

_________________

देखे वीडियो : मीडियाकर्मी उतरे सड़को पर

________________

पत्रकारों और संगठनों ने आज मंगलवार को  प्रशासन और पुलिस के खिलाफ  सागर बंद का आह्वान किया । पत्रकार खनिज अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने, गोपालगंज थाना प्रभारी को हटाने समेत चार सूत्री मांगों को लेकर विरोध कर रहे थे।  आज सुबह से  ही सागर का मुख्य बाजार बंद रहा। जिले भर से आए पत्रकारों और संगठनो के प्रतिनिधि  नारे लगाते हुए सड़कों पर निकले। उन्होंने व्यापारियों से समर्थन में दुकानें बंद करने की अपील की। शहर के मुख्य बाजारों कटरा, तीनबत्ती, बड़ा बाजार,सहित अन्य क्षेत्रों में घूमकर अपनी अपनी दुकानें बंद करने की अपील की। इस अपील को समर्थन भी मिला लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं।


_________________

___________________

क्या है घटनाक्रम 

इसी महीने की  5 मार्च को खबर के संबंध में शहर के पत्रकार मुकुल शुक्ला जिला खनिज अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे। जहां उनसे बातचीत की। इसी दौरान खनिज अधिकारी ने पत्रकार का मोबाइल छीनकर अभद्रता की थी। मामले में खनिज अधिकारी  ने शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण  गोपालगंज थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद पत्रकार थाने शिकायत करने पहुंचे तो सुनवाई नहीं हुई। थाने के बाहर धरने पर कई घंटे बेठे तभी से मामले का विरोध चल रहा है। चक्काजाम, ज्ञापन के बाद मंगलवार को सागर बंद का आह्वान किया।




बंद को मिला समर्थन

मीडिया कर्मियों के बंद को शिवनेसा, भीम आर्मी, आम आदमी पार्टी, साहू समाज, रजक समाज समेत बड़ी संख्या में संगठनों और समाजों ने समर्थन दिया। सुबह से संगठन के लोग पत्रकारों के साथ सड़कों पर निकले। जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बंद को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात रहा। बंद के बाद दोपहर बाद बाजार खुल गया।

____________

इससे जुड़ी खबरे पढ़े : 

पत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज होने के विरोध में पत्रकारों ने किया चक्काजाम : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे ▪️खनिज अधिकारी ने पत्रकार से की अभद्रता दी गालियां : पुलिस ने नहीं लिखी पत्रकार की FIR ▪️पुलिस की कार्यशैली की चारो तरफ निंदा

__________

पत्रकार से अभद्रता के मामले में मीडियाकर्मियों ने किया चक्काजाम : विधायक प्रदीप लारिया के आश्वासन पर प्रदर्शन स्थगित : सीएम से करेंगे विधायक चर्चा ▪️ बीजेपी कांग्रेस सहित अनेक संगठनों ने की घटना की निंदा


________________

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive