Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आई.पी.यू. संस्था में भारत से एकमात्र सदस्य के रूप में डॉ. लता वानखेड़े का चयन : नागरिकों ने किया सांसद का नागरिक अभिनंदन ▪️प्रतिभावान राजनेता की प्रतिभा का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलता है : भूपेंद्र सिंह

आई.पी.यू. संस्था में भारत से एकमात्र सदस्य के रूप में डॉ. लता वानखेड़े का चयन : नागरिकों ने किया सांसद का नागरिक अभिनंदन

▪️प्रतिभावान राजनेता की प्रतिभा का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलता है :  भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च ,2025

सागर :   सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े द्वारा क्षेत्र के विकास के प्रति लगातार किए जा रहे प्रयास तथा आतंकवाद और हिंसक चरमपंथी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संस्था आई.पी.यू. में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने हेतु देश की एकमात्र सदस्य मनोनीत किए जाने पर रविंद्र भवन सागर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सांसद का नागरिक अभिनंदन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय संत श्री विपिन बिहारी जी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, पूर्व विधायक भानू राणा, योगचार्य विष्‍णु आर्य,  जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

    

नागरिक अभिनंदन को सांसद वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों का सम्मान समारोह बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के निवासियों का मार्गदर्शन उनकी ताकत है और समर्थन मेरी ऊर्जा है जिसकी बदोलत पंच से संसद तक पहुंची हूं, और उन्होंने संकल्प लिया है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह है हर संभव प्रयासरत रहेगी। आई.पी.यू. संस्था में देश से एकमात्र सांसद के रूप में चयन को उन्होंने क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद ही माना और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उनका चयन इस समिति के लिए किया गया है क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बेटी और एक बहन के रूप में वह हर संभव हर समय क्षेत्र के विकास के लिए सबके साथ हैं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, आवागमन, रोजगार और किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु कई ट्रेनों को प्रारंभ करने के संबंध में उन्होंने प्रयास किया है सागर से नागपुर जाने के लिए नया ट्रेक बनाने के लिए शीघ्र सर्वे का काम प्रारंभ होने वाला है क्षेत्र में कृषि के विकास के लिए कृषि अनुसंधान केंद्र प्रारंभ करने के लिए उन्होंने अपनी बात रखी है ताकि आधुनिक तकनीक से संबंधित ज्ञान किसानों को मिले और वह आधुनिक शक्ति का ज्ञान लेकर कृषि कार्य करें ताकि उसमें बढ़ोत्‍तरी हो स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने एम्स के संबंध में मंत्री महोदय से लगातार चर्चा की जिसके परिणाम स्वरुप मंत्री जी ने पीजीआई अस्पताल स्थापित करने के संबंध में आश्वासन दिया है जिसका पत्र भी आ चुका है।

__________________

सागर जिला पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे, सचिव सौरभ रांधेलिया, जिला कोषाध्यक्ष अक्षत चौकसे सहित एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक अलोक अग्रवाल, दिलीप मुखयारिया, आदर्श ज्योत्षी, शैलेश केशरवानी, विनोद चौकसे एवं अन्य ने किया अभिनंदन।

__________________


प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. लता वानखेड़े ने जो सांसद बनने के इतने कम समय में सागर लोकसभा के विकास के लिए जो प्रयास किए हैं यह उनकी प्रतिभा का सम्मान है हम सब इस बात को जानते हैं कि प्रयासों से ही जीवन में समृद्धि आती है इसलिए जितना अधिक प्रयास किए जाएंगे उतनी अधिक जीवन में क्षेत्र में समृद्धि आएगी उन्होंने वानखेड़े की कर्मठ और कार्य के प्रति लगनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंच से लेकर देश की सबसे बड़ी संस्था पार्लियामेंट तक पहुंची है और इसी कर्मठता लग्नशीलता और कार्य के प्रति समर्पण की भावना से इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि यह सब जानते हैं कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई उसको वह पूरी जिम्‍मेदारी के साथ पूरा करेंगी।

_______________

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संरक्षक योगाचार्य विष्णु आर्य, अध्यक्ष रामनारायण यादव, वीडी साहू और उपाध्यक्ष सुबोध आर्य ने अभिनंदन पत्र भेंट किया।


_______________


विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि सांसद डॉ. लता वानखेड़े का आई.पी.ओ. संस्था में चयन होना पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने भी डॉ. वानखेड़े के चयन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए दिल्ली में लगातार सक्रिय रहती हैं और इतने अल्प समय में ही उन्होंने क्षेत्र के विकास की कई योजनाएं केंद्र शासन के समक्ष रखी हैं और उन्हें पूरा करने का लगातार प्रयास कर रही है।  जिला भाजपा अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने डॉ. वानखेड़े को आईपीओ में चयन होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम से हम सब संकल्प लेते की हम अपने खुशी के पल पर एक वृक्ष अवश्य लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प लें।पं. श्री विपिन बिहारी ने कहा कि यह सम्मान डॉ. वानखेडे का न होकर पूरी लोकसभा क्षेत्र का सम्मान है और उन्हें शुभकामनाएं दी की वह इसी प्रकार कार्य करती रहे और क्षेत्र का विकास होता रहे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद नागरिक अभिनंदन समिति संयोजक एड. हरिराम सिंह ठाकुर ने डॉ. वानखेड़े को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दैनिक जीवन में हम सब नेगेटिव कामों की चर्चा करते हैं लेकिन अच्छे कामों का भी सम्मान होना चाहिए इसलिए सांसद का सम्मान करने का निर्णय लिया गया और हो भी क्यों ना क्योंकि संसद ने इतने अल्प समय में जो अंतरराष्ट्रीय समिति में चयन हुआ है वह उनकी कर्मठता और कार्य के प्रति लगनशीलता दर्शाती है

करीब 59 संस्थाओं ने किया अभिनंदन

कार्यक्रम में लगभग 59 से अधिक सामाजिक, धार्मिक, व्‍यापारिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा डॉ. वानखेड़े को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका नागरिक सम्मान किया गया कार्यक्रम में पहुंचने पर महिलाओं द्वारा उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कल्पना दुबे के नेतृत्व में केशवगंज वार्ड से आई महिलाओं ने भी डॉ. वानखेडे का स्वागत किया और स्वागत करने वालों की श्रृंखला इतनी बड़ी थी कि कार्यक्रम प्रारंभ से होकर कार्यक्रम समाप्ति तक लगातार नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाता रहा इसके प्रति वानखेड़े ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वह जनता के विश्वास और भावनाओं की पर खरा उतरने के लिए तत्पर रहेंगीं। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संरक्षक योगाचार्य विष्णु आर्य, अध्यक्ष रामनारायण यादव, वीडी साहू और उपाध्यक्ष सुबोध आर्य ने अभिनंदन पत्र भेंट किया।

इस अवसर पर समिति सदस्‍य भगतसिंह, रामेश्‍वर नामदेव, उमेश सिंह केवलारी, मनीष नेमा, कैलाश चौरसिया, विक्‍की विजय गौतम, निकेश गुप्‍ता, अशोक तिवारी, रामकुमार साहू सहित अन्‍य नागरिक उपस्थित रहें।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      



Share:

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती उत्सव समिति का गठन

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती उत्सव समिति का गठन


तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च ,2025

सागर : श्री हनुमान जन्मोत्सव हनुमान जयंती 12 अप्रैल को श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती की उत्सव समिति का सिलाकारी निवास,चकराघाट वार्ड पर बैठक में गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्रीकांत छोटू सिलाकारी को चुना गया। अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात् श्रीकांत छोटू सिलाकारी ने  हनुमान जयंती पर समिति द्वारा आयोजित उत्सव समारोह के बारे मे बताया कि श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती पर हनुमान जयंती के दिन भर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे,मंदिर प्रांगण में सुंदर कांड,हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित होगा तत्पश्चात सायं 4 बजे चखराघाट से चल समारोह का आयोजन होगा जो कोतवाली, तीनबत्ती, मस्जिद होते हुये राधा तिराहा से वापस तीनबत्ती पर आकर संपन्न होगा। चल समारोह में अखाड़े,डमरू दल,भजन मंडली,डी जे,चलित आर्केस्ट्रा,बैंड दल,हाथी,घोड़ा,रथ और हनुमान जी की पालकी सम्मिलित रहेगी।

यह बनाई गई समिति

बैठक में दिनेश वर्मा दिन्नू और कमलेश अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संरक्षक मंडल में प्रदीप गुप्ता पप्पू, सिंटू कटारे,रामजी दुबे,सुरेन्द्र चौबे,संतोष दुबे,चंदू गलैया,राकेश जैन,तरूण सराफ,सोनू चौहान, अरविंद सोनी,राजुल घोषी,राजू सोनी पहलवान,कमलेश सोनी,संतोष सेन,अनुराग विश्वकर्मा,विपिन सैनी,रामगोपाल यादव, अजय घोषी,मोहन अग्रवाल,मनोज रैकवार,नीत्तू साहू,मुकेश खटीक,सुनील चौरसिया,राजू रैकवार,घनश्याम रैकवार आदि को नियुक्त किया गया।

समिति द्वारा नितिन पचौरी को उत्सव समिति का प्रचार मंत्री, कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, नरेंद्र सैनी,साज-सज्जा हेतु मोहित सोनी,चंदू भैया,अंकुर यादव को नियुक्त किया गया। बैठक में विनोद आर्य,अंकुर यादव,संतोष टंडन, नीरज सोनी,मोहित सोनी,गोलू सोनी, हल्ले गलैया,नितिन नामदेव, कुलदीप खटीक आदि उपस्थित रहे।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      

Share:

मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर मैं बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं: क्रिकेटर हरभजन सिंह ▪️सुरखी विधानसभा का युवा खेल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ▪️राहतगढ़ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने जीता मंत्री टूर्नामेंट

मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर मैं बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं: क्रिकेटर हरभजन सिंह

▪️सुरखी विधानसभा का युवा खेल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

▪️राहतगढ़ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने जीता मंत्री टूर्नामेंट 


 तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च 2025

सागर : सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ का महामुकाबला शुक्रवार को जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब राहतगढ़ और मित्रता क्रिकेट क्लब सुरखी के बीच हुआ। तीन महीने से चल रहे इस क्रिकेट महाकुंभ के अंतिम मुकाबले को देखने हजारों दर्शक पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत उपस्थित रहे। 

________________

वीडियो देखने क्लिक करेक्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मैच में मुख्यातिथि के क्रिकेटर हरभजन सिंह  मंत्री गोविंद राजपूत और आयोजक आकाश सिंह राजपूत ने खुली गाड़ी में दर्शकों का अभिवादन किया और हौसला बढ़ाया। 

https://www.facebook.com/share/v/15YzLWy8WB/

________________


भीड़ देखकर चकित हुए हरभजन

मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ को देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित है। इतनी भीड़ अंतर्राष्ट्रीय मैच को देखने के लिए आती है। यहां के खिलाड़ी को देखकर लग रहा है कि गांव में भी इतनी क्षमता है, जितनी बड़ी शहरों में है। मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर में बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुझे बताया कि मध्यप्रदेश में क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। मैं आशा करता हूं कि इस आयोजन से सुरखी विधानसभा के कई खिलाड़ी आगे आयेंगे, जो भारत का नाम रोशन करेंगे। आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं मेरे छोटे भाई आकाश के यहां पर ऐतिहासिक टूर्नामेंट देखने के लिए आया, कार्यक्रम में बहुत आनंद आया। युवाओं में खेल के प्रति उत्साह देखकर एक बात तो तय हो गई है कि भारत का खेल में भविष्य उज्जवल है, उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से कहा कि यहां के खिलाड़ियों को निखारने के लिए भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके लिए उपस्थित रहूंगा। वहीं भरे मंच से बोलते हुए कहा कि काहे पड़े हो चक्कर में..कोई नहीं है टक्कर में।

____________

 जैसीनगर के मैदान मेंबालिंग करते हरभजन सिंह

_________


मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा में चल रहे इस महाकुंभ में पूरी विधानसभा से 600 टीमों के लगभग 9150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। गांव गांव के युवा ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया है। इसलिए हमने ये तय किया है कि हर टीम को 2500 रुपए क्रिकेट किट खरीदने के लिए राशि देंगे। ताकि खिलाड़ी आगे भी अपनी खेल प्रतिभा को निखर सकें। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा का युवा खेल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े और सुरखी का नाम सागर ही नहीं प्रदेश, देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने कई टूर्नामेंट देखे लेकिन यह आयोजन सुरखी विधानसभा के हर एक खिलाड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसने सुरखी का नाम विश्व पटल तक पहुंचाया है। खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, मेहनत सिखाता है। इस तरह के टूर्नामेंट से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और भविष्य में हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।

भाजपा नेता एवं संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने का श्रेय संगठन के हर कार्यकर्ता को जाता है, जिन्होंने पिछले तीन महीनों से निष्ठा और लगन से कार्य किया। उन्होंने सुरखी विधानसभा परिवार के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी। उनका लक्ष्य है कि सुरखी की खेल प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया जाए। इस आयोजन ने न सिर्फ क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी दिया।

मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 40 रन से जीता महामुकाबला


फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 130 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज बंटी चैबे ने 70 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मित्रता क्रिकेट क्लब 90 रन पर ही ऑल आउट हो गई, जिससे फ्रेंड्स क्लब ने यह मैच 40 रन से जीत लिया।

 पूरे महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवकांत गर्ग को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, बंटी चैबे को बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार शिवेंद्र कुमार झिला को दिया गया। विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1,11,111 रुपए की इनामी राशि से सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम को 51,000 रुपए प्रदान किए गए।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      

Share:

BJP : सागर की संभागीय बैठक संपन्न : संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने की चर्चा

BJP : सागर की संभागीय बैठक संपन्न :  संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने की चर्चा 


तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च ,2025

सागर:  भारतीय जनता पार्टी सागर संभाग की बैठक गुरुवार को खजुराहो में प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा की अध्यक्षता एवं आजीवन सहयोग निधि अभियान के प्रदेश संयोजक गोपीकृष्ण नेमा,सह संयोजक योगेश ताम्रकार प्रदेश मंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी प्रभुदयाल कुशवाहा की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुई

बैठक में आजीवन सहयोग निधि अभियान के निमित्त जिलावार चर्चा हुई बैठक में आजीवन सहयोग निधि अभियान के प्रदेश संयोजक गोपीकृष्ण नेमा अभियान के सन्दर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए

बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर जिला अध्यक्ष गणों से चर्चा कर आवश्यक मार्ग दर्शन दिया! बैठक में सागर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी आजीवन सहयोग निधि अभियान के जिला संयोजक वृंदावन अहिरवार,सह संयोजक चैन सिंह ठाकुर के साथ संभाग के सभी जिला अध्यक्ष व आपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहें! उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय: प्राणी शास्त्र विभाग के नौ विद्यार्थियों ने गेट परीक्षा में मिली सफलता

डॉ गौर विश्वविद्यालय:  प्राणी शास्त्र विभाग के नौ विद्यार्थियों ने गेट परीक्षा में  मिली सफलता 


तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के परास्नातक के 09 छात्रों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित गेट (स्नातक योग्यता परीक्षा) उत्तीर्ण की है. गेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला, मानविकी में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण करती है. सफल विद्यार्थियों में कृति पांडे, पलक केशरवानी, रिशु कुमार राय, प्रिया गौतम, सुमन सौरभ मिश्रा, स्तुति विश्वकर्मा, मृणाल नागवंशी, आशीष कुमार साहू और करिश्मा श्रीवास्तव के नाम हैं. सभी विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता के लिए अथक प्रयास का परिणाम बताया और कहा कि सभी विभागीय शिक्षकों और सदस्यों ने हमारे प्रयास में उत्साह वर्धन किया और इसके लिए हम आभारी हैं. छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शुभकामनाएं दीं हैं. विभागाध्यक्ष प्रो. श्वेता यादव ने  छात्रों की उल्लेखनीय सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      

Share:

जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 21 और 22 मार्च को : आयोजन स्थल का किया निरीक्षण रिशांक तिवारी ने

जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 21 और 22 मार्च को : आयोजन स्थल का किया निरीक्षण रिशांक तिवारी ने

तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च ,2025

सागर : भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय विकसित युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए डॉ सुधा मलैया के संरक्षण में इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर को दो जिले सागर एवं दमोह का नोडल बनाया गया है। जिसके नोडल अधिकारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोह अशफ़ाक सिद्दीकी है। इस आयोजन हेतु संस्था चेयरमैन  दिलीप मलैय एवं युवा समाजसेवी एवं युवा नेता रिशांक तिवारी ने कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए पूर्ण व्यव्स्था का दौरा किया।। किसी भी प्रतिभागी को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखा गया। 

आयोजन समिति के नोडल जिला अधिकारी डॉ  सिद्दीकी ने बताया कि सागर एवम दमोह जिले के 18 वर्ष से 25 वर्ष के सभी युवा (कॉलेज में नामांकित नहीं है, तो भी) इस कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे हैं जिसकी पंजीयन दिनाँक 16 मार्च तक थी जिला स्तर कार्यक्रम 21 से 22 मार्च ही संस्था में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए युवाओं को "विकसित भारत से आप क्या समझते हैं" विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपलोड करना था। जिला स्तर पर "एक राष्ट्र एक चुनाव" विषय पर अपने विचार व्यक्त करना है, चयन होने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मोका मिलेगा। चयनित प्रतिभागियों को भारतीय संसद दिल्ली में अपने विचार प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। 

रिशांक तिवारी ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिला स्तर का सफल कार्यक्रम की बात की  एवम युवाओ को संस्था मे ही संसद का अनुभव करने एवम विचार व्यक्त करने का मोका मिलेगा। इस अवसर पर इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ नवदीप कौर सलूजा, ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज डॉ अनु फौजदार, रा से यों मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तबरेज मंसूरी जी, तेज खान लेखापाल एवं कार्यक्रम सहायक, शिव प्रसाद चढार नेहरू युवा केंद्र संघठन अरुण देशमुख, अमित चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive