Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में डेढ़ साल की बच्ची की जलने से मौत : हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ चक्काजाम, शव रखकर ▪️MLA प्रदीप लारिया ने कड़ी कार्रवाई के लिखी कलेक्टर को चिट्ठी : कांग्रेस ने दिया ज्ञापन: डीन और अधीक्षक पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में डेढ़ साल की बच्ची की जलने से मौत : हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ चक्काजाम, शव रखकर

▪️MLA प्रदीप लारिया ने कड़ी कार्रवाई के लिखी कलेक्टर को चिट्ठी : कांग्रेस ने दिया ज्ञापन: डीन और अधीक्षक पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2025

सागर :  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी)  सागर में डेढ़ साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत के मामले में सोमवार को परिवार वालों ने चक्काजाम कर दिया। वे सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर स्थित सानौधा चौराहे पर पिछले 9 घंटे से शव रखकर बैठे हुए हैं। इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। निमोनिया से ग्रसित बच्ची को ब्लोअर हीटर लगाने से वह जल गई और उसकी मौत हो गई। उधर प्रशासन ने जांच  कमेटी गठित की है। विधायक प्रदीप लारिया ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। दूसरी तरफ कांग्रेस ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर बीएमसी के डीन और कार्यालय अधीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासन से कार्यवाई को लेकर चर्चा की। करीब दस घंटे से चक्काजाम चल रहा है। 


चक्काजाम से लगी वाहनों की कतारे 

सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाइश दी, लेकिन वह कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।चक्काजाम के चलते सागर और गढ़ाकोटा की ओर सड़क पर वाहनों की कतार लगी हुई है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी चक्काजाम खुलवाने की कोशिश में जुटे हैं। बच्ची की मौत सूचना पर भीम आर्मी और अहिरवार महापंचायत के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। बच्ची की मौत के दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


__________________

___________________

_____________

चक्काजाम लगा: धरने पर बैठे लोग


______________

हीटर लगाने से मौत

मासूम बच्ची के पिता अरुण अहिरवार निवासी सानौधा ने बताया कि 19 मार्च को डेढ़ साल की बेटी सौम्या को निमोनिया होने पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां एसएनसीयू में इलाज चल रहा था। रविवार को वार्ड में मौजूद स्टाफ ने बच्ची के पास ब्लोअर हीटर लगा दिया, लेकिन परिजन को कोई जानकारी नहीं दी गई। इससे बच्ची का पैर झुलस गया और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण बेटी की मौत हुई है। मामले का विरोध किया तो अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की।


पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया

घटनाक्रम को लेकर बीएमसी प्रबंधन में हड़कंप मचा है।  बीएमसी के अधीक्षक डॉ. राजेश जैन के मुताबिक  मामले में बच्ची का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। साथ ही मामले में विभागीय जांच कराई जा रही है। जांच में साक्ष्यों के आधार पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तीन दिन में जांच रिपोर्ट देगी कमेटी


बीएमसी के पीआईसीयू में हुई घटना की जांच के लिए डीन डॉ. पी. एस. ठाकुर ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर तीन दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 
समिति में डॉ. प्रवीण खरे, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग - अध्यक्ष, डॉ. मो. इल्यास,  सहप्राध्यापक, एनेस्थिशिया विभाग - सदस्य एवं डॉ. अजित आनंद असाटी,  सहायक प्राध्यापक, शिशु रोग विभाग - सदस्य हैं। समिति को घटना की जांच करने और तीन दिवस के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं


MLA प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र 

बीएमसी, सागर में इलाज के दौरान जलने से मृत्यु होने पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने कलेक्टर सागर को मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने निर्देशित किया।विधायक लारिया ने पीड़ित परिवार को अधिकतम आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराने एवं दोषी व्यक्तियों की जांच कर कार्यवाही कराने के संबंध में कलेक्टर, सागर को पत्र लिखा है।

अठारह माह की बच्ची की इलाज मैं लापरवाही के चलते मौत पर कांग्रेस नें कमिश्नर को ज्ञापन सौपा 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हो रही मौत को लेकर और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के डीन एवं अस्पताल अधीक्षक पर कार्यवाही कर उन्हें  हटाए जाने की मांग को लेकर सागर कमिश्नर को आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मैं ज्ञापन सौंपा गया ।

इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मैं समय समय पर वहां पदस्थ चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ की लापरवाही के कारण आम जनता को स्वास्थ्य सुबिधाओं को उचित लाभ नहीं मिल पाता हैं। अधीनस्थ स्टॉफ पर डीन का नियंत्रण नहीं है। पचौरी नें कहा कि अठारह माह की सौम्या अहिरवार की मौत इसका जीता जागता उदाहरण है। इलाज मैं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए एवं डीन तथा अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।

ज्ञापन देने बालो मैं जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, प्रदीप पप्पू शैलेन्द्र तोमर,गुप्ता, सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे, ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, पार्षद चमन अंसारी, ऋचा सिँह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी,दीनदयाल तिवारी, गोपाल तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय, बी डी पटेल, नीलेश अहिरवार, महेश अहिरवार, रुपनारायण तोता यादव, अर्चना कन्नौजिया,लीलाधर सूर्यवंशी बाबू मछन्दर, कुंजी लड़िया, राजू बख्शी, विनोद कोरी, भइयन पटेल, आनंद हेला, गोपाल यादव, कमलेश पटेल,मीना पटेल, पवन पटेल, हरिश्चन्द्र सोनवार, वीरेंद्र राजे, दीपू कोरी सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल है।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कमिश्नर व कलेक्टर से की चर्चा

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही से नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सनौधा निवासी अरुण अहिरवार की 18 माह की बच्ची की हुई मौत की हृदय विदारक घटना पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मासूम बच्ची की दुःखद मौत की घटना को लेकर संभाग कमिश्नर व्ही एस रावत और जिला कलेक्टर संदीप जी आर से दूरभाष पर चर्चा कर मौत की घटना के संपूर्ण प्रकरण के विभिन्न पहलुओं की निष्पक्ष व सूक्ष्मता से न्यायिक जांच कराकर मौत की घटना के लिए दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में जा रही बेटियों को अपनी जान गवाना पड़ रही है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि विगत शनिवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ग्राम सानौधा निवासी 18 माह की बेटी सौम्या को निमोनिया के इलाज हेतु बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां शरीर का तापमान मेंटेन करने ब्लोअर लगाया गया जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और अन्य कर्मियों ने नहीं देखा और ब्लोअर की गर्मी में बच्ची की त्वचा जलती रही परिणाम स्वरूप उसकी मौत की दुःखद घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इस तरह की कोई यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व में भी नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ही रजाखेड़ी  मकरोनिया निवासी प्रसूति महिला श्रीमति सुमन पति श्री अमित पटेल की बी.एम.सी प्रबंधन की लापरवाही से मौत की घटना व पीड़ित परिजनों के साथ गुंडागर्दी अभद्रता करने की अनेकों घटनाएं घटित हो चुकी है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। श्री चौधरी ने मासूम बच्ची की हुई दुःखद मौत के प्रकरण के विभिन्न पहलुओं की निष्पक्ष व सूक्ष्मता से न्यायिक जांच कराकर मौत की घटना के लिए दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

Share:

बीना नदी परियोजना से खुरई विधानसभा में अगले साल से होने लगेगी सिंचाई

बीना नदी परियोजना से खुरई विधानसभा में अगले साल से होने लगेगी सिंचाई


तीनबत्ती न्यूज: 24 मार्च ,2025
सागर
। बीना नदी परियोजना से खुरई विधानसभा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए अगले साल जून 2026 तक पानी मिलना संभावित है। यह जानकारी मध्यप्रदेश विधानसभा में खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के सवाल पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने दी है।

विधानसभा में खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सवाल किया कि सागर जिले में बीना नदी परियोजना अन्तर्गत हनौता बांध एवं चकरपुर बांध निर्माण का कार्य कब तक पूर्ण होना था और वर्तमान में दोनों बांधों के निर्माण की क्या स्थिति है। प्रश्न के उत्तर में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने बताया है कि हनौता बांध के निर्माण कार्य पूर्ण होने की समयावधि 26 फरवरी 2023 तक थी एवं माह जून 2026 तक समय वृद्धि प्रदान की गई है।

चकरपुर बांध के निर्माण कार्य की समय अवधि 28 फरवरी 2025 तक थी। वर्तमान में हनौता बांध का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। चकरपुर बांध का निर्माण कार्य सौ प्रतिशत पूर्ण होना प्रतिवेदित है। हनौता परियोजना से 172 ग्रामों की 40 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई हेतु लाभ मिलेगा। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि हनौता  बांध परियोजना से किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ अगले साल जून 2026 से प्राप्त होना संभावित है।

ज्ञातव्य हो कि चकरपुर बांध से क्षेत्र के ग्रामों में नल-जल योजनाओं के माध्यम से हर घर नल योजना का क्रियान्वयन होना है।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      




Share:

Sagar: बाप को गले में रस्सी से बांधकर पीटा बेटे ने : पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sagar: बाप को गले में रस्सी से बांधकर पीटा बेटे ने : पुलिस ने किया गिरफ्तार



सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में एक शख्स की उसके बेटे ने पिटाई कर दी। इस घटना का हैरान कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें बेटा अपने पिता के साथ बेरहमी से मारपीट करता नजर आ रहा है। बेटा नशे का आदि बताया जाता है। आए दिन पिता को पीटता रहता था।
________________
देखे: वायरल वीडियो: देखने क्लिक करे:  : बाप को गले में रस्सी से बांधकर पीटा बेटे ने



_______________

वायरल वीडियो रविवार दोपहर का बताया जा रहा है, जिसमें बेटा अपने पिता की गर्दन में झूले की रस्सी लपेटकर बेरहमी से पीट रहा है। परिजन बीच-बचाव की कोशिश करते दिखे, लेकिन बेटा लगातार अपने पिता को पीटता रहा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी से गाली-गलौज करने से रोकने पर पिता को पीटा


पीड़ित मुन्ना सिंह लोधी पेशे से ड्राइवर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने घर पर थे। इसी दौरान उनका बेटा संजय सिंह घर आया और अपनी पत्नी प्रियंका के कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए जबरदस्ती करने लगा। बहू प्रियंका ने दरवाजा नहीं खोला तो संजय गाली-गलौज करने लगा। मुन्ना ने बताया कि उनका बेटा संजय पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है। नशे में अपनी पत्नी के साथ भी विवाद करते रहता है। इसी कारण बहू दरवाजा नहीं खोल रही थी।

जब पिता मुन्ना सिंह ने बेटे को गाली देने से रोका, तो संजय सिंह ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। वह पिता से लिपट गया और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटने लगा, जिससे उन्हें गर्दन और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। बेटे संजय का कहना था कि मुझे जमीन जायदाद में हिस्सा नहीं दिया, तो सभी को जान से खत्म कर दूंगा।

            थाना प्रभारी उपमा सिंह

बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि पिता से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया है। पिता मुन्ना सिंह के बयान और वीडियो के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। 

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      


Share:

BJP: राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने किया संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय का निरीक्षण

BJP: राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने किया संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय का निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2025

सागर: भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं संत रविदास विश्वपीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष  दुष्यंत कुमार गौतम ने बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे भव्य संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय का नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बारीकी से मंदिर के लिए अब तक हुऐ कार्यों का निरीक्षण कर विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। मंदिर निर्माण की सराहना की।

श्री दुष्यंत कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संत रविदास स्मारक एवं संग्रहालय का शिलान्यास किया। आज मन बहुत प्रसन्न है कि मंदिर अपना विशाल आकार लेने लगा है। इस स्मारक के पूर्ण होने पर देश को संत रविदास जी के विचारों एवं जीवन दर्शन को आत्मसात करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। मैं भाग्यशाली हूं कि यहां आने का अवसर मिला। मंदिर पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री जी उद्घाटन करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार इस कार्य को पूर्ण कर रही है। यह देश का सबसे बड़ा संत रविदास मंदिर होगा।

निरीक्षण से पहले श्री गौतम ने प्रातः नरयावली विधायक लारिया के निवास पहुंचकर उनके दिवंगत पिता को दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल, गंगाराम ठेकेदार, डॉ.परशुराम, मधुकर जाटव, एड.नरेंद्र अहिरवार, नरेंद्र तिवारी, अनिल चौधरी, भगवानदास मासाब, पार्षद कमलेश पटेल, मुकेश यादव सहित अधिकारी मौजूद रहे।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 23 मार्च , 2025

तुलसी नर का क्या बड़ा ,समय बड़ा बलवान

भीला लूंटी गोपियां, वही अर्जुन वहां वाण।

 हम सभी जानते हैं कि समय अद्भुत रूप से बलवान होता है और आपका समय इस सप्ताह कितना बलवान रहेगा यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके सम्मुख उपस्थित हूं। आज हम आपसे  24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करेंगे।

इस पूरे सप्ताह सूर्य , वक्री बुध ,  वक्री शुक्र और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । मंगल मिथुन राशि में रहेगा  ।  इसी प्रकार गुरु वृष राशि में भ्रमण करेंगे ।


___________________

यह भी पढ़े : शनि देव का कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च से : क्या असर होगा राशियों पर

_____________________


आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

इस सप्ताह भाग्य भाव को मंगल मित्र दृष्टि से देख रहा है अतः  भाग्य आपका साथ देगा । इसी मंगल के कारण  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।आपके माता-पिता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धीरे-धीरे कर पैसा भी आएगा  ।‍  कचहरी के कार्यों में आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु अनुकूल है 29 और 30 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर पर जाकर गरीब लोगों के बीच में चावल का दान करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपका आपके पिताजी का और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । चौथे भाव पर शनि की दृष्टि होने के कारण माता जी को कुछ परेशानी हो सकती है ।  एकादश भाव में बैठे सूर्य के कारण इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।   कार्यालय में इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 के दोपहर से लेकर 27 और 28 तारीख कार्यों को करने हेतु उत्साहवर्धक है  ।   बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे  : सागर के पत्रकार राजेश मिश्रा पर हुआ दो दफा हमला

https://www.facebook.com/share/v/18jLE5GyqT/

___________


मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपके माताजी पिताजी और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  दशम भाव का सूर्य कार्यालय में आपकी इज्जत को बढ़ाएगा  ।  नवम भाव के मजबूत होने के कारण  आपको भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  24 , 25 और 26 के दोपहर तक का समय सावधान रहने का है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर में  कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । इस सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपका , आपके माता जी और पिताजी का तथा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह पंचम भाव पर गुरु की दृष्टि के कारण आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है  ।  नवम भाव के सूर्य के कारण आपको अपने भाग्य से भी मदद मिलेगी  ।  शत्रु क्षेत्र में मंगल के होने के कारण कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए ।  24,  25 और 26 की दोपहर तक का समय लाभदायक है  ।  26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं परंतु उनसे आपको सावधान रहना चाहिए  ।  शत्रु क्षेत्री मंगल के कारण आपको धन लाभ में कमी आएगी  ।  परंतु इसी के कारण आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का  शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  ठीक रहेगा ।  सप्तम भाव में चार ग्रहों के होने के कारण जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु उनसे आपको सावधान भी रहना चाहिए  ।  भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी  ।  आपको ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मामले में सावधान रहना चाहिए ।   इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 मार्च शुभ है  ।  26 के दोपहर के बाद से तथा 27 और 28 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रति दिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  भाग्य भाव में कमजोर मंगल के कारण भाग्य के सहारे आपको नहीं रहना चाहिए ।  अपने शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  24 , 25 और 26 के दोपहर तक का समय फल दायक है  ।  29 और 30 मार्च को आपके कार्यों को सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पंचम भाव में बैठे सूर्य के कारण धन आने की उम्मीद है ।  संतान भाव में बैठे चार ग्रहों के कारण इस सप्ताह आपको अपने संतान का ध्यान रखना चाहिए  । छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बहुत बाधाएं आयेंगी परंतु अगर वे सावधान रहेंगे तो पढ़ाई अच्छी चलेगी  ।  भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख लाभप्रद है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह मंगल अपने शत्रु बुध के घर में बैठा हुआ है जिसके कारण  कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए । धन भाव पर मंगल की दृष्टि होने के कारण इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद की जा सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 तारीख कार्यों को करने हेतु लाभकारी हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि-

इस सप्ताह आपका,  आपके माता जी और पिताजी का तथा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  ।  आपके संतान को पेट की थोड़ी समस्या हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि भाग्य भाव पर वक्री ग्रहों की दृष्टि है  ।  सामान्य धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु उत्तम है  । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । धान भाव में चार ग्रहों की होने के कारण धन के मामले में आपको सावधान भी रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपके संतान को कष्ट हो सकता है ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  आपके जीवनसाथी के कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  24 , 25 और 26 के दोपहर तक आपको सावधान होकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद मिल सकती है । अगर आप परिश्रम करेंगे तो आपको अपने कार्यों को करने में आसानी रहेगी  ।  आपके लग्न में तीन बक्री ग्रह बैठे हुए हैं  , जिसके कारण आपको स्वास्थ्य की परेशानी हो सकती है  ।  परंतु मेरे विचार से केवल मानसिक परेशानी ही होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 मार्च प्रतिष्ठा दायक हैं  ।  26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें तथा साथ में रुद्राष्टक का पाठ भी करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive