Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : बर्तन खरीदी घोटाला : राहतगढ़ बीआरसी के खिलाफ कार्रवाई हो : देवेंद्र फुसकेले , जिला मंत्री भाजपा ▪️कमिश्नर – कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Sagar : बर्तन खरीदी घोटाला : राहतगढ़ बीआरसी के खिलाफ कार्रवाई हो : देवेंद्र  फुसकेले , जिला मंत्री भाजपा

▪️कमिश्नर – कलेक्टर को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2025

सागर
: सागर जिले में मध्यान्ह भोजन में अंतर्गत गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही है। जिले के राहतगढ़ में आई शिकायतें और मीडिया में खबरें आने पर बीजेपी के जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत और कलेक्टर संदीप जी श्री आर को एक ज्ञापन देकर दोषी अधिकारी पर कार्यवाई की मांग की है।

बीआरसी ने किया पद का दुरुपयोग

जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने ज्ञापन में लिखा कि वर्तमान में जिला पंचायत सागर द्वारा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत राहतगढ़ वि. खं. में लगभग 50 लाख रुपये की राशि प्रदाय की गई थी जिसमें चयनित विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण बर्तन की खरीदी की जानी थी। परंतु राहतगढ़ बी. आर. सी. पद पर पदस्थ जगदीश पटैल द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर सरकार की छवि धूमिल की है। इससे मध्यप्रदेश सरकार की पोषण आहार योजना की पारदर्शिता पर वितरीत असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्रित्व में पारदर्शिता पूर्ण कार्य कर रही है। लेकिन कतिपय अधिकारी कर्मचारी निजी हितों के चलते आमजन को जनकल्याणकारी  योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। भ्रष्टाचार की बलि योजनाएं चढ़ रही है। उन्होंने कहा कि  बर्तनों की सप्लाई में नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया  और घटिया बर्तन उपलब्ध कराए गए है। इसमें राहतगढ़ बीआरसी ने शिक्षा विभाग की अनदेखी करते हुये खरीदी कि है।
उन्होंने प्रशासन से राहतगढ़ विकासखंड में बर्तन सप्लाई एवं उसके भुगतान पर तत्काल रोक लगाकर बर्तनों की गुणवत्ता एवं प्रक्रिया की उच्च अधिकारियों से जांच कराकर राहतगढ़ बी.आर.सी. के विरुद्ध उचित कार्यवाही की  मांग की है।


क्या है मामला 

पीएम पोषण योजना अंतर्गत जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के क्रियान्वयन हेतु भोजन बनाने, परोसने एवं भंडारण के बर्तन रिप्लेसमेंट करने हेतु जिला पंचायत द्वारा शासन से प्राप्त राशि सभी विकासखण्ड के विकास खंड स्रोत समन्वयक  के खातों में राशि भेजी गई थी लेकिन अधिकांश विकासखण्ड में यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है । राहतगढ़ बीआरसीसी  ने नियमों को ताक पर रखकर स्वयं ही बर्तनों की खरीदी कर ली। बेहद घटिया  क्वालिटी के एवं बिना डिमांड के बर्तन भेजे जाने से शिक्षकों में नाराजगी है।गौरतलब है कि पीएम पोषण योजना अंतर्गत जिले के विकासखंडो को मध्यान्ह भोजन के क्रियान्वयन हेतु बर्तन खरीदने राशि जारी की गई थी।यह राशि शाला  में दर्ज बच्चों की मान से स्वीकृत की गई थी। इसी योजना के तहत  राहतगढ़ विकासखंड की 312  स्कूलों में बर्तन खरीदने के लिए जिला पंचायत द्वारा शासन से प्राप्त 50 लाख 45 हजार रुपए की राशि बीआरसीसी राहतगढ़ के खाते में माह नवंबर 2024 में डाली गई थी। इस राशि की बंदर बांट करके बीआरसीसी ने बर्तनों की खरीदी स्वयं कर स्कूलों में घटिया किस्म के बर्तन भिजवा कर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से पावती ले ली। 



खातों में ट्रांसफर होना थी राशि 

मध्यान्ह भोजन के लिए शालाओं में बर्तन खरीदे जाने के लिए नियमों के तहत शाला प्रबंधन समिति एवं शाला के लिए नियुक्त महिला स्व सहायता समूह का पीएफएस वेंडर बनाकर शालाओं के लिए राशि जारी की जाना थी फिर खरीदे गए बर्तनों का स्पेसिफिकेशन जिला स्तर पर किया जाना था लेकिन राहतगढ़ बीआरसी जेपी पटेल ने इन नियमों को ताक पर रखकर स्वयं बर्तनों की खरीदी कर ली। 

शाला प्रबंधन समितियां  से नहीं मंगाई डिमांड-

शिक्षा विभाग के नियम अनुसार शाला में गणवेश, साइकिल, पुस्तक, मध्यान्ह भोजन बर्तन आदि सामग्री की आवश्यकता अनुसार पहले शाला प्रबंधन समिति से डिमांड पत्र मंगाया जाता है फिर उसके बाद राशि या फिर सामग्री शालाओं को उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन राहतगढ़ बीआरसीसी ने बर्तन खरीदी के मामले में ऐसे किसी भी नियम का पालन नहीं किया और लगभग 50 लाख से अधिक की राशि के बर्तनों की  खरीदी कर ली और बर्तन स्कूलों में भेज दिए गए । इतनी बड़ी राशि खर्च करने में किसी भी प्रकार की क्रय समिति भी नहीं बनाई गई।

बीआरसीसी ने तीन फार्मो से खरीदे बर्त

गौर करने लायक बात यह है एक ही व्यक्ति बीआरसीसी राहतगढ़ जेपी पटेल ने बगैर पारदर्शिता के एक ही परिवार की तीन अलग-अलग फर्मो से संबंधित शालाओं के प्रधानाध्यापकों के नाम पर अलग-अलग तारीखों में बिल बनवाकर बर्तन खरीदकर इस साबित करने का प्रयास किया है कि बर्तन शालाओं के प्रभारी द्वारा ही खरीदे गए हैं। विकासखण्ड  की शालाओं के लिए जिन दुकानों से बर्तन खरीदे गए हैं उनमें अहर्र श्री लिंक रोड सागर, राजश्री पात्र हाउस  फननूसा कुंआ के पास तीन बत्ती सागर एवं सिद्धम श्री सरस्वती वाचनालय के बाजू में गौर मूर्ति सागर शामिल है। गौरतलब है कि इन तीनों दुकानों के मालिक एक ही परिवार के सदस्य हैं।  इस फर्म पर पूर्व कर चोरी के मामले में इनकम टैक्स का छापा भी पड़ चुका है। 


खरीददार एक, विक्रेता एक, लेकिन रेट अलग-अलग-

राहतगढ़ विकासखंड अंतर्गत मध्यान्ह भोजन के  लिए सभी स्कूलों के लिए की खरीददारी बीआरसीसी राहतगढ़ जेपी पटेल द्वारा की गई और एक ही फर्म की तीन अलग-अलग दुकानों से शाला प्रधानाध्यापकों  के नाम पर बिलिंग कराई गई लेकिन फिर भी बर्तनों के रेट अलग-अलग हो गए। शासकीय प्राथमिक शाला जरारा को प्रदाय दो स्टील टंकी का रेट 1490 रुपया है, तो माध्यमिक शाला जरारा को प्रदाय टंकी का रेट ₹1120 रुपया  है। माध्यमिक शाला जरारा के लिए इन्हीं दो टंकियों की कीमत 3080  रूपए हो गई है।  जरारा स्कूल में प्रदाय कुकर की कीमत 18 सो रुपए है तो जेरई स्कूल के लिए यह कीमत 1850 रुपया हो गई है। इसी तरह किसी स्कूल के लिए दो गंज अल्युमिनियम की कीमत 1740 ₹ तो किसी में 1525 रूपए,  किसी स्कूल में 3028 रूपए हो गई है। इसी तरह तसला, बाल्टी, कढ़ाई आदि के रेट भी भिन्न है। 

सभी बिल फिक्स रेट के बने 

राहतगढ़ बीआरसी जेपी पटेल द्वारा यह खरीदे गए बर्तनों के बिलों में खास बात यह है की सभी बिल दस हजार, पन्द्रह हजार  एवं बीस हजार के  है । किसी भी बिल में राशि  उक्त से कम या बढ़ नहीं है। बिलों में जीएसटी का कोई उल्लेख भी नहीं है। 

घटिया क्वालिटी के बर्तन-

बीआरसीसी राहतगढ़ द्वारा जो एक तरफा बर्तनों की खरीदारी की गई है वे बेहद घटिया क्वालिटी के हैं। छोटी टंकी को बड़ी दर्शाया गया है।  गिलास, चम्मच, थाली बेहद घटिया क्वालिटी के हैं।  सूत्रों ने बताया कि बीआरसीसी अब स्वयं को बचाने  के लिए स्वयं एवं अपने चहेतों से दबाव बनाकर शालाओं के प्रभारियों से डिमांड पत्र लेने प्रयास में लगे है । जिन शिक्षकों ने बिलों की पावती पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं उन्हें किसी न किसी रूप में प्रताड़ित कर वेतन काटने या सस्पेंड करने की धमकी दी जा रही है। राहतगढ़ ब्लॉक में बर्तनों खरीदी में हुई गड़बड़ी के मामले में एक प्रश्न नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा भी विधानसभा में लगाया गया है। 


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


    



Share:

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 28 मार्च को सागर में : विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 28 मार्च को सागर में : विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2025

सागर! आगामी 28 मार्च को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सागर में धर्म श्री चौराहा पर नव निर्मित संविधान चौक सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे । कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र  जैन, महापौर संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार की उपस्थिति में भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई जिसमें आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने संपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी पार्षद गणों से आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियों में जुटने का आग्रह किया।महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सागर प्रवास कार्यक्रम एतिहासिक बने जिसके लिए हम सभी को प्रयास करना है ।


विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा सागर नगर निगम प्रदेश की पहली नगर निगम है जंहा संविधान चौक का निर्माण किया गया है जिसके लोकार्पण हेतु मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सागर पधार रहें है ।कैलाश जी का सदैव सागर के प्रति विशेष स्नेह रहा है और आज तेजगति के साथ महानगर की तर्ज़ पर विकसित हो रहे सागर में उनका महत्वपूर्ण योगदान है निश्चित ही उनके आगामी कार्यक्रम में सागर को जन अपेक्षाओं के अनुरूप नई सौगातें प्राप्त होंगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ‘पलक पावड़े बिछाकर भव्य और  स्वागत करें और आयोजन में सहभागिता कर एतिहासिक रूप से सफल बनाएं ।

_________________

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की दुर्दशा पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने लिखी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट: लिखा " वरदान मिला है या भयंकर श्राप " ▪️इलाज कराने निजी हॉस्पिटल में मजबूर

__________________


जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि किसी भी आयोजन की सफ़लता उसकी पूर्व योजना निर्धारित करती हैं "पूर्व योजना ही पूर्ण योजना" हमारी कार्यशैली है नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रवास को लेकर उपस्थित सदस्यों का उत्साह कार्यक्रम की सफ़लता को बता रहा है कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजनों की सहभागिता हो जिसके लिए सभी पार्षद गण बूथ स्तर पर बूथ समिति सदस्यों के साथ  कार्य योजना तैयार करें साथ ही उन्होंने विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।बैठक के दौरान उपस्थित पार्षदों ने भी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

यह भी पढ़ेSagar : बर्तन खरीदी घोटाला : राहतगढ़ बीआरसी के खिलाफ कार्रवाई हो : देवेंद्र फुसकेले , जिला मंत्री भाजपा ▪️कमिश्नर – कलेक्टर को दिया ज्ञापन

ये रहे मौजूद 

पार्षद दल सचेतक शैलेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेश यादव, रूपेश यादव,अनूप उर्मिल,रीतेश तिवारी, सोमेश् जडिया, धर्मेंद्र खटीक,हेमंत यादव,नरेश धानक,मेघा दुबे,आशा रानी जैन,याकृति जडिया,रानी पराग बजाज रूबी पटेल,आयुषि चौरसिया,रूबी पटेल,सरिता खटीक,संगीता जैन,रामकुमार पटेल,संजीव दुबे,मनोज चौरसिया,गोलू कोरी, रामू ठेकेदार,देवेन्द्र अहिरवार प्रह्लाद पटेल कृष्ण कुमार पटेल,कैलाश हसानी,विशाल खटीक,राम राजीव साहू,पराग बजाज , जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन आदि मौजूद रहे।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   
Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की दुर्दशा पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने लिखी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट: लिखा " वरदान मिला है या भयंकर श्राप " ▪️इलाज कराने निजी हॉस्पिटल में मजबूर

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की दुर्दशा पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने लिखी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट:  लिखा " वरदान मिला है या भयंकर श्राप "

▪️इलाज कराने निजी हॉस्पिटल में मजबूर 



तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2025

सागर : मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की दशा जनता की अपेक्षाओं और जरूरतों के हिसाब से खरी नहीं उतरी है। करीब 15 साल में यह डाक्टरों और ठेकेदारों की मनमानी का हिस्सा बनी है। जनप्रतिनिधि भी अपनी अपनी जमावटो में लगे रहते है। आएदिन मरीजों की इलाज में लापरवाही के चलते मौत, हंगामा और निरंकुश बीएमसी प्रबंधन यही देखने मिल रहा है। डॉक्टरों की अभद्रता और मारपीट भी सामान्य है। मरीजों को निजी हॉस्पिटल में भेजने तक की खबरें आती है। बीएमसी के हालातों पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और बीजेपी नेता अभिषेक गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखी। यह पोस्ट हमकर वायरल भी हो रही है। यह पोस्ट सानौधा की एक बच्ची की बीएमसी में मौत होने पर लिखी गई। 

_____________

यह भी पढ़े बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में डेढ़ साल की बच्ची की जलने से मौत : हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ चक्काजाम, शव रखकर ▪️MLA प्रदीप लारिया ने कड़ी कार्रवाई के लिखी कलेक्टर को चिट्ठी : कांग्रेस ने दिया ज्ञापन: डीन और अधीक्षक पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

_______________

यह लिखा अभिषेक भार्गव ने..निजी हॉस्पिटल में सेवाएं ज्यादा...

अभिषेक भार्गव ने फेसबुक पर लिखा कि बहुत लम्बे समय से यह विचार रखना चाह रहा था। परन्तु कुछ न कुछ सोच कर स्वयं को चुप कर लेता था।विगत कई वर्षों से बुंदेलखंड मेडिकल कालेज मे ईलाज कराने गए मरीजों का या उनके परिजनों का लगभग हर दूसरे तीसरे दिन फ़ोन आता है, बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की बिगड़ी हुई व्यवस्था के बारे मे शिकायत करने हेतु। कई कई दिनों तक मरीजों को ऑपरेशन के लिए इंतजार कराया जाता है। जांचो के लिए बाहर निजी स्थानों पर भेजा जाता है। जिन डाक्टरों को मेडिकल कालेज मे सेवाएं देने के लिए वेतन दिया जाता है वोह मेडिकल कालेज से ज्यादा  निजी अस्पतालों मे समय दे रहे है।मेडिकल मे शायद ही कोई ऐसा कर्मचारी हो जो वहां ईलाज कराने आये हुए मरीजों और उनके परिजनों से  बिना दुत्कारे हुए सभ्यता से बात करता हो। नर्सिंग स्टॉफ तो मरीजों से ऐसा व्यवहार करता है जैसे मरीज आतंकवादी हों। वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट, जूनियर डाक्टरों का तहलका तो सब जानते ही है की जरा सी बात पर मरीज और परिजनों की लात घूँसे तो ठीक हॉकी डांडो से मारपीट तय हो जाती है।गाहेँ बगाहे मेडिकल कालेज प्रबंधन अखबारों मे खबरें छपवाता है की फलाने डाक्टर ने मेडिकल कालेज मे अत्यंत जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक संपन्न करवा कर मरीज को जीवन दान दिया। ____________

पढ़ने क्लिक करे : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव की पोस्ट

https://www.facebook.com/share/p/12JWsstcw1J/

_________


अब भोपाल या दूसरी जगह इलाज की करता हूं व्यवस्था

अभिषेक भार्गव ने लिखा कि सैकड़ो करोड़ों की लागत और सागर जिला वासियों की लाखो आशाओं, उम्मीदों से बना है यह मेडिकल कालेज। लेकिन जिलावासियों का दुर्भाग्य देखिये की सागर मे चलने वाले छोटे मोटे निजी अस्पतालों तक मे मस्तिक, हृदय और रीढ़ के जटिल से जटिल ऑपरेशन किये जा रहे है, परन्तु हमारा बुंदेलखंड मेडिकल कालेज  सिर्फ जनरल सर्जरी, हड्डी और महिलाओं की डिलीवरी तक सीमित होकर रह गया है। अब तो जब भी क्षेत्र का कोई व्यक्ति मुझे मेडिकल कालेज मे भर्ती होकर व्यवस्थाओं के लिए फ़ोन लगाता है तो मैं उसे तुरंत डिस्चार्ज करा कर या तो भोपाल के अस्पतालों या सागर के ही अन्य अस्पतालों मे भर्ती होने की सलाह भी देता हूं और उनकी व्यवस्था भी करता हूं।

________________

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाईन की शिकायत का गलत निराकरण : प्रभारी संकुल प्राचार्य को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

_________________


विधायक प्रदीप लारिया से हुई चर्चा

उन्होंने लिखा कि आज भोपाल मे था जब सानोधा ग्राम से किसी व्यक्ति का फोन आया और उसने मुझे आज हुए दर्दनाक हादसे की और उस समय चल रहे चक्का जाम की जानकारी दी और जांच कर न्याय की मांग की। मैंने जिला स्वस्थ अधिकारी और मौके पर मौजूद अनुविभागीय अधिकारी से भी बात कर वस्तु स्तिथि जानने का प्रयास किया। फिर मैंने आदरणीय विधायक प्रदीप लारिया जी से बात की उन्होंने बहुत स्पस्ट शब्दों मे कहा की हर संभव मदद करेंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। दिवंगत बालिका के परिजनों ने मुझे मृत बच्ची की देह का एक विडिओ भेजा जिसे देख कर मेरी रूह काँप गयी। और लिखने पर मजबूर होना पड़ा। हम सागरवासियों को मेडिकल कालेज के रूप मे वरदान मिला है या भयंकर श्राप?

__________________

यह भी पढ़े: Sagar: बाप को गले में रस्सी से बांधकर पीटा बेटे ने : पुलिस ने किया गिरफ्तार

_______________

सभी मिलकर करे प्रयास

अभिषेक भार्गव ने पोस्ट के जरिए  अपील करते हुए लिखा कि मेरा समस्त जनप्रतिनिधियों और जनता से आग्रह है की मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं सुधारना बहुत जरुरी है।एक तरफ हमारी सरकार तरह तरह के संसाधन मुहैया करा कर, जनकल्याणकारी योजना बना कर,बेहतर से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देकर गरीब आदमी के बेहतर से बेहतर ईलाज का प्रबंध कर रही है वहीं दूसरी ओर जिनके हांथो मे मेडिकल कालेज को चलाने का जिम्मा है वह अत्यंत असंवेदनशील है।

हमें ऐसा असली मेडिकल कालेज चाहिए जिसमे एक आम आदमी, एक गरीब आदमी बेहतरीन ईलाज निशुल्क और सम्मान सहित पा सके न की ऐसा मेडिकल कालेज जिसमे सिर्फ डाक्टरों, कर्मचारियों और प्रबंधको का हित हो।

यह निवेदन मैं व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के मुखिया आदरणीय श्री Dr Mohan Yadav जी और हमारे चिकित्सा शिक्षा मंत्री जो हमारे प्रभारी मंत्री भी है आदरणीय श्री राजेंद्र शुक्ला जी के सामने रखूँगा।

मुझे लगता है की मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए अब आम जनता को ही आगे आना पड़ेगा।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


    


Share:

सागर में IPL क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गिरोह से 08 मोबाईल फोन, 09 चेक बुक, 03 पासबुक, 15 एटीएम से लाखो का हिसाब किताब मिला

सागर में IPL क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गिरोह से 08 मोबाईल फोन, 09 चेक बुक, 03 पासबुक, 15 एटीएम से लाखो का हिसाब किताब मिला


तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2025

सागर । सागर जिले में क्रिकेट मैच का सट्टा जोरो पर है। पुलिस ने क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालो को पकड़ा है। एक अंतरराज्यीय गिरोह सामने आया है। इनके पास से मोबाइल फोन, चेकबुक , एटीएम और पासबुक आदि जेबीटी की है। 

पुलिस के मुताबिक थाना मोतीनगर पुलिस ने  वारिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे किकेट मेच मोबाईल से सट्टा लेने की खबर प्राप्त होने पर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी । मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर से नये राहतगढ बस स्टेण्ड के पास में व्यक्ति मोबाईल पर किकेट पर रूपयों से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा लगाने की सूचना मिली। 

जैसे ही एक व्यक्ति मोबाईल पर कुछ देख रहा था. पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की। उसने अपना नाम आकाश पिता मुरलीधर सेजवानी उम्र 24 साल नि० सिन्धी कैंप सागर का होना बताया। किकेट मैच में सट्टा लगा रहा था जो आरोपी उक्त का कृत्य धारा 4 क सट्टा एक्ट तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त घटना में प्रयक्त एक मोबाईल फोन कीमती 7000 रूपये की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर बाद थाना पर अपराध सदर धारा 4 क सटटा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना में मिले कटनी,जबलपुर और दिल्ली के सटोरिए

दौरान विवेचना आरोपी के बताये अनुसार मामले में संलिप्त व्यक्तियों की तलास पतारसी की गई । इसमें आरोपी गण पीयूष पिता महेश अहूजा उम्र 21 साल नि० हनुमान ताल जबलपुर , तुषार पिता रमेश कुमार नागदेव उम्र 21 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर जिला कटनी. राहुल पिता नरेन्द्र कुमार देवानी उम्र 24 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर कटनी , साहिल पिता जेठानंद बाघवानी उम्र 21 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर कटनी , अंश पिता किशन गोधवानी उम्र 18 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर कटनी , विशाल पिता जेठानंद बाघवानी उम्र 26 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर वार्ड सागर,. दिनेश पिता जेठानंद चेलानी उम्र 22 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर कटनी , शाद पिता शहजाद खान उम्र 20 साल नि० नरेला 13 केंट दिल्ली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।

आरोपी गण के संयुक्त कब्जे से सटटा खिलाने में प्रयुक्त संपत्ति 08 मोबाईल फोन, 09 चेक बुक. 03 पासबुक, 15 एटीएम से लाखो का हिसाब किताब की जप्ती की जाकर बैधानिक कार्यवाही की गई।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों में निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर ,सउनि सोहन मरावी , प्रआर जानकी रमण मिश्रा , प्रआर नदीम शेख , पवन सिंह , चंदन बिल्थरे  अंचल , सत्येन्द्र सिंह शामिल है। 

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      







Share:

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत का गलत निराकरण : प्रभारी संकुल प्राचार्य को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत का गलत  निराकरण : प्रभारी संकुल प्राचार्य को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड 


तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2025
सागर :  संभागयुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने विकासखंड हटा के शास. उच्च माध्यमिक विद्यालय स्नेह के प्रभारी संकुल प्राचार्य एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री जी.सी. नामदेव द्वारा सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर शिकायत का त्रुटिपूर्ण निराकरण दर्ज कर शिकायत को मांग क्लोज कराने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह द्वारा प्रतिवेदन के अनुसार शिकायत कर्ता श्री अजय अहिरवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनेह विकासखंड हटा जिला दमोह में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत रहा है। अनुसूचित जाति संवर्ग अंतर्गत प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति की पात्रता थी तदानुसार संबंधित को उक्त छात्रवृत्ति सत्र 2022-23 में प्राप्त नहीं होने पर दिनांक 07.08.2024 को सी.एम. हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज की गई। 


उक्त शिकायत के परीक्षण में पाया गया है कि श्री अजय अहिरवार डीबीटी ने होने के कारण छात्रवृत्ति की राशि एम.पी. टास्क पोर्टल द्वारा संबंधित के खाते में अंतरित नहीं हुई। प्रभारी प्राचार्य द्वारा बताया गया है कि संबंधित छात्र को डीबीटी के लिये अवगत कराया गया था उक्त संदर्भ में जिला कलेक्टर दमोह द्वारा डीबीटी हेतु कैंप भी आयोजित कराये गये थे जिसमें छात्र दिल्ली में होने के कारण अनुपस्थित रहा।  श्री बी.पी. ठाकुर तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी हटा के द्वारा छात्र अजय अहिरवार शास.उ.मा.वि. रनेह ने सत्र 2022-23 कक्षा 12 वीं समग्र आईडी 128169571 बैंक खाता के 4035907893 बैंक सीबीआई हटा छात्र अनुसूचित जाति अतंर्गत छात्रवृत्ति के लिये पात्र है इस हेतु संबंधित छात्र को राशि स्वीकृत की गई है छात्र का एमपी टास्क पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो गया है जिसकी मेरे द्वारा पुष्टि कर ली गई है। छात्रवृत्ति एमपी टास्क पोर्टल के माध्यम से जारी होना है वर्तमान में बजट अप्राप्त होने के कारण भुगतान नहीं हो सका है शिकायतकर्ता को इस संबंध जानकारी प्रदान की जा चुकी है। बजट प्राप्त होने पर एमपी टारक पोर्टल के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही होगी। 
__________________

___________________

 उक्त आधार पर दिनांक 19.11.2024 को लेवल-3 अधिकारी स्तर से उक्त शिकायत मांग प्रकृति होने के कारण क्लोज कर दी गई। छात्र अजय अहिरवार को तत्कालिक रूप से छात्रवृत्ति राशि रु 3700/- का भुगतान प्रभारी प्राचार्य श्री नामदेव द्वारा अपने निजी स्वामित्वों से ऑनलाईन भुगतान इस आधार पर कर दिया गया है कि जब डीबीटी की प्रक्रिया के बाद राशि खाते में अंतरित हो जावेगी तो वह उक्त राशि श्री नामदेव को वापिस कर देगा। इससे स्पष्ट हो रहा है कि छात्र के द्वारा खाता की डीबीटी न कराने के कारण छात्रवृत्ति लंबित है। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल त्रुटिपूर्ण निराकरण दर्ज कर शिकायत को मांग क्लोज कराने हेतु संबंधित श्री जी.सी. नामदेव, उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रभारी संकुल प्राचार्य, शास. उच्च माध्य. विद्यालय रनेह, विकास खण्ड हटा जिम्मेदार है।

जिला शिक्षा अधिकारी दमोह के प्रस्ताव अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्ट्या श्री जी.सी. नामदेव द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। श्री नामदेव, को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री नामदेव, का मुख्यालय, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह नियत किया गया है।
  
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive