Editor: Vinod Arya | 94244 37885

योग विज्ञान हमारे जीवन का मुख्य आधार : योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️तीन दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

योग विज्ञान  हमारे जीवन का मुख्य आधार : योगाचार्य विष्णु आर्य

▪️तीन दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2025

सागर : स्कूल शिक्षा विभाग सागर संभाग द्वारा तीन दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर, अंकुर विद्यालय मकरोनिया में  मुख्य अतिथि  डॉ विष्णु आर्य योगाचार्य, अध्यक्ष योग आयोग, अध्यक्षता मनीष वर्मा संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग संभाग सागर, विशेष अतिथि भगत सिंह ठाकुर योगाचार्य राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति म प्र पूर्व, डॉ अरूण कुमार साव अध्यक्ष सागर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, डॉ नितिन कोरपाल योग शिक्षा विभाग डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, डॉ बृजेश सिंह ठाकुर, नैशनल जज डॉ रविकांत खरे ने दीप प्रज्वलन,मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया।


डॉ रविकांत खरे ने रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सागर संभाग के सभी जिले से शिक्षा विभाग के योग प्रभारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाने का उद्देश्य विकासखंड स्तर एवं स्कूल स्तर पर योग को स्थापित करने की दिशा में उठाया गया कदम है।यह शिक्षक योग विशेषज्ञ से बारीकी, वैज्ञानिक पक्ष, सिद्धांत, विधि एवं प्रतियोगिता में शामिल होने वाले नियमों को समझेंगे। ताकि योग से जुड़ी खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थी चयनित हो सकें।



मुख्य अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति मैं वैदिक काल से ही जीवन का मुख्य आधार योग रहा है हमारी संस्कृति के दो आधार स्तंभ है- गायत्री और यज्ञ। प्राचीन काल में हर एक विद्यार्थी गायत्री मंत्र का जाप करता था हरि यज्ञ जीवन परंपरा को अपनाता था जिससे उसका शारीरिक मानसिक भावनात्मक विकास उच्चतम स्तर पर होता था। निरोगी काया और तनाव रहित जीवन जीना है तो योग का अपने जीवन शैली में मुख्य स्थान देना होगा हमारे विद्यालय समाज निर्माण करने वाले मंदिर हैं जहां पर शिक्षक विद्यार्थियों का निर्माण कर इस देश के भविष्य को सुनिश्चित करते हैं।

विशेष अतिथि पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी  भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि योग मनुष्य निर्माण कार्य करने से पूर्व आत्मनिर्माण करता है जिसमें समाज और राष्ट्र का निर्माण किया जा रहा है। वाणी में संयम जीवन में संयम करना योग सीखना है। योग सबसे सस्ती सरल और सुलभ खेल विधा है जो व्यक्ति के नैतिक जीवन का निर्माण करते हुए शारीरिक मानसिक और भावनात्मक विकास करता है।


अध्यक्षता कर रहे संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग डॉ मनीष वर्मा ने गुरु शिष्य परंपरा में गुरु द्रोण एवं एकलव्य का उदाहरण देते हुए कहा कि योग गुरुओं से प्रेरणा लेकर योग साधना करें। आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 समग्र व्यक्तित्व का निर्माण के परिपेक्ष में योग को भारतीय ज्ञान परंपरा में व्यापक स्थान दिया गया है। योग सनातन ज्ञान परंपरा है जो व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर एक सच्चे मनुष्य का निर्माण करता है। 

सागर योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार साव ने कहा कि योगासन को खेल प्रतियोगिता के रूप में शामिल किया गया है भारत सरकार का यह पहल बहुत ही सराहनीय है जिसको खिलाड़ी अपने करियर के रूप में अपना सकते हैं।कार्यक्रम में डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर योग शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट आसनों पर केंद्रित डेमो प्रस्तुति दी।

वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल सागर के नेशनल योग के खिलाड़ी विद्यार्थियों में वैदिक, आकांक्षा अनिमेष, कार्तिक, प्रतीक्षा, परी ने उत्कृष्ट आसनों पर केंद्रित संगीत पर डेमो की प्रस्तुति देकर सभागार में उपस्थित लोगों का मंत्रमुग्ध किया। जिनका मार्गदर्शन डॉ रविकांत खरे ने किया।

संचालन डॉ नितिन कोरपाल ने कहा कि योग आगामी एशियाई खेल नागोया जापान 2026 में एक प्रदर्शनविधा के रूप में शामिलकिया गया है तथा 2030 एशियाड में विधिवत मेडल के प्रतियोगिता के तौर पर आयोजितहोगा। ऐसे में स्कूल सतर पर अभी शिक्षण प्रशिक्षण की आवश्यकता है। धन्यवाद आभार योग प्रभारी संतोष सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्पोर्ट्स अधिकारी संजय दादर, समाज सेवी लाइंस गुलझारी लाल जैन,के के शुक्ला, वी डी साहू , सहित सागर संभाग शिक्षा के पांचों जिलों के योग शिक्षक प्रभारी, विद्यार्थी उपस्थित थे।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 





Share:

Sagar : परिवहन घोटाला के आरोपियों को ज़मानत: जिला शहर कांग्रेस नें प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के दो पुतले फूंके

Sagar : परिवहन घोटाला के आरोपियों को ज़मानत:  जिला शहर कांग्रेस नें प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के दो पुतले फूंके 


तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2025

सागर : करोड़ों रुपए के परिवहन घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा और उसके साथियों को सरकार की अकर्मण्यता और संरक्षण  के कारण जमानत मिलने पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मैं  विरोध स्वरूप होटल जीवन रेन बसेरा के सामने डिग्री कॉलेज चौराहा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुलिस की जद्दोजहद और वाटर केनन के बाद भी कांग्रेस जनों नें दो दो पुतले दहन कर दिए।एक पुतला सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव एक और से लाए तो दूसरा पुतला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी दूसरी तरफ से लाए।


 जिला अध्यक्ष शहर कॉंग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी नें कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की अकर्मण्डता नें परिवहन घोटाला के मुख्य आरोपी को जमानत दिलाई। ऐसा लगता है इस घोटाले मैं आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, साठ दिनों मैं जाँच कमेटी चार्जशीट भी कोर्ट मैं नहीं दे पाई,यह सरकार की बड़ी नाकामी है, जिससे मध्यप्रदेश का नाम देश मैं शर्मसार हुआ है।

________________

 वीडियो देखने क्लिक करे : MP: पन्ना : मुझे मेरी पत्नी से बचाओ : पत्नी का पति को पीटते हुए वीडियो : रेलवे लोको पायलट है पति

https://www.facebook.com/share/v/1VUamreJVy/

________

ये रहे मोजूद

 पुतला दहन मैं प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, महासचिव रेखा चौधरी ,सुरेन्द्र सुहाने,आशीष ज्योतिषी,अमित रामजी दुबे,अवधेश तोमर शैलेन्द्र तोमर,मुकुल पुरोहित,डाँ संदीप सबलोक,चक्रेश सिंघई,  युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव,एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी, फ़िरदौस कुरैशी,विजय साहू,लीलाधर सूर्यवंशी,हीरालाल चौधरी ,भैयन पटेल, रवि सोनी, जमना सोनी संजय रैकवार,पार्षद ताहिर खान, ऋचा सिँह,चमन अंसारी,वसीम खान, महेश अहिरवार,गीता कुशवाहा,रामकुमार पचौरी,शिवा राठौर, आनंद हेला, देवेंद्र बाल्मीकि, पवन जाटव, गोपीलाल यादव, लोकेश विश्वकर्मा,सुनील ठाकुर, अर्पित अहिरवार,निजाम खान, राकेश राय, गोपाल प्रजापति,गोपी यादव,उमेश यादव,रामशंकर सेन,राजा सेन,सागर साहू,रोहित लारिया, पियूष अवस्थी, चैतन्य पाण्डेय,अल्ताफ खान, डी डी तिवारी कुंजीलाल लड़ियां आशीष चौबे, किरन लता सोनी, रेखा सोनी,गीता पटेल,किरण लता सोनी पवन जाटव, हरिश्चंद्र सोमवार, नरेश संकत,शरद पुरोहित, सुरेश पिंजवानी, लक्ष्मीनारायण सोनकिया,विनोद कोरी,अंकित यादव नीलेश अहिरवार,टीकाराम दीवान, वसीम खान निक्की यादव अंकुर यादव अमित चौरसिया, प्रशांत सोनी, चंद्रभान अहिरवार रसिक तिवारी सहित सेकड़ो की संख्या मैं कांग्रेस जनों नें प्रदर्शन मैं हिस्सा लिया।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 





-

Share:

NH-146 राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक को फोरलेन बनाने की मंजूरी: सांसद डॉ. लता वानखेड़े के प्रयासों से

NH-146 राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक  को फोरलेन बनाने की मंजूरी: सांसद डॉ. लता वानखेड़े के प्रयासों से 


तीनबत्ती न्यूज : 02 अप्रैल ,2025

सागर :   सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े के प्रयासों से विदिशा और सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक 10.079 कि.मी. हिस्से को फोरलेन बनाने की स्वीकृति मिल गई है। इसकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज X पर जानकारी दी है। 

ट्रैफिक पर पड़ेगा असर

इस परियोजना पर 731.36 करोड़ रुपये की लागत की स्‍वीकृति दी गई है, यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह परियोजना  राहतगढ़ की घनी आबादी वाले क्षेत्र को बाईपास करेगी, जिससे ट्रैफिक की भीड़ कम होगी और तेज व सुगम परिवहन की सुविधा मिलेगी। साथ ही, यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा। 

________________

 वीडियो देखने क्लिक करे : MP: पन्ना : मुझे मेरी पत्नी से बचाओ : पत्नी का पति को पीटते हुए वीडियो : रेलवे लोको पायलट है पति

https://www.facebook.com/share/v/1VUamreJVy/

________


इस परियोजना के तहत सड़क की ज्यामिति में सुधार, पुनरीक्षण कार्य और सुरक्षा उपायों को लागू किया जाएगा, जिससे नागरिकों के लिए यात्रा अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी। फोरलेन निर्माण से स्थानीय व्यापार, औद्योगिक विकास और यातायात संचालन को भी बढ़ावा मिलेगा।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 Ll





Share:

राजघाट बांध की होगी मरम्मत: महापौर की मांग पर केंद्र सरकार की योजना में राज्य सरकार से मिले 5.30 करोड़ ▪️महापौर संगीता सुशील तिवारी ने 2023 में की थी मांग: पूरी होने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री का जताया आभार

राजघाट बांध की होगी मरम्मत:  महापौर की मांग पर केंद्र सरकार की योजना में राज्य सरकार से मिले 5.30 करोड़

▪️महापौर संगीता सुशील तिवारी ने 2023 में की थी मांग:  पूरी होने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री का जताया आभार


तीनबत्ती न्यूज :01 अप्रैल ,2025

सागर। राजघाट बांध की मरम्मत का काम अब हो सकेगा। केंद्र सरकार की वाटर बॉडी रिजवनेशन के अंतर्गत इस काम के लिए 5 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि जारी की गई है।  मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 25 मार्च को इसकी स्वीकृति जारी की है। महापौर संगीता सुशील तिवारी ने  इसके लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी,  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार जताया है। गौरतलब है कि राजघाट बांध का निर्माण वर्ष 2003 में किया गया थ। निर्माण के उपरांत बांध की मरम्मत कार्य न होने से  बांध काफी खराब स्थिति में आ गया था। इसी को लेकर वर्ष 2023 में महापौर संगीता सुशील तिवारी ने  सरकार को पत्र लिखकर मरम्मत एवं गहरीकरण के लिए राशि की मांग की थी। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा सर्वे कराया गया। इसकी डीपीआर तैयार की गई।जिस पर अब शासन ने स्वीकृति जारी कर दी है।

महापौर तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना वाटर बॉडी रिजवनेशन के अंतर्गत के अंतर्गत 5 करोड़ 30 लाख की योजना की स्वीकृति राज्य शासन की SLTC द्वारा 25 मार्च को प्रदान की गई है इसे बंद की मरम्मत का कार्य हो सकेगा। इससे बांध सुरक्षित होगा। जहां जहां काम की जरूरत है, वह अब हो सकेंगे। महापौर तिवारी ने कहा शहर के लोगों को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित कराने लगातार काम किये जा रहे हैं। राजघाट बांध से नियमित जलापूर्ति हो, इसके लिए एक अतिरिक्त बांध बनाने के लिए भी सरकार से मांग की जा रही है। हाल ही में सागर आये माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी से भी इसको लेकर मांग रखी थी। जिस पर उन्होंने अविलंब मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था।

Share:

Cyber Fraud : MP: वॉट्सएप पर आई फोटो पर किया क्लिक : बैंक एकाउंट से उड़े 2 लाख रुपए : पीड़ित व्यापारी से पूछा था इस फोटो को पहचानते है?

Cyber Fraud : MP:  वॉट्सएप पर आई फोटो पर किया क्लिक : बैंक एकाउंट से उड़े 2 लाख रुपए : पीड़ित व्यापारी से पूछा था इस फोटो को पहचानते है?

(ठग ने यह फोटो भेजा लिंक के साथ )

Cybercrime Cyberfraud 

 StayAlert  CyberSecurity

तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च ,2025

जबलपुर : साइबर फ्रॉड के नए नए तरीके सामने आ रहे है। अब ओटीपी के बिना ही बैंक एकाउंट से लोगों के पैसे निकल रहे है। पिछले दिनों शादी  या कार्यक्रमों के निमंत्रण कार्ड पर क्लिक करते ही लोगों के पैसे निकल गए। साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ठगी का एक और तरीका मध्यप्रदेश के जबलपुर में सामने आया। जहां एक ठग ने एक व्यापारी को मोबाइल पर एक फोटो भेजकर उसे पहचानने के लिए कहा। व्यापारी ने फोटो डाउनलोड किया। इसके बाद वापस ठग का फोन आने पर उसने बताया कि वो नहीं पहचानता। फोन रखते ही उसके अकाउंट से 2 लाख 10 हजार रुपये कट गए।

स्टेशनरी व्यापारी हुआ ठगी का शिकार

(व्यापारी प्रदीप जैन)

जबलपुर शहर के स्नेह नगर में स्टेशनरी व्यापारी प्रदीप कुमार से ऑनलाइन ठगी का  मामला सामने आया है। प्रदीप शुक्रवार को सुबह आठ बजे अनजान फोन नंबर 9827832213 से उनके मोबाइल पर काल आया। फोन करने वाले बोला कि एक फोटो भेजा है। उसके डाउनलोड करके देखिए कि पहचानते है क्या? उन्होंने फोटो डाउनलोड किया तो एक वृद्ध व्यक्ति का फोटो था। वे उसे नहीं पहचानते थे। इसलिए बाद में फोन आने पर उस कॉल को रिसीव नहीं किया।

एक रुपये अकाउंट में आए, फिर चले गए सारे रुपये

लगातार फोन आने पर दोपहर में एक बार फोन रिसीव कर लिया। वृद्ध को नहीं पहचानने की बात कहकर फोन रख दिया। उसके तुरंत बैंक से फोन पर तीन मैसेज आए। इसमें एक रुपये खाते में आने और फिर एक लाख और एक लाख 10 हजार रुपये कटने की सूचना थी।  फोटो  में छिपी लिंक के जरिए क्लिक करते ही एप डाउनलोड हो गया। जिससे  ओटीपी और बैंक एकाउंट डिटेल्स ठग के पास पहुंच गए। व्यापारी द्वारा कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया था। इस पर बैंक पहुंचा तो संदिग्ध खाते में रुपये जाने का पता चला। व्यापारी ने साइबर सेल में शिकायत की है। ऐप डाउनलोड होते ही मोबाइल हक हो गया।

हैदराबाद में एटीएम से रुपये निकाला

ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए व्यापारी का खोवा मंडी स्थित कैनरा बैंक में खाता है। वे नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं। ठग ने मोबाइल हैक करके उनके बैंक से नेट बैंकिंग कर लिया। राशि को हैदराबाद के एक बैंक खाता में स्थानांतिरत करते हुए ठगी गई राशि को वहां एटीएम से प्राप्त कर लिया।

कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?

प्रदीप जैन नामक व्यक्ति को एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर एक फोटो भेजी गई।
फोटो खोलते ही उनके फोन में एक ऐप ऑटोमैटिक डाउनलोड हो गया ।इस ऐप ने मोबाइल को हैक कर लिया और बैंक डिटेल्स ठगों तक पहुंचा दी।कुछ ही मिनटों में खाते से पैसे निकाल लिए गए।

 (यह एप पीड़ित के फोन में ऑटोमैटिक डाउनलोड हुआ )

बैंक और साइबर सेल की लापरवाही
पीड़ित जब बैंक पहुंचे तो उन्हें पहले साइबर हेल्पलाइन पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया। साइबर हेल्पलाइन ने भी तुरंत कार्रवाई नहीं की, जिससे पीड़ित को अगले दिन लिखित शिकायत देनी पड़ी।

अब लिंक नहीं, फोटो के जरिए हो रही ठगी

साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक, अब ठग "स्टेगनोग्राफी" तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें फोटो के भीतर एक अदृश्य लिंक छिपी होती है, जो क्लिक करने पर फोन को हैक कर लेती है

ऐसे बचें साइबर ठगी से:

▪️ अनजान नंबर से आई फोटो को न खोलें।

▪️ फोन में किसी भी अनचाही ऐप की नियमित जांच करें।

▪️बैंकिंग से जुड़े किसी भी संदिग्ध मैसेज पर तुरंत कार्रवाई करें।

▪️ किसी को भी अपनी बैंकिंग जानकारी और ओटीपी साझा न करें।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! साइबर ठगों के जाल में न फंसें।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   





Share:

योग हमारी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बने- योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️वृद्धजन समाज की अमूल्य संपदा हैं- प्रो. एस पी व्यास ▪️वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ विश्वविद्यालय सामुदायिक भागीदारी की दिशा में अनूठी पहल : प्रो. अर्चना पाण्डेय

योग हमारी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बने- योगाचार्य विष्णु आर्य

▪️वृद्धजन समाज की अमूल्य संपदा हैं- प्रो. एस पी व्यास

▪️वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ विश्वविद्यालय सामुदायिक भागीदारी की दिशा में अनूठी पहल : प्रो. अर्चना पाण्डेय


तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन के दूसरे दिन कई सत्रों का आयोजन किया गया. 

प्रथम सत्र में योग गुरु विष्णु आर्य ने विस्तार से योग शिक्षा और संस्कारों की आवश्यकता को बताया. आज की बदलती दिनचर्या, खानपान और मोबाइल के अति प्रयोग ने युवा,  प्रौढ़ और वृद्ध जनों सभी में स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बताया. उन्होंने कहा कि आज के समय में योग हमारी दिनचर्या का नियमित हिस्सा होना चाहिए. डॉ. ज्ञानेश तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य में आ रही गिरावट के साथ ही उससे निपटने का उपाय बताया. मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर भी लगाया. डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज ने सकारात्मक सोच के माध्यम से जीवन में सकारात्मकता लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि उम्र महज एक अंक है. हम खान पान में बदलाव लाकर अपने स्वास्थ्य में सुधार ला सकते हैं. 


प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा ने कहा कि वृद्धजनों को संगठित होकर न केवल अपनी समस्याओं का समाधान खोजना चाहिए बल्कि अपने अनुभवों और उपस्थिति से परिवार, समाज और राष्ट्र का नेतृत्व करते हुए नई पीढ़ी को मार्गदर्शित भी करना चाहिए.  विवि के संयुक्त कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने कहा कि मनोबल को हमेशा ऊंचा बनाये रखें. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित सरकार की कई योजनाओं की, अधिनियमों की, मेटिनेन्स, चिकित्सा इत्यादि के बारे में अवगत कराया. 


पेंशनर्स एशोसिएशन के जिला प्रमुख हरिओम पाण्डेय ने कहा कि वरिष्ठ जनों का एक संगठन आवश्यक है. सरकार से हम अपनी अपेक्षाएं रख सकते हैं. हम अपने लिए अपनी बात सरकार से कह सकते हैं. हम आपस में चर्चा, विमर्श, सहयोग से अपना मानसिक और शारीरिक सम्बल बनाये रख सकते हैं. 


सामजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. धनसिंह यादव ने कहा कि विकसित भारत के लिए मन को विकसित करना जरूरी है. वरिष्ठ नागरिक ज्ञान के भंडार हैं. उन्होंने कहा कि युवा और वरिष्ठों के बीच संवाद की कमी है. उन्होंने कई केस स्टडी उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुए समाज केलिए किये जा रहे सरकारी प्रयासों की जानकारी दी ताकि वृद्ध गरिमापूर्ण जीवन जी सकें. उन्होंने चिकित्सा, वृद्ध आश्रम सहित टोल फ्री नंबर इत्यादि के बारे में जानकारी दी. 


एडवोकेट वीनू राणा ने वृद्ध जनों से संबंधित कई कानूनी पहलूओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि क़ानून की जरूरत तब पड़ती है जब लोग ईमानदारी से कार्य नहीं करते. जीवन में ईमानदार होना सबसे जरूरी है. उन्होंने लोक अदालत सहित घर से बेदखली से संबंधित कानून इत्यादि के बारे में क़ानूनी जागरूकता की जानकारी दी. 

अध्यक्षता करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट रुपेश उपाध्याय ने कहा कि समाज में वरिष्ठ जनों को लेकर जो व्याप्त स्थिति है उसको दूर करने के प्रयास करने चाहिए. समाज के बिखरे ताने बाने को संजीदा बनाते हुए सामजिक बनावट को नये तरीके से गढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने वरिष्ठ जनों के लिए कई सरकारी प्रयासों की जानकारी दी और सागर में आगामी समय में नई पहल किये जाने की पहल के सम्बन्ध में चर्चा की. 


समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस. पी. व्यास, विशिष्ट अतिथि डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर की पूर्व कुलसचिव डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज एवं अध्यक्षता विश्वविद्यालय की सेवानिवृत प्रो. अर्चना पांडे ने की. स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विनोद भारद्वाज ने दिया. दो दिन तक चले इस सम्मेलन का प्रतिवेदन डॉ ऋतु यादव ने प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों द्वारा फीडबैक भी प्रस्तुत किया गया. 

प्रो. एस पी व्यास ने कहा कि मनुष्य क्या है, इसे हम सबको समझने की आवश्यकता है. हमें अपनी आवश्यकताओं को पहचानना है. उन्होंने विज्ञान के माध्यम से जीवन जीने की शैली को समझाया. उन्होंने कहा कि हम इतने बड़े समाज के हिस्से होकर खुद को अलग और अकेला क्यों समझते हैं. हमें अपनों के साथ जीना है और प्रासंगिक बने रहना है. उन्होंने कहा कि वृद्धवस्था के साथ गुणों को ग्राह्य करना चाहिए और अवगुणों का त्याग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वृद्धजन अनुभव की सम्पदा हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य विचारों के दर्शन के साथ जीता है. यही मनुष्य का धर्म है. डॉ. रेखा भारद्वाज ने कहा कि परोपकारी बनें, आशावादी रहे, अपना ख्याल रखें, वर्तमान में जियें और अपने दुखों और परेशानियों से संघर्ष करना सीखें. सामुदायिक भागीदारी से खुद को सक्रिय बनाये रखें. 

प्रो. अर्चना पांडेय ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने अकादमिक सरोकारों के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन की दिशा में भी एक नई शुरुआत की है जिसके अंतर्गत समाज के वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल एवं चिंताओं को शामिल किया जा रहा है. विश्वविद्यालय में स्थापित होने वाला वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ इस दिशा में एक अनूठी पहल है. 

कर्यक्रम का संचालन डॉ. राज बहादुर अनुरागी ने किया. आभार ज्ञापन डॉ. संजय शर्मा ने किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारयों सहित सागर शहर एवं आस-पास के गाँवों के वरिष्ठ नागरिकों ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता की.


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive