
न्यायालयीन प्रक्रिया को ई-प्रक्रिया के द्वारा बनाएं डिजिटल : न्याय में देरी समाज में असंतोष पैदा करता है, अत: न्याय में देरी ना करे : मुख्य न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैथ▪️मालथोन सिविल न्यायालय भवन का लोकार्पणतीनबत्ती न्यूज : 06 अप्रैल ,2025सागर : न्यायालयीन प्रक्रिया को ई प्रक्रिया के साथ डिजिटल बनाएं। न्यायालय भवन को कार्य स्थल के साथ-साथ कर्म स्थल भी बनाएं। न्यायाधीश, अधिवक्ताओं की सरल, सुगम, सस्ता...