Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कन्याओं का सामूहिक विवाह पुण्य अर्जित करने का अवसर : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️खुरई में 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह 278 जोड़ों के पंजीयन हुए

कन्याओं का सामूहिक विवाह पुण्य अर्जित करने का अवसर : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️खुरई में 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह 278 जोड़ों के पंजीयन हुए


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल, 2025

खुरई। बेटियां देवी स्वरूपा होती हैं। उनका सामूहिक विवाह समारोह एक सरकारी आयोजन के साथ-साथ पुण्य अर्जित करने का बड़ा अवसर है। अतः सभी अपनी जिम्मेदारी सेवाकार्य की तरह आगे बढ़ कर निभाएं। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के मॉडल स्कूल में 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित बुंदेली परंपरा के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठकों में व्यक्त किए। इसके लिए लगातार तैयारियों का दौर जारी है। समस्त खुरई विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में अभी तक 278 विवाहों के पंजीयन हो चुके हैं।


मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में खुरई एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ने कार्यक्रम की विभिन्न जिम्मेदारियों के प्रभार आवंटन की जानकारी प्रस्तुत की। तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे वर-वधु, हितग्राही परिवारों और उनके अतिथियों के स्वागत, सत्कार, ठहरने से लेकर विवाह स्थल पर पंडाल, भोजन, जनवास, बाजे, पंडित जी, खाम आदि सपूर्ण व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली और उनकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्रावास में जहां जनवासा बनाया जा रहा है वहां नगरपालिका व शिक्षा विभाग का अमला पहुंचे और वहां लाईट, पंखा, पेयजल उपलब्धता, बाथरूम की दरवाजे, कुंडी, वाशबेसिन, फ्लश समेत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दुरुस्त कर लें। सभी हितग्राही परिवारों को कक्ष आवंटन में किसी गलतफहमी नहीं हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही कक्ष आवंटित कर दें। उन्होंने भोजन के पैकेट, पानी के कैंपरों, टंकियों की समुचित उपलब्धता की समीक्षा की। 

यह भी पढ़े : Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश

     पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ काम सरकारी सेवा के  दौरान ईश्वरीय कृपा से पुण्य अर्जित करने के लिए होते हैं। ऐसा ही एक काम कन्याओं के सामूहिक विवाह का है। इसे वैसे ही सेवा भाव और अपनत्व से करना है जैसे कि हम अपने परिवार की बहिन और बेटियों की शादी में करते हैं। उन्होंने शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों से आग्रह किया कि कोई बेटी परायी नहीं होतीं, वे जाति समाज के खांचों में नहीं बांटी जा सकती, बेटियां हमारी साझी होती हैं। वे देवी स्वरूपा हैं। उनके काम आने का अवसर हम आप सभी को भाग्य से मिला है। मैं स्वयं प्रतिवर्ष एक बेटी का कन्यादान लेकर पैर पखारता हूं। आप भी अपनी सक्षमता के अनुसार भाव पूर्वक किसी एक कन्या के पांव पखारिए। यहां धन मायने नहीं रखता बल्कि आपकी भावना, पवित्रता और संस्कार महत्व रखता है। 

पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि 278 जोड़ों का पंजीयन पूरे विधानसभा क्षेत्र से हो चुका है, 11 अप्रैल तक पोर्टल खुला है जिसमें और पंजीयन आएंगे। खुरई नगर पालिका, मालथौन नगर परिषद, बांदरी नगर परिषद, बरोदिया कलां नगर परिषद के अलावा खुरई और मालथौन जनपद पंचायत कार्यालयों में पंजीयन कार्य आरंभ है। विवाह स्थल पर भी निकाय वार काउंटर लगाए जाएंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था के लिए कहा। अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक वैवाहिक जोड़े के लिए एक अलग प्रभारी कर्मचारी की तैनाती की जा सकती है। इसके लिए पर्याप्त कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि 11 वर्षों में खुरई विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 3000 से अधिक व प्रदेश में लाखों सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत हो चुके हैं जो असाधारण उपलब्धि है।

यह भी पढ़े : Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की पृथक बैठक ली

जनपद सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के पश्चात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राजनीति से हट कर सेवा के काम को प्राथमिकता देते हैं इस संकल्प के साथ सभी कार्यकर्ता शासकीय अमले के साथ स्वयंसेवी के रूप में अपना सहयोग दे। उन्होंने इसके लिए खुरई भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन को प्रभारी बनाते हुए जिम्मेदारी दी है कि वे बैठक आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर विभिन्न जिम्मेदारियों में संलग्न करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी आयोजन में भाजपा का बैज पहन कर उपस्थित हों। इस आयोजन का यश भाजपा सरकार को तभी मिलेगा जब भाजपा कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी इस आयोजन में निभाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी सक्षमता और भावनाओं के अनुसार किसी एक कन्या के पांव पखारने के लिए संकल्प लें। इस कार्य की संतुष्टि का आनंद बहुत बड़ा है। तत्पश्चात पूर्व गृहमंत्री ने खुरई नगर पालिका परिषद की बजट बैठक में उपस्थित सभी पार्षद सदस्यों से भी यही आहृवान किया। 

यह भी पढ़े : Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश

समीक्षा बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, राजेंद्र सिंह नगदा, खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया, मालथौन एसडीएम मुनव्वर खान, जनपद सीईओ मीना कश्यप, खुरई सीएमओ राजेश मेहतेले, मालथौन सीएमओ संजय समुद्रे, टीआई शशि जी, बीएम ओ शेखर श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। खुरई भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, खुरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, धनौरा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, माधव सिंह सिलौधा, ओमप्रकाश घोरट, नीतिराज पटेल, उपेंद्र सिंह राजपूत, ब्रजेश दुबे, जितेन्द्र धनौरा, महेश सिंह खैरा, शत्रुघ्न सरपंच गढ़ौला, विनोद राजहंस, काशीराम मास्टर, आलोक कुशवाहा, सरपंच रहीस यादव, विजय ठाकुर भीलोन, पुष्पेन्द्र सिंह रारौन, रमा नेमा, नरेन्द्र द्विवेदी बनहट, दीपक नरोदा, सुनील राज, गोल्डी ठाकुर, डब्बू पटवा, नरेंद्र ठाकुर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   





Share:

SAGAR : शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं : सीएमएचओ,सीएमओ एवं बीएमओ को कारण बताओं नोटिस : एक सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश

SAGAR : शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं : सीएमएचओ,सीएमओ एवं बीएमओ को कारण बताओं नोटिस : एक सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल, 2025

सागर :  सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय पर निराकरण न होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीएमओ एवं बीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप जी आर ने आज प्रत्येक मंगलवार की भांति सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के हितग्राहियों को समक्ष में सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग में सहायता के सभी प्रकारों को सूचीबद्ध करें एवं उनका समय पर निराकरण करें।


उन्होंने प्रसूति सहायता के एक प्रकरण को समय पर निराकृत न करने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, विकासखंड मेडिकल अधिकारी डॉ सुयश सिंघइ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बड़ोदिया कलां के सीएमओ को निलंबित करने के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को समक्ष बुलाकर सुना और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।




कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई के पश्चात लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का निराकरण कराया और मौके पर निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शिकायतकर्ताओं से विस्तार से उनकी शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निराकरण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े Sagar: बड़ी कार्रवाई: मिर्च मसाले निकले मिलावट महालक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रताप आहूजा पर FIR

उन्होंने एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह रेंडम रूप से शिकायतों को निकालें और शिकायतकर्ताओं से संवाद रखें। इस प्रकार से शिकायत का उचित निराकरण भी किया जा सकेगा।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

Sagar: बड़ी कार्रवाई: मिर्च मसाले निकले मिलावट महालक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रताप आहूजा पर FIR

Sagar: बड़ी कार्रवाई: मिर्च मसाले निकले मिलावट  महालक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रताप आहूजा पर FIR 


तीनबत्ती न्यूज :  08 अप्रैल 2025 
सागर : मिलावट से मुक्ति अभियान एवं अन्य माफियाओं पर सागर जिले में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स की संचालक श्री प्रताप आहूजा पर पुलिस कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, ज्ञात हो कि दिनांक 9 दिसंबर 2024 को सिटी मजिस्ट्रेस्ट श्रीमती जूही गर्ग के निर्देशन में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग व पुलिस द्वारा मकरोनिया स्थित फार्म महालक्ष्मी ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया था तब श्री प्रताप आहूजा के द्वारा मिर्ची, धनिया में मिलाये जाने हेतु बड़ी मात्र मे अपद्रव्य रखा पाया गया था, इसी तत्समय खाद्य विभाग द्वारा नमूने लिए जाकर विश्लेषण हेतु भेजे गए थे जो बाद जाँच अमानक पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय द्वारा सम्बंधित के विरुद्ध मकरोनिया थाना मे एफ आई आर दर्ज करवाई गयी जिसमें मकरोनिया पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 के तहत धारा 272, 274, 275 एवं खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत धारा 26, 27(2) एवं धारा 59 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।


फैक्ट्री हुई थी सील
इसी परिपेक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अब तक की बड़ी कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को सील किया गया था। रजाखेड़ी मकरोनिया की दुर्गा नगर में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजस्व विभाग की तहसीलदार एवं पुलिस विभाग की टीम ने छापा मारा कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को शील किया गया था।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर को सूचना प्राप्त हुई थी कि रजाखेड़ी मकरोनिया के दुर्गा नगर में एक मकान में मसाला फैक्ट्री के नाम पर मिलावट की जा रही थी। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए और कार्रवाई की गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय, तहसीलदार सुश्री ऋतु राय, मकरोनिया थाना प्रभारी श्री रविंद्र सिंह चौहान मौजूद थे।

यह भी पढ़े : Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

उक्त परिसर का गेट बंद होने पर पुलिस द्वारा खुलवाया गया परिसर में तीन कमरे दो कोल्ड स्टोरेज यूनिट, बड़ा सा खुली जगह चद्दर की छत से युक्त जिसमें तीन बड़ी मशीन मूंगफली दाना, धनिया ग्रेडिंग एवं मिर्च पिसाई लगी हुई पाई गई थी। मौके पर एक कमरे में पिसे हुए अपद्रव्य से भारी लगभग 30 बोरी अन्य कमरे में धनिया एवं भूसा अन्य प्रकार की सूखी, डंठल, गुठली, कई बोरियों में अलग-अलग रखी हुई पाई गई। उपस्थित व्यक्ति ने स्वयं को प्रभारी बताते हुए अपना नाम आदर्श आहूजा एवं मलिक का नाम प्रताप राय आहूजा बताया गया था।


पिसाई यूनिट पर मिला मिलावट का सामान

कुछ समय पश्चात उक्त परिसर में मालिक प्रताप राय आहूजा उपस्थित हुए पूछने पर निवास 5 सिविल लाइन सागर बताया। पिसाई यूनिट में हेतु अपद्रव्य रख पाए गए। शंका के आधार पर अपद्रव धनिया, मिर्ची डंठल का पाउडर अन्य अपद्रव्य मूंगफली छिलका का पाउडर अन्य यूनिट के उत्पाद मिर्ची पाउडर एवं कसूरी मेथी एवं सुखी मिर्च आदि के नमूने जांच हेतु लेने की लिखित सूचना फॉर्म की सूचना देते हुए क्रय बताया गया। मूल्य भुगतान कर रसीद प्राप्त की। मौके पर लेवल लगाकर तैयार किए गए युक्त खाद्य पदार्थों को पृथक पृथक पॉलिथीन में भरकर एयर टाइट बंद कर प्रत्येक पर लेवल चस्पा कर प्रत्येक को मोटे वाउन पेपर से लपेटकर किनारे चस्पा कर पैकेट बनाए। अपद्रव धनिया, मिर्ची डंठल का पाउडर, चिली पाउडर, कसूरी मेथी अपद्रव मूंगफली के छिलके का पाउडर एवं सुखी मिर्ची पर क्रमशः अभिहित अधिकारी सागर द्वारा प्रदत्त पेपर स्लिप को नियम अनुसार चस्पा कर विक्रेता एवं गवाहों के हस्ताक्षर इस प्रकार करवाएं कि आधे पेपर स्लिप पर आधे वाउन पेपर पर आए।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश

Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल, 2025

सागर :  रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के तहत जिले के उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ का उपार्जन किया जा रहा है उपार्जन सरकारी नीति एवं शासन द्वारा जारी मानकों के आधार पर हो इस हेतु कलेक्‍टर श्री संदीप जी .आर. के निर्देश पर 7 अप्रैल को सिटी मजिस्‍ट्रेट श्रीमति जूही गर्ग, उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी, एसएलआर श्री देवी प्रकाश चक्रवर्ती, कृषि वैज्ञानिक डॉ देवन्‍द्र पयासी, एफसीआई सहित नागरिक आपूर्ति निगम, राजस्‍व एवं कृषि विभाग की टीम ने बण्‍डा विकासखण्‍ड के गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें ओम वेयर हाउस छापरी अन्‍तर्गत सेवा सहकारी समिति कर्रापुर, काजल वेयर हाउस सौरई में सेवा सहकारी समिति सौरई, मण्‍डी गोदाम एफ-4 भेडाखास में सेवा सहकारी समिति भेडाखास, मण्‍डी गोदाम एफ-4 बण्‍डा में सेवा सहकारी समिति पजनारी, MPWLC भैसा आदि केन्‍दों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  

यह भी पढ़ेSagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

निरीक्षण के दौरान ओम वेयर हाउस छापरी कर्रापुर में समिति प्रबंधक श्री अरविन्‍द तिवारी एवं सर्वेयर रमाकांत दांगी द्वारा गेहूँ की खरीदी संतोषजनक पाई गई। तथापि खरीदी मात्रा में किसान कोड अंकित नहीं होने एवं अमानक खरीदी न करने हेतु सख्‍त निर्देश दिए गए। काजल वेयर हाउस सौरई में सेवा सहकारी समिति सौरई द्वारा अमानक स्‍तर का गेहूं खरीदी करते पाया गया जिसे तत्‍काल छन्‍ना लगाकर सफाई कर मानक स्‍तर पर उपार्जन करने हेतु समिति प्रबंधक सौरई को निर्देशत किया गया। साथ ही भविष्य में त्रुटि पाये जाने पर सर्वेयर को पद से पृथक करने हेतु तथा समिति को खरीदी से मुक्‍त करने का निर्देश दिए गए।

-----------------------

यह भी पढ़े : MP: गजब : चपरासी ने ₹5000 में जांच दीं विश्विद्यालय की कॉपियां : कालेज का,प्राचार्य और नोडल अधिकारी सस्पेंड


वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे

चपरासी ने जांची यूनिवर्सिटी की कॉपियां

https://www.facebook.com/share/v/1XfsfSkkva/

________________


मण्‍डी गोदाम एफ-4 बण्‍डा में सेवा सहकारी समिति भेडाखास द्वारा अमानक स्‍तर का गेहूं खरीदी पाये जाने पर समति प्रबंधक श्री वीरेन्‍द्र मिश्रा को खरीदी से पृथक करने एवं सर्वेयर श्री कुलदीप अहिरवार को पद से हटाये जाने हेतु निर्देश दिए गए। इसी प्रकार म० प्र० वेयर हाउसिंग एण्‍ड लॉजिस्टिक कार्पाेरशन भैसा में खजुरिया स्‍वंय सहायता समूह द्वारा चमक वि‍हीन अमानक स्‍तर की खरीदी देखी गई जिसमें तत्‍काल रिजेक्‍ट करते हुये सर्वेयर को नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिया गया। जबकि परिवहन से प्राप्‍त गेहूं में ढकरई एवं सागौनी प्राथमिक सेवा सहकारी समिति में ढकरई समिति का गेहूं अमानक पाया गया जिसकी जांच हेतु प्रबंधक, MPWLC को निर्देशित किया गया।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल 2025

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर मे नामांतरण को लेकर चार हज़ार रूपए की रिश्वत लेते सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसीनगर सिंगार मुडी के हरिराम यादव ने कार्यालय मे लिखित मे शिकायत की थी कि आवेदक के पुत्रो के बीच संपत्ति बटवारा होने के बाद नामांतरण आदेश कराने के एवज मे नायब तहसीलदार सेमा ढाना तहसील कार्यालय जैसीनगर के सहायक ग्रेड तीन रमेश चढ़ार द्वारा 5000/- रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। 

-----------------------

यह भी पढ़ेMP: गजब : चपरासी ने ₹5000 में जांच दीं विश्विद्यालय की कॉपियां : कालेज का,प्राचार्य और नोडल अधिकारी सस्पेंड


वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे

चपरासी ने जांची यूनिवर्सिटी की कॉपियां

https://www.facebook.com/share/v/1XfsfSkkva/

________________


शिकायत की जांच उपरांत गठित ट्रेप दल मे निरीक्षक केपीएस बैन और अभिषेक वर्मा के नेतृत्व मे आज मंगलवार को दोपहर मे कार्यालय नायब तहसीलदार सेमा ढाना तहसील कार्यालय जैसीनगर मे आवेदक से 4 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते सहायक ग्रेड तीन रमेश चढ़ार को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।लोकायुक्त टीम में निरीक्षक केपीएस बैंन अभिषेक वर्मा प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्री, आरक्षक अरविंद नायक संतोष गोस्वामी राघवेंद्र ठाकुर गोल्डी पासी शामिल रहे.


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

MP: गजब: चपरासी ने ₹5000 में जांच दीं विश्विद्यालय की कॉपियां : कालेज का,प्राचार्य और नोडल अधिकारी सस्पेंड

MP: गजब: चपरासी ने ₹5000 में जांच दीं विश्विद्यालय की कॉपियां : कालेज का,प्राचार्य और नोडल अधिकारी सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल ,2025

नर्मदापुरम : मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा के हाल भी गजब है। विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करता एक मामला सामने आया है।  बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्ध एक कॉलेज में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पिपरिया के शासकीय शहीद भगत सिंह पीजी महाविद्यालय में एक चपरासी ने हिंदी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर दिया। चपरासी ने 5 हजार रुपए लेकर कॉपियां जांच दी। चपरासी के कॉपी चेक करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया था। इसके बाद से हड़कंप मचा है। प्रशासनिक जांच में भी यह मामला सही साबित हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज के प्राचार्य और परीक्षा के नोडल अधिकारी प्राध्यापक ,गेस्ट लेक्चर को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही अन्य पर कार्यवाई की जा रही है। 

----------------

यह भी पढ़े : कालेज के परीक्षा हाल में पहुंचा मोबाइल फोन:  मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में

__________________


जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई

उच्च शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए। जांच के बाद चपरासी और एक अतिथि शिक्षक पर कार्रवाई हुई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार वर्मा और डॉ. रामगुलाम पटेल को भी निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में स्थानीय विधायक ने भी गुस्सा जताया।

__________

देखे : सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल


वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे

चपरासी ने जांची यूनिवर्सिटी की कॉपियां

https://www.facebook.com/share/v/1XfsfSkkva/

________________

यह मामला तब सामने आया जब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग हरकत में आया, विभाग ने तुरंत जांच शुरू की। जांच में पता चला कि विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेज में मूल्यांकन के लिए भेजी थीं। यह जिम्मेदारी अतिथि शिक्षक खुशबू पगारे को दी गई थी। खुशबू पगारे ने इन उत्तर पुस्तिकाओं को  राकेश कुमार मेहर को सौंप दिया। राकेश कुमार मेहर को इसके लिए 7 हजार रुपए का भुगतान किया गया था। राकेश कुमार ने फिर पन्नालाल से जांच कराने का सौदा 5 हजार रुपए में किया। कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) पन्नालाल पठारिया को दे दिया। इसके बदले में पन्नालाल को ₹5000 का भुगतान किया गया। पन्नालाल ने इन उत्तर पुस्तिकाओं को अपने तरीके से जांचा और बिना किसी शैक्षिक मानक का पालन किए, मनमाने ढंग से नंबर दे दिए।



यह सारा घटनाक्रम तब सामने आया जब कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में पन्नालाल को कॉपियों की जांच करते हुए कैद किया गया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो छात्रों और अभिभावकों में गुस्सा भड़क उठा। मामला बढ़ता देख उच्च शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई की और गेस्ट लेक्चरर खुशबू पगारे को निलंबित कर दिया।

प्रोफेसर ने दी सफाई - "मैं बीमार थी"

गेस्ट लेक्चरर खुशबू पगारे ने इस पूरे मामले में अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि वह उस दौरान बीमार थीं, और इसी कारण उन्होंने यह जिम्मेदारी चपरासी को सौंप दी। हालांकि, सवाल यह उठता है कि क्या बीमारी के नाम पर छात्रों की मेहनत और भविष्य को जोखिम में डाला जा सकता है? शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि कॉपी मूल्यांकन एक बेहद गंभीर और विशेषज्ञता वाला काम है, जो केवल योग्य शिक्षकों द्वारा ही किया जा सकता है। ऐसे में चपरासी को यह जिम्मेदारी देना न सिर्फ लापरवाही है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा धब्बा भी है।

यह भी पढ़े : पद्मश्री रामसहाय पांडे का निधन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई राई नृत्य को पहचान

वायरल वीडियो पर खूब लिखा लोगो ने

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। लोग इस घटना को लेकर हैरान थे। कई ने लिखा, "एमपी अजब है, सबसे गजब है - ये तो सच में गजब है!" वहीं कुछ अन्य ने गुस्से में कहा, "हम सालभर मेहनत करते हैं, और हमारी कॉपियां चपरासी जांचता है? यह शिक्षा व्यवस्था का मजाक है।" छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी इस मामले पर सरकार को घेरा। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा, "यह घटना नर्मदापुरम के एक कॉलेज तक सीमित नहीं है। यह पूरे मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में फैली लापरवाही का सबूत है।"

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive