Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेलखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों को MPL सिंधिया कप में मिलेगा खेलने : बुंदेलखंड बुल्स टीम के जरिए : खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया मई में ▪️सिंधिया जी की बदौलत बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को मिला सुनहरा अवसर :आकाश सिंह राजपूत

बुंदेलखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों को MPL सिंधिया कप में मिलेगा खेलने : बुंदेलखंड बुल्स टीम के जरिए : खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया मई में▪️सिंधिया जी की बदौलत बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को मिला सुनहरा अवसर :आकाश सिंह राजपूततीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल ,2025सागर :हमारे बुंदेलखंड के युवक युवतियों  में हुनर की कमी नहीं है बस जरूरत है तो इन्हें एक मंच देने की और वह मंच महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और महाआर्यमन सिंधिया की बदौलत बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को...
Share:

Sagar: आकांक्षा अग्रवाल बनी म.प्र.अग्रवाल महासभा की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष

Sagar: आकांक्षा अग्रवाल बनी म.प्र.अग्रवाल  महासभा  की महिला इकाई की जिलाध्यक्षतीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल ,2025सागर :- म.प्र.अग्रवाल महासभा महिला ईकाई की प्रदेशाध्यक्ष डॉ रश्मि अग्रवाल की सहमति से, म प्र अग्रवाल महासभा  के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मित्तल ने श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल को समाजसेवा में सक्रिय भागीदारी एवं अग्रवाल समाज को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने के उल्लेखनीय योगदान के लिए महिला महासभा का सागर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है ...
Share:

टिंबर एवं सॉ मिल एसोसिएशन सागर के चुनाव : विजय भूषण वर्मा बने अध्यक्ष

टिंबर एवं सॉ मिल एसोसिएशन सागर के चुनाव : विजय भूषण वर्मा बने अध्यक्षतीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल ,2025सागर। सागर टिंबर एवं सा मिल एसोसिएशन के द्विवर्षीय चुनाव कच्छ कड़वा पाटीदार भवन में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया सुबह 9:30 से 3:30 बजे तक चली। इस चुनाव में 220 लकड़ी व्यापारी सम्मिलित हुए । जिन्होंने अपने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष को चुना। इस प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी कुनाल भाई पटेल, सुनील सूद, विजय भाई, कृष्ण भाई रहे। व्यापारियों...
Share:

योग को आगे बढ़ाने में योग निकेतन की भूमिका अहम : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️डा चंद्रप्रभा जैन द्वारा लिखित पुस्तक " योग से स्वास्थ्य " का विमोचन

योग को आगे बढ़ाने में योग निकेतन की भूमिका अहम : विधायक शैलेंद्र जैन▪️डा चंद्रप्रभा जैन द्वारा लिखित  पुस्तक " योग से स्वास्थ्य " का विमोचन तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल ,2025सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण तिस्थान भोपाल रोड सागर में  डा चंद्रप्रभा जैन द्वारा लिखित पुस्तक " योग से स्वास्थ्य " का विमोचन आज रविवार को  विधायक शैलेंद्र जैन, योगाचार्य विष्णु आर्य और पूर्व विधायक भानु राणा ने एक गरिमामय कार्यक्रम किया। इस मौके पर नियमित...
Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक▪️पंडित अनिल पांडेयAstrology   | HoroscopeAstrology Forecast Horoscope Weeklyतीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल 2025वक़्त की नब्ज़ पे पकड़ रखना,हाथ में अपने ये हुनर रखनाफ़िक्र करना ज़माने की लेकिन,यार अपनी भी कुछ ख़बर रखना ।यह हिंदी के मशहूर गजलकार लक्ष्मण गुप्ता जी की गजल है और इसकी अंतिम पंक्ति में उन्होंने  कहा है की आपको...
Share:

www.Teenbattinews.com