Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सानौधा में शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण : एक करोड़ से अधिक कीमत की जमीन हुई मुक्त

सानौधा में शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण : एक करोड़ से अधिक  कीमत की जमीन हुई मुक्त


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल, 2025
सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, तहसीलदार श्री सुनील शर्मा, तहसीलदार श्री हरीश लालवानी, एस डी ओ पी श्री प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सानौधा ग्राम पंचायत में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई ।


कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सागर जिले के सभी तालाबों का सीमांकन किया जा रहा है एवं अतिक्रमण न हो इसके लिए पक्के मुनारे भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तालाबों के अतिक्रमण हटाने के साथ सीमांकन का कार्य एक साथ किया जा रहा है।



एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सानौधा के तालाब के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया इसी प्रकार सानौधा किला एवं मुख्य सड़क के आसपास से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आज की कार्यवाही में 15000 स्क्वायर फीट से अधिक की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया जिसकी शासकीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक की है। 
   
Share:

भगवान परशुराम जी प्राकट्योत्सव शोभा यात्रा 30 अप्रैल को : पहली दफा निकलेगी भव्य पालकी यात्रा : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन, सागर

भगवान परशुराम जी प्राकट्योत्सव शोभा यात्रा 30 अप्रैल को : पहली दफा निकलेगी भव्य पालकी यात्रा : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन, सागर


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल ,2025

सागर : भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसी के साथ पहली दफा भगवान परशुराम के बाल स्वरूप में पालकी यात्रा निकलेगी। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, मुकुल पुरोहित, दीपक दुबे, श्याम सुंदर मिश्रा, मधुसूदन गुरु, मधुर पुरोहित और राजेश पाराशर ने आज मीडिया को आयोजन को लेकर पूरी जानकारी दी।


पालकी यात्रा का प्रथम वर्ष

उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव वैशाख मास शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया को मनाई जावेगी। 30 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकलेगी। इसमें पालकी यात्रा पहली दफा निकाली जा रही है।शोभायात्रा समय सायं 4.30 बजे से रामबाग मंदिर बड़ा बाजार, सागर से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा एवं चल समारोह रामबाग मंदिर बड़ा बाजार सागर से प्रारंभ होकर  तीनबत्ती ,कटरा बाजार होते हुए पद्माकर स्कूल नमकमंडी में पूजन अर्चन उपरांत सम्पन्न होगी ।चल समारोह में मेरठ और बनारस से तैयार हो रही झाकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। इसमें समाज के सभी वर्ग के महिला पुरुष शामिल होंगे। ऐतिहासिक चल समारोह निकलेगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।

श्री परशुराम भवन को दिए 51 लाख

उन्होंने बताया कि सागर और नारयावली विधानसभा में श्री परशुराम भवन और मंदिर निर्माण की शरुआत हो चुकी है। सागर में कल गरिमामय कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने 70 लाख की स्वीकृति दी।इसी के साथ विप्र जनों ने करीब एक करोड़ रुपए के दान देने की घोषणा की। इसमें 51 लाख रुपए सर्व ब्राह्मण समाज संगठन सागर देगा। इसी के साथ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, अमित राम जी दुबे, गोलू रिछारिया सहित अनेक विप्र बंधुओं ने दान देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मंदिर , भवन आदि बहुत ही बेहतर बनेंगे। इसके लिए धन की कमी नहीं पड़ेगी। अभी  समाज के अनेक लोग इसके लिए तैयार है। 

यह भी पढ़े : श्री परशुराम भवन का भूमिपूजन : सागर में ब्राह्मण समाज का भवन बनने से होगा सबका कल्याण होगा : संत श्री किशोरदास देव जू महराज ▪️विप्र समाज ने की लाखों रुपए के दान की घोषणा

नरयावली में कार्य शुरू

उन्होंने बताया कि नरयावली विधानसभा में मकरोनिया में भगवान परशुराम भवन और मंदिर की शुरुआत हो चुकी है। विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया कि विधायक प्रदीप लारिया ने एक एकड़ जगह इसके लिए उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही  36 लाख रुपए विधायक निधि दी है। इसके अतिरिक्त 25 लाख रुपए की घोषणा की है। कुल 61 लाख रुपए की राशि से निर्माण होगा। दोनों स्थानों पर भव्य मंदिर और सामुदायिक भवन बनेंगे। हम सभी के सहयोग के लिए आभारी है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  






Share:

श्री परशुराम भवन का भूमिपूजन : सागर में ब्राह्मण समाज का भवन बनने से होगा सबका कल्याण होगा : संत श्री किशोरदास देव जू महराज ▪️विप्र समाज ने की लाखों रुपए के दान की घोषणा

श्री परशुराम भवन का भूमिपूजन : सागर में ब्राह्मण समाज का भवन बनने से होगा सबका कल्याण होगा : संत श्री किशोरदास देव जू महराज

▪️विप्र समाज ने की लाखों रुपए के दान की घोषणा


तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल, 2025

सागर:  प्रसिद्ध क्षेत्र बाघराज मंदिर के पास ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस हेतु शिलान्यास कार्यक्रम श्री धाम वृंदावन  परम पूज्य श्री  1008 स्वामी महंत श्री किशोरदास जू महाराज, गोरेलाल कुंज, रामबाग मंदिर सागर  के महंत घनश्याम दास जी के मंगल सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, विशेष अतिथि वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, महापौर श्रीमति संगीता तिवारी रही। सर्वप्रथम महाराज श्री और अन्य अतिथियों द्वारा भूमिपूजन स्थल पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार और स्वस्ति वाचन के साथ भव्य वातावरण में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भव्य सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास किया।

वृन्दावन धाम से पधारे गोरेलाल कुंज के संत पूज्य श्री किशोरदास जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि ब्राह्मण समाज सब समाजों का मार्गदर्शक और सनातन धर्म का ध्वज वाहक है साथ ही भगवान परशुराम सिर्फ ब्राह्मणों के देवता नहीं है साक्षात् नारायण के छठवें अवतार है जो सब समाजों के भगवान है इसलिए ब्राह्मण समाज का भवन जरूरत पड़ने पर अन्य समाजों के कार्यक्रम भी हो सकेंगे और हम सबका कल्याण चाहने वाले है तो सबका कल्याण करेंगे।


आज एक बहुत बड़ी कहावत झूठी सिद्ध हो गई : पं.गोपाल भार्गव

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हम अपने पूर्वजों से एक कहावत सुनते आए है कि तीन वामन तेरह अंगीठी अर्थात ब्राह्मण कभी एक नहीं हो सकता पर मैं आज गर्व से कहना चाहता हूं वो कहावत बिल्कुल झूठी है आज हमारे समाज में सागर में ही अनेक संगठन है पर इस कार्यक्रम में कोई बाहर नहीं सारे के सारे एक मंच पर दिख रहे है ये बहुत बड़ा उदाहरण है । आगे उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज के संपन्न व्यक्ति को अपने पड़ोस में रहने वाले गरीब ब्राह्मण का आर्थिक सहयोग करना चाहिए साथ ही शिक्षा और अपने ब्राह्मणत्व कर्तव्य करना अति आवश्यक है तभी समाज प्रगति करेगा।

मेरे राजनीतिक इतिहास में आज पहली बार देख रहा ऐसा भूमिपूजन : शैलेन्द्र जैन

नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मैं तीन वर्ष भाजपा का जिलाध्यक्ष रहा और उसके बाद विगत सोलह वर्ष से विधायक हूं पर मेरे इतने राजनीतिक इतिहास में ऐसा भूमिपूजन पहले बार देख रहा हूं।ये बहुत बड़ा पंडाल लगाया गया है जिसमें हजारों लोग बैठ सकते है पर पंडाल के बाहर तक कुर्सियां लग गईं फिर भी जितने लोग बैठे नजर आ रहे उतने ही बाहर खड़े दिख रहे धन्य है ऐसा समाज मै सभी ब्राह्मण देवताओं की श्री चरणों में आज कोटि कोटि प्रणाम करता हूं और भवन निर्माण के माध्यम से जो सहयोग मैने किया उसके आगे इस समाज ने उससे भी ज्यादा राशि एकत्रित कर ली।  ये समाज के प्रति अच्छी सोच दर्शाती है।आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी कृपा से हूं। 70 लाख रुपए की राशि कोई बड़ी राशि नहीं है यह भगवान परशुराम जी के चरणों में समर्पित है और आप ने तो समाज की ओर से 78 लाख रुपए की राशि एकत्रित कर ली है,हम प्रदेश का सबसे उत्कृष्ट भवन बनाकर देंगे। 

स्वागत भाषण में कार्यक्रम केआयोजक पं.प्रमेंद्र गोलू रिछारिया ने बताया कि विधायक जी के मार्गदर्शन और उनकी पहल पर एक बहुत बड़ा आयोजन आज हम सब ने किया है । ब्राह्मण समाज पिछले 25- 30 सालों से इस तरह के सामुदायिक भवन के लिए संघर्ष कर रही थी लेकिन सभी विप्र जनों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से तथा विधायक जी के सहयोग से यह बड़ा कार्यक्रम संपन्न हो सका। 

समाज भवन के लिए ये राशि मंच से हुई घोषित

विधायक शैलेन्द्र जैन सत्तर लाख,सर्व ब्राह्मण समाज इक्यावन लाख,माता पिता की स्मृति में पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव पच्चीस लाख,सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रहे स्वर्गीय देवीप्रसाद दुबे के स्मृति में अमित रामजी दुबे ग्यारह लाख, बिल्डर्स प्रकाश चौबे पांच लाख,अपनी दादी स्वर्गीय रानीबहु रिछारिया की स्मृति में प्रमेंद्र गोलू रिछारिया पांच लाख,आदेश दीक्षित दो लाख पच्चीस हजार, शिवराज शुक्ला दो लाख पच्चीस हजार,सनाढ्य सभा एक लाख,आनंद मोहन नायक एक लाख,माता जी की स्मृति में प्रदीप राजोरिया एक लाख,मदनगोपाल शास्त्री एक लाख आदि की मंच से घोषणा की गई।कार्यक्रम में इंद्रजीत दुबे,गौरव सिरोठिया, रामकृष्ण गर्ग,दीपक पौराणिक, विनय मिश्रा,गोलू तिवारी,कपिल स्वामी,गौरव दुबे, डॉ डी पी चौबे,अशोक दुबे,दिनकर तिवारी, विद्याभूषण तिवारी,प्रदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्रजन एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं


ये रहे मंच पर 

मंच पर महंत घनश्यामदास जी,धर्माधिकारी बृजेश जी महाराज,केशव गिरी की महाराज भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, जे पी पांडेय,संतोष पांडेय खुरई से राजेश पटेरिया,राजेश मिश्रा,त्रिलोकी कटारे,प्रदीप पाठक,रामावतार पांडेय, भोलेश्वर तिवारी, सनाढ्य सभा के अध्यक्ष राकेश दुबे,मुकुल पुरोहित,अमित रामजी दुबे,अजय तिवारी,मेघा दुबे,प्रतिभा चौबे,दीपा तिवारी,संध्या दुबे,गौरव सिरोठिया अंशुल भार्गव राहुल चौबे मनीष चौबे सहित समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।भूमिपूजन से पहले कन्याओं का पूजन कपिल पचौरी, प्रवीण रिछारिया और पलाश चौबे ने किया। कर्मकांडी ब्राह्मणों का पूजन पुष्पेंद्र रिछारिया, रामेश्वर चौबे,अनुराग प्यासी,और रविन्द्र अवस्थी ने किया। भूमिपूजन में मंत्रोच्चार पं.रामचरण शास्त्री के आचार्यत्व में विजय तिवारी,पुष्पेंद्र पाठक,ज्वालाप्रसाद रिछारिया, बालमुकुंद शास्त्री,देवेंद्र गुरु,दीपक तिवारी,शिवनारायण गोस्वामी,दिनेश पांडेय, श्रीराम दुबे,अमित कटारे,जयनारायण शास्त्री, दीपेश दुबे,अर्पित पाठक,रमाकांत दुबे आदि पंडितों ने किया।मंच पर अतिथियों का स्वागत मधुर पुरोहित, अशंख्य दुबे, बाटू दुबे,रघु शास्त्री,सारांश दुबे,राकेश चौबे,मधुसूदन गुरु आदि ने किया। 


परशुराम सेना के अध्यक्ष योगेश दीक्षित,रानू तिवारी, डॉ रामचंद शर्मा,दीपक पौराणिक ने मुख्य अतिथि पं.श्री गोपाल भार्गव एवं नगर विधायक शैलेन्द्र जैन को अभिनंदन पत्र भेंट किए। अतिथियों को स्मृति चिन्ह युवा सर्व ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी एवं पुरोहित पुजारी संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने भेंट किए।संचालन सर्व विप्र महासंगठन के अध्यक्ष पं.सुखदेव मिश्रा एवं शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी ने किया,आभार सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.शिवशंकर मिश्रा एवं ,पं.अनिल दुबे ने व्यक्त किया।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

Sagar: अवैध पार्किंग में खड़ी 03 बसों का चालान: स्मार्ट सिटी कैमरों की फुटेज के आधार पर

Sagar: अवैध पार्किंग में खड़ी 03 बसों का चालान: स्मार्ट सिटी कैमरों की फुटेज के आधार पर 


तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल, 2025
सागर : सागर शहर की यातायात व्यवस्था को दिन प्रति दिन और बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास  नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी और नगर निगम प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। नागरिकों को सड़कों पर आने-जाने की ट्रेफिक जाम से मुक्त बेहतर सड़क सुविधा मिले और वाहनों का निर्वाध आवागमन सुनिश्चित हो, इसे ध्यान में रखते हुए सड़कों का सुव्यवस्थित चौड़ीकरण कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है। डिग्री कॉलेज रोड का सुव्यवस्थित चौड़ीकरण कार्य लगभग पूर्ण होने के बाद भी कुछ बस ऑपरेटर्स द्वारा यहां अवैध रूप से बसों को रात-रात भर हल्टिंग के दौरान खड़ा किया जाता है । सागर स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर में इंटिग्रेट कैमरों की मदद से उक्त बसों की अवैध पार्किंग के फुटेज साक्ष्य एकत्र कर पुलिस विभाग को सूचित किया गया। फुटेज के आधार पर ऐसे बस ऑपरेटर्स की कुल 3 बसों पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही सुनिश्चित कराई गई। डिग्री कॉलेज सहित शहर की सड़कों पर वाहनों की अवैध पार्किंग प्रतिबंधित है। आईसीसीसी के कैमरों से सतत निगरानी करते हुए ऐसे सभी वाहनों की फुटेज और आरटीओ डिटेल का डाटा बनाकर पुलिस विभाग के माध्यम से चालानी कार्यवाही की जा रही है।

सड़को पर नहीं करे पार्किंग

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा की अपने-अपने वाहनों को व्यवस्थित जगह पर पार्क करें, सड़कों पर यहां-वहां वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित न करें। शहर में यातायात दवाब लगातार बढ़ने के साथ-साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए स्थल उपलब्धता अनुसार सड़कों का चौड़ीकरण निरंतर किया जा रहा है। सड़कों पर आवागमन सुगम हो इसके लिए सड़कों पर सम्पूर्ण चौड़ाई तक वाहनों के आने जाने की जगह उपलब्ध रहना चाहिए। कुछेक वाहनों के सड़क पर देर तक पार्क होने से धीरे धीरे वह स्थल अवैध पार्किंग बन जाता है और 1-2 से बढ़कर कई वाहन नियमित पार्क होने लगते हैं साथ ही रेहड़ी ठेला आदि को भी यहां खड़े होने के लिए स्थल मिलता है। इससे धीरे धीरे आगे चलकर रहवासियों को आने जाने में असुविधा होती है ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे सभी स्थलों की निगरानी कर अवैध रूप से पार्क वहनो की फुटेज के माध्यम से वाहन मालिकों पर चालानी कार्यवाही की जायेगी। 
Share:

किसान नरवाई जलाने से बचें और मोटे अनाज का उपयोग कर स्वस्थ रहें : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️दो दिवसीय जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला का शुभारंभ

किसान नरवाई जलाने से बचें और मोटे अनाज का उपयोग कर स्वस्थ रहें : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️दो दिवसीय जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल, 2025

सागर :  प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि किसान आधुनिक कृषि की तकनीक सीख कर और आधुनिक कृषि के तरीके अपनाकर कृषि उत्पादन बढ़ाएं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबद्ध है। सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।  मंत्री ने कहा कि किसान नरवाई जलाने से बचें। उन्होंने कहा कि नरवाई जलाने से मिट्टी के पोषक तत्व समाप्त होते हैं।  उन्होंने किसानों को  मोटे अनाज   उपयोग करने की सलाह दी और कहा कि सागर जिले में बारदाने की कमी को दूर करने के लिए शीघ्र ही दो ट्रेन आएंगी। 


मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत आज सागर के पद्माकर सभागार में दो दिवसीय जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल सह कृषि मेले में उपस्थित कृषकों को संबोधित कर रहे थे। मेले का शुभारंभ प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने किया। इस
 अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष  देवेंद्र सिंह, उपसंचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद थे।

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि किसान भाइयों को समय पर भुगतान हो एवं उपार्जन का समय पर परिवहन हो इसके लिए कलेक्टर को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि परिवहन समय पर हो इसके लिए सागर जिले में बारदाने की दो स्पेशल ट्रेन आ रही है। जिससे कि बारदाने की कमी पूर्ण रूप से खत्म होगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी तक 118 करोड़ रुपए की राशि किसान भाइयों को उपार्जन के रूप में भुगतान की जा चुकी है। शेष राशि का भुगतान लगातार किया जा रहा है।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे पूर्वज पहले मोटा अनाज खाकर स्वस्थ रहते थे और दीर्घायु हुआ करते थे हम सभी को मोटे अनाज खाना शुरू करना चाहिए और स्वस्थ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान भाई आधुनिक खेती करें जिससे कि आर्थिक रूप से समृद्ध बन सके।

कैंसर के मरीज सागर में बढ़ रहे
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सभी किसान भाई गर्मी वाली मूंग की फसल का उत्पादन न करें क्योंकि इसमें अत्यधिक कीटनाशक का उपयोग करते हैं और इसी के कारण सागर जिले में सर्वाधिक कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मूंग की फसल का उत्पादन केवल ठंड में करें।
 
सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि मिलेट्स का उपयोग कर स्वस्थ रहें और इसी का उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में मिलेट्स वर्ष की शुरुआत की थी। श्रीमती वानखेड़े ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक का प्रदर्शन कर एवं उपयोग कर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय किसान मेला किसानों के लिए एक उत्सव है, किसान इस उत्सव में सभी प्रकार की नई तकनीक की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि किसान भाई हमारे अन्नदाता हैं और इन अन्नदाताओं को समृद्ध बनाने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के कारण ही आज हमारे देश की पहचान पूरे विश्व में स्थापित हो रही है। उन्होंने कहा कि फसल में दवाओं के छिड़काव से बीमारियां बढ़ती हैं हमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं करना चाहिए और औषधिय फसल का उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई आनंद जैन की भांति सौर ऊर्जा का उपयोग के साथ-साथ फसल का उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपने-अपने खेतों में सोलर ऊर्जा का उपयोग करें जिससे कि बिजली के साथ-साथ फसल के उत्पादन के रूप में डबल आर्थिक रूप से संपन्न हो सकेंगे। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सहित सभी अतिथियों ने उन्नत किसानों को प्रमाण-पत्र एवं शॉल श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन के द्वारा किया गया एवं आभार  राजेश त्रिपाठी के द्वारा माना।


सुपरसीडर, हैप्पीसीडर पर बैठकर मंत्री श्री राजपूत ने किसानों से की अपील

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला में कृषि यंत्रों एवं कृषि उत्पादन पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं प्रदर्शनी में रखी गई हैप्पीसीडर, सुपरसीडर पर बैठकर मंत्री श्री राजपूत ने सभी किसान भाइयों से अपील की कि इसका उपयोग करें और नरवाई को भूसा बनाएं। उन्होंने कहा की नरवाई जलाने से भूमि की उर्वरक क्षमता पूर्ण रूप से खत्म होती है जिससे किसान भाई समृद्ध नहीं हो जाते है। उन्होंने कहा की नरवाई जलाने के कारण वातावरण भी प्रदूषित होता है और जनहानि भी होती है।

 



Share:

डा श्याम मनोहर सिरोठिया के नौ काव्य संग्रहों का विमोचन किया विधायक शैलेंद्र जैन

डा श्याम मनोहर सिरोठिया के नौ काव्य संग्रहों का विमोचन किया  विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 27 अप्रैल, 2025

सागर।साहित्यिक संस्था श्यामलम एवं गवेषणा द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार गीत ऋषि डा श्याम मनोहर सिरोठिया के नौ काव्य संग्रहों का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन और अध्यक्षता डा श्याम मनोहर सिरोठिया ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डा खेमसिंह देहरिया, डा अजय तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार बृजेश त्रिवेदी,सुश्री शरद सिंह,डा लक्ष्मी पांडे, उपस्थित थे।कार्यक्रम में डा सिरोठिया की नौ कृतियां अधरों पर मुस्कान का विमोचन हुआ।

साहित्यकारों ने डा सिरोठिया का पुष्प माला शॉल और श्री फल से सम्मानित किया। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि डा सिरोठिया जी ने 1.5 वर्ष में 9 पुस्तके लिखी है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। लोग अपने जीवन काल में 9 पुस्तके पढ़ भी नहीं पाते हैं।जब उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ तो उस समय का सदुपयोग उन्होंने अपनी काव्य रचना में बिताया हमारे लिए उदाहरण है। उन्होंने कहा कि डॉ सिरोठिया व्यक्ति को तन से और मन से दोनों तरह से स्वस्थ करने का कार्य कर रहे हैं एक चिकित्सक के रूप में उन्होंने लोगों को तन से स्वस्थ किया और एक साहित्यकार के रूप में वह लोगों को मन से भी स्वस्थ कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सरला सिरोठिया, श्यामलम के अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, सुकदेव प्रसाद तिवारी,हरगोविंद विश्व,प्रो व्यास,कैलाश देवलिया,डा सुखदेव वाजपई, डा नीना गिडियन,चंचला दवे,रमाकांत मिश्रा, गजाधर सागर, संतोष साहगौरा,आर के तिवारी, कपिल बैसाखिया,के के सिलाकारी, जी एल दुबे,उषा वर्मन,डा नन्होरिया उपस्थित थे।

Share:

Sagar: कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न

Sagar:  कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 27 अप्रैल ,2025
सागर : 
देश में व्याप्त आतंकवाद के खिलाफ क्रोध की भावना के बीच अमर शहीद कालीचरण तिवारी जी की प्रतिमा पर कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम भारतीय सेना की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हवलदार मेजर राजकुमार वर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी एड.अंकलेश्वर दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के आह्वान पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पहलगाम में निर्दोष मासूमों की आतंकी हमले  में मारे गये आम जनों और सेना के जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि राजकुमार वर्मा ने इस मौके पर कहा कि मैं सेवादल का शुक्रगुजार हूं कि इस पवित्र कार्य के लिये मुझे आमंत्रित किया जो आदर सम्मान सेवादल ने मुझे दिया ये मुझे जीवन भर याद रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष डा अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण देश में पहलगाम हमले के कारण क्रोध व्याप्त है और पूरा देश एक सुर में भारत सरकार के साथ है। आतंकवादियों पर ऐसी कार्यवाही हो कि पहलगाम इस देश की आखिरी घटना हो।


अंत में सेवादल परिवार ने एन एस यू आई के प्रदेश सचिव चक्रेश रोहित के पिताजी और वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मेंद्र चौधरी की माताजी के निधन उपरांत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

ये रहे शामिल 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र रोहण, प्रेमनारायण विश्वकर्मा ,पार्षद शिवशंकर यादव, रिचा सिंह,शरद पुरोहित, दीनदयाल तिवारी, नितिन पचौरी, कल्लू पटेल,आनंद हेला,सुमित तिवारी,चंद्रहास सोनी,रवि जैन, अंकुर यादव,अमर श्रीवास्तव,लल्ला यादव, गोपीलाल यादव,रामशंकर सेन,जमील खान, अनिल दक्ष, अर्पित अहिरवार,  विनोद जाटव, अनिल जाटव,संतोष जाटव,अमन जैन,मयंक तिवारी,कान्हा तिवारी,अंकुर साहू,राजा तिवारी,  समर्थ दुबे, रानू तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Share:

सागर मेयर मिली भाजपा नेतृत्व से : महापौर परिषद में फेरबदल को लेकर क्षमा सहित दिया लिखित में जवाब

सागर मेयर मिली भाजपा नेतृत्व से : महापौर परिषद में फेरबदल को लेकर क्षमा सहित दिया लिखित में जवाब


तीनबत्ती न्यूज : 27 अप्रैल ,2025

सागर : नगर निगम सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंची। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के साथ बैठकर चर्चा की। मुलाकात के दौरान सागर मेयर संगीता तिवारी ने भाजपा संगठन को लिखित में अपना जवाब देते हुए माफी भी मांगी। पार्टी हाईकमान ने महापौर परिषद में बदलाव करने पर कारण बताओ नोटिस  दिया था। इसका जवाब आज मेयर ने  लिखित में दिया।  महापौर परिषद में क्या फ़ेबदल होगा ? इसको लेकर अभी चर्चा बनी है। 


यह दिया जवाब : समधन थी बीमार इसलिए नहीं पहुंची

 मेयर संगीता तिवारी ने जवाब दिया कि दिनांक 26 अप्रैल को मुझे प्रदेश कार्यालय भोपाल में उपस्थित होने की सूचना 25 अप्रैल को दोपहर में दी गई थी। चूंकि मेरी समधन का स्वास्थ्य बेहद नाजुक है। उनका ऑपरेशन भी होना था, इसलिए मैं उन्हें देखने पुणे (महाराष्ट्र) आई थी। पुणे से भोपाल की दूरी 800 किलोमीटर है। ऐसे में मैं चाहकर भी 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकी। उसके लिए मैं क्षमा चाहती हूं।


यह भी पढ़े सागर मेयर संगीता सुशील तिवारी को भाजपा ने दिया कारण बताओ नोटिस : महापौर परिषद में बदलाव किया पार्टी हाईकमान की बगैर अनुमति के

बदली गई सदस्य थी बुजुर्ग और रहती थी बीमार

उन्होंने पत्र में लिखा कि जहां तक महापौर परिषद की एक सम्मानीय सदस्य के स्थान पर दूसरे सम्मानीय सदस्य को लेने की बात है, इसमें परिषद के सदस्यों से विचार-विमर्श कर ही यह बदलाव किया गया था। चूंकि सम्मानीय पार्षद श्रीमती आशारानी जैन जी वयोवृद्ध हैं। इस कारण से वे एमआईसी के लगातार निरीक्षणों में अनुपस्थित रहीं। इसका कारण उन्होंने हर बार स्वास्थ्यगत बताया। इसी के चलते उनके स्थान पर पार्टी के ही सक्रिय पार्षद, निगम परिषद के सचेतक, पूर्व एल्डरमैन, जनसंघ से जुड़े रहे वरिष्ठ पार्षद शैलेंद्र ठाकुरजी को एमआईसी में शामिल किया गया। ऐसा इसलिए ताकि उनके अनुभव का लाभ नगर के विकास को तेज गति से बढ़ाने के लिए किया जा सके।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 28 अप्रैल से 04 मई 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

फेरबदल की जानकारी  के लिए अनुमति लेने के संबंध में थी अंजान

मेयर ने लिखा कि चूंकि मुझे यह ज्ञात नहीं था कि इस तरह के बदलाव के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से अनुमति लेना है, इसीलिए अनजाने में ऐसा किया। भविष्य में इस तरह का कोई भी कार्य बिना प्रदेश नेतृत्व के नहीं किया जाएगा। अतः क्षमा सहित जवाब प्रस्तुत है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive