Editor: Vinod Arya | 94244 37885

10 वीं- 12 वी बोर्ड परीक्षा में सागर जिले के 14 परीक्षार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में : कलेक्टर ने दी सभी को बधाई

10 वीं- 12 वी बोर्ड परीक्षा में सागर जिले के 14 परीक्षार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में : कलेक्टर ने दी सभी को बधाई


तीनबत्ती न्यूज : 06 मई,2025

सागर : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सागर जिले का विगत वर्ष से 20 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम आने पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी परीक्षार्थियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, प्राचार्य को बधाई दी है एवं कहा कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा परिणाम में असफल हुए हैं उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। शासन के निर्देश अनुसार अब वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी जिसमें वह शामिल होकर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सफल हो सकेंगे। 


कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि आज बड़ा गौरव का दिन है जब कक्षा 12वीं में सफल होने वाले विद्यार्थी अपनी भविष्य की दूसरी नई पारी शुरू करेंगे और अपना भविष्य तय करेंगे। कलेक्टर ने जिले के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर में तनाव मुक्त रहने एवं परेशानियों को दूर करने के लिए काउंसलर नियुक्त किया था जिसका लाभ भी परीक्षार्थियों ने लिया। उन्होंने कहा कि अभी जो विद्यार्थी परीक्षा थी असफल हुए हैं उनके लिए मंगलवार से ही यह स्मार्ट सिटी में विषय विशेषज्ञ एवं काउंसलर उपस्थित रहेंगे जिसका नंबर भी जारी किया जा रहा है। असफल परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के तनाव में न रहे, तनाव मुक्त होकर अपनी परीक्षा की तैयारी करें और सफल हों। उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की नई कड़ी होती है इसलिए असफल होने वाले विद्यार्थी पूरे मनोयोग से आगे की पढ़ाई की तैयारी करें।


माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जारी हुए परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांन्वित किया हैं कलेक्टर ने जिले एवं राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आने वाली परीक्षाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं। 




जिले में कक्षा 10वी में प्रथम स्थान के साथ उत्तीण हुए कु.सुम्बुल खान आत्मजा श्री अकरम खान शा. बहु.उद्दे. उ.मा.विनं.1. बीना 496 प्राप्तांक के साथ स्थान पांचवा, कु. तृष्णा दांगी आत्मजा श्री प्रमोद सिंह दांगी सरस्वती उ.मा.वि. कर्रापुर, 494 प्राप्तांक के साथ सातवां स्थान, कु. भाग्यश्री साहू आत्मजा श्री महेंद्र साहू शा.उ.मा.वि., चांदपुर, 494 प्राप्तांक के साथ सातवां स्थान, कु. रुचि यादव आत्मजा श्री रूपेश यादव सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. महाराजपुर, 493 प्राप्तांक के साथ आठवा स्थान, श्री धैर्य चौबे आत्मज श्री राजेश चौबे सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि., खिमलासा मार्ग बीना 493 प्राप्तांक के साथ आठवा स्थान, श्री अभय आत्मज श्री नरेंद्र शा.उ.मा.वि., भानगढ़, 492 प्राप्तांक के साथ नौंवा स्थान, श्री राहुल कुर्मी आत्मज श्री सुरेश कुर्मी शा. बालक उ. मा. वि. गढ़ाकोटा 491 प्राप्तांक के साथ दसवा स्थान, कु. रोशनी खरे आत्मजा श्री विनोद कुमार खरे शा. कन्या उ. मा. वि. बण्डा 491 प्राप्तांक के साथ दसवा स्थान, कु. प्रतीक्षा कुर्मी आत्मजा श्री राघवेंद्र कुर्मी शा. हाईस्कूल, छुल्ला, रहली 491 प्राप्तांक के साथ दसवा स्थान प्राप्त किया है।


इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान के साथ उत्तीर्ण हुए अंकेश पिता निरपत साहू सूर्याेदय उ.मा.वि. महाराजपुर देवरी गणित विषय में 484 प्राप्तांक के साथ 8वां स्थान, शीतल पिता सुधीर श्रीवास्तव शास.उ.मा.वि. बरौदिया कंला गणित विषय में 482 प्राप्तांक के साथ 10वां स्थान, निधि पिता वीरेन्द्र अहिरवार विश्वभारती उ.मा.वि बॉयलोजी विषय में 478 प्राप्तांक के साथ 6वां स्थान, कु. आरजू दांगी पिता ब्रजेश दांगी किड्स एकेडमी तिली बॉयलोजी विषय में 477 प्राप्तांक के साथ 7वां स्थान, कु हुडा रंगरेज पिता हिफजुर रहमान शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. बॉयलोजी विषय में 477 प्राप्तांक के साथ 7वां स्थान प्राप्त किया है।

असफल रहे छात्र निराश ना हो, यह अंत नहीं है, मौके और भी हैं



कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने ऐसे विद्यार्थियों जो किन्हीं कारण वर्ष परीक्षा में सफल नहीं हो पाए उनसे निराश न होने की और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह अंत नहीं है, बल्कि मौके और भी हैं। शासन के निर्देश अनुसार एक बार पुनः जून में परीक्षा आयोजित की जाएगी इसमें असफल रहे विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं। जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि असफलता के कारण उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव और मनोदशा के लिए स्मार्ट सिटी के आई ट्रिपल सी के माध्यम से मनोचिकित्सक और काउंसलर भी उपलब्ध हैं , जिनसे संपर्क कर विद्यार्थी अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।काउंसलर से बात करने के लिए इन नंबर 7582242808, 7582242809, 8085369072, पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्मान समारोह के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों सहित अभिभावक मौजूद थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई जनसमस्या निवारण शिविर में समस्याओं का किया निराकरण

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई जनसमस्या निवारण शिविर में समस्याओं का किया निराकरण 


तीनबत्ती न्यूज : 05 मई, 2025

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को यहां के ऑफिसर्स कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर समस्याओं को सुना और उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से निराकृत कराया। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार उपलब्धता के अनुसार प्रति सोमवार इस तरह का शिविर आयोजित कर जनसमस्याओं का निराकरण किए जाएगा।

______________

देखे : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुनी समस्याओं


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1Uj7pD2J59/

___________ 


यह भी पढ़े ‘ देवपुरी ’ नाम रखा जाए देवरी विधानसभा क्षेत्र का : BJP विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने सीएम को लिखा पत्र : विधानसभा में उठाया था मुद्दे को

जनसमस्या निवारण शिविर दोपहर दो बजे आरंभ हुआ। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के विधायक कार्यालय पहुंचने पर नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों राहुल चौधरी, राजपाल सिंह राजपूत व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात जनसमस्याओं के आवेदनों की सुनवाई व आरंभ हुई। खुरई नगरपालिका कार्यालय में कार्यरत  स्व अच्छेलाल अहिरवार निवासी ग्राम खैरा का स्वर्गवास होने पर उनके पुत्र संजय अहिरवार ने अनुकंपा नियुक्ति का प्रकरण लगाया था। इस पर निर्णय लेते हुए सीएमओ रोहित मेहतेले को निर्देश दिए गये जिन्होंने संजय अहिरवार को चौकीदार के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। एक महिला ने डायबिटीज संबंधी बीमारी की दवाई हेतु आर्थिक परेशानी बताई जिस पर पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बीएमओ शेखर श्रीवास्तव को निर्देश देकर दो माह की दवाई पीड़ित महिला को उपलब्ध कराई।  

ये रहे मोजूद

शिविर में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग आदि से संबंधित समस्याएं आईं जिन पर त्वरित कार्रवाई हुई। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा जिनका निराकरण सुनिश्चित कराने निर्देश दिए गए। शिविर में एसडीएम श्री मनोज चौरसिया, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, सीएमओ खुरई नपा राजेश मेहतेल, ब्लाक मेडिकल आफीसर शेखर श्रीवास्तव, दोनों थाना प्रभारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, खुरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत,धनौरा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह राजपूत, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, ओमप्रकाश घोरट,वरिष्ठ पार्षद बलराम यादव, अजीत सिंह नीटू अजमानी, प्रवीण जैन गढ़ौला , हरिशंकर कुशवाहा, इंद्रकुमार राय, काशीराम मास्टर, प्रफुल्ल बोहरे, महिला मोर्चा नेता श्रीमती अर्चना सिंघई, मुन्ना सिंह दांगी, सौरभ सैनी, मुन्ना पटेल, राजकुमार सिंह महूना, बाबी चावला , बिट्टू राजपूत, जगदीश  कुशवाहा, आरपी खरे, मिंदर रजक, राघवेन्द्र सिंह सहित अनेक पार्षद, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  





Share:

‘ देवपुरी ’ नाम रखा जाए देवरी विधानसभा क्षेत्र का : BJP विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने सीएम को लिखा पत्र : विधानसभा में उठाया था मुद्दे को

‘ देवपुरी ’ नाम रखा जाए देवरी विधानसभा क्षेत्र का : BJP विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने सीएम को लिखा पत्र : विधानसभा में उठाया था मुद्दे को


तीनबत्ती न्यूज : 05 मई ,2025

सागर : सागर जिले की देवरी। विधानसभा श्रेत्र का नाम बदलकर देवपुरी रखा जाए। इसके संबंध में क्षेत्रीय भाजपा विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को एक पत्र लिखकर मांग की है। इसे विधानसभा सत्र में भी रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक प्रक्रिया भी चल रही है। 

यह रहा पत्र


यह भी पढ़ेSagar: अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉट करने पर तीन दर्जन से अधिक कॉलोनाइजर को दिए गए कारण बताओं नोटिस : सागर, बीना और खुरई के चर्चित कॉलोनाइजर शामिल ▪️कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई

महिलाओं के लिए अशोभनीय लगता है  देवरी शब्द

विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने बताया कि देवरी शब्द बुंदेलखंडी बोली में अशोभनीय लगता है। खासकर महिलाओं के साथ बातचीत करने में । उन्होंने बताया कि बोलचाल के अलावा इसके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पहलू भी है।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 मई से 11मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

पहले था देवपुरी नाम

विधायक बृज बिहारी पटेरिया के पत्र के मुताबिक वर्तमान  में देवस्थान और मंदिर अधिक होने के कारण तथा दत्तात्रेयदेव खंण्डेराव मंदिर भी स्थित है । जो मध्यप्रदेश के गिने चुने खंडेराव मंदिरों में से एक है। प्रतिवर्ष यहां आयोजित होने वाले मेले में देश भर से दर्शनार्थी श्रद्धालु आते हैं। इसलिये नगर का नाम देवपुरी था परन्तु 1813 के लगभग भीषण अग्निकांड में पूरा नगर जल गया था नगर की नवीन रचना होने के उपरांत देवपुरी से अपभ्रंश होते होते देवरी हो गया।

यह भी पढ़ेई-गवर्नेंस में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय देश में सबसे आगे, समर्थ पोर्टल के सभी माड्यूल्स सक्रिय ▪️शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में विश्वविद्यालय की सराहना

कई शहरों के नाम बदले है

उन्होंने लिखा कि कुछ समय पूर्व आपके व्दारा शाजापुर जिले एवं प्रदेश के कुछ ग्रामों के नाम बदले जाने की घोषणा की गई थी । आपकी विचारधारा से प्रेरित / उत्साहित होकर नागरिकों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, व्यापारिकजनों एवं प्रबुद्धजनों व्दारा मांग की गई कि देवरी का नाम देवपुरी किये जाने हेतु आपसे अनुरोध किया जावे।  उन्होंने कहा कि  क्षेत्रवासियो की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये देवरी का प्राचीन नाम देवपुरी किये जाने के आदेश प्रसारित किया जाए।

यह भी पढ़ेपवित्र वेद मंत्रों और कलमे की आयतों की गूंज के साथ बंधे 3 हजार 219 नवदंपत्ति परिणय सूत्र में ▪️कल्याणियों का पुनर्विवाह एक पवित्र कार्य : सीएम डा मोहन यादव ▪️सामाजिक समरसता का महाकुंभ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

प्रक्रिया शुरू हुई है : विधायक

विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने बताया कि विधानसभा में चर्चा के बाद इसकी प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर ने निर्देश पर स्थानीय प्रशासन इस संबंध में कार्य कर रहा है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

Sagar: अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉट करने पर तीन दर्जन से अधिक कॉलोनाइजर को दिए गए कारण बताओं नोटिस : सागर, बीना और खुरई के चर्चित कॉलोनाइजर शामिल ▪️कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई

Sagarअवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉट  करने पर तीन दर्जन से अधिक कॉलोनाइजर को दिए गए कारण बताओं नोटिस : सागर, बीना और खुरई के चर्चित कॉलोनाइजर शामिल

▪️कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई 


तीनबत्ती न्यूज : 04 मई,2025

सागरकलेक्टर  संदीप जी आर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन से अधिक कॉलोनाइजर को अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉट विक्रय करने पर कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है कि सभी कॉलोनाइजर 13 मई तक अपने उत्तर प्रस्तुत करें अन्यथा पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इनमें कई नामी गिरामी कॉलोनाइजर शामिल है। 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कारण बताओं नोटिस में सूचित किया जाता है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सागर द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि तहसील सागर नगर स्थित भूमि पर आपके द्वारा बिना वैद्य प्रशासनिक अनुमति के छोटे-छोटे भूखण्ड काटकर विक्रय किया जा रहा है, जो अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉटिंग की श्रेणी में आता है।

उपरोक्त भूमि पर बिना कॉलोनाइजर लायसेंस एवं विकास की अनुमति के भूखण्ड विकसित करना व विक्रय किया जाना पाया गया है, जो कि मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61-ख एवं 61-ग का उल्लंघन होकर अधिनियम की धारा 61-घ,61-ङ,61-ङक, 61-च, 61-छ एवं मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत (कालोनियों का विकास) नियम 2014 की अध्याय चार के तहत दण्डनीय है


13 मई तक मांगा जवाब

उक्त नोटिस के संबंध में स्वयं अथवा अभिभाषक के माध्यम से, दिनांक 13/5/2025 को अभिलेखीय साक्ष्य सहित, समक्ष में उपस्थित होकर, अपना समाधानकारक उत्तर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। उत्तर प्रस्तुत न करने अथवा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक न पाये जाने की स्थिति में वादग्रस्त भूमि का प्रबंधन मध्यप्रदेश शासन अपने हांथों में ले लेगा व किसी भी प्रकार के विक्रय/निर्माण आदि पर स्थगन जारी किया जावेगा साथ ही आपके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जावेगी।
इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीना द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि भूमि पर आपके द्वारा कॉलोनाईजर का रजिस्ट्रीकरण (फॉलोनाईजर लायसेंस) एवं नियमानुसार कॉलोनी विकास की अनुज्ञा प्राप्त किये बिना छोटे-छोटे भूखण्ड बनाकर अवैध कॉलोनी का विकास किया गया है।
उक्त कृत्य अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉटिंग की श्रेणी में आता है जो कि मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339 (ग) एवं मध्यप्रदेश नगर पालिका (कालोनी विकास) नियम 2021 के नियम 3 व 15 का उल्लंघन होकर नियम 22 व 26 के तहत दण्डनीय है।

वादग्रस्त भूमि पर तत्काल समस्त प्रकार का अनाधिकृत विकास कार्य रोके, सभी चिन्हांकन और सभी प्रकार का निर्माण कार्य हटावें एवं वादग्रस्त भूमि में से किसी भी तरह का अंतरण न किया जावे, इसके साथ ही आप स्वयं अथवा अभिभाषक के माध्यम से प्रकरण में नियत पेशी दिनांक 13/05/2025 को अभिलेखीय साक्ष्य सहित, समक्ष में उपस्थित होकर, अपना समाधानकारक उत्तर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।उत्तर प्रस्तुत न करने अथवा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक न पाये जाने की स्थिति में मध्यप्रदेश नगर पालिका (कालोनी विकास) नियम 2021 के नियम 22 के उप नियम (4) के तहत वादग्रस्त भूमि से समस्त विकास/निर्माण हटाने के लिये समुचित कार्यवाही की जावेगी एवं इसके साथ अधिनियम के सुसंगत उपबंधों के तहत अर्थदंड आरोपित करते हुए दाण्डिक कार्यवाही के लिये संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जावेगी।


इनको दिए नोटिस

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि सागर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अदिति यादव के द्वारा 31 अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है जिनको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है उनमें श्री खेमचंद पिता किशन लाल यादव, फर्म श्री गोविंद संगठन पार्टनर विजयदीप पिता संतोष पटेल, चंद्रलोक संगठन पार्टनर अमित पिता महेंद्र कुमार, श्री बालाजी सरकार बिल्डर्स एंड डेवलपर्स पार्टनर कपिल प्रताप प्रकाश चंद्र साहू राहुल पिता कमलेश प्रसाद केसरवानी, मोहन पिता हुलासी राम अनीता पिता भोला प्रसाद पटेल, नमन पिता नरेंद्र कुमार सोनी सुधीर रमेश कुमार रजक, राजेंद्र शैलेंद्र सचिंद्र बृजेंद्र पिता महेश कुमार शाडिल , ओम एसोसिएट भागीदार विकास पिता दिनेश कुमार जैन शुभम पिता संजय कुमार सिंघाई सिमरजीत सिंह पिता लखन सिंह, आशीष रजक पुत्र गोरेलाल ,दयाराम पिता भगवान दास पटेल, प्रमोद पिता दीनदयाल यादव ,हरीश सच्चानंद पंजवानी विजय रामनारायण गौतम वीरेंद्र सुंदरलाल पटेल ,राजेश नाथूराम सैनी ,विक्रमादित्य सूर्यकांत शर्मा , संदीप राजकुमार जैन ,अभिषेक ओंकार श्रीवास्तव संदीप पी एल यादव ,अंकित निहालचंद,,  अक्षय जगदीश गुरु ,नारायण दास भगवान दास की सर्वानी राहुल रोहित भगवान दास केसरवानी पुष्पा देवी वीरेंद्र ,साहिल सुरेंद्र जैन निखिल रामचंद्र काशीराम अमोल शकील ,दशरथ रामेश्वर पटेल राजेश भगवानदास ,शीला संतोष सिंह, सुषमा दिलीप सिंह ठाकुर ,नीरज प्रेमचंद जैन जितेंद्र भैया लाल जैन, गुरु धाम एसोसिएट पार्टनर निलेश राजकुमार जैन विकास दिनेश कुमार जैन संजय रमेश चंद्र सिंगई, अंकित राम मनोहर नगर दीपक हर प्रसाद पटेल, गोल्डी उमाशंकर केसरवानी, मनोज बीपी दुबे ,संदीप पी एल यादव, ऋषिकांत रामनारायण गौतम, मनमोहन गजाधर पटेल कारण सीताराम शिल्पी ,वीरेंद्र देवकरण अजुद्दीन अक्षय जगदीश गुरु, हुकुम गणेश यादव सौरव ऋषि तिवारी मोती नगर सागर आदि शामिल है।

इसी प्रकार बीना नगरी निकाय क्षेत्र की एसडीएम  विजय डेहरिया के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्रदीप धर्मेंद्र पियूष राजकुमार आशीष परसोत्तम अग्रवाल, विनोद सिंह भगवान सिंह राजपूत ,सुनील कुमार लालचंद बागवानी ,केसर ओम प्रकाश चौधरी, बबलू भूरा ग्वाल ,वीरेंद्र कृपाराम यादव ,एवं समृद्धि के आर जैन शामिल हैं।
इसी प्रकार एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया के द्वारा जिन अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की गई है उनमें श्री सुनील भजन दास , कफील अहमद अब्बास अहमद, विशाल परमानंद खुरई एवं अमितेश चंद्र कुमार जैन शामिल है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 मई से 11मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 मई से 11मई, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :04 मई ,2025


हमारे मित्र अमरेंद्र जी की कविता है -भाग्य होता, भाग्य-सा ही, काश मेरातो मुझे मिलता नहीं वनवास मेरा।

हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के लिए भी भाग्य मेहरबान नहीं रहा ।  भाग्य ने कभी उनकी भी ठीक से मदद नहीं की और उनको वनवास प्राप्त हुआ  ।  परंतु यह तो ईश्वर का विधान था जो बाद में लाभकारी ही होना था  ।  इसी वनवास के कारण राक्षसों का अंत भी हुआ  । हम सोचते हैं कि आज  हमारे लिए ठीक नहीं हो रहा है परंतु ईश्वर का विधान एक लंबी अवधि के लिए होता है  ।  वह हमारे लिए सदैव अच्छा ही करता है  ।  इसी अच्छाई को बताने के लिए मैं आज आपके पास 5 मई से 11 मई 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ प्रस्तुत हूं।

इस सप्ताह सूर्य मेष राशि में ,मंगल कर्क राशि में, बुध प्रारंभ में मीन राशि में तथा सात तारीख के 6:29 प्रातः से मेष में  , गुरु वृष राशि में  , शुक्र ,  शनि तथा राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके जीवन साथी और माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।  माता जी को रक्त या हृदय संबंधी रोग हो सकता है  । कृपया उनका ध्यान रखें  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  । धन सामान्य मात्रा में आएगा  ।  आपको चाहिए कि आप अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए पांच और 11 मई कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।   8  , 9 और 10 मई को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपका आपके माता जी और पिताजी का तथा जीवनसाथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा ।  आपके प्रयासों से इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  एकादश  भाव में बैठा  उच्च का शुक्र आपको धन लाभ करवायेगा  ।  तृतीय भाव में बैठकर नीच का मंगल नीच भंग राजयोग बना रहा है  , जिसके कारण आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध  सामान्य होंगे  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह कोई विशेष लाभ नहीं मिल पाएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख परिणाम दायक है  ।  10 और 11 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन चावल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय में अच्छा प्रभाव रहेगा ।  धन आने का भी  योग है  ।  परंतु इसके लिए आपको अपने व्यापार पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिक्स नहीं लेना चाहिए  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको कोई भी कार्य करने के लिए ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 और 10 तारीख के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए फलदायक है  । इन्हीं तारीखों में आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाएं  ‌। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपको कार्यालय  के कार्यों में बहुत सफलता मिल सकती है  । परंतु इसके लिए आपको थोड़ा परिश्रम करना पड़ेगा और थोड़ा सामंजस्य बनाना पड़ेगा  । आपके पिताजी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको और आपकी माता जी को थोड़ा सा शारीरिक या मानसिक  कष्ट हो सकता है ।  भाग्य भाव में उच्च का शुक्र बैठा है इसलिए आपको भाग्य से  मदद मिल सकती है । परंतु इसी भाव में राहु भी बैठा हुआ है जो आपके भाग्य को थोड़ा कमजोर कर सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए पांच तथा 11 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को साधारण से प्रयास से ही पराजित कर सकते हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस समय का लाभ उठाएं  । कचहरी के कार्यों में नीच के मंगल के कारण सफलता मिलने की संभावना है  ।  कार्यालय के कार्यों में आपकी स्थिति ठीक-ठाक ही रहेगी  । भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  5 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा ।   विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में भी वृद्धि होगी ।  धन के मामले में इस सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप धन लाभ हेतु रिस्क का कार्य न करें । एकादश भाव में नीच का मंगल बैठा हुआ है जो कि आपके आर्थिक लाभ में कमी करेगा । भाग्य से इस सप्ताह आपको सामान्य मदद ही प्राप्त होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 और 10 तारीख लाभदायक है  ।  6 और 7 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

तुला राशि-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए ठीक रहेगा ।  आपके जीवन साथी और माता जी का स्वास्थ्य ठीक  रहने की संभावना है  ।  आपके और आपके पिताजी को शारीरिक या मानसिक परेशानी हो सकती है  ।  कार्यालय के कार्यों में आपको परेशानी होगी  ।  कृपया सावधान रहें  । भाग्य से  आपको सामान्य मदद ही मिल पाएगी  । आपको अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  शत्रुओं से आप बच सकते हैं  ।  कचहरी के कार्यों में कोई रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 11 मई कार्यों को करने के लिए शुभ है  ।   8 ,  9 और 10 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में लाल पुष्प तथा अक्षत डालकर जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका , आपकी माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद मिलेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  अगर आप अपने शत्रुओं को पराजित करना चाहेंगे और उसके लिए प्रयास करेंगे तो आप उनको   पराजित कर सकेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें । सन्तान भाव में उच्च का शुक्र बैठा हुआ है जिसके कारण आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख उत्तम है  ।  10 और 11 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवारहै ।

धनु राशि-

अगर आप सावधान रहेंगे तो इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  कार्यालय के कार्यों में आपको सावधान होना चाहिए अन्यथा आप धोखा खा सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके संतान भाव में उच्च के सूर्य विराजमान हैं  ।  जिसके कारण आपके संतान के लिए यह  सप्ताह ठीक है ।   धन आने की भी उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 ,9 और 10 तारीख के दोपहर तक कार्यों को करने के लिए फलदायक है  ।  5 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवन साथी और आपके पिताजी के स्वास्थ्य में कुछ तकलीफ हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको कार्यालय के कार्यों में बहुत सतर्क रहना चाहिए  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए पांच और दस तथा 11 तारीख कार्यों को करने हेतु परिणाम मूलक है  ।  6 और 7 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला जाप करना चाहिए   ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को थोड़े से प्रयास में ही समाप्त कर सकते हैं । उच्च का शुक्र आपके धन भाव में है इसलिए धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  धन भाव में राहु के होने के कारण गलत रास्ते से धन आने की संभावना ज्यादा रहेगी । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  । भाग्य से इस सप्ताह आपको कम मदद मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह उच्च का शुक्र आपके लग्न भाव में विराजमान है  ।  इसी भाव में राहु और शनि भी साथ में बैठे हुए हैं  ।  यह योग आपको अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के प्रभाव देगा ।  आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर से ठीक रहेगा परंतु आपकी स्नायु तंत्र में कोई परेशानी हो सकती है  ।  आपके धन भाव में उच्च का सूर्य और बुध विराजमान है जिसके कारण आपके पास धन आने का योग है । आपकी संतान के भाव में नीच का मंगल  है  ।  इसके कारण संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 , 9 और 10 तारीख की दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवारहै ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive