जल गंगा संवर्धन अभियान : कलेक्टर ने जैसीनगर के ग्राम बरोदा में बन रहे फ्रूट फॉरेस्ट का किया निरीक्षण
______________
जल गंगा संवर्धन अभियान : कलेक्टर ने जैसीनगर के ग्राम बरोदा में बन रहे फ्रूट फॉरेस्ट का किया निरीक्षण
______________
10 वीं- 12 वी बोर्ड परीक्षा में सागर जिले के 14 परीक्षार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में : कलेक्टर ने दी सभी को बधाई
तीनबत्ती न्यूज : 06 मई,2025
______________
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई जनसमस्या निवारण शिविर में समस्याओं का किया निराकरण
तीनबत्ती न्यूज : 05 मई, 2025
खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को यहां के ऑफिसर्स कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर समस्याओं को सुना और उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से निराकृत कराया। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार उपलब्धता के अनुसार प्रति सोमवार इस तरह का शिविर आयोजित कर जनसमस्याओं का निराकरण किए जाएगा।
______________
देखे : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुनी समस्याओं
https://www.facebook.com/share/v/1Uj7pD2J59/
___________
जनसमस्या निवारण शिविर दोपहर दो बजे आरंभ हुआ। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के विधायक कार्यालय पहुंचने पर नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों राहुल चौधरी, राजपाल सिंह राजपूत व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात जनसमस्याओं के आवेदनों की सुनवाई व आरंभ हुई। खुरई नगरपालिका कार्यालय में कार्यरत स्व अच्छेलाल अहिरवार निवासी ग्राम खैरा का स्वर्गवास होने पर उनके पुत्र संजय अहिरवार ने अनुकंपा नियुक्ति का प्रकरण लगाया था। इस पर निर्णय लेते हुए सीएमओ रोहित मेहतेले को निर्देश दिए गये जिन्होंने संजय अहिरवार को चौकीदार के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। एक महिला ने डायबिटीज संबंधी बीमारी की दवाई हेतु आर्थिक परेशानी बताई जिस पर पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बीएमओ शेखर श्रीवास्तव को निर्देश देकर दो माह की दवाई पीड़ित महिला को उपलब्ध कराई।
ये रहे मोजूद
शिविर में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग आदि से संबंधित समस्याएं आईं जिन पर त्वरित कार्रवाई हुई। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा जिनका निराकरण सुनिश्चित कराने निर्देश दिए गए। शिविर में एसडीएम श्री मनोज चौरसिया, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, सीएमओ खुरई नपा राजेश मेहतेल, ब्लाक मेडिकल आफीसर शेखर श्रीवास्तव, दोनों थाना प्रभारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, खुरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत,धनौरा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह राजपूत, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, ओमप्रकाश घोरट,वरिष्ठ पार्षद बलराम यादव, अजीत सिंह नीटू अजमानी, प्रवीण जैन गढ़ौला , हरिशंकर कुशवाहा, इंद्रकुमार राय, काशीराम मास्टर, प्रफुल्ल बोहरे, महिला मोर्चा नेता श्रीमती अर्चना सिंघई, मुन्ना सिंह दांगी, सौरभ सैनी, मुन्ना पटेल, राजकुमार सिंह महूना, बाबी चावला , बिट्टू राजपूत, जगदीश कुशवाहा, आरपी खरे, मिंदर रजक, राघवेन्द्र सिंह सहित अनेक पार्षद, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
______________
‘ देवपुरी ’ नाम रखा जाए देवरी विधानसभा क्षेत्र का : BJP विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने सीएम को लिखा पत्र : विधानसभा में उठाया था मुद्दे को
तीनबत्ती न्यूज : 05 मई ,2025
सागर : सागर जिले की देवरी। विधानसभा श्रेत्र का नाम बदलकर देवपुरी रखा जाए। इसके संबंध में क्षेत्रीय भाजपा विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को एक पत्र लिखकर मांग की है। इसे विधानसभा सत्र में भी रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक प्रक्रिया भी चल रही है।
यह रहा पत्र
महिलाओं के लिए अशोभनीय लगता है देवरी शब्द
विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने बताया कि देवरी शब्द बुंदेलखंडी बोली में अशोभनीय लगता है। खासकर महिलाओं के साथ बातचीत करने में । उन्होंने बताया कि बोलचाल के अलावा इसके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पहलू भी है।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 मई से 11मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
पहले था देवपुरी नाम
विधायक बृज बिहारी पटेरिया के पत्र के मुताबिक वर्तमान में देवस्थान और मंदिर अधिक होने के कारण तथा दत्तात्रेयदेव खंण्डेराव मंदिर भी स्थित है । जो मध्यप्रदेश के गिने चुने खंडेराव मंदिरों में से एक है। प्रतिवर्ष यहां आयोजित होने वाले मेले में देश भर से दर्शनार्थी श्रद्धालु आते हैं। इसलिये नगर का नाम देवपुरी था परन्तु 1813 के लगभग भीषण अग्निकांड में पूरा नगर जल गया था नगर की नवीन रचना होने के उपरांत देवपुरी से अपभ्रंश होते होते देवरी हो गया।
कई शहरों के नाम बदले है
उन्होंने लिखा कि कुछ समय पूर्व आपके व्दारा शाजापुर जिले एवं प्रदेश के कुछ ग्रामों के नाम बदले जाने की घोषणा की गई थी । आपकी विचारधारा से प्रेरित / उत्साहित होकर नागरिकों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, व्यापारिकजनों एवं प्रबुद्धजनों व्दारा मांग की गई कि देवरी का नाम देवपुरी किये जाने हेतु आपसे अनुरोध किया जावे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियो की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये देवरी का प्राचीन नाम देवपुरी किये जाने के आदेश प्रसारित किया जाए।
प्रक्रिया शुरू हुई है : विधायक
विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने बताया कि विधानसभा में चर्चा के बाद इसकी प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर ने निर्देश पर स्थानीय प्रशासन इस संबंध में कार्य कर रहा है।
______________
Sagar: अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉट करने पर तीन दर्जन से अधिक कॉलोनाइजर को दिए गए कारण बताओं नोटिस : सागर, बीना और खुरई के चर्चित कॉलोनाइजर शामिल
▪️कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई
तीनबत्ती न्यूज : 04 मई,2025
______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...