Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोहन अग्रवाल राज्य कर्मचारी संघ के सागर के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त

मोहन अग्रवाल राज्य कर्मचारी संघ के सागर केसंभागीय अध्यक्ष नियुक्त


तीनबत्ती न्यूज : 08 मई,2025

सागर : मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष की अनुशंसा पर मोहन अग्रवाल को म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ का सागर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया। उनके साथ ही संभागीय ईकाई मे सागर से श्रीमती हेमलता सेंगर एवं स्वल्पना नायक को उपाध्यक्ष बनाया है।


मोहन अग्रवाल के संभागीय अध्यक्ष बनने पर राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री राकेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अवधेश उपाध्याय, सचिव राजकुमार कपूर, मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश जारोलिया, मंत्री दीपक मिश्रा,राजशेखर सेन, अशोक तिवारी वीर सिंह ठाकुर, देव तिवारी,अजय गर्ग, संजय कोरी, विकास उपाध्याय, आशुतोष पाराशर,दीपक दीक्षित,भारती खरे, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, हरगोविंद मिश्रा,दिनेश कन्नौजिया, पंकज सिंह राजपूत, प्रेम नारायण अहिरवार पेंशनर्स महासंघ के दिलशाद खान,अध्यक्ष प्रदीप सिंह, गणेशराम कोरी शिक्षक संघ के राकेश गुप्ता, चंद्रभान सिंह राजपूत अजाक्स के जिलाध्यक्ष चंदभान रोहित,राजू अहिरवार, गोटीराम अहिरवार शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिभूषण तिवारी, जिलाध्यक्ष संजय बिल्थरे राजीव शुक्ला समग्र शिक्षक संघ के विनीत चौहान, बसंत तिवारी स्वास्थ्य विभाग के डॉ आशीष शास्त्री, विनोद नामदेव, नवीन गुरु आदि ने बधाई दी। मोहन अग्रवाल ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए संभाग के सभी जिलों से समन्वय स्थापित कर कर्मचारी हित में कार्य करने की बात कही है ।

Share:

सामूहिक विवाह, सामाजिक समरसता का प्रतीक ▪️1119 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री ▪️बेटियां वरदान होती हैं इनका कन्यादान करने से बड़ा कोई दान नहीं : विधायक प्रदीप लारिया

सामूहिक विवाह, सामाजिक समरसता का प्रतीक

▪️1119 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री

▪️बेटियां वरदान होती हैं इनका कन्यादान करने से बड़ा कोई दान नहीं : विधायक प्रदीप लारिया



तीनबत्ती न्यूज : 08 मई ,2025
सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बहु बेटी का घर आना गृह लक्ष्मी एवं सुख समृद्धि का आना होता है, सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज में समरसता, एकता और मितव्ययिता का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि एक ही मंडप में कई जोड़ों का विवाह होना सामाजिक चेतना और बदलती सोच का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजाखेड़ी बजरिया (मकरोनिया) में सम्पन्न सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 1119 जोड़ों का एक ही मंडप में विवाह कराया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब सामूहिक विवाह समाज द्वारा प्रसन्नतापूर्वक सहजता से अपनाए जा रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि हमारे समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। यह बेहद प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वैवाहिक आयोजनों से वर-वधू दोनों ही पक्षों का आर्थिक बोझ कम हो जाता है और इससे सामाजिक एकता को भी बल मिलता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए श्री हितानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज के जरुरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह का जिम्मा अब सरकार ने ले लिया है। बेटियों के हित में पूरी सरकार साथ हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने देश में एक मिसाल पेश की है। यहां धन के अभाव के कारण किसी गरीब परिवार को अपनी बेटी के विवाह के लिए क़र्ज़ नहीं लेना पड़ता। यहां सरकार कन्यादान योजना में अपने खर्च पर बेटियों का विवाह कराती है।


कार्यक्रम स्थल से उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इससे समाज में व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि आज ही सभी जोड़ों के खाते में योजना में कुल 6 करोड़ 37 लाख रुपए की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है।

सम्मेलन के आयोजक नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बेटियां वरदान होती हैं इनका कन्यादान करने से बड़ा कोई दान नहीं होता हम सब को कन्यादान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में इस सामूहिक सम्मेलन में कुल 1119 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न कराया गया है।

कार्यक्रम स्थल में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता अधिकार संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक सागर  शैलेंद्र जैन, विधायक बीना श्रीमती निर्मला सप्रे, विधायक बंडा श्री वीरेंद्र लंबरदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत,  श्री  श्याम तिवारी,  श्रीमती रानी कुशवाहा, श्री गौरव सिरोठिया, डॉ अनिल तिवारी, श्री  प्रभु दयाल कुशवाहा, श्री मिहीलाल अहिरवार, श्री  हरिराम सिंह, श्री  जाहर सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, वर-वधू और बड़ी संख्या में उनके परिजन उपस्थित थे।

बुंदेली कलाकारों की प्रस्तुति

कार्यक्रम में बुंदेली कलाकार कविता शर्मा (छतरपुर) एवं जयसिंह राजा परमार (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों के माध्यम से देश भक्ति गीतों से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन छूम उठा। गीतों में दिखा ऑपरेशन सिंदूर।

गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए विवाह पंडाल को फाग एयर कुलिंग किया गया,जिससे लोगों को बड़ी राहत महसूस हुई। आयोजन में वर-वधु परिजनों एवं अतिथियों के भोजन, पेयजल एवं शीतल छाछ की उत्तम व्यवस्था की गई, जिसकी प्रशंसा की गई।




Share:

SAGAR: अनियमितताओं के चलते डॉ. अतुल जैन का क्लिनिक सील

SAGAR: अनियमितताओं के चलते डॉ. अतुल जैन का क्लिनिक सील


तीनबत्ती न्यूज : 07 मई ,2025

सागर  : कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देशानुसार देवरी एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने  प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए देवरी नगर में संचालित श्री आशा ऑर्थाे क्लिनिक को सील कर दिया। यह क्लिनिक डॉ. अतुल कुमार जैन द्वारा संचालित किया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्लिनिक में कई प्रकार की अनियमितताएँ पाई गईं। एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने टीम ने स्थल निरीक्षण के दौरान क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई की।

कलेक्टर संदीप जी आर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिले में अन्य चिकित्सा संस्थानों की भी सघन जाँच की जाएगी। अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल, क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  



Share:

आज देश गौरव से भर गया, सेना के पराक्रम व प्रधानमंत्री के नेतृत्व का अभिनंदन : पूर्व गृहमंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह

आज देश गौरव से भर गया, सेना के पराक्रम व प्रधानमंत्री के नेतृत्व का अभिनंदन : पूर्व गृहमंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह



तीनबत्ती न्यूज : 07 मई ,2025

सिलौधा, खुरई। आज देश गौरव से भरा है। भारत की सेना ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर संचालित करके पहलगाम हमले का जिस ताकत के साथ जवाब दिया है उससे पूरे देश का मस्तक ऊंचा हुआ है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां 1.63 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरोग्य मंदिर के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने जिस तरीके से पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की क्रूर हत्या की थी, उससे पूरा देश दुखी था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  देश की भावनाओं को समझते हुए संकल्प व्यक्त किया था कि इस घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और कल्पना से परे जाकर दंड दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस संकल्प को आज भारत की शौर्यवान सेना ने जिस कुशलता से बिना नुकसान उठाए अंजाम दिया है उसके लिए हम सभी भारत की सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व का अभिनंदन करते हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व, वैश्विक लोकप्रियता व सफल कूटनीति का प्रभाव है कि पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है। हम इसे ही सशक्त भारत कहते हैं।




पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अनेक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नये और आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन  बनवाए गए हैं। इनमें डॉक्टर,स्टाफ, आवश्यक उपकरणों, दवाओं की सुनिश्चितता करने का काम भी सरकार के लगातार प्रयासों के कारण संमव हो सकेगा। भाजपा की सरकार ने नये मेडीकल कॉलेज खोल कर चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की दिशा में बड़ा काम किया है, वहीं आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं चला कर हर व्यक्ति तक निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के निरंतर जुड़ाव व देख रेख से ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनदायी संस्थानों के रूप में स्थापित हो सकेंगे।


संबोधन के पूर्व पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने आरोग्य मंदिर का फीता काट कर लोकार्पण किया व इसके प्रत्येक हिस्से का निरीक्षण कर सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सरपंच ब्रजेश दिवेदी के मांग पत्र पर सिलौधा सागर मार्ग को जोड़ने के लिए एक किमी सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। स्थानीय श्मशान तक की सड़क निर्माण के लिए परीक्षण कर काम शुरू करने का निर्देश जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती मीना कश्यप को दिया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सिलौधा में चल रहे 21 कुंडात्मक श्री राम कथा महायज्ञ व श्री शिव महापुराण कथा आयोजन में पहुंच कर कथा व्यास व उपस्थित संतों से आशीर्वाद लिया व यज्ञशाला का पूजन किया।


समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह व राजपाल सिंह राजपूत, एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, सौभाग्य सिंह धनौरा,माधव सिंह सिलौधा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, दिलीप सिंह गढ़ौला, जितेन्द्र सिंह धनौरा, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, शालक राम सिंह, प्रह्लाद सिंह, हरभजन अहिरवार, राधेश्याम सिमरिया, हरिनारायण सिंह सुमरेढ़ी, सुंदर सिंह लोधी, सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, खुरई नपा सीईओ राजेश मेहतेल, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्रामजन उपस्थित रहे।



Share:

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को दिया ज्ञापन : अतिशेष शिक्षकों की समस्याओं को लेकर

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को दिया ज्ञापन : अतिशेष शिक्षकों की समस्याओं को लेकर


तीनबत्ती न्यूज : 06 मई ,2025

भोपाल : निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा छात्र शिक्षक बढ़ाकर प्राथमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 2 पद 61 से 90 छात्र संख्या पर 3  पद 90 से 120 पर 3 पद  माध्यमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 3 पद एवं दर्ज संख्या 135 से अधिक होने पर प्रत्येक 35 छात्रों पर 1-1 अतिरिक्त विषय शिक्षक स्वीकृत किये गए थे। 

परंतु विभाग द्वारा उक्त आदेश में मनमाने ढंग से परिवर्तन कर 5 परिशिष्ट जोड़कर शिक्षक छात्र अनुपात बढ़ा दिया गया है। प्राथमिक विद्यालयों हेतु छात्र संख्या 75 पर 2 शिक्षक 75 से अधिक होने पर 3 शिक्षक 105 से अधिक होने पर 4 शिक्षक 135 से अधिक होने पर 5 शिक्षक एवं 150 छात्र संख्या होने पर 5 शिक्षक तथा एक प्रधानाध्यापक का प्रावधान कर  इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालयों हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में भी छात्र शिक्षक अनुपात मनमाने ढंग से बढ़ा दिया है । इस कारण पूरे प्रदेश के विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों की संख्या बढ़ गई ओर शिक्षकों पर स्थानांतरण का भय व्याप्त हो गया । 

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर , प्रांतीय महामंत्री राकेश गुप्ता एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पूनी ने इस गंभीर विषय को  स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल से भेंटकर पत्र सौंपा । डॉ संजय गोयल ने संघ के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता को फोन लगाकर नवीन पद संरचना के आदेश को निरस्त करने हेतु निर्देशित  किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार ही पद संरचना एवं छात्र शिक्षक अनुपात मान्य किया जावेगा और अतिशेष के कारण शिक्षक ,शिक्षिका को सीनियर जूनियर का डर दिखाकर प्रताड़ित नहीं किया जावेगा ।मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षाओं में पिछले साल की तुलना में अधिक परिणाम देने पर सचिव महोदय को बधाई दी और अभिनंदन किया   ।

डॉ संजय गोयल ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के श्रेष्ठ परिणाम हेतू शिक्षक ही बधाई के पात्र है ,उनके ही परिश्रम के कारण श्रेष्ठ परिणाम आए हैं । यह सब शिक्षकों की मेहनत से ही संभव हुआ है ।

शिक्षा मंत्री से मिला आश्वासन

शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से संगठन के प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने प्रत्यक्ष मंत्रालय में भेंटकी । मंत्री ने अतिशेष प्रक्रिया को समाप्त करने और चतुर्थ समयमान, वेतनमान की संक्षेपिका को कैबिनेट में जाने और स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया । इससे संघ आश्वस्त है कि शीघ्र ही चतुर्थ समयमान के आदेश प्रसारित हो जाएंगे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  






Share:

जल गंगा संवर्धन अभियान : कलेक्टर ने जैसीनगर के ग्राम बरोदा में बन रहे फ्रूट फॉरेस्ट का किया निरीक्षण ▪️25 एकड़ भूमि पर तैयार किया जा रहा फ्रूट फॉरेस्ट

जल गंगा संवर्धन अभियान :  कलेक्टर ने जैसीनगर के ग्राम बरोदा में बन रहे फ्रूट फॉरेस्ट का किया निरीक्षण

▪️25 एकड़ भूमि पर तैयार किया जा रहा फ्रूट फॉरेस्ट


तीनबत्ती न्यूज: 06 मई ,2025

सागर :  जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर  संदीप जी आर ने जैसीनगर के ग्राम बरोदा है में बन रहे फ्रूट फॉरेस्ट एरिया का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि शीघ्रता से वृहद पौधारोपण करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, तहसीलदार श्री निर्मल राठौर जनपद पंचायत के सीईओ श्री श्री राम सोनी श्री जय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
_________
देखे : देशी अंदाज में दिखे कलेक्टर संदीप जी आर निरीक्षण के समय



फेसबुक पर देखने क्लिक करे

________

कलेक्टर  संदीप जी आर ने बताया कि सागर के चार विकासखंडों में फ्रूड फॉरेस्ट हब बनेगा जिससे ग्रामवासी इस फ्रूड फॉरेस्ट का देखरेख करेंगे एवं उनके मार्गदर्शन में फ्रूड फॉरेस्ट का संचालन किया जाएगा। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं और स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को भी फ्रूड फॉरेस्ट से जोड़ा जाएगा जिससे कि वह आर्थिक रूप से समृद्ध बन सके।



रहली और खुरई विकासखंड में बनेगा

इसी क्रम में जैसीनगर विकासखंड के ग्राम बड़ौदा सागर में कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के प्रयास से 25 एकड़ भूमि पर फ्रूट फॉरेस्ट लगाया जा रहा है। इसी प्रकार रहली, माल्थोन, खुरई विकासखंडों में भी फ्रूट फॉरेस्ट के अंतर्गत पौधारोपण किया जाएगा। 

जैसीनगर एसडीएम श्री रोहित वर्मा ने बताया कि बरोदा सागर में 25 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है। फ्रूट फॉरेस्ट में अमरूद, जामुन, नींबू, कटहल, मुनगा इत्यादि पौधों को रोपा जाएगा। फ्रूट फॉरेस्ट के पौधो की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद एवं बर्मीकम्पोस्ट भी बनाया जा रहा है। पौधो की सिंचाई अटल भू-जल योजना अंतर्गत ड्रिप इरीगेशन सिस्टम से की जाएगी। 


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि फ्रूट फॉरेस्ट में महिलाओं की भी सहभागिता की जाएगी इसमें ग्राम की महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनने के दिशा में फ्रूट फॉरेस्ट सार्थक सिद्ध होगा। हमारे पर्यावरण की अनुकूलता का भी पर्याय बन रहा है और हमें प्रकृति को करीब से जानने का मौका दे रहा है। उन्होंने ग्राम सरपंच से कहा कि आप सभी इस फूड फॉरेस्ट का संचालन करें और पंचायत को आत्मनिर्भर बनाएं उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जगह में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

10 वीं- 12 वी बोर्ड परीक्षा में सागर जिले के 14 परीक्षार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में : कलेक्टर ने दी सभी को बधाई

10 वीं- 12 वी बोर्ड परीक्षा में सागर जिले के 14 परीक्षार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में : कलेक्टर ने दी सभी को बधाई


तीनबत्ती न्यूज : 06 मई,2025

सागर : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सागर जिले का विगत वर्ष से 20 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम आने पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी परीक्षार्थियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, प्राचार्य को बधाई दी है एवं कहा कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा परिणाम में असफल हुए हैं उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। शासन के निर्देश अनुसार अब वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी जिसमें वह शामिल होकर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सफल हो सकेंगे। 


कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि आज बड़ा गौरव का दिन है जब कक्षा 12वीं में सफल होने वाले विद्यार्थी अपनी भविष्य की दूसरी नई पारी शुरू करेंगे और अपना भविष्य तय करेंगे। कलेक्टर ने जिले के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर में तनाव मुक्त रहने एवं परेशानियों को दूर करने के लिए काउंसलर नियुक्त किया था जिसका लाभ भी परीक्षार्थियों ने लिया। उन्होंने कहा कि अभी जो विद्यार्थी परीक्षा थी असफल हुए हैं उनके लिए मंगलवार से ही यह स्मार्ट सिटी में विषय विशेषज्ञ एवं काउंसलर उपस्थित रहेंगे जिसका नंबर भी जारी किया जा रहा है। असफल परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के तनाव में न रहे, तनाव मुक्त होकर अपनी परीक्षा की तैयारी करें और सफल हों। उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की नई कड़ी होती है इसलिए असफल होने वाले विद्यार्थी पूरे मनोयोग से आगे की पढ़ाई की तैयारी करें।


माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जारी हुए परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांन्वित किया हैं कलेक्टर ने जिले एवं राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आने वाली परीक्षाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं। 




जिले में कक्षा 10वी में प्रथम स्थान के साथ उत्तीण हुए कु.सुम्बुल खान आत्मजा श्री अकरम खान शा. बहु.उद्दे. उ.मा.विनं.1. बीना 496 प्राप्तांक के साथ स्थान पांचवा, कु. तृष्णा दांगी आत्मजा श्री प्रमोद सिंह दांगी सरस्वती उ.मा.वि. कर्रापुर, 494 प्राप्तांक के साथ सातवां स्थान, कु. भाग्यश्री साहू आत्मजा श्री महेंद्र साहू शा.उ.मा.वि., चांदपुर, 494 प्राप्तांक के साथ सातवां स्थान, कु. रुचि यादव आत्मजा श्री रूपेश यादव सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. महाराजपुर, 493 प्राप्तांक के साथ आठवा स्थान, श्री धैर्य चौबे आत्मज श्री राजेश चौबे सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि., खिमलासा मार्ग बीना 493 प्राप्तांक के साथ आठवा स्थान, श्री अभय आत्मज श्री नरेंद्र शा.उ.मा.वि., भानगढ़, 492 प्राप्तांक के साथ नौंवा स्थान, श्री राहुल कुर्मी आत्मज श्री सुरेश कुर्मी शा. बालक उ. मा. वि. गढ़ाकोटा 491 प्राप्तांक के साथ दसवा स्थान, कु. रोशनी खरे आत्मजा श्री विनोद कुमार खरे शा. कन्या उ. मा. वि. बण्डा 491 प्राप्तांक के साथ दसवा स्थान, कु. प्रतीक्षा कुर्मी आत्मजा श्री राघवेंद्र कुर्मी शा. हाईस्कूल, छुल्ला, रहली 491 प्राप्तांक के साथ दसवा स्थान प्राप्त किया है।


इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान के साथ उत्तीर्ण हुए अंकेश पिता निरपत साहू सूर्याेदय उ.मा.वि. महाराजपुर देवरी गणित विषय में 484 प्राप्तांक के साथ 8वां स्थान, शीतल पिता सुधीर श्रीवास्तव शास.उ.मा.वि. बरौदिया कंला गणित विषय में 482 प्राप्तांक के साथ 10वां स्थान, निधि पिता वीरेन्द्र अहिरवार विश्वभारती उ.मा.वि बॉयलोजी विषय में 478 प्राप्तांक के साथ 6वां स्थान, कु. आरजू दांगी पिता ब्रजेश दांगी किड्स एकेडमी तिली बॉयलोजी विषय में 477 प्राप्तांक के साथ 7वां स्थान, कु हुडा रंगरेज पिता हिफजुर रहमान शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. बॉयलोजी विषय में 477 प्राप्तांक के साथ 7वां स्थान प्राप्त किया है।

असफल रहे छात्र निराश ना हो, यह अंत नहीं है, मौके और भी हैं



कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने ऐसे विद्यार्थियों जो किन्हीं कारण वर्ष परीक्षा में सफल नहीं हो पाए उनसे निराश न होने की और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह अंत नहीं है, बल्कि मौके और भी हैं। शासन के निर्देश अनुसार एक बार पुनः जून में परीक्षा आयोजित की जाएगी इसमें असफल रहे विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं। जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि असफलता के कारण उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव और मनोदशा के लिए स्मार्ट सिटी के आई ट्रिपल सी के माध्यम से मनोचिकित्सक और काउंसलर भी उपलब्ध हैं , जिनसे संपर्क कर विद्यार्थी अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।काउंसलर से बात करने के लिए इन नंबर 7582242808, 7582242809, 8085369072, पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्मान समारोह के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों सहित अभिभावक मौजूद थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई जनसमस्या निवारण शिविर में समस्याओं का किया निराकरण

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई जनसमस्या निवारण शिविर में समस्याओं का किया निराकरण 


तीनबत्ती न्यूज : 05 मई, 2025

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को यहां के ऑफिसर्स कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर समस्याओं को सुना और उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से निराकृत कराया। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार उपलब्धता के अनुसार प्रति सोमवार इस तरह का शिविर आयोजित कर जनसमस्याओं का निराकरण किए जाएगा।

______________

देखे : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुनी समस्याओं


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1Uj7pD2J59/

___________ 


यह भी पढ़े ‘ देवपुरी ’ नाम रखा जाए देवरी विधानसभा क्षेत्र का : BJP विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने सीएम को लिखा पत्र : विधानसभा में उठाया था मुद्दे को

जनसमस्या निवारण शिविर दोपहर दो बजे आरंभ हुआ। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के विधायक कार्यालय पहुंचने पर नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों राहुल चौधरी, राजपाल सिंह राजपूत व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात जनसमस्याओं के आवेदनों की सुनवाई व आरंभ हुई। खुरई नगरपालिका कार्यालय में कार्यरत  स्व अच्छेलाल अहिरवार निवासी ग्राम खैरा का स्वर्गवास होने पर उनके पुत्र संजय अहिरवार ने अनुकंपा नियुक्ति का प्रकरण लगाया था। इस पर निर्णय लेते हुए सीएमओ रोहित मेहतेले को निर्देश दिए गये जिन्होंने संजय अहिरवार को चौकीदार के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। एक महिला ने डायबिटीज संबंधी बीमारी की दवाई हेतु आर्थिक परेशानी बताई जिस पर पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बीएमओ शेखर श्रीवास्तव को निर्देश देकर दो माह की दवाई पीड़ित महिला को उपलब्ध कराई।  

ये रहे मोजूद

शिविर में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग आदि से संबंधित समस्याएं आईं जिन पर त्वरित कार्रवाई हुई। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा जिनका निराकरण सुनिश्चित कराने निर्देश दिए गए। शिविर में एसडीएम श्री मनोज चौरसिया, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, सीएमओ खुरई नपा राजेश मेहतेल, ब्लाक मेडिकल आफीसर शेखर श्रीवास्तव, दोनों थाना प्रभारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, खुरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत,धनौरा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह राजपूत, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, ओमप्रकाश घोरट,वरिष्ठ पार्षद बलराम यादव, अजीत सिंह नीटू अजमानी, प्रवीण जैन गढ़ौला , हरिशंकर कुशवाहा, इंद्रकुमार राय, काशीराम मास्टर, प्रफुल्ल बोहरे, महिला मोर्चा नेता श्रीमती अर्चना सिंघई, मुन्ना सिंह दांगी, सौरभ सैनी, मुन्ना पटेल, राजकुमार सिंह महूना, बाबी चावला , बिट्टू राजपूत, जगदीश  कुशवाहा, आरपी खरे, मिंदर रजक, राघवेन्द्र सिंह सहित अनेक पार्षद, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive