Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: 10 करोड़ की 100 एकड़ जमीन बदमाशों से कराई अतिक्रमण मुक्त : एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाही : सीएम को भेजा धन्यवाद पत्र

SAGAR:  10 करोड़ की 100 एकड़ जमीन बदमाशों से कराई अतिक्रमण मुक्त : एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई

▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाही : सीएम को भेजा धन्यवाद पत्र 



तीनबत्ती न्यूज : 16 जून, 2025

सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के व्यक्ति को शासन के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकें और उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो यह सभी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश के तत्काल पश्चात कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। कलेक्टर की  संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड रुपए की वेशकीमती 100 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए लगभग 30 आदिवासियों को उनकी जमीन सौंपी गई और अतिक्रमणकर्ता रानू सिंघई पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई। पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने  आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। प्रशासन द्वारा कार्यवाही किए जाने पर भूपेन्द्र सिंह ने सीएम डा मोहन यादव को पत्र लिखकर धन्यवाद भी दिया।




एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के स्पष्ट निर्देश है कि जिले में सभी प्रकार के माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिसमें रेत, भू माफिया ,मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए इसी परिपेक्ष में सागर के मालथौन में बड़ी कार्यवाही की हैं, दबंग द्वारा कब्जाई गई आदिवासियों की 100 एकड़ भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया, गरीब बेसहारा आदिवासियों की जमीन पर मालथौन के ही निवासी रानू सिंघई पिता गोकुल चंद्र जैन के द्वारा किए गए अवैध कब्जे कर रखा था। प्रशासन ने कब्जाधारी को हटाया और आदिवासियों को वापिस कब्जा दिलाया।

रानू सिंघई के खिलाफ कार्रवाई जारी

रानू सिंघई ने यहां पर सिंचाई की पीपीएन तार फेंसिंग और केवल के तार भारी मात्रा में इकट्ठे किए गए थे जिसे प्रशासन के द्वारा जप्त कर पुलिस थाना मालथौन में रखा गया है साथ में रानू सिंघई के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी, थाना प्रभारी अशोक यादव आर आई, पटवारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा। 



इन आदिवासियों की जमीन हुई कब्जे से मुक्त

एसडीएम  मनोज चौरसिया ने बताया कि जिन आदिवासियों की अतिक्रमण से जमीन मुक्त कराई गई है उनमें लखन अमोल पिता गया प्रसाद रामदुलारी देवा गयाप्रसाद जाति सौर, गनेश हल्के मुन्ना सुनीता पिता दरयाव बांदरीबाई वेवा दरयाव जाति सौर, मानक पिता कम्मीद जाति सौर, फूलाबाई पत्नि दुर्जन पूरनबाई पुत्री परम जाति सौर, भैयालाल पिता नन्दू जाति सौर, सोहन पिता प्राणसिंह जाति सौर, जिज्ञासा पति नीरज सीमा पति धीरज जाति सौर, दयाली खुमान पिता मोहन घसीटी वेवा प्रेम जाति सौर, बल्दू कस्तूरी मौने कलिया पिता सुखन जाति सौर, गौराबाई पुत्री कल्ले मानसिंह पिता जानकी सुहागरानी वेवा जानकी जाति सौर, दौलत पिता दरौवा रामदुलारी पिता दरौवा राहुल वीरन पिता मनमोहन मझली बहु वेेवा मनमोहन जाति सौर, बसंत मंगल बेनी बाई मालती पिता रामप्रसाद चंदानी वेवा रामप्रसाद जाति सौर, प्राणसिह खेमचंद उषा पिता कलन जनकरानी वेवा कलन जाति सौर, श्रीबाई द्रोपदीबाई पिता दलीप सुहागरानी उर्फ मझली बहू देवा दलीप जाति सौर, मनू पिता नंदलाल जाति सौर, सेनी पिता काशीराम जाति सौर, हीरा पिता कमल जाति सौर, मानक पिता कम्मोद जाति सौर, बल्दू कस्तूरी मौने कलिया पिता सुखन जाति सौर, नीलेश पंकज नीरज संध्या पिता नथू रामरानी वेवा नथू जाति सौर, हल्की वेवा पुनुआ कसिया जमुना पिता पुनुआ जाति सौर, परम पिता नंदलाल जाति सौर, फूलाबाई पत्नि दुर्जन पूरन बाई पुत्री परम जाति सौर, सूरजबाई पिता रघु मानसिंह करण सिंह कमल सिंह रेखा पिता जमुना राजरानी वेवा जमुना जाति सौर, राजाराम पिता सीताराम नत्थीबाई पुत्री सीताराम कुसुमरानी वेवा सीताराम जाति सौर, कड़ोरी चमरू पिता भगोनी  कैकई पुत्री भगोनी जाति सौर, सुरेन्द्र हल्की इमरती पिता आलम गेंदरानी पति आलम जाति सौर, हरदेव पिता आनंदी व अन्य परिवार जाति सौर, मोतीलाल पिता आनंदी व अन्य परिवार जाति सौर, मोहन पिता धन्नालाल चंद्रानी वेवा धन्नालाल जाति सौर, नीरज पिता नत्थू आदिवासी जाति सौर शामिल हैं।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की शिकायत पर आदिवासियों की 91 एकड़ भूमि को साहूकार से मुक्त कराई

पूर्व गृहमंत्री ने ठोस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र भेजा

मालथौन में 35 आदिवासी परिवारों की 91 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हुई जिला प्रशासन की कार्रवाई पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिख कर धन्यवाद व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि गत 11 जून 2025 को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के मालथौन के पटवारी हल्का नंबर 2 में आदिवासी परिवारों की 36.56 हेक्टेयर कृषि भूमि को रानू सिंघई पिता गोकुल चंद सिंघई के अवैध कब्जे से मुक्त कर आदिवासी परिवारों को वापस दिलाया जाए। 



पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को लिखे पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के अनुरूप मेरी इस शिकायत के आधार पर मालथौन एसडीएम श्री मनोज चौरसिया व तहसीलदार श्री यशोवर्धन सिंह को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इन अधिकारियों के नेतृत्व में की गई प्रभावी कार्रवाई में 35 आदिवासी परिवारों को उनकी भूमि पर से कब्जा हटा कर वापस दिलाया गया। लगभग 10 करोड़ रुपए मूल्य की इस कृषि भूमि से अवैध कब्जाधारी रानू सिंघई की फेंसिंग, कृषि उपकरण आदि जब्त किए गये और उस पर थाना मालथौन में आदिवासियों की शिकायत पर चार आपराधिक मामले धारा 447,294,3(1)(f),3(1)(द),3(2)(va) के अंतर्गत दर्ज किए गए। 

पत्र में कहा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लिखा गया है कि आपके सुशासन के प्रयासों के कारण 35 आदिवासी परिवारों को न्याय मिल सका इसके लिए आपका हृदय से धन्यवाद करता हूं। 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने दिनांक 11 जून,2025 को इस प्रकरण की शिकायत में कलेक्टर श्री संदीप जी आर को लिखे गए पत्र में मामले का पूरा ब्यौरा और आरोपी की मोडस आपरेंडाई के बाबत् जानकारी दी गई थी। शिकायत में बताया गया था कि मालथौन के वार्ड क्रमांक 1 बड़ा मोहल्ला निवासी रानू सिंघई ने जनजाति वर्ग के गरीब परिवारों को साहूकारी के नाम पर पैसे देकर उनके पट्टे अपने पास रख लिए और उनकी लगभग 100 एकड़ कृषि भूमियों पर अनाधिकृत कब्जा कर लिया है। जो परिवार आरोपी के मनमाफिक पैसे बढ़ा कर नहीं देता ये उनकी कृषि भूमि अपने कब्जे में करता जा रहा है। पूर्व तहसीलदार मालथौन प्रेमनारायण गौड़ द्वारा जनजाति वर्ग की भूमि से कब्जा हटाने नोटिस भी दिए गए थे। पूर्व गृहमंत्री ने शिकायत में अवैध कब्जाधारी रानू सिंघई के कब्जे से जनजाति वर्ग की 100 एकड़ भूमि मुक्त करा कर उनके पट्टे वापस दिलाने की कार्रवाई के लिए लिखा गया था।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया के नेशनल एवं स्टेट एक्जक्यूटिव की मीटिंग दिल्ली संपन्न

लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया के नेशनल एवं स्टेट एक्जक्यूटिव की मीटिंग दिल्ली संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 15 जून, 2025

सागर।नई दिल्ली स्थित कांस्टीच्युशनल क्लब में लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया के नेशनल एवं स्टेट एक्जक्यूटिव की मीटिंग संपन्न हुयी। मीटिंग में गुरूजी श्री टी. वी. मदन कुमार जी को सर्वसम्मत से लीगल राइट्स कॉउन्सिल इंडिया का नेशनल चेयरमैन एवं माँ राजलक्ष्मी मंदा  को नेशनल प्रेसिडेंट चुना गया l इसके अतिरिक्त सभा में सर्वानुमति से फैसला लिया गया कि सभी राज्यों, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रेसिडेंट के पद पर केवल महिला ही पदासीन की जायेंगी ।

मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में लीगल राइट काउंसिल इंडिया की मध्य प्रदेश की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन सम्मिलित हुई।मीटिंग में लीगल राइट्स काउन्सिल इंडिया के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्री जय प्रकाश , नेशनल सेक्रेटरी श्री कमल चिब , ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री सौम्यजीत पानी , नेशनल सेक्रेटरी श्री रामचन्द्र रेड्डी  नेशनल सेक्रेटरी श्री राजनीश बंसल जी, नेशनल सेक्रेटरी श्री कर्नल शैलेन्द्र सिंह , नेशनल एक्जक्यूटिव मेंबर श्री पी. लोगू  एवं नेशनल एक्जक्यूटिव मेंबर श्री जे.रामदास , सहित 25 राज्यों (तमिलनाडु, कर्नाटक, आँध्रप्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात गोवा, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मूकश्मीर, असम, पंजाब, मणिपुर, मेघालय, लक्ष द्वीप, अंडमान और निकोबार के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही l


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

जगदीप खुश रहो ... ....... तुम्हारा राजेश बैन

जगदीप खुश रहो ... ....... तुम्हारा राजेश बैन


तीनबत्ती न्यूज : 15 जून ,2025

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, नया इंडिया भोपाल के संपादक श्री जगदीप सिंह बैस का लम्बी बीमारी के बाद भोपाल में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज रविवार को जबलपुर के सिहोरा के  खितौला स्थित हिरन नदी मंझगवा घाट पर हुआ। 

पत्रकार जयदीप सिंह बेस के साथ पिछले 30 सालों की मित्रता का अनुभव जनसंपर्क विभाग के उप संचालक राजेश बैन बता रहे है : 

जगदीप चल दिए अनंत यात्रा पर

जब सांसे ही साथ छोड़ दें तो तमाम कोशिशों के बावजूद जीवन की बाजी हारना तय है।कुछ इसी तरह के खेल में मेरे दोस्त "जगदीप" आज अनंत यात्रा पर चल दिए।जगदीप को मैं हमेशा"मालगुजार"कहता था, वे थे भी मालगुजार,लोगो पर सब कुछ खर्चने वाले मालगुजार। ग़ज़ब का दोस्त- उससे मैने काफी कुछ सीखने की कोशिश की- सोचिए मालगुजार वह भी फक्कड़, विनम्र,यायावर, लोगों पर सब कुछ,बोले तो सब कुछ लुटाने वाला और किसी के लिए भी जान तक देने वाला।उन्होंने नए संदर्भों में मालगुजार की परिभाषा गढ़ दी।जगदीप के साथ यही कोई 25-30 साल का मेरा साथ रहा है।

वे एकदम पत्रकार थे पर मौजूदा समय में एकदम अनफिट।जगदीप को दुनियादारी महज़ इतनी ही आती थी कि वे लेखनी से लोगों की किस किस तरह की मदद कैसे कर सकते हैं,वे अखबार में रहे फिर टी वी में और आखिर में फिर समाचार पत्र, वे नया इंडिया की पहचान या ये भी कह सकते हैं कि पूरक बन गए । मुझे लगता है हरिशंकर व्यास जी भी मेरी इस बात से इत्तेफाक रखेंगे कि जगदीप नया इंडिया को और नया इंडिया जगदीप को ओढ़ते - बिछाते थे।जैसा जगदीप था वैसा ही जगदीप का सबके लिए हमेशा खुला रहने वाला दिल,,,,।

ऐसे कई कलमकारों को भी आप भी जानते हैं जिन्हें उन्हें मंच और पहचान दी,कमाई से उनका लेना देना इतना था कि जमापूंजी लुटा कर भाई पत्रकार था।किसी को अपने हिस्से का घर दे देता तो किसी यार को कार,,,,,। बदले में जगदीप क्या पाते थे केवल और केवल साथियों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट। खुशी और उससे उपजने वाला संतोष और संतुष्टि ही उसकी कमाई या यूं कहे कि उसकी दौलत थी,,,,

 जगदीप से सीखने की कोशिश

जगदीप से मैने कई पाठ बिना उसे बताए उसके व्यक्तित्व से सीखने की कोशिश की है,,उससे सीखा जा सकता है बड़ी से बड़ी खुशी को ज़ज़्ब करना और बड़े से बड़े दुख को हंसते हुए पी जाना,वह दोनों ही परिस्थितियों में हमेशा सामान्य ही रहा। ग़ज़ब की शख्सियत,असल में वह इंसान था। बहुत बड़ा इंसान,उसकी विनम्रता और हर मामले को चुटकियों में निबटाने की अद्भुत कला।जगदीप की जगह कोई और होता तो जैसा जमाने का चलन है,इस भौतिकता वादी युग में कहा का कहा होता,,पर उसका कद इस सबसे ऊपर था। उसे शहर में भी गांव,खेत,नदी, तालाब,चौपाल और पगडंडियां ढूंढने की आदत थी।भोपाल में बड़े से घर को भी उसने गांव का प्यारा सा लुक देकर रखा था ।उस बड़े से घर तक जाने का रास्ता पगडंडी ही था।सरकार और जनप्रतिनिधियों की कोशिशों के बावजूद उनके घर का रास्ता कच्चा ही रहा,,,,प्रकृति से ऐसा जुड़ाव

मालगुजार पिछले साल इन्हीं गर्मियों के दिनों में मेरे साथ बी एच ई एल के जंगल में 6 से 7 किलोमीटर मार्निंग वॉक किया करते थे। दरअसल वे मार्निंग वॉक के साथ अपनी बीमारी को हरा रहे होते थे। हराने की रणनीति बना रहे होते थे।धुन का पक्का आदमी शाम को भीषण टेंप्रेचर में भी एम पी नगर की सड़कों पर घंटे दो घंटे तेज चलकर बीमारी को हरा रहा होता था।जिस दिन फाइनल दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में जांच कराने गया उस दिन मेरे घर मेरे साथ आया और चाय पीते हुए कहा कुछ नहीं है फिर भी जांच कराने में क्या जाता है? उसे क्या पता था एक साल में वह चला जायेगा।

ये कुछ नहीं है

जैसे उसे शक्ति देता था, दिल्ली के अस्पताल के छठवीं मंजिल पर लिफ्ट के होते हुए भी सिर्फ यह जतलाने के चढ़ गया कि देखो, कुछ भी नहीं है : डाक्टर को भी उसने यही कहा कुछ बड़ा होता तो मैं सीढ़ियां कैसे चढ़ पाता? वह लगातार अपनी जीवटता से सब कुछ हराने की दम रखता था।जगदीप अपनी बीमारी को हरा रहे थे और बीमारी उन्हें चकमा दे रही थी।

सोचा नहीं कि मौत पर सरकारी प्रेस एडिट भी करूंगा

ग़ज़ब इंसान था मेरा दोस्त। इच्छा शक्ति ऐसी कि सबको यक़ीन था कि वह एक दिन इस संकट से उभर जाएगा।पर बीमारी ने हम सबसे जगदीप को छीन लिया।।देखिए कभी नहीं सोचा था कि उसके लिए आने वाले सरकारी प्रेस नोट को एडिट भी करूंगा।

पिछले इतवार को जगदीप ने प्रायः सभी दोस्तों को फोन लगाए। मुंबई में होने के कारण फोन नहीं उठाने के खेद व्यक्त किया और बातों ही बातों में बताया कि अब देखो जो होना है वह तो होगा।  अपनी तरफ से तो सब कुछ कर ही रहे हैं।जगदीप का प्रार्थनाओं पर भी बड़ा भरोसा था,अच्छा इसे यूं भी कह सकते हैं कि वह भरोसा था और आदमी भी भरोसे का था।पिछले हफ्ते सेहत ने जो रंग ढंग दिखाए वे अजीबो- ग़रीब थे,मै उससे मिलना चाहता था पर विदा करना नहीं, इसलिए अस्पताल के दरवाज़े जाकर भी लौट आया,खुश रहो दोस्त,,

तुम्हारा राजेश बैन



______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

गैलीलियो: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का पहरेदार कुत्ता : शिकार और तस्करी से जुड़े 51 केस हल कर चुका है गैलीलियो

गैलीलियो: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का पहरेदार कुत्ता : शिकार और तस्करी से जुड़े 51 केस हल कर चुका है गैलीलियो


तीनबत्ती न्यूज : 15 जून, 2025

सागर :  मध्य प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व नौरादेही टाइगर रिजर्व (Veerangana Durgavati Tiger Reserve) पर शिकारियों और तस्करों की हमेशा निगाह बनी रहती है. 3 जिलों में फैले टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के लिए वैसे तो कर्मचारियों-अधिकारियों का बहुत बड़ा अमला है, लेकिन इन शिकारियों और तस्करों को सबसे ज्यादा डर गैलीलियो के नाम से लगता है. गैलीलियो, वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का खोजी कुत्ता है, जो 2020 से रखवाली की जिम्मेदारी संभाल रहा है. अब तक शिकार और तस्करी से जुड़े 51 केस हल कर चुका है.




कौन है गैलीलियो?

गैलीलियो, (Galileo) बेल्जियन मेलिनोइस (Belgian Malinois ) नस्ल का स्निफर डाॅग (Sniffer Dog) है. इस नस्ल की उत्पत्ति बेल्जियम में हुई है. इस नस्ल की खास पहचान ये है कि ये डाॅग होशियार होने के साथ काफी उर्जावान होते हैं और इंसानों से इनका जुड़ाव शानदार होता है. करीब 2 फीट ऊंचाई वाले ये कुत्ते मजबूत और मांसल देह वाले होते हैं. इसको आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है. इनका प्रयोग सेना, पुलिस और अब वन विभाग में बड़े पैमाने पर हो रहा है.गैलीलियो का जन्म 17 मार्च 2017 में हुआ था. पहले इसकी तैनाती मुरैना के चंबल घड़ियाल सेंचुरी में थी, 2020 में इसकी तैनाती नौरादेही में की गयी थी. गैलीलियो अब तक 51 वन्य अपराध से जुड़े प्रकरणों को सुलझा चुका है और इसकी वजह से अब तक 91 वन्य अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचे हैं. इसके प्रशिक्षक प्रीतम अहिरवार बताते हैं कि "ये काफी चुस्त, फुर्तीले और सक्रिय होते हैं, पलक झपकते ही अपने लक्ष्य पर पहुंच जाते हैं."




एमपी के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व की कैसे करता है सुरक्षा

नौरादेही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. ए ए अंसारी बताते हैं कि कि "हमारा डाॅग स्क्वाड गैलिलियो काफी एक्टिव है और हमारे ट्रेनर भी उसके साथ काफी मेहनत करते हैं. हम लोगों ने टाइगर रिजर्व की सुरक्षा के लिए एक रोस्टर तैयार किया है, उसके तहत अलग-अलग डिवीजन में गैलीलियो की गश्त कराते हैं. कभी-कभी शिकारी जंगली सुअर या हिरण का शिकार करने के लिए फंदे लगाते हैं, वहां गैलीलियो को भेजा जाता है.टाइगर रिजर्व में जो संवेदनशील जगहें हैं, अक्सर वहां पर गैलीलियो की गश्त कराई जाती है. उसने एक तेंदुए और एक भालू के शिकार का खुलासा करवाया था. इसके साथ ही दमोह में काले हिरण का शिकार किया गया था. गैलीलियो ने उसका भी खुलासा किया था."




गैलीलियो की ट्रेनिंग

इस प्रकार के खोजी कुत्तों की ट्रेनिंग काफी महत्वपूर्ण होती हैं, क्योंकि इनको प्रशिक्षण के माध्यम से ही ये सब सिखाया जाता है. गैलीलियो की बात करें, तो इसकी सूंघने की क्षमता और ट्रेनर के कमांड पर रिएक्शन करने की पकड़ शानदार है. कुत्ते को रेगुलर एक्सरसाइज कराने के साथ-साथ नियमित रूप से स्मैल की ट्रेनिंग दी जाती है. इसकी सूंघने की क्षमता को और विकसित करने के लिए रोजाना अलग-अलग चीजें सुंघाई जाती हैं. ताकि हर तरह के अपराध की जांच कर सके.



इस खोजी कुत्ते की क्या है डाइट?

वन मुख्यालय भोपाल की विशेषज्ञों की टीम ने गैलिलियों की डाइट तय की है. उसी डाइट के अनुसार प्रदेश के सभी 16 डॉग स्क्वायड की उसी के अनुसार भोजन पानी दिया जाता है. इसकी डाइट पर हर महीने 40-50 हजार रुपए खत्म होते हैं. गैलीलियो स्वस्थ रहे और किसी बीमारी का शिकार न हो, इसके लिए जरूरी है कि वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखा जाए. खासकर यहां तापमान ज्यादा होने के कारण उसके स्वास्थ्य का ध्यान विशेष रूप से रखना पड़ता है. रहने के लिए एक कैनल की व्यवस्था की जाती है. साथ में इसके मूवमेंट के लिए एक वाहन भी होता है.

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 जून से 22 जून, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 जून से 22 जून, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 16 जून ,2025

मशहूर शायर और गीतकार गुलजार जी ने लिखा है

हजारों उलझनें हैं राहों में, कोशिशें  बेहिसाब ,

इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब।

हमारी जिंदगी में बहुत सारी उलझने हैं जिनको हल करने के लिए हम बहुत सारे प्रयास करते हैं । जिंदगी अगर है तो परेशानियां रहेगी  । अगर दिक्कतें नहीं है तो यह समझ जाइए कि  जिंदगी   नहीं है  ।  हमें अपने उलझन को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना है और इसी को जिंदगी कहते हैं  ।  आपकी जिंदगी में आपके प्रयासों में मदद करने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके सामने 16 जून से 22 जून 2025 के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हूं  ।  इसमें मैं आपको स्वास्थ्य , भाइयों से संबंध,  बच्चों से सहयोग तथा सफलता वाले और कम सफलता वाले दिनों के बारे में बताता हूं ।

इस सप्ताह सूर्य , बुध , और गुरु मिथुन राशि में मंगल सिंह राशि में , शुक्र मेष राशि में तथा शनि और राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।

आइये अब हम राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

अविवाहित जातकों के लिए सप्ताह ठीक रहेगा । विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  आपके संतान को सुख प्राप्त होगा  ।  संतान का आपको अच्छा सहयोग मिलेगा  ।  आपके जीवनसाथी  और माता जी तथा पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  19 और 20 जून को आपको सतर्क होकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  ।व्यापार में वृद्धि होगी  ।  जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  आपका आपके जीवनसाथी का और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा    ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।   कार्यालय में आपको शांत रहना चाहिए  ।  जबरदस्ती की लड़ाइयां से बचें  ।   इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 18 तारीख कार्यों को करने के लिए उचित है  ।  21 और 22 तारीख को आपके कार्यों को करने में परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपका , और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह कार्यालय में आपको कम सहयोग  प्राप्त होगा । धन आने के मार्ग में कुछ बधाएं हैं। भाग्य से भी इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिल पाएगी । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जून लाभकारी है । सप्ताह से बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवारहै ।

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का तथा माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  पिताजी को थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  कचहरी के कार्यों में अगर आप प्रयास करेंगे तो सफलता का योग है परंतु धन अधिक व्यय  होगा  ।  भाग्य से इस सप्ताह भी आपको विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  मामूली मदद ही मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून कार्यों को करने हेतु लाभदायक है  ।  16 , 17 और 18 जून को कार्यों को करने में आपको बहुत सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।   भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी  ।  धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 18 जून कार्यों के करने के लिए अनुकूल हैं    ।  19 और 20 जून को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपको अपने सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा ।  कचहरी के कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने दुश्मनों को पराजित कर सकते हैं  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जून कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रह करके ही कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि -

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह सहयोग नहीं प्राप्त हो पाएगा  ।  संतान को कष्ट भी हो सकता है  ।  अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है  ।  विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  अगर आप चाहेंगे तो इस सप्ताह आपको अपने भाई-बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  आप अपने शत्रुओं को थोड़े से प्रयासों में समाप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून कार्यों को करने के लिए फलदायक है  ।  19 और 20 जून को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि-

आपका तथा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपने कार्यालय में सहकर्मियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  दुर्घटनाओं से इस सप्ताह आप बच जाएंगे ।   संतान का सहयोग इस सप्ताह आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  दुश्मनों की संख्या में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16,  17 और 18 जून कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक हैं  ।   21 और 22 जून को आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जून कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माता जी को मामूली परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकते हैं  ।  थोड़ा बहुत धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का तथा जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपको रक्त संबंधी कुछ समस्या हो सकती है  ।  सामान्य धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 , 17 और 18 जून कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र के तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  अगर आप जरा सा भी प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकते हैं  ।  कचहरी के कार्य में थोड़ा सावधान रहें  ।  धन आने का बहुत सामान्य योग है  ।  कार्यालय में आपको अपने सहयोगियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जून फलदायक हैं ।  16 ,17 और 18 जून को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।  

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय एमएमएम

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

संगठन सृजन अभियान के तहत नरयावली विधान स्तरीय बैठक संपन्न : पर्यवेक्षकों ने कांग्रेसजनों से की वन टू वन चर्चा

संगठन सृजन अभियान के तहत नरयावली विधान स्तरीय बैठक संपन्न : पर्यवेक्षकों ने कांग्रेसजनों से की वन टू वन चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2025

सागर :  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहें महत्वपूर्ण कार्यक्रम संगठन सृजन अभियान के तहत नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरयावली,सागर ग्रामीण,मकरोनिया एवं सदर की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री सरत राऊत, प्रदेश कांग्रेस की ओर पर्यवेक्षक पूर्व विधायक घनश्याम सिंह,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचौरी, डॉ.आनंद अहिरवार,मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की मुख्य उपस्थिति में जिला ( शहर ) कांग्रेस कमेटी कार्यालय गौर मूर्ति तीन बत्ती सागर में किया गया। बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों ने संगठन सृजन अभियान को गांव-गांव और घर-घर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। 


बैठक को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सरद राऊत ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के मार्गदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी ने कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के रूप में एक रणनीतिक और व्यापक पहल शुरू की है।श्री राऊत ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य निचले स्तर से नए नेतृत्व को उभार कर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करना,जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और जनता के साथ गहरा जुड़ाव स्थापित कर अभियान में बूथ स्तर तक जाकर काम कर इसमें हर एक वर्ग के व्यक्ति को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि संगठन सृजन अभियान कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा सामाजिक न्याय,समावेशिता,और जन-केंद्रित विकास को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान कांग्रेस को न केवल संगठनात्मक रूप से मजबूत करेगा,बल्कि जनता की हर आवाज को बुलंद करने में भी सहायक होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय राज कुमार पचौरी, डॉ.आनंद अहिरवार,मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने बैठक को संबोधित कर संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी संगठन की मजबूती के साथ ही अभियान से महिलाओं,युवाओं, किसानों, और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने आदि आवश्यक सुझाव दिए। बैठक उपरांत पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर उनकी राय व पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर आवश्यक सुझाव लिए।बैठक के अंत मे अहमदाबाद विमान हादसे में जान गवाने वाले मृतकों को 

दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना व श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक का संचालन म.प्र.कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अशरफ खान एवं सेवादल नेता विजय साहू ने किया अन्त में आभार कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया।

ये रहे शामिल

बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण ठाकुर लगन सिंह,सुरेंद्र सिंह राजपूत,देवेंद्र कुर्मी फिरदौश कुरैशी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने,पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव,पी.पी नायक,राकेश राय, डॉ.संदीप सबलोक,अभिषेक गौर मुकुल पुरोहित,राहुल चौबे,गोविंद सिंह ठाकुर, पुष्पेंद्र सिंह,शरद राजा सेन,एडवोकेट राजेश दुबे, मनोहर पाराशर,माधवी चौधरी, देवेंद्र तोमर,शेख समद,शैलेंद्र तोमर, राजेंद्र यादव,अमर सिंह ठाकुर,अवधेश तोमर, आनंद तोमर,पुरुषोत्तम शिल्पी,दीनदयाल तिवारी,रवि उमाहिया,महेश जाटव,राजा बुंदेला,जयदीप तिवारी,हेमंत लारिया,श्याम यादव,कोमल सिंह,मंगल पटेल,रोहित वर्मा,अक्षय दुबे, पार्षद मोहन अहिरवार, आई एम खान, हरगोविंद कुर्मी,एजाज हुसैन राइन,संदीप चौधरी,कमल चौधरी, विजय पारासर,दीपक कुर्मी,मदन सेन, कदम सिंह,सोम तिवारी, मनोज पवार, आदित्य चौधरी,हीरालाल चौधरी, निखिल चौकसे,अफजल खान,खिलान सिंह,सुदीप पटेरिया,इदरीश खान,परवेज खान,गुलाब अहिरवार,नियाज अहमद,संजय रोहिताश, पीतम अहिरवार,अजय चौधरी,राजेश श्रीवास,नन्नू बंसल, पंचम लाल,प्रेमलाल अहिरवार,सुनील चौधरी,मनोज गुप्ता, देशराज यादव,सतीश तिवारी,परम सुख कुर्मी,लच्छू दाऊ,चंदन सुहाने,बाबूलाल रजक,अखिलेश यादव, मुकेश यादव,राहुल अहिरवार,आमिर हुसैन राइन,जीवन लाल, डॉ.मेहमुद खान,आनंद हेला सहित बड़ी संख्या में नरयावली विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस जन मौजूद थे।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive