Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: कलेक्टर की नई पहल : पशु मुक्त होंगी जिले की चार मुख्य सड़कें ▪️पशुओं को जप्त कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें : कलेक्टर

SAGAR: कलेक्टर की नई पहल : पशु मुक्त होंगी जिले की चार मुख्य सड़कें▪️पशुओं को जप्त कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें : कलेक्टरतीनबत्ती न्यूज:  07 जुलाई 2025सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने नई पहल करते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले की चार मुख्य सड़कों से पालतू एवं आबारा पशुओं से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुखता से कार्यवाही करें और पशुओं को मुख्य सड़कों से पकड़कर निजी...
Share:

SAGAR: गैरहाजिर प्राचार्य एवं सहायक शिक्षक को कलेक्टर ने किया सस्पेंड

SAGAR: गैरहाजिर प्राचार्य एवं सहायक शिक्षक को  कलेक्टर ने किया सस्पेंडतीनबत्ती न्यूज :  07 जुलाई 2025सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने गुरुवार को संत रविदास वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, रामघाट सागर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा चौथी एवं पाँचवी के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और विद्यालय के खुलने-बंद होने की जानकारी ली। साथ ही, शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान...
Share:

खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र

खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्रतीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई ,2025सागर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए खुरई के सिविल अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि पर सिविल अस्पताल के समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के नागरिकों को बधाई दी है।देखने क्लिक...
Share:

आफिस में भी घर जैसा आत्मीय माहौल बनाकर रखते थे प्रदीप पांडे जी : जेडी वर्मा

आफिस में भी घर जैसा आत्मीय माहौल बनाकर रखते थे प्रदीप पांडे जी : जेडी वर्मातीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई ,2025सागर। कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर में सहायक ग्रेड दो के पद पर कार्यरत प्रदीप पाण्डेय के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जेडी डॉ मनीष वर्मा ने कहा कि पाण्डेय जी ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के दौरान सत्यापन जैसे कठिन कार्य सहित विभाग में 38 वर्ष तक निष्ठा और ईमानदारी...
Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 07 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :  07 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक▪️पंडित अनिल पांडेयAstrology   | HoroscopeAstrology Forecast Horoscope Weeklyतीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई ,2025भारत की इस पुण्य धरा पर श्री कृष्ण ने जन्म लिया है ।गीता का संदेश सुना कर अर्जुन का भ्रम दूर किया है ।गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिसने बहुत लोगों का भ्रम दूर किया है  ।  परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो...
Share:

www.Teenbattinews.com