
SAGAR: कलेक्टर की नई पहल : पशु मुक्त होंगी जिले की चार मुख्य सड़कें▪️पशुओं को जप्त कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें : कलेक्टरतीनबत्ती न्यूज: 07 जुलाई 2025सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने नई पहल करते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले की चार मुख्य सड़कों से पालतू एवं आबारा पशुओं से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुखता से कार्यवाही करें और पशुओं को मुख्य सड़कों से पकड़कर निजी...