Editor: Vinod Arya | 94244 37885
कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने किया शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सागर का निरीक्षण
स्कूलों की छवि व गुणवत्ता निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण: निजी विद्यालयों से अच्छी शिक्षा एवं व्यवस्थाएं दें: ▪️लापरवाह निजी विद्यालयों की मान्यता तत्काल समाप्त करें : कलेक्टर संदीप जी आर ▪️प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मुख्य सचिव कांफ्रेंस के लिए फीडबैक कार्यशाला संपन्न
स्कूलों की छवि व गुणवत्ता निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण: निजी विद्यालयों से अच्छी शिक्षा एवं व्यवस्थाएं दें:
▪️लापरवाह निजी विद्यालयों की मान्यता तत्काल समाप्त करें : कलेक्टर संदीप जी आर
▪️प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मुख्य सचिव कांफ्रेंस के लिए फीडबैक कार्यशाला संपन्न
तीनबत्ती न्यूज: 24 जुलाई, 2025
सागर : विद्यालयों की छवि व गुणवत्ता निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण, निजी विद्यालयों से अच्छी शिक्षा एवं व्यवस्थाएं दें, लापरवाह निजी विद्यालयों की मान्यता तत्काल समाप्त करें उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मुख्य सचिव कॉन्फ्रेंस के लिए फीडबैक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय स्वीडिश मिशन विद्यालय में दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना समन्वयक श्री गिरीश श्रीवास्तव सहित जिले के प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, स्रोत समन्वयक और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित फीडबैक कार्यशाला में कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि विद्यालय की छवि और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यालय में समय पर उपस्थित रहकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारें। उन्होंने कहा कि आज सभी को संकल्प लेना होगा कि हम अपने विद्यालयों को निजी विद्यालयों से भी बेहतर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी को आज संकल्प लेना होगा कि आप अपने विद्यालय एवं विद्यालय में देेने वाली शिक्षा को निजी विद्यालयों से अच्छी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिन शासकीय विद्यालयों का निर्माण कराया गया है, वे निजी विद्यालयों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर हैं और उनमें सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि इसी प्रकार के और भी उत्कृष्ट विद्यालयों के निर्माण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने यह भी कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की शिक्षा प्रदान करें जिससे कि उन विद्यालयों के विद्यार्थी डाक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर जैसे वरिष्ठ पदों तक पहुँच सकें। इसके लिए विद्यालयों में डॉक्टर-इंजीनियर सेल्फी पॉइंट बनाए जाएँ और विद्यार्थियों को इन पेशों की जानकारी दी जाए।
उन्होंने कहा कि सभी पूर्व मेधावी विद्यार्थियों की फोटो और जानकारी विद्यालय के सूचना पटल पर लगाई जाए, ताकि वर्तमान छात्र उनसे प्रेरणा ले सकें। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु नवाचार किए जाएं, बच्चों को नवाचार के अभ्यास कराए जाएं, और समय-समय पर अभिभावकों की बैठक आयोजित कर विद्यार्थियों के संबंध में जानकारी साझा की जाए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यार्थियों और अभिभावकों से सतत संवाद बनाए रखें, जिससे बच्चों की नियमित उपस्थिति बनी रहे। कार्यशाला में आधारभूत बुनियादी कौशल, परिणाम आधारित शिक्षा, शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि जो निजी विद्यालय शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतें या विद्यार्थियों को अनुचित रूप से परेशान करें, उनकी मान्यता तत्काल समाप्त की जाए। उन्होंने सभी शिक्षकों से संवाद कर उनके सुझाव भी सुने और उनसे प्राप्त समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी मौजूद शिक्षकों से सीधा संवाद किया और उनके विचार जाने विचार सुनने के बाद कलेक्टर ने सभी को निदानात्मक उपाय भी बताए।
______
50 हजार की रिश्वत लेते संयुक्त आयुक्त सहकारिता को EOW सागर ने रंगे हाथों गिरफतार किया
50 हजार की रिश्वत लेते संयुक्त आयुक्त सहकारिता को EOW सागर ने रंगे हाथों गिरफतार किया
तीनबत्ती न्यूज : 23 जुलाई ,2025
सागर :आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसने सेल्समैन के पद की अनुशंसा करने के एवज में रिश्वत की मांगी थी। मामले में ईओडब्ल्यू की टीम कार्रवाई कर रही है।
आवेदक दिग्विजय सिंह उर्फ घनश्याम राजपूत (लोधी) नि. पनवारी तह. घुवारा जि. छतरपुर (म.प्र.) द्वारा ई०ओ०डब्ल्यू० सागर में एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था : जिसमें सेवा सहकारी समिति पनवारी जिला छतरपुर में रिक्त सेल्समेन के पद पर आवेदक की नियुक्ति हेतु शिवेंद्र देव पांडेय, संयुक्त आयुक्त सहकारिता. सागर संभाग, सागर द्वारा 1 लाख रूपये की मांग किये जाने का आरोप लगाया था।
आवेदन पत्र के सत्यापन के दौरान आरोप सही पाए गए और आरोपी द्वारा आवेदक के कार्य के लिए रिश्वत की मांग किया जाना पाया गया। आवेदक द्वारा 1 लाख रूपये की व्यवस्था में असमर्थता जताने पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता शिवेंद्र देव पांडेय 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के लिए तैयार हो गया।
यह भी पढ़े : दमोह : बिजली कंपनी के लाईनमेन को 06 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
कार्यालय में पकड़ा रिश्वत लेते
आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई सागर की टीम द्वारा आरोपी संयुक्त आयुक्त सहकारिता सागर संभाग शिवेंद्र देव पांडेय को आवेदक से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। पंच साक्षी के समक्ष विधिवत आरोपी संयुक्त आयुक्त के हाथ केमिकल से धुलवाने पर गुलाबी रंग के हो गए। सहकारी समिति पनवारी जिला छतरपुर में रिक्त सेल्समेन के पद पर आवेदक की नियुक्ति का प्रस्ताव समिति द्वारा पारित कर अनुमोदन हेतु संयुक्त आयुक्त सहकारिता के कार्यालय में लंबित था। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ये रहे शामिल टीम में
ट्रैप टीम में ई०ओ०डब्ल्यू० सागर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य, निरीक्षक श्री प्रशांत मिश्रा, निरीक्षक श्री आदेश जैन, उप निरीक्षक श्रीमती अंजलि तिवारी, उप निरीक्षक श्रीमती सोनल पाण्डेय, सूबेदार (अ) कु. रोशनी सोनी, उनि (अ) श्री अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक श्री आसिफ अली, श्री बृजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री रामसजीवन यादव, प्रधान आरक्षक (चालक) श्री अफसर अली, आरक्षक श्री आशीष मिश्रा, श्री अंकित मिश्रा, श्री आकाश दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
______
सागर संभाग के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ठीक नहीं : कमिश्नर ▪️मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस: काम नहीं करने वाले चिकित्सकों और मैदानी कर्मचारियों के विरूध्द करें सख्त कार्यवाही
सागर संभाग के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ठीक नहीं : कमिश्नर
▪️मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस: काम नहीं करने वाले चिकित्सकों और मैदानी कर्मचारियों के विरूध्द करें सख्त कार्यवाही
सागर : कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग में मातृ एवं शिशु मृत्यु को रोकने के लिए परिणाम मूलक प्रयास करने के निर्देश सागर संभाग के चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि सागर संभाग में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए महिलाओं और बच्चों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं। कमिश्नर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खंड चिकित्सा अधिकारी सतत रूप से स्वास्थ्य सेवाएं की समीक्षा करें और स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश आज स्वास्थ्य सेवाओं की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में एनिमिया स्क्रीनिंग कार्यक्रम, बन्नरेबल पोपुलेशन स्क्रीनिंग कार्यक्रम, डायबीटीज स्क्रीनिंग कार्यक्रम टेली मेडिसिन कार्यक्रम प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग के लगभग सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ठीक नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और परिणाम मूलक बनाने की नितांत आवश्यकता है।
कमिश्नर ने सागर संभाग की निवाड़ी, जतारा, बल्देवगढ, टीकमगढ़, पृथ्वीपुर, जबेरा, पटेरा, हिन्डोरिया स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इन स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन की स्थिति काफी खराब है। कमिश्नर ने इस स्थिति के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीकमगढ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है वहीं खंड चिकित्सा अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हएु खंड चिकित्सा अधिकारियों के विरूध्द भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने काम नहीं करने वाले स्वास्थ्य कार्यकताओं और कर्मचारियों के विरूध्द भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संयुक्त संचालक स्वास्वस्थ सेवाएं सागर को दिए है।
कमिश्नर सागर संभाग ने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर संभाग को निर्देश दिए है। कि वह जिलों में जाकर चिकित्सकों की बैठके नलेकर स्वास्थ्य सेवाओं की सतत समीक्षा करें और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि सागर संभाग के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नागरिकों और ग्रामीणों को मिलना ही चाहिए। यह व्यवस्था सुनिश्चित करे। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि काम नहीं करने वाले चिकित्सकों मैदानी कर्मचारियों के विरूध्द सतत् कार्यवाही करे।
बैठक में टेलीमेडिसन कार्यक्रम समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि टेलीमेडिसन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराएं लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए। बैठक में कमिश्नर ने एन.आर.सी. सेन्टरों की स्थिति की भी समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि एन.आर.सी सेंटरों की स्थिति में सुधार करंे लोगों को एन.आर.सी सेंटरों में बच्चों को लाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कमिश्नर ने क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि क्षय रोग से समाज को मुक्त करने के लिए सतत कार्य करें। बैठक में कमिश्नर ने अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्वथ्य सेवाएं सागर संभाग डा. नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरे, सागर संभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी एवं मैदानी चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित थे।
सागर जिले में स्कूलों से शिक्षक नदारद : निरीक्षण जारी : सादीपनी विद्यालय के 08 शिक्षक मिले नदारद : कार्रवाई जारी
सागर जिले में स्कूलों से शिक्षक नदारद : निरीक्षण जारी : सादीपनी विद्यालय के 08 शिक्षक मिले नदारद : कार्रवाई जारी
तीनबत्ती न्यूज: 23 जुलाई ,2025
सागर : सागर जिले में स्कूलों में शिक्षक नदारद मिल रहे है। पिछले एक महीने में निरीक्षण के दौरान स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और कामकाज में कमियां मिल रही है। सरकारी स्कूलों की हालत बुरी दिख रही है।
सांदीपनि शास उमावि विद्यालय नरयावली विद्यालय के निरीक्षण के दौरान 8 लोक सेवक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए, अनुपस्थित शिक्षकों में श्रीमती कल्पना सिंह कुर्मी, श्री अनुपम ताम्रकार, श्रीमती सविता दरे, श्रीमती सारिका पांडे, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती चेतना शर्मा, कुमारी रेशमा मिंज, कुमारी प्रतिभा खरे शामिल हैं। अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन के द्वारा सांदीपनि विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित निर्माण एजेंसी को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
______




















