Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में धूमधाम, हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह : कलेक्टर संदीप जी आर ने किया ध्वजारोहण ▪️सागर जिले की बताई उपलब्धियां

सागर में धूमधाम, हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह : कलेक्टर  संदीप जी आर ने किया ध्वजारोहण

▪️सागर जिले की बताई उपलब्धियां



तीनबत्ती न्यूज: 15 अगस्त ,2025

सागर :  सागर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर संदीप जी आर ने परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश के नाम संदेश में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया के समक्ष भारत के शौर्य को प्रदर्शित किया है। हमारी सेना ने जिस तरह पड़ोसी शत्रु को मुँहतोड़ जवाब दिया, वह बेमिसाल है। भारतीय सेना आधुनिकतम तकनीक का उपयोग भी कर रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सशक्त मनोबल के साथ संपूर्ण राष्ट्र के नागरिकों के मन में गर्व की भावना का संचार किया है। आज भारत के इस साहस की गूंज विश्व के कोने-कोने में है।



मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता और स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में जन-जन को शामिल करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाने का निर्णय लिया। अभियान के तीनों चरणों में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक मध्यप्रदेश के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। राष्ट्र प्रेम के भाव को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी के आह्वान को मध्य प्रदेश में सम्मान देते हुए अच्छे परिणाम तक पहुँचाया गया है। इसके लिए में प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई देता हूँ।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर सासंद श्रीमती लता वानखेडे, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील पांडे, सीसीएफ श्री रिपुदमन सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जनसमुदाय एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।  


सागर जिले की बताई उपलब्धियां

मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर  संदीप जी आर ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिले के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं। विगत डेढ़ वर्ष में जिले की उपलब्धियाँ और नवाचार हमारी प्रगति की साक्षी हैं। जिले ने औद्योगिक विकास में मील का पत्थर स्थापित करते हुए 27 सितंबर 2024 को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं। यह इंडस्ट्री कॉन्क्लेव स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। उद्योग लगेंगे, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

जिले में पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए फ्रूट फॉरेस्ट योजना प्रारंभ की गई। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 10 लाख फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 1 लाख पौधे पहले ही रोपित किए जा चुके हैं। चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए उड़ान कार्यक्रम शुरू किया गया। शासकीय छात्रावासों में निवासरत छात्र-छात्राओं को नीट परीक्षा की कोचिंग और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।. पोषण सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जिले के 2 हज़ार 633 आंगनवाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन विकसित किए गए हैं। चुकंदर, पालक, गाजर, मुनगा एवं मुनगा के फूलों से तैयार रंगीन रोटी के माध्यम से बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।


सामाजिक न्याय को बढ़ावा देते हुए दिव्यांग जनों के लिए विशेष जनसुनवाई की शुरुआत की गई है। दिव्यांगों के लिए पृथक कक्ष निर्धारित कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। न्यायिक क्षेत्र में कार्यालय कलेक्टर न्यायालय ने मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम 5 हज़ार 606 प्रकरणों का निराकरण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से मृतक के आश्रितों को समयबद्ध और सम्मानजनक सहायता प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक प्रभावित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई एवं 9 हज़ार 693 फौती नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नगर निगम सागर को राष्ट्रीय स्तर पर 10वीं, नगर पालिका परिषद रहली को 4वीं तथा नगर पालिका परिषद खुरई को 7वीं रैंक प्राप्त हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम विगत वर्ष की तुलना में 15ः की बढ़ोतरी के साथ उत्कृष्ट रहा है। भूमि सुधार के क्षेत्र में आदिवासियों की 100 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर भू-स्वामियों को सौंपी गई। सागर के इतिहास में पहली बार 699 तालाबों का सीमांकन पूर्ण कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु मुनारे स्थापित किए गए हैं। 




जिले में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत 36 गौशालाओं में लगभग 4 हज़ार गौवंशों का संरक्षण और 22 अशासकीय गौशालाओं में 12 हज़ार गौवंशों का संरक्षण किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 35 हज़ार 395 स्वीकृत आवासों में से 6 हज़ार 963 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत 73 हज़ार 447 स्वीकृत आवासों में से 66 हज़ार 980 आवास पूर्ण हो गए हैं। साथ ही शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत कुल 1 हज़ार 965 आवास स्वीकृत किये जा चुके है। स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 13 लाख 70 हज़ार 768 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं, जो कुल लक्ष्य का 86.60ः है। जल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जलजीवन मिशन के अंतर्गत कुल 2 लाख 25 हज़ार 274 घरों में नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। हम सभी मिलकर सागर को एक आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विकसित मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने का लक्ष्य जिलों से ही गुजरता है। आइए संकल्प लें कि हमारा जिला विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की आधारशिला बनेगा। हमारा संयुक्त सामर्थ्य एवं योजनाबद्ध प्रयास मध्यप्रदेश की शक्ति और पूंजी है। आप सबको इस अवसर पर पुनः स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।




स्वाधीनता दिवस समारोह में परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतीभा जैन के नेतृत्व में परेड सशस्त्र जेएनपीए, जिला पुलिस बल महिला सागर, पुलिस प्रशिक्षण बल पुरूष सागर,  परेड नि-शस्त्र - 7 एमपी एनसीसी बालिका, 11 एमपी एनसीसी बालक, शौर्य दल सागर एवं पुलिस बैंड प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशप्रेम से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सभी देश भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों ने काफी सराहा। स्वाधीनता दिवस समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोक तंत्र सेनानियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।



कलेक्टर  संदीप जी आर ने उत्कष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल सागर, सीएम राइज एमएलबी क्रमांक 1 सागर एवं शास. उ.मा.वि. सागर की छात्र-छात्राओं एवं मार्च पास्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीरपंथी, हरीराम सिंह, श्री सर्वजीत सिंह, शारदा खटीक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक केवी, डीएफओ दक्षिण श्री वरूण यादव, प्रशिक्षु आईएफएस श्री जयप्रकाश, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, उपायुक्त श्री एसएस बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन एवं श्रीमती रचना तिवारी ने किया एवं आभार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने माना।

भोजन मंत्र के साथ छात्र- छात्राओं के साथ किया मध्यान्ह भोजन


स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर संदीप जी आर ने सांसद श्रीमती लता वानखेंडे, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी सहित अन्य अतिथियों के साथ ने पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल काकागंज एकीकृत शाला में छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। छात्र-छात्राओं ने पूरे विधि विधान के साथ भोजन मंत्र का उच्चारण करते हुए विशेष मध्यान भोजन किया। सभी अतिथियों द्वारा प्लास्टिक मुक्त व्यवस्था की सराहना की। मध्यान्ह भोजन में श्री रीतेश पांडे, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल हुए।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया


कलेक्टर  संदीप जी. आर. ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया और अधिकारियों/कर्मचारियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दीं।  संदीप जी. आर. ने सागर जिले के समस्त नागरिकों को भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद अधिकारियों/ कर्मचारियों को मिष्ठान का वितरण कराया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, संयुक्त कलेक्टर राजनंदनी शर्मा, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, सहित कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय में किया ध्वजारोहण

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने स्वाधीनता दिवस के पुनीत अवसर पर आज कमिश्नर कार्यालय सागर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। कमिश्नर ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय परिसर में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान में कार्य करने वाले कमिश्नर कार्यालय परिसर को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर रंगोली तथा बाल पेंटिंग से सुसज्जित करने वाले वाले कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी हुआ।



समारोह में अतिरिक्त कमिश्नर श्री पवन जैन, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेष शुक्ला, उपायुक्त राजस्व श्री विनय द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

जन्माष्टमी : 17 अगस्त को होगी भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता ▪️विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित स्पर्धा में विजेता टीम को मिलेगा ₹35 हजार का इनाम

जन्माष्टमी : 17 अगस्त को होगी भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता 

▪️विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित स्पर्धा में विजेता टीम को मिलेगा ₹35 हजार का इनाम 


तीनबत्ती न्यूज: 14 अगस्त ,2025

सागर। प्रतिवर्षानुसार इस बार भी जन्माष्टमी के अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा 17 अगस्त को भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नगर के तीन बत्ती स्थित मिनिस्पल स्कूल के बाहर संपन्न होगा। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ₹35,000 की नकद राशि प्रदान की जाएगी।


विधायक जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 16 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और सागर शहर में जन्माष्टमी के प्रमुख आकर्षणों में से एक बन चुकी है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में पारंपरिक खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाना और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना है।प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक टीमों के लिए आवेदन पत्र विधायक कार्यालय से उपलब्ध होंगे तथा निर्धारित तिथि तक पंजीकरण कराया जा सकेगा।


आगामी आयोजन की तैयारी को लेकर विधायक जैन ने मिनिस्पल स्कूल में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की । जिसमें प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, पूर्व निगम अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पाठक, जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया, मंडल अध्यक्ष श्री अमित बैसाखिया, नीरज यादव, प्रासुख जैन, नितिन सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

नगर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने आती हैं और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस वर्ष भी आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।



__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

हर घर तिरंगा लगाने और स्वदेशी वस्तुओं का संकल्प लें : भूपेन्द्र सिंह ▪️खुरई में विशाल तिरंगा यात्रा ने रचा नया इतिहास

हर घर तिरंगा लगाने और स्वदेशी वस्तुओं का संकल्प लें :  भूपेन्द्र सिंह

▪️खुरई में विशाल तिरंगा यात्रा ने रचा नया इतिहास


तीनबत्ती न्यूज: 14 अगस्त, 2025

खुरई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर देश के गांव, कस्बा और शहरों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर घर में तिरंगा लगाने का संकल्प हमें लेना है। इसके साथ ही यह भी संकल्प लेना है कि हम सब अपनी जरूरतों के लिये स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने तिरंगा यात्रा के सम्मान सभा में व्यक्त किये। 

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे : खुरई में विशाल तिरंगा यात्रा ने रचा नया इतिहास

___________

खुरई में तिरंगा यात्रा तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, झंड़ा चौक होते हुए महाकाली टीन शेड पहुंची। जहां सम्मान सभा आयोजित की गई अपने संबोधन में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने हजारों की संख्या तिरंगा यात्रा में शामिल नागरिकों, युवाओं और बच्चों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि तिरंगा भारत की आत्मा, स्वाभिमान, सम्मान, विजय और स्वतंत्रता का प्रतीक है। देश भर में निकल रहीं तिरंगा यात्राओं ने विश्व को बता दिया है कि भारत का हर नागरिक अपने राष्ट्र के लिये समर्पित है। तिरंगा का मूल्य समझना है तो वह इतिहास जानना होगा जब अंग्रेजों का राज था और हमारे देश के जवान, सेनानी, नागरिक किस तरह के जुल्म सह रहे थे। 


श्भूपेन्द्र सिह ने कहा कि लाखों सेनानियों के बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है। जिन्हें मैं प्रणाम करता हूँ। अंग्रजों के शासन काल में देश की आजादी से लड़ने वाले सेनानियों को अंग्रेजों ने भारी से भारी यातनायें दी है। उन्हें काले पानी की सजा दी गई, जलियांवाला बाग का जघन्य हत्याकांड हुआ। वीर जवानों को खुले आम फांसी पर लटकाया गया। अन्याय और अत्याचार सहते हुये रंग दे बसंती चोला नारों के साथ वे हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गये। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने कहा था कि स्वतंत्रता कोई उपहार नहीं है, यह तो अधिकार है, जिसे छीनना पड़ता है। चाहे रानी अवंती बाई हो, चाहे अहिल्याबाई हो, रानी दुर्गावती हो, रानी कमलापति, बिरसा मुंडा हों, ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे देश को आजादी दिलाई है। इसलिये हम इस स्वतंत्रता का मूल्य समझें।




उन्होंने कहा कि  अंग्रेजों के समय कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। बिना सुने लोगों को फांसी दी जाती थीं। अंग्रेजों ने किसानों पर अत्याचार किये, भारी लगान लगाया। आज हम स्वतंत्र है इसलिए किसानों पर एक रूपये का टैक्स नहीं लग रहा। अंग्रेजों के समय हमारे देश से कच्चा माल विदेश जाता था, और उसी माल को बनाकर भारत लाकर महंगी दरों पर बेचते थे। वे भारतीयों को इंडियन डॉग कहते थे। उन्होंने कहा कि एक समय हमारा राष्ट्र सोने की चिड़िया कहलाता था। यहां विदेशी आतातायी आये और देश को लूटने का काम किया। देश से पचहत्तर लाख करोड़ रूपये लूट कर ले गये। इस भारत देश में अपार खनिज सम्पदा है, सोना है, हीरा है, पन्ना है, आयरन है, खनिज है। ऐसे वैभवशाली देश को अंग्रेजों ने लूटा। उन दिनां जब बंगाल में अकाल पड़ा था तब अंग्रेज हमारा अनाज विदेश में ले गये और हमारे लाखों लोग भूख से मर गये। ये गुलामी थी। आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दे रहें है क्योंकि हमारे देश में स्वतंत्रता है। इसलिए स्वतंत्रता का मूल्य समझो। जो देश स्वतंत्रता का मूल्य नहीं समझता वह देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता।


उन्होंने कहा कि हमें जो आजादी मिली है। हम सबका यह कर्तव्य है कि हमें भी अपने देश के लिये कुछ करना है। यह संकल्प हर भारतीय का होना चाहिये। क्योंकि इस राष्ट्र के प्रति भी हमारी कुछ जिम्मेदारी है, क्योंकि राष्ट्र है तो हम है। जो देश अपनी आजादी को नहीं समझता वह हमेशा गुलामी के रास्ते पर खड़ा रहता है। उन्होंने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कविता अंश सुनाते हुए कहा कि जब तिरंगा लहराता है, तब हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा उठ जाता है। जब अटल बिहारी  वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब दुनिया के देशों ने परमाणु परीक्षण पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। तब अटल जी ने कहा था कि भारत के सम्मान के लिए, मजबूती के लिये, हम दुनिया की परवाह नहीं करते और देश में परमाणु परीक्षण करके दिखा दिया। आज अमेरिका टैरिफ लगाने की धमकी दे रहा है। हम ऐसी धमकियों से नहीं डरते। देश में स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपभोग करके हमें अमेरिका को जवाब देना है। हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तो आत्मनिर्भर बनेंगे। जो पैसा विदेशों में चला जाता है, वह हमारे ही देश में रहेगा, हमारा व्यापार फलेगा फूलेगा, रोजगार बढ़ेगा, हमारी इनकम के नये स्त्रोत खुलेंगे, आमदनी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाने का जो आव्हान किया है, उस पर अमल करने का आज तिरंगा यात्रा के दौरान हम खुरई विधानसभा क्षेत्र के नागरिक भी संकल्प लेते है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने उपस्थित नागरिकों से हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि सभी स्वदेशी वस्तुओं का  अधिक से अधिक उपयोग करेंगे। देश आगे बढ़ेगा तो हम आगे बढ़ेगे, देश मजबूत होगा तो हम मजबूत होंगे। उन्होंने महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का जिक्र करते हुए स्वतंत्रता और कारगिल युद्ध में जवानों की शहादत का जिक्र करते हुए तिरंगे का महत्व बताया। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तब हमारी सेना ने रात भर में पाकिस्तान के 36 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिये। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ये सशक्त भारत है। गौरवशाली भारत बनाने का काम देश की भारतीय जनता पार्टी सरकार कर रही है। शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत के हम सबको एक साथ मिलकर चलना हैं। 



पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ने उपस्थित जन समुदाय से घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा का जयघोष कराया। उन्होंने कहा कि हम सबको हर घर पर तिरंगा लगाना है। तिरंगा लगाकर सेल्फी डालना है और दुनिया को बताना है कि वो देख ले कि भारत का हर नागरिक राष्ट्र भक्त है। महाकाली मंदिर टीन शेड में विशाल जन समुदाय, भाजपा के स्थानीय नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नागरिकगढ एवं अधिकारी उपस्थित थे।


विकास कार्यो की निरीक्षण किया

विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में चल रहे विकास कार्यों में गांधी वार्ड अंतर्गत दुबे कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य जिसकी  लागत-40 लाख रूपये, एमपीयूडीसी द्वारा राहतगढ़ रोड का निर्माण जो कि  स्ट्रीट लाइट सहित किया जा रहा है, जिसकी लागत-12 करोड़ है,  तथा अटल बिहारी वार्ड में जेल रोड पर एप्रोच रोड का निर्माण 10 लाख रूपये लागत से किया जा रहा है, का निरीक्षण किया।




__________________










______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive