Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विश्व के 2 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में डा गौर विश्वविद्यालय के 11 शिक्षक शामिल

विश्व के 2 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में डा गौर विश्वविद्यालय के 11 शिक्षक शामिल



तीनबत्ती न्यूज: 22 सितम्बर ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के 11 शिक्षकों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 02 प्रतिशत वैज्ञानिकों की 2025 की सूची में स्थान मिला है। स्ट्रेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स द्वारा 19 सितम्बर, 2025 को 02 प्रतिशत श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 11 शिक्षक शामिल हैं। एल्सेवियर और स्टैनफोर्ड द्वारा इस अध्ययन के तहत दो सूचियां बनाई जाती है। एक सूची जिसमे सम्पूर्ण कैरियर डेटा को करियर के आरम्भ से कैलेंडर वर्ष के अंत तक संकलित किया जाता किया है और दूसरी सूची कैलेंडर वर्ष के दौरान प्राप्त उद्धरणों के आधार पर बनाई जाती है।

कैरियर डेटा

सम्पूर्ण कैरियर डेटा की सूची में विश्वविद्यालय के 6 शिक्षकों को स्थान मिला है। इसमें फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. एन. के. जैन, प्रो. एस. पी. व्यास, प्रो. संजय कुमार जैन तथा कार्यरत डॉ. प्रशांत केशरवानी, माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. नवीन कानगो तथा रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ए. पी. मिश्रा शामिल हैं।

वार्षिक सूची में फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. एन. के. जैन, प्रो. एस. पी. व्यास, प्रो. संजय कुमार जैन, तथा कार्यरत डॉ. प्रशांत केशरवानी, डॉ. सुशील काशव, डॉ. वंदना सोनी, बॉटनी विभाग के प्रो. एम. एल. खान, डॉ. सोनल माथुर, माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. नवीन कानगो तथा क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिक साइंस विभाग की डॉ. वंदना विनायक शामिल हैं। इस तरह कुल मिलाकर विश्वविद्यालय के 11 शिक्षक इस महत्त्वपूर्ण सूची में स्थान बनाने में सफल हुए हैं। यह मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के समस्त विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक है।

अनेक पूर्व छात्र शामिल

इस सूची को विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 174 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकों के डाटाबेस एवं एल्सिवियर प्रकाशन और स्कोपस के विश्व स्तर के साइटेशन डेटाबेस के कम्पोजिट स्कोर के आधार पर तैयार किया जाता है। इस सूची में विश्वविद्यालय के कई पूर्व शिक्षक एवं पुरा छात्र, जो देश-विदेश विभिन्न संस्थाओ में कार्यरत हैं भी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. यशवंत सिंह ठाकुर ने बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया है।

ये रही रहे शिक्षक

प्रो. एन्, के. जैन भैषजिक विभाग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें शिक्षण और अनुसंधान में 43 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनके शोधे में नावेल डेग डिलीवरी सिस्ट्म और चिकित्सा उपकरणों के नियामक पहलू शामिल हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में 500 500 से अधिक लेख प्रकाशित किए हैं जिन्हें 20000 से अधिक बार उद्धृत किया गया ह

फार्मेसी विभाग के पूर्व आचार्य प्रो सुरेशप्रसाद व्यास को उच्चस्तरीय शोध के लिए इस छठवीं बार सूची में स्थान मिला है. उन्होंने लाइपोसोम बायोटेक्नोलॉजी ओरल वक्सीनशन, लक्ष्यभेदी टीबी उपचार, नावेल ड्रग डिलीवरी पर उत्कृष्ट शोध किया है जो 400 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है और 20000 से अधिक बार उल्लेखित है.

प्रो. संजय के जैन, फार्मेसी विभाग सेवानिवृत्त आचार्य को उच्चस्त्रीय शोध के लिए छठवीं बार इस सूची में स्थान मिला है. उन्होंने बड़ी आंत और मस्तिष्क की बीमारियों के लिए लक्ष्मभेदी दवाओं का विकास किया है जिसके लिए उन्हें 2018 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा विजिटर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इनके 200 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं जिनका 15000 बार उल्लेख हुआ है व इन्हे 03 अंतराष्ट्रीय व 01 राष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त हैं.

प्रो. एम. एल. खान को उच्चस्त्रीय शोध के लिए चौथी बार इस सूची में स्थान मिला है प्रो . खान विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं. इनका शोध कार्य पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण एवं वानिकी से संबंधित है. इनके निर्देशन में मध्य प्रदेश की जैव विविधता से जुड़ी तीन शोध परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इनका शोध कार्य 180 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है जिनका 11000 से अधिक बार उद्धरण किया गया है जिसके लिए उन्हें 2021 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा विजिटर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रो, नवीन कान्‌गो लगातार चौथी बार इस सूची में शामिल किये गए हैं. वे वे माइक्रोबायोलोजी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष हैं और इनका शोध कार्य सूक्ष्मजैवीय एन्जाइम्स का स्वास्थ्यवर्धक प्री-बायोटिक, बायो-एथेनोल, मुर्गी के पंखों के अपघटन एवं बहुउपयोगी नैनोपार्टिकल्स बनाने पर आधारित है. इनका शोध कार्य 80 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है जिनका 2680 से अधिक बार उद्धरण किया गया है. कवक और जीवाणुओं पर इन्हे 25 वर्ष से अधिक का शोध का अनुभव है और उन्हें माइकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया द्वारा फेलोशिप और मेमोरियल अवाई प्रदान किये गए हैं.

प्रो. ए. पी, मिश्रा विश्वविश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ आचार्य हैं. इनका कार्यक्षेत्र सिंथेटिक और संरचनात्मक अकार्बनिक रसायन विज्ञान, समन्ध्य रसायन विज्ञान, जैव अकार्बनिक, नैनो सामग्री, अल्ट्रासोनिक्स है. इनका शोध कार्य 60 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है.


डॉ. वंदना विनायक क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिक साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं एवं उनका शोधकार्य डायटम्स और माइक्रोअलगी से जैव ईंधन एवं पिगमेंट्स उत्पादन की नैनोटेक्‌नोलाजी पर केंद्रित हैं. इनका शोध कार्य 60 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है जिनका 2500 से अधिक बार उल्लेख हुआ है.


प्रोफेसर सुशील कुमार काशव फ़ार्मेसी विभाग में आचार्य एवं निदेशक (कम्युनिटी कॉलेज) हैं. उनका शोधकार्य कैंसर, केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (सीएनएस) एवं डायबिटीज़ जैसी बीमारियों के लिए नवीन औषधि अणुओं का निर्माण तथा त्वचा कैंसर के लिए लक्षित दवाओं का विकास किया है। इनके 160 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, जिन्हें 8000 से अधिक बार उल्लेखित किया गया है। प्रो. काशव का कार्य मुख्यतः कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्री, मेडिसिनल केमिस्ट्री और नैनोटेक्नोलॉजी पर केंद्रित है एवं नैनोटेक्नोलॉजी पर प्रो. काशव को 4 राष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त हैं।

प्रोफेसर वंदना सोनी वर्तमान में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। इनका शोध मुख्यतः टार्गेटेड ड्रग डिलीवरी, ब्रेन ड्रग डिलीवरी तथा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर केंद्रित है। उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें वर्ष 2021 में आप्ति वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में, कंट्रोल्ड रिलीज़ सोसायटी-2025, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उनके शोध को सराहा गया तथा 1000 से अधिक प्रविष्टियों में से शीर्ष 55 में उन्होंने स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय एवं देश का गौरव बढ़ाया है।


डॉ. प्रशांत केशरवानी फार्मेसी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। वे पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं जिन्हें इंटरनेशनल यूजर्न लॉरेट्स-2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें भारत सरकार के सर्ब-डीएसटी रामानुजन फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया। डॉ. केशरवानी ने 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शोध-पत्र प्रकाशित किए हैं और 30 से अधिक पुस्तकों का संपादन किया है। उनका प्रमुख शोध क्षेत्र कैंसर उपचार हेतु नैनो-टेक्नोलॉजी आधारित औषधि वितरण प्रणाली है। डॉ. केशरवानी को अमेरिका, मलेशिया और भारत में शिक्षण, शोध एवं औद्योगिक क्षेत्र में 12 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

वनस्पति विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनल माथुर् को विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों (2025) में लगातार दूसरी शामिल किया गया है। पूर्व में वे यूएसडीए बेल्ट्सविले एग्रीकल्चर सेंटर, अमेरिका में कार्यरत थीं। उनका शोध जलवायु परिवर्तन, पौधों, विशेषकर फसलों में अजैविक तनाव प्रतिक्रियाओं और तनाव न्यूनीकरण हेतु पादप-सूक्ष्मजीव अंतः क्रियाओं पर केंद्रित है। उनके 3,600 से अधिक उद्धरण हैं, जिनमें ह-इंडेक्स 19 और 110-इंडेक्स 23 है।





Share:

सीएम डा मोहन यादव 25 सितम्बर को सागर जिले के दौरे पर ▪️जैसीनगर में नमो फल उद्यान का उद्घाटन ▪️सागर में कार्यकर्ता पर्व पर कार्यक्रम में होंगे शामिल

सीएम डा मोहन यादव 25 सितम्बर को सागर जिले के दौरे पर 

▪️जैसीनगर में  नमो फल उद्यान का उद्घाटन

▪️सागर में कार्यकर्ता पर्व पर कार्यक्रम में होंगे शामिल



तीनबत्ती न्यूज: 22 सितंबर, 2025

सागर :  प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव 25 सितम्बर को सागर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।  सागर और जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

नमो उद्यान का उद्घाटन

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में भव्य आयोजन होगा।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसीनगर पधारकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और बरौदा सागर में प्रदेश के पहले नमो फल उद्यान का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निज निवास मातेश्वरी पर आयोजित हुई।


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अपने विचारों और सिद्धांतों से भारतीय जनसंघ को मजबूत किया, जो आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के रूप में स्थापित है। मंत्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जैसीनगर आगमन के दौरान बरौदा सागर में नमो फल उद्यान का लोकार्पण होगा। उन्होंने आगे बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित इस उद्यान में अब तक 21 हजार फलदार पौधे रोपे जा चुके हैं, और भविष्य में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। यह उद्यान प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयास है, जो पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें क्षेत्रवासी पं. दीनदयाल की जन्म जयंती के अवसर पर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे। सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।  उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकताओं एवं जिले व क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में जैसीनगर पहुंचकर कार्यक्रम को भव्य बनाने का आवाह्न किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डॉ. वीरेंद्र पाठक, डॉ. सुखदेव मिश्रा, ज्वाला खटीक सहित सुरखी विधानसभा और जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, भाजपा मंडल अध्यक्ष, सभी युवा मोर्चा, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यकर्ता पर्व पर सागर विधानसभा में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव होंगे सम्मिलित

सागर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिवर्ष 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर सभी कार्यकर्ता बंधु इसे “कार्यकर्ता पर्व” के रूप में मनाते हैं। इस वर्ष  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्यमंत्री डा मोहन यादव मार्गदर्शन हेतु पधार रहे हैं, आयोजन की तैयारी को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन, कार्यक्रम संचालन और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक जैन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में लोगों को आमंत्रित करने, व्यवस्थाओं की देखरेख और स्वागत के लिए पूरी तत्परता से योगदान दें।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि “कार्यकर्ता पर्व केवल एक समारोह नहीं है, बल्कि यह हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पण सक्रियता, संगठन और समाज सेवा की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का अवसर है,उनके योगदान को सम्मानित करने का अवसर है,मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 25 सितंबर, दिन गुरुवार, प्रातः 11 बजे, महाकवि पद्माकर सभागार, मोतीनगर चौराहा, सागर में किया जाएगा।  बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जिम्मेदारियों का बंटवारा किया, जिसमें स्वागत, व्यवस्थापन, कार्यक्रम संचालन और आमंत्रण वितरण शामिल है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया।

ये रहे शामिल

बैठक में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारी जगन्नाथ गुरैया, रामकुमार साहू, अमित बैसाखिया, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, नीलम अहिरवार, मेघा दुबे, नीरज यादव, जिनेश साहू, धर्मेन्द्र खटीक, रामू ठेकेदार, गोलू कोरी, कैलाश हसानी, भरत अहिरवार, मनोज चौरसिया, देवेंद्र अहिरवार, विशाल खटीक, गोपी पंथी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

आंगनवाड़ी केंद्र मिला बंद : विधायक शैलेंद्र जैन ने जताई नाराजगी : बंद आंगनवाड़ी में रखा था मध्यान्ह भोजन

आंगनवाड़ी केंद्र मिला बंद : विधायक शैलेंद्र  जैन ने जताई नाराजगी : बंद आंगनवाड़ी में रखा था मध्यान्ह भोजन


तीनबत्ती न्यूज : 22 सितंबर, 2025

सागर।विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मंगलवार को संत रविदास वार्ड स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक 40 का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि केंद्र का दरवाजा बंद है। जब दरवाजा खुलवाया गया और वे अंदर पहुंचे तो वहां न तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी, न सहायिका और न हीं कोई बच्चा।

भोजन की जांच, अधिकारी को फोन

केंद्र में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन का इंतजाम तो किया गया था, लेकिन उपस्थित न होने से वह यूं ही रखा मिला। विधायक जैन ने स्वयं उस भोजन की जांच की और तत्काल महिला एवं बाल विकास अधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए निर्देश दिए कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए।

विधायक जैन का सख्त रुख

निरीक्षण के दौरान नाराजगी जताते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा,“आंगनवाड़ी बच्चों के पोषण और प्राथमिक शिक्षा का आधार हैं। यदि कार्यकर्ता और सहायिका ही केंद्र पर मौजूद नहीं रहेंगी तो बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा। इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी और आने वाले समय में यदि ऐसी स्थिति दोबारा मिली तो दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।”

स्थानीय लोग भी रहे साक्षी

इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार, रामेश्वर यादव, पटवारी शिवजीत सिंह सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने भी विधायक को बताया कि कई बार केंद्र समय पर नहीं खुलता और बच्चों को असुविधा होती है।

विधायक जैन ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। बच्चों को समय पर पोषण आहार और शिक्षा मिले, यह शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसमें लापरवाही करने वाले किसी भी स्तर के अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Share:

रिटायर्ड शिक्षिका श्रीमती श्रीमती विद्यावति तिवारी पंचतत्व में विलीन

रिटायर्ड शिक्षिका श्रीमती श्रीमती विद्यावति तिवारी पंचतत्व में विलीन 


तीनबत्ती न्यूज: 22 सितंबर, 2025

सागर: श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट के सचिव  और रिटायर्ड शिक्षक श्री शुकदेव प्रसाद तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती विद्यावति तिवारी का सोमवार 22 सितंबर की सुबह निधन हो गया । लगभग 84 वषीय श्रीमती तिवारी का निजीअस्पताल में इलाज चल रहा था । वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थी।  वे अपने पीछे दो पुत्र श्री सुधीर तिवारी प्राचार्य , एक्सीलेंस स्कूल सागर एवं वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई । उनके निधन पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव , मंत्री गोविंद राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है।

प्राथमिक कन्या शाला कटरा पडावसागर की सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती तिवारी अधिकांश समय सागर में ही शिक्षक के रूप में पदस्थ रही। उनका अंतिम संस्कार गोपालगंज मुक्तिधाम में सोमवार को हुआ। मुखाग्नि उनके पुत्र सुधीर तिवारी और सुदेश तिवारी ने दी।

ये हुए शामिल , दी श्रद्धांजलि

उनकी अंतिम यात्रा में विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, सुनील जैन, डा सुशील तिवारी, कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा , पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी , पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक भानु राणा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी, अमित राम जी दुबे, भोलेश्वर तिवारी, जी एल दुबे, सुधीर यादव, सुरेंद्र चौबे, डा अनिल तिवारी, रामवतार तिवारी , राम कुमार पचौरी ,अशोक अहिरवार, अन्नी दुबे, कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव, उमाकांत मिश्रा,  गुरजीत सिंह ,अहलूवालिया, डा विनोद दीक्षित, डा महेंद्र प्रताप तिवारी, पप्पू तिवारी, डा डी पी चौबे, विक्रम मौर्य,डा अभय सिंघई गोलू रिछारिया,सिंटू कटारे, यशवंत राजपूत,  जी एल छत्रसाल, विनय मिश्रा,  विनय रिछारिया, राजेश केसरवानी, मनीष गौतम,  नरेंद्र चौबे, कोमल यादव,  मुकेश जैन ढाना, मुकेश साहू, के के सिलाकारी, प्रदीप दुबे, ओ पी दुबे, राहुल साहू, संदीप सबलोक, शैलेंद्र ठाकुर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, कमलेश बघेल,  उमाशंकर रावत, पंकज सिंघई, अज्जू तिवारी, हरि चौबे, पत्रकार विनोद आर्य, गोविंद सरबेया, प्रवीण पांडे, संजय पांडे , अभिषेक यादव, ब्रजेश दुबे, अवनीश जैन, रिंकू सरवैया, विवेक जैन, राजेश श्रीवास्तव ,अनुपम पटेरिया, राघवेन्द्र दुबे, अतुल तिवारी, बसंत सेन, मनोज नेमा, महेंद्र भट्ट, ब्रह्मदत्त दुबे, सूर्यकांत पाठक, रजनीश पांडे,प्रदीप चौबे, अजीत नाहर, अभिषेक तिवारी , भारत सिंह ,भगत सिंह ,रामशंकर दुबे, जय प्रकाश सोनी, पारंग शुक्ला, राम शर्मा, गजाधर सागर, गोविंद राय ,राकेश जैन, जितेंद्र चावला, बल्ली यादव, हीरालाल चौधरी आदि शामिल होकर श्रंद्धाजलि अर्पित की। मुक्तिधाम में दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने व्यक्त किया शोक

उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट के सचिव श्री सुखदेव प्रसाद तिवारी की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुदेश तिवारी की माताजी एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती विद्यावती तिवारी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Share:

श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी की पत्नी रिटायर्ड शिक्षिका श्रीमती विद्यावती तिवारी का निधन ▪️एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधीर तिवारी और पत्रकार सुदेश तिवारी को मातृशोक

श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी की पत्नी रिटायर्ड शिक्षिका श्रीमती विद्यावती तिवारी का निधन

▪️एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधीर तिवारी और पत्रकार सुदेश तिवारी को मातृशोक 


तीनबत्ती न्यूज: 22 सितंबर, 2025

सागर: श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट के सचिव  और श्रीटायर्ड शिक्षक श्री शुकदेव प्रसाद तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती विद्यावति तिवारी का सोमवार 22 सितंबर की सुबह निधन हो गया । लगभग 84 वषीय श्रीमती तिवारी का निजीअस्पताल में इलाज चल रहा था । वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थी।  वे अपने पीछे दो पुत्र श्री सुधीर तिवारी प्राचार्य , एक्सीलेंस स्कूल सागर एवं वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई । उनके निधन पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है

प्राथमिक कन्या शाला कटरा पडावसागर की सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती तिवारी अधिकांश समय सागर में ही शिक्षक के रूप में पदस्थ रही।

अंतिम संस्कार आज

उनका अंतिम संस्कार गोपालगंज मुक्तिधाम में सोमवार को शाम 4:00 बजे के लगभग होगा।अंतिम यात्रा 22 सितंबर 2025 को शिवाजी नगर वार्ड स्थित निज निवास बालक हिल्वयू कॉलोनी से गोपालगंज मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पत्रकार श्री सुदेश तिवारी की माताजी के निधन पर व्यक्त किया शोक

उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट के सचिव श्री सुखदेव प्रसाद तिवारी की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुदेश तिवारी की माताजी एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती विद्यावती तिवारी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।




Share:

यूरिया की कालाबाजारी पर देवरी में हुई एफआईआर : समिति प्रबंधक को नोटिस

यूरिया की कालाबाजारी पर देवरी में हुई एफआईआर : समिति प्रबंधक को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज:21 सितंबर ,2025
सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), देवरी श्री मुन्नवर खान द्वारा बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, रसैना (विकासखंड देवरी) के विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों के संदर्भ में एक जांच टीम गठित की गई। उर्वरक वितरण में गड़बड़ी और कालाबाजारी पाए जाने पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया।

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गठित जांच टीम में चन्द्रभान दीवान नायब तहसीलदार, देवरी, कमल खरते प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, देवरी, यथार्थ बिरला कृषि विस्तार अधिकारी, सुनीलकांत खटीक कृषि विस्तार अधिकारी शामिल रहे।

टीम ने दिनांक 20/09/2025 को बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, रसैना में पहुंचकर जांच की। इस दौरान यह पाया गया कि समिति में यूरिया उपलब्ध होने के बावजूद समिति प्रबंधक अभिषेक राजपूत द्वारा किसानों को समय पर वितरण नहीं किया गया, और बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गईं।

निरीक्षण के दौरान सामने आया कि यूरिया की कुल आवक 670 बैग (30.150 मीट्रिक टन) थी, जिसमें से 490 बैग गोदाम में पाए गए, जबकि 180 बैग भंडारण स्थल पर नहीं मिले। यह बताया गया कि उक्त 180 बैग अन्यत्र भंडारित हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि लगभग 180 बैग यूरिया अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है। निरीक्षक, देवरी द्वारा इस संदर्भ में समिति प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया।

इस प्रकार, समिति प्रबंधक ने यूरिया की कालाबाजारी कर स्वयं को आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 एवं धारा 7 के अंतर्गत आरोपी बना लिया है।

तत्संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मुन्नवर खान के निर्देश पर दिनांक 21/09/2025 को कमल खरते, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, देवरी द्वारा बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, रसैना के समिति प्रबंधक अभिषेक राजपूत के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे कालाबाजारी में शामिल किसी भी व्यक्ति से उर्वरक न खरीदें। केवल शासन द्वारा अधिकृत विक्रेताओं से ही उर्वरक प्राप्त करें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
Share:

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पुस्तक भेंट योगाचार्य विष्णु आर्य को

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पुस्तक भेंट योगाचार्य विष्णु आर्य को


तीनबत्ती न्यूज: 21 सितंबर ,2025

सागर : पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल  ने आज सागर प्रवास के दौरान वरिष्ठ योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के निवास पर आत्मीय भेंट की । इस मौके पर पंचायत मंत्री श्री पटेल ने  अपनी नर्मदा परिक्रमा पर केंद्रित  पुस्तक " परिक्रमा कृपासार "  योगाचार्य श्री आर्य को भेंट कर आशीर्वाद लिया । इस पुस्तक का विमोचन संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी ने पिछले दिनों किया था।


इस मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने योग से जुड़ी पुस्तक पंचायत मंत्री को भेंट की और स्वस्थ्य रहने का आशीर्वाद दिया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह , लक्ष्मण सिंह , अभिमन्यु सोनी, सोमेंश जड़िया ,श्याम नेमा आदि मौजूद रहे।

Share:

नशा से दूर रहे, मैराथन दौड़ आने वाली पीढ़ी के लिए संकल्प : मंत्री प्रहलाद मंत्री पटेल ▪️नमो मैराथन का आयोजन

नशा से दूर रहे, मैराथन दौड़ आने वाली पीढ़ी के लिए संकल्प : मंत्री प्रहलाद मंत्री पटेल 

▪️नमो मैराथन का आयोजन



तीनबत्ती न्यूज: 21 सितंबर, 2025

सागर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत  रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने सागर में नमो मैराथन का आयोजन किया। नमो मैराथन को पचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल,जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,विधायक प्रदीप लारिया,विधायक,वीरेंद्र सिंह ,महापौर संगीता तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सेवा पखवाड़ा टोली संयोजक जगन्नाथ गुरैया जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह कार्यक्रम प्रभारी यश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के मशाल जलाते ही सैकड़ों धावक दौड़ पड़े। मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और कैप वितरित किए गए। नशा मुक्त भारत का संदेश देने वाली नमो मैराथन सिटी स्टेडियम से प्रारंभ होकर काली तिराहा,झंडा चौक,रश्मि शुक्ला नर्सिंग होम,पी.टी.सी.मैदान,पहलवान बाबा मंदिर से खेल परिसर होते हुए पुनःसिटी स्टेडियम पर पहुंची जहां मैराथन का समापन भारत माता के जयकारों के साथ हुआ।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैराथन का मतलब होता है लंबी दौड़,दौड़ कई प्रकार की होती है 100 मीटर की 200 मीटर की लेकिन जब मैराथन कहा जाता है तो इसका मतलब होता है हमें लंबा दौड़ना हैं और ये मैराथन नशे के विरुद्ध है और नशे के विरुद्ध यही युवा पीढ़ी ही लड़ सकती है। क्योंकि यही उम्र रास्ता तय करने और भटकने की है। इसलिए आज सभी युवाओं को संकल्प लेना है कि भविष्य में भी यह मैराथन आप ही दौड़ेंगे जिसमें हम सभी 60 वर्ष से अधिक के लोग आपके सहयोगी बनेंगे लेकिन नेतृत्व युवा पीढी को ही करना होगा। 


मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने युवाओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि अपने  स्वास्थ के लिए संकल्प को पूरा करने के लिए,संस्कृति की रक्षा के लिए, दुनिया में शान्ति स्थापित करने के लिए और नशे के कारण खोखलेपन से जवानी को बाचने और शक्तिशाली भारत बनाने के लिए हमें इस मैराथन में दौड़ना होगा। और दौड़ते समय यह ध्यान रखना है कि यह सिर्फ़ एक दौड़ नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए यह मैराथन एक संदेश है।


कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यशस्वी और अनुभवी नेतृत्व आपके साथ हैं आप अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ नशे को तिलांजली देकर आगे बढ़ेंगे तो निश्चीत ही यह पीढ़ी समर्थ भारत के रुप में देश को आगे बढ़ाएगी। मंचीय कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने किया एवं आभार भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने व्यक्त किया। मैराथन में विधालय,महाविद्यालय के  विद्यार्थियों, खिलाड़ियों,मातृशक्ति युवाओं व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive