Editor: Vinod Arya | 94244 37885

किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का दिया जाएगा मुआवजा : मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रथम बनाया जाएगा : सीएम डा यादव ▪️मुख्यमंत्री ने की जैसीनगर से मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत

किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का दिया जाएगा मुआवजा  : मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रथम बनाया जाएगा : सीएम डा यादव 

▪️मुख्यमंत्री ने की जैसीनगर से मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत


तीनबत्ती न्यूज :  25 सितंबर 2025

सागर: प्रदेश कें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में जहां भी सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि अथवा बीमारी के कारण खराब हुई है। ऐसे सभी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सोयाबीन की फसल का सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि सर्वे के पश्चात किसानों को क्षतिग्रस्त सोयाबीन की फसल का समुचित मुआवजा भी दिया जा रहा है। मख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सोयाबीन की फसल का एमएसपी रेट 5300 रू. निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को भी यही रेट दिया जाएगा। किसी भी किसान को घाटा नहीं सहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में धान पर भी बोनस बढ़ाया गया है। किसानों को भावांतर भुगतान योजना के माध्यम से उनके खाते में बोनस का पैसा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एमएसपी से कम दर पर फसल बेची जाती है तो फसल का घाटा सरकार द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों की जिदंगी अच्छी और खुशहाल बने इसके लिए किसान सम्मान निधि केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लाड़ली बहनों के जीवन में खुशियां लाने के लिए लाड़ली बहनों को दीपावली की भाईदूज से हर माह 1500 रू. की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजनाएं चलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत जैसीनगर में पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर आयोजित मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। आज मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन में तीसरे स्थान पर है। मध्यप्रदेश को हम दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पहले नंबर पर लाने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए मध्यप्रदेश में किसानों को गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशाला खोलने पर किसानों को लभगग 40 लाख रू. की राशि मुहैया कराई जा रही है। जिसमें 10 लाख रू. का अनुदान दिया जा रहा है।पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करते हुए मध्यप्रदेश सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गाय और मोर पंख का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गौवंश हत्या को प्रतिबंधित करने का सख्त कानून बनाया है, इस कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त सजा का प्रावधान भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश में गौवंश के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार ने गाय के संरक्षण हेतु प्रति गाय 40 रू. तक का खर्च बढ़ाया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं बुंदेलखंड की 

सिंगल विंडो का शुभारंभ

समारोह में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प कार्यक्रम एवं सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि सिटी गैस पोर्टल के माध्यम से गांव -गांव तक गैस का कनेक्शन घर-घर तक मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इसकी शुरुआत जैसीनगर से हो रही है। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो के माध्यम से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से कंपनियों द्वारा घर घर गैस कनेक्शन देने का काम किया जाएगा।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश में आज मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। इससे राशन लेने वालों की कतार खत्म हो जाएगी। हर परिवार का नाम एसएमएस मोबाइल पर होगा। राशन वितरण कार्यक्रम में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में घर घर तक गैस का वितरण पाईप लाईन के माध्यम से होगा। इस कार्य की भी आज से शुरुआत हुई है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से वर्ष में 2 बार ग्राम सभाओं में राशन लेने वाले हितग्राहियों के नामों का वाचन किया जाएगा।

समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद डा. श्रीमती लता वानखेडे ने कहा यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी परिवार भूखा ना सोए। हर नागरिक को उसके अधिकार का राशन समय पर और सम्मान पूर्वक मिले यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है। खाद्य सुरक्षा और नागरिक आपूर्ति को लेकर प्रदेश सरकार की योजनाएं प्रदेश की जनता की ताकत बन रही हैं। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को अनाज, गेहूं, चावल आवश्यक वस्तुएं रियायती दर पर मिल रही हैं। फ्री राशन योजना के तहत लाखों परिवार बिना किसी शुल्क के मासिक राशन मिल रहा है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अब प्रदेश के नागरिक देश के किसी भी राज्य में जाकर अपना राशन ले सकते हैं। यह प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।

समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, विधायक नरयावली श्री प्रदीप लारिया ने भी संबोधित किया। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प योजना एवं सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ किया गया। समारोह में विधायक बीना श्रीमती निर्मला सप्रे, श्री श्याम तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्री अरुणोदय चौबे, श्रीमती पारुल साहू, श्री अभय दरे, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जैसीनगर को नगर परिषद बनाने की घोषणा की : बेवस नदी परियाजना को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता कार्यक्रम में सागर जिले में विभिन्न विकास कार्याें की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जैसीनगर को नगर परिषद बनाने, जैसीनगर का नाम जैसीनगर से बदलकर जयशिवनगर रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सागर जिले में बेवस नदी परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की, वहीं जैसीनगर में महाविद्यालय के अधूरे कार्य को पूर्ण कर उसका नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने की घोषणा की। वही जैसीनगर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मसुरयाही-तोडा मार्ग लगभग 25 कि.मी. के निर्माण की घोषणा की।



मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित अन्न सेवा जागरुकता शुभारंभ समारोह में लगभग 215 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह स्थल पर लगभग 155.30 करोड़ की  लागत के 29 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया वहीं मुख्यमंत्री ने लगभग 59.69 करोड़ की लागत के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।  लोकार्पित कार्यों में जनपद बीना में 386.87 लाख रुपए की लागत से निर्मित शासकीय पी.जी.महाविद्यालय में 06 अतिरिक्त कक्ष, नरयावली में मोठी में 147 लाख रुपए की लागत से हाई स्कूल, नरयावली में जरुआखेड़ा में 1000.43 लाख रुपए की लागत से निर्मित 06 ट्रेड भवन, 60 सीटर बालक छात्रावास , 01-एफ, 02-एच, 04-आई टाईप आवास गृह, न. नि. सागर में 640.27 लाख रुपए की लागत से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, जनपद जैसीनगर में 211.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित  02 नग एफ टाईप एवं 02 नग जी टाईप आवास गृह, जनपद रहली के ग्राम चौरई तहसील गढ़कोटा में 742.59 लाख रुपए की लागत से निर्मित कैथ नदी पर भटुआ तक पहुॅचमार्ग हेतु पुलनिर्माण पहुॅचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य, जनपद रहली हिनोता-गढ़ाकोटा मार्ग में 430.02 लाख रुपए की लागत से निर्मित गधेरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल, जनपद रहली में 938.38 लाख रुपए की लागत से निर्मित चनौआ-हर्दी-जूना-जामघाट मार्ग के कि.मी. 19/10 में कैथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल पहुंचमार्ग,  जनपद जैसीनगर में 1159 लाख रुपए की लागत से निर्मित पड़रई से ढकरई तक मार्ग, नगर परिषद बिलहरा में 11.500 लाख रुपए की लागत से निर्मित राधाकृष्ण  मंदिर के पास सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम निर्माण कार्य एवं सौन्दमर्यीकरण लनागत 63 लाख, वार्ड क्रमांक 05 में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन लागत 15 लाख, वार्ड क्रमांक 11 सींगना में सामुदायिक भवन लागत 7.3 लाख, वार्ड क्रमांक 06 में मेन रोड से लक्ष्मी साहू एवं बालक ब्रांच से दयाली कोरी तक सी.सी.रोड लागत 10.85 लाख, वार्ड क्रमांक 12 में स्कूल से शिवशरण तक सी.सी.रोड लागत 5 लाख एवं नगर परिषद सुरखी में 200 लाख रुपए की लागत से निर्मित पं.दीनदयाल उपाध्यागय बस स्टेण्ड  का लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर प्रवास के दौरान जनपद राहतगढ़ में भैंसा से पथरिया तिगड्डा मार्ग निर्माण लंबाई 4-60 किमी लागत 555 लाख, ग्राम झिला से मुरली बासौदा मार्ग निर्माण लंबाई 5-60 किमी लागत 728 लाख, जलंधर जिला सागर में शास0 प्रा0 बा0 शालाका निर्माण कार्य लागत 43 लाख, जनपद जैसीनगर में ग्राम तेंन्दूडाबर से सेमरा गोपालमन मार्ग लंबाई 5-50 किमी लागत 538 लाख, जनपद जैसीनगर में ग्रामबांसा से सरखडी मार्ग निर्माण लंबाई 5-00 किमी 500 लाख, ग्राम सहजपुरी बुजुर्ग से सहजपुरी खुर्द मार्ग निर्माण लंबाई 2-40 किमी लागत 330 लाख, ग्राम बिलहरा, बेरखेडी, निटर्री मार्ग निर्माण लंबाई 5-75 किमी लागत 895 लाख, ग्राम घाटसेमरा से किल्लाई मार्ग निर्माण लंबाई 3-00 किमी लागत 306 लाख, ग्राम केवलारी से सहजपुरी बुजुर्ग मार्ग निर्माण लंबाई 2-50 किमी लागत 308 लाख, मोकलपुर पहुंचमार्ग निर्माण कार्य लंबाई 3-90 किमी लागत 800 लाख, जुझारपुरा से महुआखेडा मार्ग लंबाई 3-00 किमी लागत 455 लाख,


जनपद बीना में खिमलासा  में शास0 प्रा0 बा0 शाला का निर्माण कार्य लागत 43 लाख, खिमलासा में शासकीय मा0शाला का निर्माण कार्य लागत 51 लाख, जनपद रहली में छिरारी में शासकीय मा0शाला का निर्माण कार्य लागत 51 लाख, न.पा. गढाकोटा में 100 सीटर केजीबीव्ही टाइप-3 छात्रावास भवन का निर्माण कार्य लागत 179 लाख, न.नि. सागर  में शासकीय कन्या पी.जी.महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण कार्य लागत 129 लाख, जनपद बीना  में भानगढ़ में उपतहसील, (370 वर्गमीटर) का निर्माण कार्य लागत 179 लाख, सागर जिले के एस.एच.-14 से पडरिया मार्ग के कि.मी. 2/8 में सिलार नदी पर जलमग्नीय पुलनिर्माण कार्य लागत 840 लाख, सागर जिले के ग्राम नौगांव में नौगांव-बरोदिया मार्ग में गणेषा नदी पर जलमग्नीय पुलनिर्माण कार्य लागत 937 लाख, शासकीय महाविद्यालय, बीना में बाउंड्री वॉल का निर्माण लागत 131 लाख,  जनपद पंचायत भवन बीना लागत 525.67 लाख,  नगरपरिषद बिलहरा में वार्डक्रमांक 11 में मंगल भवन निर्माण कार्य लागत 200 लाख,  वार्डक्रमांक 11 में खेल स्टे्डियम निर्माण कार्य लागत 200 लाख, वार्ड क्रमांक 05 एवं 06 में कार्यालय भवन से बस स्टेसण्ड  तक रोड चौड़ीकरण एवं चौराहा निर्माण कार्य  लागत 63 लाख, उपयोगिता जल प्रबंधन (लिक्विड वेस्टं मैनेजमेंट)निर्माण कार्य लागत 500 लाख,  न.नि. सागर में आयुर्वेद कॉलेज का निर्माण लागत 5155 लाख, पं.दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में उन्नयन कार्य लागत 120 लाख, जनपद सागर में जनपद पंचायत भवन का निर्माण लागत 525.67 लाख एवं बीटी रोड़ बाग खैजरा से चावड़ा लंबाई 2-5 किमी निर्माण लाख 242.72 लाख  का भूमिपूजन किया।




Share:

सीएम डॉ. मोहन यादव 25 सितम्बर को जैसीनगर से करेंगे अन्न सेवा जागरूकता योजना का शुभारंभ: लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्याे का होगा लोकार्पण एंव भूमिपूजन ▪️सागर में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं गोष्ठी में होंगे शामिल

सीएम डॉ. मोहन यादव 25 सितम्बर को जैसीनगर से करेंगे अन्न सेवा जागरूकता योजना का शुभारंभ: लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्याे का होगा लोकार्पण एंव भूमिपूजन

▪️सागर में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं गोष्ठी में होंगे शामिल


तीनबत्ती न्यूज: 25 सितम्बर,2025

सागर :  प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 25 सितंबर 2025 को सागर जिले के प्रवास पर आ रहे है। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में अन्न सेवा जागरूकता योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव लगभग 215 करोड़ की लागत के निर्माण कार्याे का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव  सागर में विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित गोष्ठि एवं सम्मान समारोह में भाग लेंगे।




मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन की तैयारियों एवं कार्यक्रम स्थल का मंत्री  गोविंद राजपूत ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 सितम्बर को सागर जिले के जैसीनगर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पोर्टल और मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति-2025 लागू की गयी है। इस नीति के तहत राज्य के जिलों में पाईप लाईन बिछाकर उपभोक्ताओं को पीएनजी (पाईप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे। साथ ही वाहनों के लिए सीएनजी स्टेशन स्थापित किये जायेंगे, इससे घर-घर स्वच्छ और सस्ता ईधन उपलब्ध होगा। राज्य सरकार का लक्ष्य निवेशकों को आकर्षित करना और मध्यप्रदेश को भारत के अग्रणी ग्रीन एनर्जी हब के रूप में स्थापित करना है।

उधर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जैसीनगर में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री राजपूत ने मंच व्यवस्था, हेलीपैड, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम प्रभारियों के साथ चर्चा कर व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहने के सख्त निर्देश दिए। 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर जैसीनगर में अन्य सेवा जागरूकता योजना का शुभारंभ करेंगे और सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। मंत्री राजपूत ने सुरखी विधानसभा सहित जिले के सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। बुंदेली परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध बुंदेली गायक जित्तू खरे बादल अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगें । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ,जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, डाॅ.सुखदेव मिश्रा, डाॅ.वीरेंद्र पाठक, देवेेंद्र पप्पू फुसकेले सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक शैलेंद्र जैन एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने लिया तैयारियों का जायजा


 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर सागर में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन एवं गोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन ने मंगलवार को लिया। उन्होंने महाकवि पद्माकर सभागार पहुंचकर पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विधायक जैन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री यादव जी जैसीनगर में कार्यक्रम समाप्त करने के पश्चात सागर पधारेंगे। वे सागर के बालाजी मंदिर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद धर्म श्री तिराहा, पंतनगर तिराहा और शीतला माता मंदिर तिराहा पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री का काफिला मोती नगर चौराहा होते हुए महाकवि पद्माकर सभागार पहुंचेगा, जहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन एवं गोष्ठी में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।


विधायक जैन ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व मंत्री पं. गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी एवं बीना विधायक निर्मला सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान , नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी ,मनीष चौबे,अमित बैसाखिया, मेघा दुबे,नीरज यादव,नीलम अहिरवार, नितिन सोनी,यश अग्रवाल,राहुल वैद्य,निखिल अहिरवार मौजूद रहे।

Share:

SAGAR: राजस्व की समीक्षा बैठकों में गैरहाजिर रहने वाला पटवारी सस्पेंड

SAGAR: राजस्व की समीक्षा बैठकों में गैरहाजिर रहने वाला पटवारी सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज:  23 सितम्बर 2025

सागर: एसडीएम केसली ने पटवारी प.ह.नं. 46- जमुनिया चिखली दांगी पटवारी को अनुशासनहीनता एवं कदाचरण बरतने पर निलंबित कर दिया। जारी निलंबन आदेश के अनुसार तहसीलदार केसली के प्रतिवेदन के अनुसार पटवारी दीपेश दांगी द्वारा राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने तथा हल्के में उपस्थित न रहने एवं राजस्व समीक्षा बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया तथा सूचना पत्रों के जबाब दीपेश दांगी पटवारी द्वारा आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं किया गया। 

पटवारी का यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों व निर्देशों की अवहेलना करना है जो अपने पदीय दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिस कारण दीपेश दांगी पटवारी प.ह.नं. 46- जमुनिया चिखली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 
Share:

SAGAR: अवैध पटाखा बनाने और बेचने वाला गिरफ्तार: 50 हजार पटाखे और बारूद आदि जब्त

SAGAR: अवैध पटाखा बनाने और बेचने वाला गिरफ्तार: 50 हजार के पटाखे और बारूद आदि जब्त



तीनबत्ती न्यूज: 23 सितंबर ,2025

सागर: आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मोतीनगर पुलिस ने अवैध पटाखा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

किराए की दुकान में बना रहा था पटाखे

थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संतरविदास वार्ड, सागर स्थित किराए की दुकान में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण एवं भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहाँ दुकान मालिक ओमकार प्रजापति पिता प्यारे लाल प्रजापति, उम्र 47 वर्ष, निवासी संतरविदास वार्ड, सागर दुकान के अंदर मिला। दुकान की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध पटाखे एवं बारूद बरामद हुए। पुलिस ने  कुल 2000 नग पटाखे (विभिन्न पैकिंग में) लगभग 30 किलो बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री कीमत करीब  50 हजार को जब्त किया।

लायसेंस नहीं था

आरोपी से जब उक्त विस्फोटक सामग्री के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के संबंध में लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसने कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से रहवासी क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ का निर्माण एवं भंडारण करना पाया गया। थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 287 भारतीय दंड संहिता एवं धारा 5/9 (ख)(1)ख विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


👉 

Share:

सागर महापौर संगीता तिवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की

सागर महापौर संगीता तिवारी ने  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की


तीनबत्ती न्यूज: 23 सितंबर, 2025

सागर:  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ,महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भोपाल प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री मान.श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंटकर उनके द्वारा किसानों के कल्याण के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया । 


महापौर ने भेंट के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सागर नगर निगम द्वारा नगर विकास एवं सौंदर्यीकरण के किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । इस अवसर एम आईं सी सदस्य राजकुमार पटेल, शैलेंद्र ठाकुर,युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी,नमन चौबे , निष्कर्ष दुबे,शुभम नामदेव उपस्थित थे।

Share:

विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डा यादव से की मुलाकात ▪️आईटी पार्क, ढाना से नियमित वायु सेवा सहित विकास कार्यों की स्वीकृति का किया अनुरोध

विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डा यादव से की मुलाकात

▪️आईटी पार्क, ढाना से नियमित वायु सेवा सहित विकास कार्यों की स्वीकृति का किया अनुरोध

तीनबत्ती न्यूज: 23 सितंबर ,2025

भोपाल: नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंटकर क्षेत्र के महत्वपूर्ण एवं आधारभूत विकास कार्यों को स्वीकृत कराए जाने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने मुख्यमंत्री  से सागर में आईटी पार्क की स्थापना कराने का अनुरोध किया। उन्होंने अवगत कराया कि सागर संभागीय मुख्यालय है। सागर जिले में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित निजी विश्वविद्यालय स्थापित है। सागर में औद्योगिक इकाइयां भी स्थापित हो रही है जिस कारण उच्च गति इंटरनेट कनेक्टिविटी और अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ आईटी पेशेवर और उद्यमियों को आईटी पार्क की नितांत आवश्यकता है।

हवाई सेवा को लेकर की चर्चा

विधायक श्री लारिया ने ढाना से नियमित हवाई सुविधा प्रारंभ कराने का अनुरोध कर अवगत कराया कि सागर जिले में ढाना हवाई पट्टी स्थापित है एवं हवाई पट्टी का लोक निर्माण विभाग द्वारा उन्नयन किया जा रहा है। ढाना हवाई पट्टी से सेना मुख्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर मेडिकल कॉलेज, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, सागर न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं संभागीय मुख्यालय होने के कारण वायु सेवा की नितांत आवश्यकता है। वायु सेवा प्रारंभ कराने के संबंध में लगातार मांग की जा रही है।

विधायक श्री लारिया ने मुख्यमंत्री  को अवगत कराया कि  विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड सागर एवं राहतगढ़ अंतर्गत प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त एवं जीर्णशीर्ण भवनों को गिराने की कार्यवाही की गई है। वर्तमान में उक्त शालाओं के भवन न होने  के कारण विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक श्री लारिया ने मुख्यमंत्री जी से क्षेत्र के विकासखंड सागर एवं राहतगढ़ के क्षतिग्रस्त एवं जीर्णशीर्ण शाला भवन जो गिराए गए हैं उन शालाओं के नवीन भवन स्वीकृत कराने सहित अन्य  महत्वपूर्ण विकास कार्यों को स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने विधायक श्री लारिया द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु सकारात्मक रूप से आश्वस्त किया।

Share:

विश्व के 2 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में डा गौर विश्वविद्यालय के 11 शिक्षक शामिल

विश्व के 2 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में डा गौर विश्वविद्यालय के 11 शिक्षक शामिल



तीनबत्ती न्यूज: 22 सितम्बर ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के 11 शिक्षकों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 02 प्रतिशत वैज्ञानिकों की 2025 की सूची में स्थान मिला है। स्ट्रेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स द्वारा 19 सितम्बर, 2025 को 02 प्रतिशत श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 11 शिक्षक शामिल हैं। एल्सेवियर और स्टैनफोर्ड द्वारा इस अध्ययन के तहत दो सूचियां बनाई जाती है। एक सूची जिसमे सम्पूर्ण कैरियर डेटा को करियर के आरम्भ से कैलेंडर वर्ष के अंत तक संकलित किया जाता किया है और दूसरी सूची कैलेंडर वर्ष के दौरान प्राप्त उद्धरणों के आधार पर बनाई जाती है।

कैरियर डेटा

सम्पूर्ण कैरियर डेटा की सूची में विश्वविद्यालय के 6 शिक्षकों को स्थान मिला है। इसमें फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. एन. के. जैन, प्रो. एस. पी. व्यास, प्रो. संजय कुमार जैन तथा कार्यरत डॉ. प्रशांत केशरवानी, माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. नवीन कानगो तथा रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ए. पी. मिश्रा शामिल हैं।

वार्षिक सूची में फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. एन. के. जैन, प्रो. एस. पी. व्यास, प्रो. संजय कुमार जैन, तथा कार्यरत डॉ. प्रशांत केशरवानी, डॉ. सुशील काशव, डॉ. वंदना सोनी, बॉटनी विभाग के प्रो. एम. एल. खान, डॉ. सोनल माथुर, माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. नवीन कानगो तथा क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिक साइंस विभाग की डॉ. वंदना विनायक शामिल हैं। इस तरह कुल मिलाकर विश्वविद्यालय के 11 शिक्षक इस महत्त्वपूर्ण सूची में स्थान बनाने में सफल हुए हैं। यह मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के समस्त विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक है।

अनेक पूर्व छात्र शामिल

इस सूची को विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 174 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकों के डाटाबेस एवं एल्सिवियर प्रकाशन और स्कोपस के विश्व स्तर के साइटेशन डेटाबेस के कम्पोजिट स्कोर के आधार पर तैयार किया जाता है। इस सूची में विश्वविद्यालय के कई पूर्व शिक्षक एवं पुरा छात्र, जो देश-विदेश विभिन्न संस्थाओ में कार्यरत हैं भी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. यशवंत सिंह ठाकुर ने बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया है।

ये रही रहे शिक्षक

प्रो. एन्, के. जैन भैषजिक विभाग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें शिक्षण और अनुसंधान में 43 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनके शोधे में नावेल डेग डिलीवरी सिस्ट्म और चिकित्सा उपकरणों के नियामक पहलू शामिल हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में 500 500 से अधिक लेख प्रकाशित किए हैं जिन्हें 20000 से अधिक बार उद्धृत किया गया ह

फार्मेसी विभाग के पूर्व आचार्य प्रो सुरेशप्रसाद व्यास को उच्चस्तरीय शोध के लिए इस छठवीं बार सूची में स्थान मिला है. उन्होंने लाइपोसोम बायोटेक्नोलॉजी ओरल वक्सीनशन, लक्ष्यभेदी टीबी उपचार, नावेल ड्रग डिलीवरी पर उत्कृष्ट शोध किया है जो 400 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है और 20000 से अधिक बार उल्लेखित है.

प्रो. संजय के जैन, फार्मेसी विभाग सेवानिवृत्त आचार्य को उच्चस्त्रीय शोध के लिए छठवीं बार इस सूची में स्थान मिला है. उन्होंने बड़ी आंत और मस्तिष्क की बीमारियों के लिए लक्ष्मभेदी दवाओं का विकास किया है जिसके लिए उन्हें 2018 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा विजिटर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इनके 200 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं जिनका 15000 बार उल्लेख हुआ है व इन्हे 03 अंतराष्ट्रीय व 01 राष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त हैं.

प्रो. एम. एल. खान को उच्चस्त्रीय शोध के लिए चौथी बार इस सूची में स्थान मिला है प्रो . खान विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं. इनका शोध कार्य पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण एवं वानिकी से संबंधित है. इनके निर्देशन में मध्य प्रदेश की जैव विविधता से जुड़ी तीन शोध परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इनका शोध कार्य 180 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है जिनका 11000 से अधिक बार उद्धरण किया गया है जिसके लिए उन्हें 2021 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा विजिटर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रो, नवीन कान्‌गो लगातार चौथी बार इस सूची में शामिल किये गए हैं. वे वे माइक्रोबायोलोजी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष हैं और इनका शोध कार्य सूक्ष्मजैवीय एन्जाइम्स का स्वास्थ्यवर्धक प्री-बायोटिक, बायो-एथेनोल, मुर्गी के पंखों के अपघटन एवं बहुउपयोगी नैनोपार्टिकल्स बनाने पर आधारित है. इनका शोध कार्य 80 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है जिनका 2680 से अधिक बार उद्धरण किया गया है. कवक और जीवाणुओं पर इन्हे 25 वर्ष से अधिक का शोध का अनुभव है और उन्हें माइकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया द्वारा फेलोशिप और मेमोरियल अवाई प्रदान किये गए हैं.

प्रो. ए. पी, मिश्रा विश्वविश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ आचार्य हैं. इनका कार्यक्षेत्र सिंथेटिक और संरचनात्मक अकार्बनिक रसायन विज्ञान, समन्ध्य रसायन विज्ञान, जैव अकार्बनिक, नैनो सामग्री, अल्ट्रासोनिक्स है. इनका शोध कार्य 60 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है.


डॉ. वंदना विनायक क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिक साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं एवं उनका शोधकार्य डायटम्स और माइक्रोअलगी से जैव ईंधन एवं पिगमेंट्स उत्पादन की नैनोटेक्‌नोलाजी पर केंद्रित हैं. इनका शोध कार्य 60 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है जिनका 2500 से अधिक बार उल्लेख हुआ है.


प्रोफेसर सुशील कुमार काशव फ़ार्मेसी विभाग में आचार्य एवं निदेशक (कम्युनिटी कॉलेज) हैं. उनका शोधकार्य कैंसर, केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (सीएनएस) एवं डायबिटीज़ जैसी बीमारियों के लिए नवीन औषधि अणुओं का निर्माण तथा त्वचा कैंसर के लिए लक्षित दवाओं का विकास किया है। इनके 160 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, जिन्हें 8000 से अधिक बार उल्लेखित किया गया है। प्रो. काशव का कार्य मुख्यतः कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्री, मेडिसिनल केमिस्ट्री और नैनोटेक्नोलॉजी पर केंद्रित है एवं नैनोटेक्नोलॉजी पर प्रो. काशव को 4 राष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त हैं।

प्रोफेसर वंदना सोनी वर्तमान में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। इनका शोध मुख्यतः टार्गेटेड ड्रग डिलीवरी, ब्रेन ड्रग डिलीवरी तथा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर केंद्रित है। उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें वर्ष 2021 में आप्ति वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में, कंट्रोल्ड रिलीज़ सोसायटी-2025, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उनके शोध को सराहा गया तथा 1000 से अधिक प्रविष्टियों में से शीर्ष 55 में उन्होंने स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय एवं देश का गौरव बढ़ाया है।


डॉ. प्रशांत केशरवानी फार्मेसी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। वे पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं जिन्हें इंटरनेशनल यूजर्न लॉरेट्स-2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें भारत सरकार के सर्ब-डीएसटी रामानुजन फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया। डॉ. केशरवानी ने 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शोध-पत्र प्रकाशित किए हैं और 30 से अधिक पुस्तकों का संपादन किया है। उनका प्रमुख शोध क्षेत्र कैंसर उपचार हेतु नैनो-टेक्नोलॉजी आधारित औषधि वितरण प्रणाली है। डॉ. केशरवानी को अमेरिका, मलेशिया और भारत में शिक्षण, शोध एवं औद्योगिक क्षेत्र में 12 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

वनस्पति विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनल माथुर् को विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों (2025) में लगातार दूसरी शामिल किया गया है। पूर्व में वे यूएसडीए बेल्ट्सविले एग्रीकल्चर सेंटर, अमेरिका में कार्यरत थीं। उनका शोध जलवायु परिवर्तन, पौधों, विशेषकर फसलों में अजैविक तनाव प्रतिक्रियाओं और तनाव न्यूनीकरण हेतु पादप-सूक्ष्मजीव अंतः क्रियाओं पर केंद्रित है। उनके 3,600 से अधिक उद्धरण हैं, जिनमें ह-इंडेक्स 19 और 110-इंडेक्स 23 है।





Share:

सीएम डा मोहन यादव 25 सितम्बर को सागर जिले के दौरे पर ▪️जैसीनगर में नमो फल उद्यान का उद्घाटन ▪️सागर में कार्यकर्ता पर्व पर कार्यक्रम में होंगे शामिल

सीएम डा मोहन यादव 25 सितम्बर को सागर जिले के दौरे पर 

▪️जैसीनगर में  नमो फल उद्यान का उद्घाटन

▪️सागर में कार्यकर्ता पर्व पर कार्यक्रम में होंगे शामिल



तीनबत्ती न्यूज: 22 सितंबर, 2025

सागर :  प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव 25 सितम्बर को सागर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।  सागर और जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

नमो उद्यान का उद्घाटन

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में भव्य आयोजन होगा।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसीनगर पधारकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और बरौदा सागर में प्रदेश के पहले नमो फल उद्यान का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निज निवास मातेश्वरी पर आयोजित हुई।


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अपने विचारों और सिद्धांतों से भारतीय जनसंघ को मजबूत किया, जो आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के रूप में स्थापित है। मंत्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जैसीनगर आगमन के दौरान बरौदा सागर में नमो फल उद्यान का लोकार्पण होगा। उन्होंने आगे बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित इस उद्यान में अब तक 21 हजार फलदार पौधे रोपे जा चुके हैं, और भविष्य में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। यह उद्यान प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयास है, जो पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें क्षेत्रवासी पं. दीनदयाल की जन्म जयंती के अवसर पर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे। सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।  उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकताओं एवं जिले व क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में जैसीनगर पहुंचकर कार्यक्रम को भव्य बनाने का आवाह्न किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डॉ. वीरेंद्र पाठक, डॉ. सुखदेव मिश्रा, ज्वाला खटीक सहित सुरखी विधानसभा और जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, भाजपा मंडल अध्यक्ष, सभी युवा मोर्चा, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यकर्ता पर्व पर सागर विधानसभा में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव होंगे सम्मिलित

सागर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिवर्ष 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर सभी कार्यकर्ता बंधु इसे “कार्यकर्ता पर्व” के रूप में मनाते हैं। इस वर्ष  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्यमंत्री डा मोहन यादव मार्गदर्शन हेतु पधार रहे हैं, आयोजन की तैयारी को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन, कार्यक्रम संचालन और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक जैन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में लोगों को आमंत्रित करने, व्यवस्थाओं की देखरेख और स्वागत के लिए पूरी तत्परता से योगदान दें।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि “कार्यकर्ता पर्व केवल एक समारोह नहीं है, बल्कि यह हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पण सक्रियता, संगठन और समाज सेवा की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का अवसर है,उनके योगदान को सम्मानित करने का अवसर है,मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 25 सितंबर, दिन गुरुवार, प्रातः 11 बजे, महाकवि पद्माकर सभागार, मोतीनगर चौराहा, सागर में किया जाएगा।  बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जिम्मेदारियों का बंटवारा किया, जिसमें स्वागत, व्यवस्थापन, कार्यक्रम संचालन और आमंत्रण वितरण शामिल है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया।

ये रहे शामिल

बैठक में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारी जगन्नाथ गुरैया, रामकुमार साहू, अमित बैसाखिया, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, नीलम अहिरवार, मेघा दुबे, नीरज यादव, जिनेश साहू, धर्मेन्द्र खटीक, रामू ठेकेदार, गोलू कोरी, कैलाश हसानी, भरत अहिरवार, मनोज चौरसिया, देवेंद्र अहिरवार, विशाल खटीक, गोपी पंथी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive