Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गुणवत्ता और विश्वसनीयता ब्रांडिंग का मूलमंत्र, खुरई की कृषि उपकरण इंडस्ट्री इसके लिए प्रसिद्ध : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

गुणवत्ता और विश्वसनीयता ब्रांडिंग का मूलमंत्र, खुरई की कृषि उपकरण इंडस्ट्री इसके लिए प्रसिद्ध : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज: 18 अक्टूबर, 2025

खुरई। किसी भी व्यवसाय में ब्रांड की सफलता उसकी गुणवत्ता और विश्वसनीय से तय होती है। इसमें समय लगता है लेकिन बड़ा दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित हो जाता है। “एक जिला एक उत्पाद“ में चयनित खुरई की कृषि उपकरण इंडस्ट्री ने इन्हीं विशेषताओं के कारण देश और प्रदेश के कृषि जगत में अपना स्थान बनाया है। यह स्वदेशी उत्पादों की सफलता का बड़ा उदाहरण है। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां धनतेरस पर एक पेट्रोलियम प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई के कृषि उपकरणों को मिलने वाली प्राथमिकता बताती है कि यहां की तकनीक बेहतर है। पिछले आठ सालों में खुरई में फाउंड्री की संख्या 75 हो गई। पेट्रोल पंप दो से बढ़ कर 12 हो गये। सुविधाएं और बढ़ेंगी तो और बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं। आयरन का डिपो हो, बड़ी कटर मशीनें हों तो छोटी छोटी इंडस्ट्रीज और लग सकती हैं और खुरई कृषि उपकरणों के क्षेत्र में देश का हब बन सकता है।


उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास से सभी क्षेत्रों का विकास होता है। यहां इसकी संभावनाएं हैं। खुरई में भूमि की उपलब्धता, बीना नदी परियोजना से पानी की सुलभता, बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स, एग्रो उत्पादों की बहुलता, बीना में रेलवे गुड्स ट्रेक, सभी ओवरब्रिजों और सड़कों का निर्माण यहां है। खुरई में भी गुड्स ट्रेक बनेगा। निर्तला में दस एकड़ भूमि को औद्योगिक इकाइयों के लिए आरक्षित किया गया है जिसमें इकाइयों के लिए 35 प्लाट निकाले गए हैं। कर्मपुरा में भी इंडस्ट्रियल एरिया बन रहा है। बीना-सागर रोड को औद्योगिक कारीडोर के रूप में घोषित किया गया है। यहां उपलब्ध शासकीय भूमि को औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए चुना जा सकता है। उन्होंने खुरई के उद्योगपति परिवारों से कहा कि खुरई में फुड बैस्ड इंडस्ट्रीज अभी लगाई जा सकती हैं। फ्लोर मिल, दाल मिल के बड़े प्रोजेक्ट यहां शुरू किए जा सकते हैं। सागर में भी 1000 करोड़ की फुड प्रोसेसिंग यूनिट लग रही है। उन्होंने बताया कि खुरई में कृषि महाविद्यालय खोला गया है और मैंने अपनी 15 करोड़ विकास निधि कृषि महाविद्यालय का भवन बनाने के लिए दी है जिससे काम शुरू हो गया है। एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि भूमि नाप कर फेसिंग कार्य शुरू हो गया है, शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया होगी। 



पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशवासियों से कह रहे हैं कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का निर्माण करना है। इसका आधार है स्वदेशी को अपनाना। हम स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तो देश का धन देश की अर्थव्यवस्था में ही रोटेट होगा। इससे नये व्यवसायों, उद्योगों का निर्माण होगा और रोजगार के लिए विदेश जाने का चलन कम होगा। उन्होंने कहा कि विदेशों में काम की अनिश्चितता बनी रहती है। कब वहां की सरकार की नीति बदल जाए और रोजगार पर संकट आ जाए। जैसा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने वीसा के लिए 88 लाख रुपए लेना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा विदेशों के भरोसे हम आगे नहीं बढ़ सकते। स्वदेशी का उपयोग हम करें तो देश सशक्त होगा। सरदार पटेल ने कहा था कि हमें आर्थिक आजादी मिलना अभी बाकी है जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों के लिए एकजुट और संकल्पित कर दिया है। 




उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें घटाई हैं जिसका लाभ सभी के साथ किसानों को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने से ट्रेक्टर पर डेढ़ लाख रुपए, ट्राली पर दस हजार, सीड ड्रिल पर 3 हजार, थ्रेसर पर 10 हजार रुपए कम हुए हैं। सीमेंट की बोरी 40 रु सस्ती हुई है। सभी प्रकार के वाहनों की कीमतों में कमी आई है जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं।



कार्यक्रम को प्रतिष्ठान के संचालक धर्मेंद्र सिंह निर्तला, सेठ धर्मेंद्र जैन, बीना के पूर्व विधायक महेश राय, नीलेश प्रताप सिंह मिलन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सचिन परते, वीर सिंह दाऊ, शेर सिंह सिमरघान, चंद्रप्रताप सिंह, हेमचंद्र बजाज, एम एस ठाकुर, विजय जैन वट्टी, मूरत सिंह पिपरिया, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह, संतोष पटेल बारधा, विकास समैया , देशराज यादव मंचासीन थे। कार्यक्रम में जिले भर से आए जनप्रतिनिधि और गणमान्य जन उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  




Share:

निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने सपरिवार की खरीदी: स्वदेशी दीपक, सजावट एवं पूजन सामग्री आदि

निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने सपरिवार की खरीदी:  स्वदेशी दीपक, सजावट एवं पूजन सामग्री आदि


तीनबत्ती न्यूज: 18 अक्टूबर, 2025

सागरनगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने धनतेरस के दिन सपरिवार कटरा बाजार पहुंचकर स्थानीय व्यापरीयों से स्वदेशी दीपक, सजावट एवं पूजन सामग्री आदि उत्पाद ख़रीदे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 'वोकल फॉर लोकल' और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय नागरिकों और देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी बिक्री हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगमायुक्त श्री खत्री अपनी धर्मपत्नी एवं बच्चों सहित कटरा बाजार में दीपावली की खरीदी करने पहुँचे। उन्होंने कटरा में फुटपाथ पर दुकान लगाये स्थानीय महिला से मिट्टी के हस्तनिर्मित दीपक, माला आदि ख़रीदे। बच्चों ने सुंदर रंगों से सजे मिट्टी के गुल्लक खरीदे। निगमायुक्त ने विभिन्न दुकानों पर पहुंचकर विक्रेताओं से संवाद भी किया और स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित भी किया। ताकि अधिक से अधिक देशवासी स्वदेशी वस्तुओं को खरीदकर देश को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में सहयोगी बन सकें। 




भारतीय संस्कृति में त्यौहार सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में अद्वितीय भूमिका निभाते हैं: निगमायुक्त


निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा की भारतीय संस्कृति में त्यौहारों उत्सवों आदि का बड़ा महत्व है जहाँ एक ओर त्यौहार उत्सव रहवासियों में आपसी मेलमिलाप और अपनत्व को बढ़ाते हुए सांस्कृतिक विकास में अद्वितीय भूमिका निभाते हैं वहीं दूसरी ओर ये उत्सव व्यापारिक गतिविधियों को फलने फूलने का अवसर प्रदान कर आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण रूप से सहयोगी हैं। त्योहारों का समय निकट आते ही प्रत्येक छोटे से छोटे स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर उत्साह और सकारात्मक आसा की चमक दिखाई देने लगती है। मजदूरों कारीगरों की महीनों की मेहनत का परिणाम उनके उत्पाद की बिक्री के रूप में मिलता है। हमारे समाजिक तानेबाने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के तहत छोटे हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों के रूप में नागरिकों के परिवार के परिवार युवा, पुरुष, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी कार्य करते हैं और स्थानीय उत्पादों के निर्माण, पैकिंग व बिक्री में सहयोग करते हैं। इन स्थानीय उत्पादों की बिक्री समाज के विभिन्न परिवारों की मेहनत को सफल बनाती है और कई परिवारों के भरण पोषण हेतु अर्थ जुटाने में महत्वपूर्ण है इससे ही व्यापारिक व आर्थिक गतिविधियों को बल मिलता है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में विक्रेता व खरीददार दोनों है कोई वस्तुओं का निर्माण करता है तो कोई सेवाएं देता है। इस प्रकार बाजार में मुद्रा का रुटेशन चलता रहता है। स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी बिक्री से देश का धन देश में ही रहेगा और देश की बेहतर आर्थिक मजबूती सुनिश्चित होगी।


त्योहारों के दौरान कटरा का अनूठा बाजार किसी मेले से कम नही, यहां स्वदेशी अपनाने से स्थानीय संस्कृति एवं कला को बढ़ावा मिलेगा


उन्होंने कहा की प्रदेश में पहली बार हर जिले में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में हमारे शहर का कटरा बाजार किसी मेले से कम नहीं है त्योहारों के दौरान तो हमेशा ही यहां का नजारा अद्भुत होता है। हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को त्योहारों से ठीक पहले व त्योहारों के दौरान उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने व बिक्री का एक बड़ा मंच है। कटरा बाजार सागर में थोक, फुटकर, रेहड़ी, फुटपाथ विक्रेताओं का अनूठा बाजार है यहां आने जाने वाले सभी वर्गों को सहूलियत हो इसके लिए सभी दुकानदारों को रोड पर मार्क पीली लाईन के अंदर व्यवस्थित दुकान लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। यहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के उत्पाद, खादी एवं ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रेशम, ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के उत्पादों को हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा बिक्री हेतु प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने कहा की 'वोकल फॉर लोकल' पहल आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कटरा के व्यापारियों द्वारा स्वदेशी उत्पादों की बिक्री की जाएं व नागरिकों द्वारा स्वदेशी को अपनाने से स्थानीय संस्कृति एवं कला को बढ़ावा मिलेगा। 



नागरिक स्वदेशी उत्पाद अपनाकर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में अपना योगदान अवश्य दें : निगमायुक्त

उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा की इस दिवाली वे अपने घरों के दीपक, सजावट सामग्री, परिधान और उपहार आदि सामग्री स्वदेशी ही लें ताकि हमारे शहर के कारीगरों, मिट्टी कला कलाकारों, बुनकरों और युवाओं के चेहरों पर खुशियों की रोशनी जगमगाए। उन्होंने कहा कि यही सच्चे अर्थों में “मेक इन इंडिया” और “वोकल फॉर लोकल” की भावना को साकार करने का मार्ग है, जिससे न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना भी साकार रूप लेगी। हमारा यह छोटा सा प्रयास केवल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक स्वाभिमान को परिष्कृत करेगा। स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और संसाधनों को प्राथमिकता देकर हम हर घर स्वदेशी का मंत्र अपनाकर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

सनराइज मेगा सिटी कॉलोनी में चोरी की घटनाये: विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण: पुलिस को दिए चोर पकड़ने के कड़े निर्देश

सनराइज मेगा सिटी कॉलोनी में चोरी की घटनाये: विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण:  पुलिस को दिए चोर पकड़ने के कड़े निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 17 अक्टूबर, 2025

सागर: मोती नगर थाना अंतर्गत बाघराज वार्ड स्थित सनराइज मेगा सिटी कॉलोनी में 12 और 13 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने खाली घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं अंजाम दीं। घटना के बाद विधायक शैलेंद्र कुमार जैन मौके पर पहुंचे और कॉलोनी के निवासियों से बातचीत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। विधायक जैन ने कहा कि सबसे पहले कॉलोनी की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जाए और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित की जाए। 

मौके पर प्रो. गिरीश मोहन दुबे, प्रो. विनोद दीक्षित, रामाधार तिवारी, रीतेश दुबे, अखलेश मिश्रा, संजय राजपूत, आशुतोष तिवारी, प्रशांत रेजा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी निवासी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि कार्यवाही निरंतर जारी है और बहुत जल्द सफलता मिलने की संभावना है।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

श्री सेन जी महाराज तिराहे का नामकरण व प्रतिमा स्थापना प्रस्ताव पारित होने पर सेन समाज ने पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह व महापौर का अभिनंदन किया

श्री सेन जी महाराज तिराहे का नामकरण व प्रतिमा स्थापना प्रस्ताव पारित होने पर सेन समाज ने पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह व महापौर का अभिनंदन किया


तीनबत्ती न्यूज: 17 अक्टूबर ,2025

सागर। नगर के जैन हाईस्कूल के समीप स्थित तिराहे का नामकरण श्री सेन जी महाराज के नाम से करने व उनकी प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव नगर निगम परिषद में पारित करने पर सेन शक्ति महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन के नेतृत्व में पहुंचे समाज जनों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह तथा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। 

अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महापौर व समस्त निगम परिषद ने सांस्कृतिक समरसता एक बड़ा निर्णय लिया है। यह हम सभी का कर्तव्य व जिम्मेदारी थी जिसे महापौर श्रीमती संगीता तिवारी व समस्त परिषद ने पूरा किया है। अपनी संस्कृति के सभी महापुरुषों और उनके इतिहास का सम्मान करने से ही हमारा राष्ट्र एकसूत्र में बंधेगा। उन्होंने कहा कि वर्षो से सेन समाज की यह मांग थी जिसके पूरा होने पर मैं सेन समाज के अध्यक्ष व सभी सम्मानित सदस्यों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहते हुए जो भावनाएं व्यक्त कीं उसके लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि सेन समाज हमेशा से भाजपा के साथ रहा है। 



पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरे सेन समाज में इस बात का गौरव है कि ऐसे जननायक स्व कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा सागर में लगे। महापौर व निगम परिषद की सहमति से यह प्रतिमा लगेगी। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम सागर के  नरयावली नाका, शुक्रवारी, शनीचरी, इतवारी जैसे वार्डों के नाम बदले जा कर उनका नाम महापुरुषों के नाम पर किया जाना सार्थक होगा। इसके लिए भी परिषद में निर्णय लिए जाने चाहिए। हमारे महापुरुषों को नाम पर शहरों, वार्डों, चौराहों के नाम हों। उनके इतिहास का उल्लेख पाठ्य-पुस्तकों में हो, उनकी प्रतिमाएं लगें तभी हमारा समाज समझेगा की भारत की सांस्कृतिक विरासत क्या है।पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में मुगलों व अंग्रेजों की गुलामी के प्रतीकों को समाप्त कर भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारत की जब अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तभी आत्मनिर्भर भारत बनेगा और इसके लिए हमें स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने को अपना दायित्व समझना चाहिए। जिन वस्तुओं का हमारे देश में निर्माण होता है वे ही हम सभी खरीदें और उपयोग करें।


 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। भाजपा मानती है कि ओबीसी वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ कर पंचायत चुनावों में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाया। भाजपा सरकार ने ही केश शिल्पी योजना के माध्यम से अनुदान और ऋण देना आरंभ किया। भाजपा की सरकार बनने के बाद देश में ऐसा पहली बार हुआ जब जनकल्याणकारी योजनाओं को जाति नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर बनाया।

कार्यक्रम को महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि श्री सेन जी महाराज चौराहे का फव्वारा, लाइटिंग आदि के साथ सौंदर्यीकरण शीघ्र किया जाएगा तथा नई सीएसआर घोषित होने पर प्रतिमा निर्माण व स्थापना का कार्य होगा।

सेन शक्ति महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने अपने संबोधन में कहा कि सागर नगर निगम महापौर के चुनाव संचालन के दौरान  पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा की गई अपनी घोषणा अनुसार तिराहे का नामकरण तथा श्री सेन जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना का कार्य होने जा रहा है। इसके लिए समाज पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी व निगम परिषद के प्रति आभारी है। जिन तत्वों ने श्री सेन जी महाराज तथा जननायक भारत रत्न स्व कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा सागर में लगाए जाने का विरोध किया है उन्हें भी समाज नहीं भूलेगा।  कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता डा सुशील तिवारी, अनिल सेन ने भी संबोधित किया। संचालन एमआईसी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने किया। 

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में एम आई सी सदस्य राजकुमार पटेल, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, दिनांक जैन, सेन समाज की ओर से जिला अध्यक्ष विनोद सेन,शहर अध्यक्ष संतोष सेन एलआईसी, हरिशंकर सेन,दिनेश सेन,भरत सेन, गुरु सेन, युवा अध्यक्ष राजकुमार सेन, गजराज सेन, रामकिशन सेन, बालमुकुंद सेन , राजेश्वर सेन प्रदेश अध्यक्ष सेन शक्ति महासंगठन भोपाल, संतोष सेन शहर अध्यक्ष एल.आई.सी, विनोद सेन जिला अध्यक्ष सागर, देवकी नंदन सेन प्रदेश महामंत्री म.प्र, मुकेश सेन प्रदेश उपाध्यक्ष, गुरु प्रसाद सेन, राम किशन सेन, पूरन सेन, श्रीकांत सेन, राजकुमार सेन, भरत कुमार सेन जिला उपाध्यक्ष, राकेश सेन प्रदेश उपाध्यक्ष, राकेश वर्मा, गजराज सेन जिला उपाध्यक्ष, राहुल सेन, रमेश सेन बण्डा, कौशल्या सेन पार्षद सागर, कुडंल सेन बण्डा, सीता सेन कक्कू , नरेन्द्र वादरी सेन, सीताराम सेन, बल्लू सेन, वंशी सेन सुल्तानगंज, पप्पू सेन, मकरोनिया, गुलाब सेन, अवधेश सेन बीना, हरिनारायण सेन, परषराम सेन, कैबती, त्रीतम सेन, लिधोरा खुर्द, राजकुमार जैसीनगर, अशोक सेन, जाहर सेन सरपंच मालथौन, बल्लू सेन बंट खुरई, यशवंत सेन बिलहरा, विनोद सेन खुरई, राकेश सेन, वैजनाथ सेन, बिहारी सेन, प्रेम नारायण, देवकीनंदन सेन, राम भरोसे सेनसहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी: अवैध रूप से आवास बेचने वाले 22 व्यक्तियों के खिलाफ FiR कराने के निर्देश दिए निगम कमिश्नर ने ▪️देखे सूची

छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी: अवैध रूप से आवास बेचने वाले 22 व्यक्तियों के खिलाफ FiR कराने के निर्देश दिए निगम कमिश्नर ने

▪️देखे सूची


तीनबत्ती न्यूज: 17 अक्टूबर ,2025

सागर : नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में आवासों की जांच के दौरान मिले आवास  बेचने वाले 22 व्यक्तियों के विरुद्ध मोतीनगर थाना में एफ आई आर कराने के निर्देश दिए हैं। मोतीनगर थाना में राजीव आवास योजना अंतर्गत छत्रसाल आवासीय कॉलोनी बाघराज वार्ड में आवंटित आवासों का विक्रय एवं आवासों पर अनाधिकृत कब्जा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ FIR होगी 

ये रहे नाम

1. श्रीमति ज्योति/सीताराम नामदेव(-2/11)

2. श्रीमति शांति/शिवप्रसाद साहू(ए-2/4)

3. श्री देवशंकर/बाबूलाल सोनी (ए-3/7)

4. श्री ग्याप्रसाद/कुंजविहारी तिवारी(-3/12)

5. श्री ताराचंद/देवीलाल गुप्ता

(ए-4/12)

6. श्री राजेन्द्र परमानंद ठाकुर

(बी-5/1)

7. मो. सलीम रईन/मो. बजीर

(सी-1/4)

8. श्री हरिशंकर/बाबूलाल नामदेव (सी-1/11)

9. श्रीमति मालती कोरी मौसम कोरी

(सी-3/4)

10. श्री राजेश निर्भय अहिरवार (डी-6/1)

11. श्रीमति प्रीति मनोज रजक

(सी-6/10)

12अनिल एच.एन.सारस्वत

(डी-/12)

13.श्रीसंतोष बाबूलाल चौरसिया

(ई-1/2)

14 अशोक रामचरण सोनी(ई-3/8) 15. पंचम अल्ले अहिरवार(ई-7/11)

16.मेहरूनिशाअब्दुल रईस

(ई-7/12)

17. श्री हरिदास नर्मदा प्रसाद

(ई-8/5)

18. अजीम बहना/मजीद बहना

(ई-8/6) अनाधिकृत कब्जा

19. श्रीमति गायत्री शंकर दुबे(ई-11/4) 20. श्री दिनेश बल्देव अग्रवाल

(ई-11/5)

21. श्री अयूब नफीस खान(ई-12/10) 22. रेशमा इल्यास(ए-2/5) 

अनाधिकृत कब्जा के विरुद्ध मोतीनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराने पत्र भेजा है।

यह भी पढ़े: पीएम आवास : छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी : अब तक 312 आवासों की जांच : 96 अपात्र व्यक्ति मिले ▪️निगम कमिश्नर ने अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश

अभी तक  102 अपात्र मिले

उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गये आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपए जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की निगम के अधिकारियों  के साथ  रहवासियों से चर्चा कर आवासों के आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई थी।  जिसमें 102 अपात्र ,209 पात्र व्यक्ति एवं 49 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले हैं।

------------

यह भी पढ़ेगरीबों को बनी आवासीय कालोनी में निकले निगमकर्मियों के आवास : दो कर्मचारी सस्पेंड ▪️राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर का नगर निगम प्रशासन ने किया निरीक्षण ▪️एक निगमकर्मचारी के निकले 5 मकान : किराए पर मिले सभी आवंटन रद्द करने के निर्देश

------------------------

निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे ,जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपए जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया जा रहा है  तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जांच उपरांत  विधि अनुसार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है, ऐसे आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी ।  निगमायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को राशि जमा करने पर  आवास का आवंटन किया जाएगा।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

बच्चों की मौत पर आक्रोश, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ‘लापरवाही के ज़हर’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बच्चों की मौत पर आक्रोश, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ‘लापरवाही के ज़हर’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर ,2025

सागर। प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही के कारण जहरीली कफ सिरप से हुई 26 मासूम बच्चों की मौतों और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  सागर में व्याप्त भ्रष्टाचार, अव्यवस्था व चिकित्सा सेवाओं की बदहाली के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी शहर सागर  द्वारा एक दिवसीय आक्रामक धरना प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रभावी और आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अंत में राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर जहरीली सिरप से मृत हुए 26 मासूम बच्चों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने प्रदेश सरकार पर बच्चों की मौत के मामले में 'हत्यारी' चुप्पी साधने और जिम्मेदार लोगों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया। महेश जाटव ने अपने संबोधन में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहां जहरीली कफ सिरप ने दर्जनों मासूमों की जान ले ली और सरकार केवल मूकदर्शक बनी रही। यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि सीधी-सीधी जन-हत्या है! उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड की जनता के इलाज का केंद्र है, लेकिन यह अनियमितताओं का अड्डा बन चुका है। मरीज यहां इलाज के लिए नहीं, बल्कि परेशान होने के लिए आ रहे हैं।  "हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यदि कॉलेज प्रशासन और प्रदेश सरकार ने तत्काल यहां की अनियमितताओं को दूर नहीं किया, तो कांग्रेस इससे भी बड़ा जन-आंदोलन खड़ा करेगी।"


मेडिकल कॉलेज की अनियमितताओं परआयोजित धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता अमित रामजी दुबे ने आरोप लगाया कि गंभीर मरीजों का सही इलाज नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें बाहर निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है। कॉलेज में नि:शुल्क उपलब्ध होनी वाली दवाएं भी मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और डायलिसिस जैसी महत्वपूर्ण मशीनें अक्सर बंद रहती हैं, जिससे गरीबों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। 

धरना प्रदर्शन को मुकुल पुरोहित रामकुमार पचौरी सुरेंद्र चौबे एडवोकेट रजनी ठाकुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी पंकज सिंघई अरविंद मछंदर आदि ने भी संबोधित कर प्रदेश में स्वास्थ और चिकित्सा की अव्यवस्थाओं के साथ ही सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के भ्रष्टाचार पर जमकर गुस्सा उगला।

वही प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता और कुप्रबंधन ने न केवल 26 मासूम बच्चों की जान ली है बल्कि जनता को उपचार के बजाय यातना झेलने पर मजबूर कर दिया है।  “यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि जनहत्या के बराबर अपराध है। सरकार जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है और दोषियों को संरक्षण दे रही है।” धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल व जिला प्रशासन को दो ज्ञापन सौंप गए पहले ज्ञापन का वाचन प्रशांत समैय व दूसरे ज्ञापन का वाचन पूर्व प्रवक्ता अवधेश तोमर किया। कार्यक्रम का संचालन हेमराज रजक तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।

प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेसजनों ने राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर जहरीली कफ सिरप से हुई मौतों के दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर सुधारने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव है, जिससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बाहर निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है। सीटी स्कैन, एमआरआई और अन्य जांच मशीनें लंबे समय से खराब हैं, जिससे मरीजों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ती है। कॉलेज की सफाई व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। परिसर में गंदगी, बदबू और खुले सीवर के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। शौचालयों के दरवाजे टूटे हुए हैं और पानी की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे संस्थान का माहौल शर्मनाक स्थिति में है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि अधिकांश डॉक्टर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस लेने के बावजूद भी निजी प्रैक्टिस में व्यस्त रहते हैं और मेडिकल कॉलेज आने वाले गरीब मरीजों की अनदेखी कर उन्हें प्राइवेट में इलाज करने को मजबूर करते हैं। आईसीयू वार्ड की एसी मशीनें लंबे समय से बंद हैं, जिससे गंभीर मरीजों का उपचार असंभव हो रहा है। इसके अलावा, आईसीयू वार्डों में आवश्यक दवाएँ और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति भी मानकों के अनुरूप नहीं है।महिला प्रसूति वार्ड की स्थिति बेहद दयनीय बताई गई है, जहाँ कई बार महिलाओं को ज़मीन पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह न केवल मानवीय संवेदनाओं का अपमान है बल्कि सरकार की विफलता का स्पष्ट उदाहरण है। ज्ञापन में कहा गया कि अस्पताल में मरीजों को 2–2 घंटे लंबी लाइनों में खड़ा रहकर पंजीयन कराना पड़ता है, जबकि काउंटर बढ़ाकर यह प्रक्रिया सरल की जा सकती है। इसके अलावा, सागर की आबादी के अनुपात में कम से कम 1000 बिस्तरों का नया अस्पताल तत्काल बनाया जाना चाहिए। कांग्रेस ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उद्घाटन की गई टेली-मेडिसिन सेवा कभी शुरू ही नहीं हुई, और आज तक निष्क्रिय है। मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ के कार्यों की भी जांच की मांग की गई है, क्योंकि शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि कई कर्मचारी कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं।कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि इन सभी 12 बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन महाआंदोलन का रूप ले लेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

एकजुट प्रदर्शन व भावनात्मक श्रद्धांजलि  

कार्यक्रम का समापन जहरीली सिरप पीने से मारे गए 25 मासूम बच्चों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुआ।  धरना स्थल पर पार्षद शिव शंकर गुड्डू यादव, ताहिर खान रोशनी खान ऋचा सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी, पूर्व पार्षद राकेश राय व तोता यादव, आनंद हेला, प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया, शरद पुरोहित, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, कमलेश तिवारी, लीलाधर सूर्यवंशी राजाराम सवैया धर्मेंद्र तोमर  हरिश्चंद्र सोनबर  नितिन पचौरी नीलेश अहिरवार पियूष अवस्थी अलीम तज्जू खान सागर साहू रेखा सोनी किरण लता सोनी अर्चना कनौजिया अजय अहिरवार कुंदन जाट नीरज चौरसिया निखिल जैन सुरेश पंजवानी, चंदन सुहाने, एडवोकेट सुनील ठाकुर  गणेश पटेल अरविंद ठाकुर वीरेंद्र राजे महेश अहिरवार रूप सिंह जाटव साजिद राईन बाबू मछंदर वीरेंद्र महावते संजय सोनवार सुनील बाबा आदिल राईन वीरू चौधरी राकेश विश्वकर्मा अमित चौरसिया जयराम अहिरवार प्रेम नारायण उजियार ठाकुर मुरलीधर चौधरी सुरेश रैकवार विनोद रैकवार फिरदौस कुरैशी तुलसीराम रजक मयंक ठक्कर फहीम अंसारी समेत युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई के जोशीले कार्यकर्ताओं व सभी मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, पार्षदगण, पूर्व-वर्तमान जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

 

Share:

दिवंगत कर्मी के परिजनों को आठ लाख की त्वरित सहायता, आरोपी का अवैध मकान ढहाया ▪️खुरई नपा की विशेष बैठक में श्रद्धांजलि दी गई

दिवंगत कर्मी के परिजनों को आठ लाख की त्वरित सहायता, आरोपी का अवैध मकान ढहाया

▪️खुरई नपा की विशेष बैठक में श्रद्धांजलि दी गई 


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर, 2025

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगरपालिका खुरई की विशेष बैठक में पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने दिवंगत कर्मी के शोक-संतप्त परिजनों को त्वरित सहायता के रूप में आठ लाख रुपए राशि एकत्रित कर सौंपी और अतिरिक्त सहायता राशि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से चर्चा कर स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। आरोपी का अवैध मकान प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया। दिवंगत स्वच्छता कर्मी के एक परिजन को नगरपालिका खुरई में नौकरी देकर नियमितीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

नगर पालिका परिषद कि विशेष बैठक में गत दिवस की दुखद घटना में दिवंगत स्वच्छता कर्मी दीपक वाल्मीकि को दो मिनट का मौन रख कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि स्वचछता कर्मी की नृशंस हत्या के आरोपी के दो मकानों में से एक अवैध मकान को ध्वस्त किया जाएगा तथा दूसरे मकान के अतिक्रमित हिस्से को गिराए जाने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। दिन में ही इस कार्यवाही पर अमल करते हुए आरोपी का अवैध मकान प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया ।पूर्व गृहमंत्री,खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपी आदतन अपराधी है और कई वारदातें कर चुका है। ऐसे आरोपी को बचने के लिए किसी झूठे स्वास्थ्यगत कारणों की आड़ नहीं लेने दी जाए। इसके लिए उसका पुनः चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए। बैठक में उपस्थित मृतक स्वच्छता कर्मी की दुखी विधवा की मांग पर पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि नृशंस हत्या के आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो और उसे गलत आधारों पर जमानत न मिल सके ताकि वह फिर से समाज में खुला घूम कर और कोई वारदात नहीं कर सके। साथ ही मादक पदार्थों के व्यापार व नशेड़ियों पर अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


सभी स्वच्छता कर्मियों ने अपने दायित्व अनुसार धनतेरस व दीपावली के पूर्व नगर की स्वच्छता व सौंदर्य का कार्य आरंभ कर दिया। बैठक में पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों, पार्षदों व अधिकारी कर्मचारियों को संदेश दिया कि वे धनतेरस व दीपावली के नगर सभी शासकीय संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, वार्डों की पुताई सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य करें। बैठक के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ राजेश मेहतेल, तहसीलदार, दोनों थानों के टीआई, सभी पार्षद, एल्डरमैन, स्वच्छता कर्मी, दिवंगत कर्मी के परिजन शामिल रहे।


पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के बाजार से स्वदेशी सामान खरीदा, अपील की सभी स्वदेशी खरीदें


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने नपा की बैठक में सभी से तथा क्षेत्र की जनता से दीपावली पर स्थानीय व स्वदेशी उत्पाद ही खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी भारत आज की आवश्यकता है। उन्होंने बैठक के पश्चात स्थानीय छोटे दूकान वालों से मां लक्ष्मी जी फोटो, दिए, गौमाता के श्रंगार की सामग्री, पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही के स्टाल  से एलईडी झालर आदि सामान खरीदें।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive