Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर संभाग में पीडब्ल्यूडी की 350 किमी सड़को में पेचवर्क का काम पूरा

सागर संभाग में पीडब्ल्यूडी की 350 किमी सड़को में  पेचवर्क का काम पूरासागर । कमिष्नर आनंद कुमार शर्मा ने  कमिष्नर कार्यालय के सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के अधिकारियों की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता  आर एल वर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सागर संभाग अंतर्गत...
Share:

पार्षद पंकज सोनी का सिंधी पंचायत से निष्कासन हुआ खत्म, पूज्य पंचायत सिंधी समाज का निर्णय

पार्षद पंकज सोनी का सिंधी पंचायत से निष्कासन हुआ खत्म, पूज्य  पंचायत सिंधी समाज  का निर्णयसागर । पूज्य  पंचायत सिंधी समाज सागर नगर निगम सागर के पार्षद पंकज सोनी का निष्कासन खत्म कर दिया है । पंचायत के अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने बताया कि समाज की बैठक हुई थी । जिसमे दोनो भाईयों पार्षद पंकज सोनी और सुनील सोनी को बुलाया गया । सभी शिकवा शिकायते समाप्त करते हुए इनको समाज मे पुनः शामिल कर लिया गया है । बैठक में कनेहयालाल, दयाचंद, अशोक बुध्वानी,...
Share:

पूर्व महापौर कमला बुआ के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

पूर्व महापौर कमला बुआ  के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजनसागर ।पूर्व महापौर व सागर अधिकार मंच की संस्थापक सदस्य कमला बुआ के निधन के बाद मंच द्वारा रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । शहर के म्यूनिसिपल स्कूल के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सागर अधिकार मंच के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित नगर निगम के कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों सहित किन्नर समाज ने कमला बुआ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।   ...
Share:

शायर कैफ़ी आज़मी की जन्मशती पर याद-ए- कैफ़ी समारोह आयोजित

शायर कैफ़ी आज़मी की जन्मशती पर याद-ए- कैफ़ी समारोह आयोजितसागर।  मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन भोपाल और सागर इकाई द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय सागर में प्रगतिशील शायर और मशहूर नग्मानिगार कैफ़ी आज़मी के जन्मशती वर्ष पर प्रदेश के पहले याद- ए-कैफ़ी समारोह का आयोजन दो सत्रों में किया गया।  इस मौके पर  प्रो.सुरेश आचार्य ने सागर की विभूतियों महाकवि पद्माकर,डॉ. हरीसिंह गौर,विट्ठलभाई पटैल, शिवकुमार श्रीवास्तव, अख्ल़ाक सागरी का स्मरण करते...
Share:

नवाचार के प्रयोग से शिक्षा को आनंदमय बनाए :डाॅ. अशोक कडेल

नवाचार के प्रयोग से शिक्षा को आनंदमय बनाए :डाॅ. अशोक कडेल सागर स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के निमित्त महाकोशल प्रांत की बैठक  हुई। इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में डाॅ. अशोक कडेल क्षेत्रीय संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान के कर कमलो द्वारा  किया गया कार्यालय प्रभारी का दायित्व  नरेन्द्र दुबे को दिया गया। तदोपरांत प्रांतीय...
Share:

जब्बार जिसने कभी ना मानी हार

जब्बार जिसने कभी ना मानी हारब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट वो इंडियन काफी हाउस की दोपहर ही थी जब दिग्विजय सिंह ने हम पत्रकार मित्रों के बीच फोन लगाकर प्रदेश के मुख्य सचिव को कहा था कि अब्दुल जब्बार के जल्दी भोपाल से बाहर देश के किसी अच्छे अस्पताल में आज ही ले जाने की व्यवस्था करो। उसके बाद उन्होंने दो बार चिरायु अस्पताल के डाक्टर अजय गोयनका से भी फोन पर बात की और हिदायत दी कि देर नहीं करो उसे जल्दी मुंबई या दिल्ली के किसी अस्पताल...
Share:

सागर जिले के भाजपा के 34 मंडलों के अध्यक्ष निर्वाचित हुए । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद भदौरिया ने सूची जारी की।

सागर जिले के भाजपा के 34 मंडलों के अध्यक्ष निर्वाचित हुए । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद भदौरिया ने सूची जारी की।...
Share:

सागर के अभियोजन कार्यो को सराहा गृहमन्त्री ने,अभियोजन अधिकारियो ने मुलाकात की

सागर के अभियोजन कार्यो को सराहा गृहमन्त्री ने,अभियोजन अधिकारियो ने मुलाकात कीसागर । प्रदेश के गृहमंत्री  बाला बच्चन के सागर आगमन पर जिला अभियोजन सागर के अधिकारियों ने उप संचालक (अभियोजन) अनिल कटारे के नेतृत्व में मंत्रीजी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंत्री श्री बच्चन ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। श्री कटारे ने इस अवसर पर मंत्रीजी का ध्यान न्यायालयों की तुलना में अभियोजन अधिकारियों की कम संख्या, बैठक व्यवस्था व अन्य आवश्यकताओं...
Share:

www.Teenbattinews.com