बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पूर्व महापौर कमला बुआ के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

पूर्व महापौर कमला बुआ  के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

सागर ।पूर्व महापौर व सागर अधिकार मंच की संस्थापक सदस्य कमला बुआ के निधन के बाद मंच द्वारा रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । शहर के म्यूनिसिपल स्कूल के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सागर अधिकार मंच के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित नगर निगम के कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों सहित किन्नर समाज ने कमला बुआ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
       शोकसभा में सागर अधिकार मंच के अध्यक्ष श्री श्याम सिपोल्या ने कमला बुआ से जुड़े संस्मरणों को याद करते हुए बताया की कमला बुआ लम्बे समय से जुडी रही है पहली बार जाति प्रमाणपत्र बनवाने गयी थी और उन्हें निराशा हाथ लगी तब वो मेरे पास आई उस दौरान वो थर्ड जेंडर की लड़ाई भी लड़ रही थी मैंने उनसे कहा की आप अब महापौर का चुनाव लड़िए और उन्होंने मेरी प्रस्ताव को स्वीकार किया और निर्दलीय महापौर का चुनाव लड़ा जिसे भारी मतों से जीता । इसके बाद सागर के अधिकारों की मांग को लेकर सागर अधिकार मंच की स्थापना उन्होंने मेरे साथ ही की कमला बुआ का असमय जाना मंच और मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। इसकी पूर्ति करना अब मुश्किल है।
       मंच के सचिव डॉ राकेश शर्मा ने भी 2009 में कमला बुआ से हुई पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि जब समलैंगिता पर बहस के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने सहज ही आमंत्रण स्वीकार कर विश्वविद्यालय के वाडिया हाल में बहस का हिस्सा बनी थी। और उनके व्यक्तव्य से बहुत प्रभावित हुआ था। महापौर का उनका कार्यकाल बहुत यादगार है जिसमे उन्होंने सागर विकास को नई गति दी थी।  
     मंच के कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मिश्रा ने कहा कि कमला बुआ सरल सहज स्वाभाव की थी उनसे जब भी भेट होती थी वो खुले दिल से मिलती थी। श्री शिवा पुरोहित ने कहा की कमला बुआ से जब जो भी मिला वो उनकी का हो गया ऐसा उनका स्वाभाव था। अपने जीवन के अंतिम समय में भी वो सागर के विकास की चिंता करती रही ये उनकी सबसे बड़ी विशेषता है।
    इस श्रद्धांजलि सभा में सागर अधिकार मंच के अध्यक्ष श्री श्याम सिपोल्या, कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मिश्रा, सचिव डॉ राकेश शर्मा, श्री एमपी तिवारी, श्री भानू प्रकश शुक्ला, श्री नंदन शुक्ला, श्री भोलेश्वर तिवारी,  राजू पंडा, श्मयंक दुबे, श्रीमती रिमझिम जैन, श्रीमति दीप्ति रैकवार, श्रीमति रंजीता राणा, श्री अभिषेक पुरोहित, श्री शिवा पुरोहित, श्री शोएब कुरैशी, श्री गौरव जैन श्री नारायण जैन श्री संदीप बाजपेयी, श्री हर्ष केसरवानी, श्री रज्जन ठाकुर, श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री रोहित यादव, श्री राहुल गोस्वामी। श्री ज्योतिष सोनी, नगर निगम से श्री यशवंत कोष्टी श्री धर्मेंद्र भोहरे, वीरू कुदरेया शैलेश अकेला सहित किन्नर समाज से किरण नायक, सोनम किन्नर आदि उपस्थित रहे .
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive